स्मृति शेष: गूफी पेंटल का आर्मी जवान से अभिनेता बनाने तक का सफरनामा

स्मृति शेष: गूफी पेंटल का आर्मी जवान से अभिनेता बनाने तक का सफरनामा

मुंबई, 05 जून (हि.स.)। टीवी सीरीज ”महाभारत” में ”शकुनि मामा” का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा।

रफू चक्कर फिल्म से डेब्यू किया थाः
गूफी पेंटल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1975 में ”रफू चक्कर” से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। वह 80 के दशक में कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आए। हालांकि, अभिनेता को असली पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा की सुपरहिट सीरीज ”महाभारत” से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी पेंटल ”अकबर बीरबल”, ”सीआईडी”, ”राधा कृष्णा” सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई। गूफी ने आखिरी बार स्टार भारत के सीरियल ”जय कन्हैया लाल की” में काम किया था। सीरियल में उनके अभिनय को दर्शक आज भी याद करते हैं।

आर्मी जवान से अभिनेताः
अभिनय की दुनिया में आने से पहले गूफी आर्मी में थे। एक इंटरव्यू में पेंटल ने अपने जवान होने से लेकर शकुनि मामा बनने तक की कहानी बताई। उन्होंने कहा था, ”1962 में जब चीन-भारत युद्ध छिड़ा था, तब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। युद्ध के दौरान भी कॉलेज में सेना की भर्ती चल रही थी। मैं हमेशा सेना में शामिल होना चाहता था। सेना में पहली पोस्टिंग चीनी सीमा पर आर्टिलरी डिवीजन में हुई थी। सीमा पर मनोरंजन के लिए टीवी और रेडियो नहीं था, इसलिए हम ”सेना के जवान” सीमा पर रामलीला करते थे। मैं राम लीला में सीता का रोल करता था और एक शख्स रावण के वेश में स्कूटर पर आया और मेरा अपहरण कर लिया। मुझे पहले से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए इसने मुझे थोड़ी ट्रेनिंग दी।”

इसके बाद गूफी 1969 में अपने छोटे भाई कंवरजीत पेंटल के कहने पर मुंबई आ गए। मॉडलिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इस बीच मैं बीआर चोपड़ा की महाभारत सीरीज़ के लिए एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा था।

बकौल गूफी पेंटल, ”मैं महाभारत में शकुनि के किरदार के लिए सही चेहरे की तलाश कर रहा था। मैंने सीरियल के लिए सभी किरदारों का ऑडिशन लिया। मैंने इस रोल के लिए तीन लोगों को चुना भी था। इसी बीच सीरियल के राइटर राही मासूम रजा ने मेरी तरफ देखा और मुझे शकुनि का रोल निभाने का सुझाव दिया। इस तरह मैं महाभारत का शकुनि मामा बन गया।”

गूफी पेंटल को अपने ‘शकुनि मामा’ के किरदार के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। टीवी सीरियल करने के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें