नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2022 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की सराहना करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक एक्स पोस्ट में उन्हें सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित ‘दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ दिए जाने की घोषणा की।

उन्हें बधाई देते हुए और उनके काम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक हैं। उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके लिए एक ”ट्रिब्यूट” सरीखा है। उन्हें यह सम्मान ऐसे समय में दिया जा रहा है जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है। उन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन परोपकार और समाज की भलाई को समर्पित कर दिया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “वहीदा रहमान ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है, जो अपनी कड़ी मेहनत से पेशेवर उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर को हासिल कर सकती है।”

उल्लेखनीय है कि वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए समीक्षकों द्वारा सराहा गया है। उनकी प्रमुख फिल्में हैं : प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी । अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है। उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसके अलावा वे पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित हैं।

दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है। यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ।

0Shares

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर ”जब वी मेट” दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”जब वी मेट” के सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू होगा। अष्टविनायक फिल्म्स के मालिक राज मेहता ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज अली ही दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करेंगे।

हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सीक्वल के लिए हामी भर दी है।

उसी साल ”जब वी मेट” कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। उस वक्त शाहिद कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल पर कमेंट किया था। शाहिद ने कहा कि सब कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। आज भी दर्शकों के दिमाग में शाहिद और करीना की ”जब वी मेट” की जगह कोई फिल्म नहीं ले पाई। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हैं।

0Shares

सारण में 25 और 26 सितम्बर 2023 को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताजआलम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को प्रेक्षा गृह छपरा में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा।

इसके लिए युवा कलाकारों से 18 से 20 सितम्बर 2023 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक युवा महोत्सव में भाग लेंने हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में अनुमंडल कार्यालय सदर छपरा में प्राप्त किये जाएगें। आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को उम्र प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

बैठक में महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में राज्य के सहभागिता हेतु विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों का जिला स्तर पर इस उत्सव के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयनित कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लें सकेंगे।

युवा उत्सव में 15-35 वर्ष के युवा कलाकार विभिन्न विधाओं के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते है। युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, लघु नाटक (हिन्दी और अंग्रेजी), शास्त्रीय नृत्य, (कथक, ओडीसी, भारतीय नाट्यम, कुचिपुड़ी, मणिपुरी) शास्त्रीय गायन (एकल) हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, भारतीय वाद्य वादन में सितार, गिटार, बॉसुरी, तबला, वीणा, मृदंग, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई पखावज, वक्तृता एवं हारमानियम सुगम कला में परांगत कलाकारों का चयन किया जाएगा।

वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई एवं पखावज विद्याए राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं है। लोक गाथा एवं एकल लोकगीत राष्ट्रीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता श्रेणीके अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। चाक्षुष कला राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता श्रेणी में सम्मिलित नहीं है।

0Shares

फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में अभिनेता नाना पाटेकर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर समेत लीड एक्टर्स ने मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर नाना पाटेकर ने बॉलीवुड के मौजूदा हालात और फिल्मों पर टिप्पणी की।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर से समानांतर और व्यावसायिक फिल्मों के बीच अंतर के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेता ने कहा, “पहले की समानांतर और व्यावसायिक फिल्मों के बीच का अंतर अब नहीं रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हर फिल्म को एक नया प्लेटफॉर्म दिया है। फिलहाल समानांतर फिल्म की हालत खराब है।”

नाना पाटेकर ने कहा, “हाल ही में मैं मौजूदा हिट फिल्म देखने के लिए थिएटर गया था, लेकिन मैं उस फिल्म को पूरा नहीं देख सका। एक ही विषय को बार-बार दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है। अलग-अलग विषय नहीं दिखाए गए हैं।”

नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में वंशवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अब मैं एक अभिनेता हूं और मेरा बेटा भी अभिनेता बनना चाहता है। अगर एक फिल्म नहीं चलती, तो दूसरी बना ली जाती है। यदि दोनों फिल्में असफल हो जाती हैं, तो 10 फिल्में और बनाई जाती हैं। समय के साथ लोग ऐसे कलाकारों को स्वीकार करने लगते हैं। दर्शकों को उनकी सबसे खराब फिल्में देखनी पड़ती हैं। ऐसे में जब आपके सामने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ प्रदर्शित होती है तो दोनों फिल्मों के बीच का अंतर साफ नजर आता है।”

0Shares

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

0Shares

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ”टाइगर 3” का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भाईजान ने आज इस फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट दिया है। इतना ही नहीं फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें सलमान के साथ-साथ कैटरीना कैफ का भी फर्स्ट लुक नजर आ रहा है।

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ”टाइगर 3” का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया और फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की। सलमान खान ने एक ट्वीट में लिखा, “आ रहा हूं! दिवाली 2023 पर ”टाइगर 3”। टाइगर 3 YRF50 के साथ अपने नजदीकी बड़े स्क्रीन पर जश्न मनाएं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।

इस पोस्टर में सलमान और कैटरीना दोनों बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ”टाइगर 3” ”टाइगर” के पहले दो पार्ट से ज्यादा बड़ी और भव्य होगी। इस बीच, ”टाइगर 3” लोकप्रिय ”वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स” की पांचवीं फिल्म है। सलमान और कैटरीना छह साल बाद टाइगर और जोया बनकर दर्शकों के बीच वापस आ रहे हैं।

2012 में आई एक था टाइगर इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सलमान ने रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका निभाई और कैटरीना ने आईएसआई एजेंट जोया की भूमिका निभाई। बाद में 2017 में फिल्म का दूसरा भाग ”टाइगर जिंदा है” आया। इससे अच्छी कमाई भी हुई।

0Shares

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर-2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसके साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ भी रिलीज हुई, लेकिन ‘गदर-2’ की लोकप्रियता के आगे ‘ओएमजी-2’ फेल हो गई। फिल्म ने कमाई के मामले में अब तक दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इतना ही नहीं, ‘गदर-2’ के बाद कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म इससे आगे नहीं पहुंच पाई। फिल्म ‘गदर-2’ लगातार 18वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों में फिल्म ने कुल 460.55 करोड़ की कमाई हो चुकी है। अब देखना अहम होगा कि ‘गदर-2’ अभिनेता शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं?

तीसरी सबसे हिट हिंदी फिल्म
फिल्म ‘गदर-2’ में तारा सिंह का दबदबा पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तारा सिंह और उनके डायलॉग्स की चर्चा है। 18वें दिन यानी सोमवार को फिल्म की हुई कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने अब तक करीब 460.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि दुनिया भर में फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

0Shares

वर्सेटाइल एक्टर बृजेंद्र काला स्टारर फिल्म पंचकृति-फाइव एलिमेंट्स भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म फिल्म भारत के कई महत्वपूर्ण अभियान जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही है।

कहानी
फिल्म में पांच कहानियों को दर्शाया गया है, जो कि बुंदेलखंड के चंदेरी शहर से जुड़ी हैं। हर कहानी एक दूसरे से काफी अलग है और अपनी बात करने में सफल होती दिखती है। इन सभी कहानियों में हॉरर का तड़का भी है ताकि लोगों का इंटरेस्ट फिल्म में बना रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण के अलावा यह फिल्म ग्रामीण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और रीति-रिवाजों को व्यापक रूप में दर्शकों के सामने रखती है।

निर्देशन
फिल्म को निर्देशन संजय भार्गव ने किया है और वे काफी हद तक कहानी के साथ न्याय करने में सफल भी हुए हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले और राइटिंग ठीक है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है, लेकिन एडिटिंग और भी अच्छे से की जा सकती थी। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है। फिल्म में दिखाई गई सभी कहानियों अपनी बात कहने में सफल रही हैं।

अभिनय
अभिनय की बात करें तो एक्टर बृजेंद्र काला ने अच्छा काम किया है। उन्हें फिल्म में सपोर्ट करते हुए एक्टर उमेश बाजपाई ने भी मौर्याजी के किरदार को अच्छे से निभाया है। माही के किरदार में माही सोनी, मुकेश के रूप में तन्मय चतुर्वेदी ने भी बढ़िया काम किया है। विजयश्री नागराज ने सखी के किरदार को अच्छे से निभाया है। सागर वही ने सन्नी के किरदार को और सारिका बहरोलिया ने रजनी के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है।

पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स एक महिला विशेष फिल्म है, जो महिलाओं से जुडी कई समस्याओं को उजागर करती है। यह फिल्म भारत के कई महत्वपूर्ण अभियान जैसे ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और ”स्वच्छ भारत अभियान” के बारे में भी जागरुकता पैदा करती है। अगर आपको इस तरह की संदेश देने वाली फिल्में देखना पसंद है तो आप जरूर अपनी फैमिली के साथ यह फिल्म देखने जाएं।

फिल्म – पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स
स्टार कास्ट – बृजेंद्र काला, उमेश बाजपाई
डायरेक्टर – संजय भार्गव
प्रोड्यूसर – संजय भार्गव, हरिप्रिया भार्गव,
रेटिंग – 3 स्टार

0Shares

मनोरंजन क्षेत्र के लिए अहम माने जाने वाले 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का भी नाम है। फिल्म ‘मिमी’ के लिए पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इन पुरस्कारों की घोषणा के बाद पंकज त्रिपाठी ने यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया है।

कुछ दिन पहले ही पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया था। त्रिपाठी ने यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “दुर्भाग्य से यह मेरे लिए दुखद समय है। अगर बाबूजी होते तो बहुत खुश होते और मुझ पर गर्व करते। पहली बार जब मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया, तो वह बहुत खुश हुए। अब मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें और उनके जज्बे को समर्पित करता हूं।”

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं। मैं ऐसे दौर से गुजर रहा हूं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं खुश हूं और अपनी टीम का आभारी हूं। कृति सेनन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता। उन्हें भी बधाई।”

0Shares

सनी देओल की ”गदर 2” सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह 2001 में आई फिल्म ”गदर एक प्रेम कथा” का सीक्वल है।

इस बीच संसद भवन की नई बिल्डिंग में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। यह फिल्म संसद भवन के सदस्यों के लिए आज 25 अगस्त से तीन दिनों तक दिखाई जाएगी। इस फिल्म के रोजाना 5 शो दिखाए जाएंगे। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संसद भवन में ”गदर 2” की स्क्रीनिंग में शामिल होने की संभावना है।

फिल्म ”गदर 2” में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ने भारत में 410 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दुनिया भर में 522 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कमाई के मामले में फिल्म ने पहले दिन ”दंगल” और ”केजीएफ” का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

0Shares

भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली अक्षरा सिंह की एक फोटो इंटरनेट पर आज वायरल हो रही है, जिसमें अक्षरा सिंह बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं। तस्वीर में साफ देखने को मिल रहा है कि हसुआ उठाने की नौबत है। इस तस्वीर को अक्षरा सिंह ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर भी किया है।

दरअसल, यह उनकी आने वाली फिल्म ‘अक्षरा’ का फर्स्ट लुक है। फिल्म के पोस्टर में अक्षरा सिंह का लुक देखते बनता है। अक्षरा सिंह की यह फिल्म भी महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाली है। फिल्म के टाइटल में अक्षरा सिंह के नाम को ही रखा गया है, जिसको लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार पहले ही बता चुके हैं कि अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में नारी शक्ति की मिशाल हैं और फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इसलिए फिल्म के नाम के रूप में ‘अक्षरा’ से बेहतर कोई टाइटल हो नहीं सकता था।

अक्षरा सिंह ने इस फिल्म के लिए खुशी का इजहार किया और फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव के साथ निर्देशक देव पांडेय और लेखक राकेश त्रिपाठी का आभार जताया। अक्षरा ने कहा कि इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए मैं इन सबों की शुक्रगुजार हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरे नाम के टाइटल के साथ फिल्म बन रही है और उसमें मैं लीड रोल में हूं। इसका फर्स्ट लुक आज जारी हो गया है। मैं अपने फैंस से आग्रह करूंगी कि आप मेरे इस फिल्म के फर्स्ट लुक पर खुल कर अपनी राय व्यक्त करें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि फिल्म और भी बेहतरीन होने वाली है।

0Shares

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बिहार के बेलसंड गांव में अंतिम सांस ली। खबर है कि पंडित बनारस त्रिपाठी का निधन बढ़ती उम्र के कारण हुआ है। पंकज अपने परिवार के साथ मुंबई छोड़ चुके हैं।

पिता की मौत की खबर सुनते ही पंकज त्रिपाठी मुंबई से गांव के लिए रवाना हो गए हैं। रात 11 बजे तक पंकज अपने गांव पहुंच जायेंगे। पंकज और उनके पिता एक दूसरे के बहुत करीब थे। पिता की अचानक मौत से पंकज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पंडित बनारस के परिवार में उनकी पत्नी हेमवंती त्रिपाठी और चार बच्चे हैं। पंकज के पिता और माँ अपने गाँव में साधारण जीवन जीते थे।

पंकज त्रिपाठी के माता-पिता अपने पैतृक गांव में रहते थे। पंकज अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में जानकारी दी थी। उनके पिता को भी नहीं पता कि वह फिल्म इंडस्ट्री में क्या करते हैं। वह कभी भी मेरी फिल्में देखने थिएटर नहीं गए। पंकज ने कहा था कि उनके पिता एक बार अपने पहले घर के गृहप्रवेश समारोह के लिए मुंबई आए थे, जिसके बाद वह कई सालों तक नहीं आए।

पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि जब उनके पिता को कोई टीवी पर फिल्में दिखाता था तो वह वही देखते थे। वह कभी सिनेमा देखने नहीं गए। पंकज ने हाल ही में अपने गांव में घर पर अपने माता-पिता के लिए एक टीवी लगाया था। अब उनके पिता की मौत की खबर आई है। उन्होंने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

0Shares