Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के CBSE परीक्षा में सफल भैया- बहनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह का प्रारंभ कक्षा दशम के कक्षाचार्यो द्वारा भैया बहनों के चंदन- वंदन से किया गया।

सम्मान समारोह में दशम के भैया, बहन अपने खुशियों को प्रकट करते हुए देखे गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा सफल भैया, बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि आपको अपने पाल्य, पाल्या को उच्च शिक्षा हेतु अपना मंतव्य देकर उसे बोझ बनाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपके पाल्य, पाल्या खुद जिस विषय में रुचि रखते हैं ,उसे चयन करने में सहयोग करें।

छात्र हमारे राष्ट्र के धरोहर है: प्रधानाचार्य 
विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने सफल भैया, बहन को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि आप राष्ट्र के धरोहर है। आपके उद्देश्यों की प्राप्ति में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं, उसे आप प्रबल मन: स्थिति से दूर करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने भैया, बहनों को स्पष्ट रूप से बताया कि आप अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं समाज के ऋणि हैं इसलिए आपको अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए इनका सम्मान करते रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान समय में अच्छी शिक्षा ग्रहण हेतु अपने आप को मोबाइल से दूर रखना एवं नियमित विद्यालय आना अति महत्वपूर्ण है।

विवेक कुमार ने 96%, अंक प्राप्त किया 

विद्यालय में भैया विवेक कुमार ने 96%, अंक प्राप्त कर सारण जिला में अपना दब दबा बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सत्यम कुमार 94%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रत्युष एवं कृष्ण कुमार 93.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, समीर कुमार सिंह 92.8%अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, ज्योति कुमारी 91.4% अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय तथा समाज का नाम रौशन किया है।

इस प्रकार 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 भैया, बहन हैं। जबकि 80% से अधिक अंक लाने वाले 33 भैया बहन रहे।

शत – प्रतिशत भैया बहन सफल
विद्यालय के शत – प्रतिशत भैया बहन सफल रहे। विषयावार हिंदी में 97% , संस्कृत में 92% , अंग्रेजी में 97%,गणित में 92%, विज्ञान में 95%, सामाजिक विज्ञान में 98%, आईटी में 100% उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

सम्मान समारोह में सफल, भैया बहन एवं उनके माता-पिता आचार्य, बंधु- भगिनी, राजेश कुमार, राजेश कुमार पाठक, मणि भूषण सिंहा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद, दिलीप पति त्रिपाठी, विशाल कुमार सिंह, शुभम कुमार, दर्शना सिंह नीलू कुमारी, स्वाति कुमारी, रिचा गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा के नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। नव निर्वाचित इकाई में डॉ० जया पांडेय को पुनः नगर अध्यक्ष व आशीष प्रजापति को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया।

नई नगर इकाई
नगर उपाध्यक्ष डॉ० नीतू कुमारी, डॉ० एकता अग्रवाल, डॉ० बी. एस. साहू, डॉ० दिनेश बलंभ, नगर सह मंत्री रवि सिंह राणा, कृपा कुमारी, शिवम मिश्रा, प्रिया कुमारी, रंकित सिंह व राहुल पासवान को बनाया गया। छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी, छात्रा कार्य सह प्रमुख अदिति कुमारी, मीडिया संयोजक आदित्य प्रसाद, मीडिया सह संयोजक अंगद कुमार पटेल, सोशल मीडिया संयोजक योगेश कुमार को बनाया गया। नगर कोषाध्यक्ष विशाल कनोडीया, कार्यालय मंत्री ऋतिक कुमार, SFD संयोजक आदर्श राज, SFD सह संयोजक राजीव रंजन, अंकुर कुमार, शिवानी शर्मा, SFS संयोजक अर्पित शारदा, SFS सह संयोजक सलोनी कुमारी, आयुष कुमार, कला मंच संयोजक अनिकेत कुमार, कला मंच सह संयोजक सोनू कुमार, खेलो भारत संयोजक सागर कुमार, खेलो भारत सह संयोजक अभिनंदन कुमार, फार्म विजन संयोजक आर्यन कुमार, छात्रा कार्य प्रमुख स्मिता कुमारी को बनाया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, यश कुमार, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, राजीव कुमार, निहाल कुमार, कुंदन कुमार को बनाया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभाविप की विभाग प्रमुख डॉ० बबीता वर्धन, जिला प्रमुख डॉ० अनुपम सिंह, प्रांत SFS प्रमुख डॉ० अनुज कुमार, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक नीरज यादव, जिला सह संयोजक अमर पांडेय, राजन सिंह, सचिन चौरसिया, अंकित सिंह, विनोद कुमार, अभिषेक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध फार्मेसी इंस्टिट्यूट विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी (Vivekananda Institute Of Pharmacy) में शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस की इस वर्ष की थीम दुनिया भर में कम जागरूकता दर से निपटने और सटीक रक्तचाप माप विधियां प्रदान करने पर केंद्रित है। अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जिएं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीआईपी ग्रुप के अध्यक्ष सह रिविलगंज पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के संदेशप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन बच्चों ने कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों को परामर्श देते हुए तथा अपनी कलाकारी से उच्च रक्त चाप से होने वाली समस्याओं और जानलेवा बीमारियों के बारे में बताकर लोगो को जागृत किया। इसके साथ ही अनेकों लोगों की निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेबल, पल्स आदि की जांच भी की गई।

मुख्य अतिथि विपिन सिंह ने इन बच्चों के अथक परिश्रम और कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दिन का हम सभी के लिए विशेष महत्व है। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते है और अंततः गंभीर जानलेवा बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगो को ये दिन याद कराने, उन्हें उच्च रक्त चाप से बचाने व उसके लक्षण के बारे में अवगत कराने का है।

संस्थान के संचालक तथा शिक्षकों ने भी अपने वाचन के दौरान उच्च रक्त चाप के कारण, लक्षण तथा उससे बचाव की दिशा पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया।

0Shares

Chhapra: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम (CBSE 10th Result)  में एक बार फिर उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इतिहास रचा है।

विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी ने 92% नंबर लाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस वर्ष विद्यालय के 75% बच्चे 80% से ऊपर नंबर लाकर उत्तीर्ण हुए हैं।

परिणाम की घोषणा के बाद विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आगे भी तत्परता से पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शन किया। 

वही विद्यालय की सेक्रेटरी प्रीति सिंह ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्या वर्तिका कुमारी एवं उप्राचार्य शुभम कुमार तथा विद्यालय के मैनेजर विशाल कुमार ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर अपने विचार रखें।

 

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के दर्जनों विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 90 प्रतिशत से अधिक एवं 45 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंकों से परीक्षा में सफलता हासिल की है।

विद्यालय के छात्र पीयूष सिंह 94.2%, वैष्णवी सिंह 93%, अंकिता कुमारी 92.5%, कुमार गौरव 90.6%, हसन रजा 90.6%, कंचन कु 90.5%, मितांशु कुमार 90.2%, सोनल सिंह चौहान 90.1%, अक्षता 90% अंक प्राप्त किए हैं।

अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विशेष शिक्षा
उतीर्ण विद्यार्थियों ने बताया कि यह संस्थान पूरे जिले में अपना अलग स्थान रखता है। प्रारंभ से ही योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान की जा रही थी, साथ ही समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन, तथा परीक्षा से जुड़े विशेष तथ्यों की जानकारी दी जाती रही। जिसका सकारात्मक नतीजा आज हम सभी के सामने है और हम सभी में खुशियों भरा माहौल कायम है। इतना ही नही विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा के माध्यम से भी बच्चों को विशिष्ट शिक्षा प्रदान की जाती रही है।

बच्चों की सफलता में कड़ी मेहनत, माता पिता अभिभावकों और शिक्षकों का परस्पर सहयोग

विद्यालय के शिक्षकों ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को उनके इस सफलता प्राप्ति के सुअवसर पर उनका मुंह मीठा करते हुए बताया कि ये बच्चे प्रारंभ से ही अपनी अध्ययन के प्रति एकनिष्ठ और दृढसंकल्पित थें। साथ ही उनकी कड़ी मेहनत, माता पिता अभिभावकों का परस्पर सहयोग, विश्वास तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

विद्यालय के अध्यक्ष ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान का सर्वथा प्रयास रहा है कि चाहे वो किसी भी स्तर के विद्यार्थी हों, सभी विद्यार्थी विद्यालय की समुचित सुविधाओं से लाभान्वित हों तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें। वहीं प्राचार्यने भी अपने मंतव्यों में कहा कि विद्यार्थी जिज्ञासु एवं दृढसंकल्पित हों तो निश्चय ही वे सफलता को प्राप्त करते हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल कायम रहा।

0Shares

Chhapra: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सीपीएस के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के दर्जनों बच्चों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।  विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए मेहनत, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता ने विद्यालय को जिले ही नहीं, पूरे बिहार में एक बार फिर गौरवान्वित कर दिया।
विद्यालय परिसर में उत्साह, खुशी और गर्व का माहौल देखने लायक था। छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुँचे, जहाँ हर कोना तालियों की गूंज और मुस्कानों की रौशनी से चमक उठा। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक डॉ. विकाश कुमार सिंह, तथा एच.आर. प्रमुख अश्विनी परमार ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह केवल परीक्षा का परिणाम नहीं, बल्कि एक संस्था की सोच, समर्पण और संस्कारों की जीत है। सीपीएस परिवार का हर सदस्य इस गौरव का सच्चा भागीदार है”। 
कक्षा 12वीं के परिणाम
साइंस स्ट्रीम:
•शिवम कुमार, अजय कुमार एवं शकुंतला कुमारी के पुत्र, ने 95% अंक।
•श्रुति कुमारी, संजय चौधरी एवं सुनीता देवी की पुत्री, ने 92% अंक।
•आशीष कुमार, निरंजन कुमार ओझा एवं रूपा देवी के पुत्र, ने 90.6% अंक।
कॉमर्स स्ट्रीम:
•वैभव प्रकाश, राजेश सिंह एवं श्रीमती कुमारी बबिता के पुत्र, ने 95.2% अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया।
•अनुष्का सिंह, कुमार संजीव रंजन एवं अर्चना सिंह की पुत्री, ने 94% अंक।
•महक कुमारी, राजकुमार सिंह एवं बिन्नी देवी की पुत्री, ने 91% अंक।
आर्ट्स स्ट्रीम:
•अक्षय कुमार, शैलेश कुमार तिवारी एवं बंटी तिवारी के पुत्र, ने 92.8% अंक।
•आयुषी त्रिपाठी, राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अर्चना त्रिपाठी की पुत्री, ने 92.2% अंक।
•मुस्कान सिंह, दिनेश सिंह एवं निक्की सिंह की पुत्री, ने 91% अंक।
कक्षा 10वीं के गौरवशाली परिणाम:
सीपीएस के विद्यार्थियों ने फिर साबित कर दिया कि सफलता उनकी पहचान है —
•ईशांत, मुकेश कुमार सिंह एवं चुंचुन देवी के पुत्र, ने 96.2% अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में विद्यालय टॉपर बने।
•समीक्षा कुमारी, अनिल कुमार अनल एवं पुष्पा देवी की पुत्री, ने 95% अंक प्राप्त कर छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
•सत्यम कुमार, संतोष कुमार एवं मंजू देवी के पुत्र, ने 94% अंक प्राप्त किए।
0Shares

Chhapra: आरडीएस पब्लिक स्कूल (T) ने अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना की है।

निदेशक जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर, प्रबंधक रूपेश कुमार और समस्त शिक्षक संकाय ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए मिठाइयाँ वितरित कीं।

सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में यशस्वी (अनिल कुमार सिंह की पुत्री) – 92.04% अंक, तृष्णा (राजीव कुमार की पुत्री) – 90.4% अंक, हर्षवर्धन (अनिल कुमार सिंह के पुत्र) – 90% अंक, आयुष कुमार सिंह (सुखदेव कुमार के पुत्र) – 88.4% अंक, खुशबू (मणि भूषण कुमार सिंह की पुत्री) – 80% अंक और उत्सव पाठक (श्याम किशोर पाठक के पुत्र) – 79% अंक हसिक किए हैं। 

विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण संस्थान को गौरवान्वित करता है।

0Shares

Chhapra: सी.बी.एस.ई. के परिणाम घोषित होते ही एस. डी. एस. सीनियर सेकन्डरी स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों में खुशी की लहर जाग उठी. 

सी.बी.एस.ई. की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर विद्यार्थियों ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है. बारहवीं तथा दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के दस से अधिक छात्रों को 85 % से अधिक अंक प्राप्त हुए है. 

बारहवीं में सुशांत कान्त (90.6%),अंशु कुमारी (90.2%) तथा समीर कुमार (89.2%) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दसवीं में प्रिंस कुमार गुप्ता ने 93%, सिमरन कुमारी ने 92.6%, सत्यम किशोर ने 92% तथा आरव राज ने 90.2 % अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा परिवार का गौरव बढ़ाया है. 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं विद्यालय के निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: सी.बी.एस.ई. बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। परीक्षा में आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा (Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura) के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।   

वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर, गणित संकाय के पीयूष कुमार, जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अनुष्का शर्मा
वाणिज्य संकाय के दिव्यांशु प्रवीर ने 98.0, नारायण कुमार के 96.2, अनिकेत कुमार के 92.2 एवं वैष्णवी को 91.0 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। गणित संकाय के पीयूष कुमार को 90.4 प्रतिशत तथा आकाश गोस्वामी को 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अनुष्का शर्मा को 90.6 प्रतिशत एवं रंजीता रंजन को 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। स्कूल के लिए यह कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है, जिसमें दिव्यांशु प्रवीर जिले में अव्वल रहे।

दसवीं की परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन, शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण 
इसके साथ ही सी.बी.एस.ई. बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का परिणाम भी प्रकाशित किया गया। छात्रों के परीक्षा में इस विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा में आराध्या सोनी ने 97.2% अंकों के साथ टॉप किया। पुष्कर राज 95.4% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान पर अमन कुमार सिंह और अदिति कुमारी ने 95.4% अंक हासिल किए। कुल 24 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 36 छात्रों ने 80% से 89% के बीच अंक प्राप्त किए तथा अन्य 47 छात्रों ने 70% से 79% के बीच अंक प्राप्त किए।

इस परीक्षा परिणाम से विद्यालय में हर्ष का माहौल था। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 1994 में अपनी स्थापना के बाद से यह स्कूल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि यह परिणाम स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के संयुक्त प्रयास और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

0Shares

Chhapra:  सीबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणामों में सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता रानी ने 98.4% अंकों के साथ आर्ट्स संकाय में टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। निकिता की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है।

सीबीएसई द्वारा जारी परिणामों में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आर्ट्स संकाय में निकिता रानी ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया, साइंस संकाय में शौर्य कुमार जायसवाल ने 92.2% और सोनाक्षी सिंह ने 88.2% अंकों के साथ अपनी मेहनत का लोहा मनवाया।

विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखने लायक था। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने अपनी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया। सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन, प्राचार्य, और शिक्षकगण ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी।

0Shares

Chhapra: शहर के मिर्चाइया टोला स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शानदार अंक हासिल किया है।

विद्यालय के छात्र मोहम्मद आदान अब्बास ने 92% अंक प्राप्त किया है। 12वीं की परीक्षा में उनके अलावा प्रीतम कुमार को 90%, राज गुप्ता को 88, पंखुड़ी सौम्या को 88, सिद्ध गोपाल को 87, चेतन कुमार व छोटी कुमार को 86 , रौनक सिंह को 84 , सुरेश, शिवांश कुमार यादव को 84 फीसदी के अलावा लगभग डेढ़ दर्शन छात्रों ने 85% से ज्यादा अंक हासिल किया है।

स्कूल के निदेशक सौरव पांडे ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि विद्यालय परिवार हमेशा से स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है । यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। आगे भी विद्यार्थी इसी तरह परिणाम जारी रखेंगे । उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

आरनपीपब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है दसवीं कक्षा में याहिया खुर्शीद ने 94%, साजिद हसन ने 93%, महिम वारिस ने 92%, अन्वेषक श्रीलाल और दिव्या कुमारी ने 90%, रोहिणी रंजन और मन्नत मिश्रा ने भी 90%,अदिति सिंह, हिमांशु कुमार गिरि ने 89%, वैभव कुमार कश्यप ने 88%,अभिनव प्रीतम और प्रशांत कुमार सिंह ने 86%, सृष्टि कुमारी, अनिकेत कुमार और अनुराग कुमार सिंह ने 86% अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा आकांक्षा सिंह, वैष्णवी ओझा, विपुल कुमार, गरिमा पांडे और राशिद खाद ने 84% अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

विद्यार्थियों की से सफलता पर स्कूल परिवार में जश्न का माहौल है। सभी लोगों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना और बधाई दी है।

0Shares

Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

इस विद्यालय का रिजल्ट इस साल भी शत प्रतिशत रहा।  स्कूल के छात्र अमरजीत कुमार ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय से 96.4 प्रतिशत स्कोर कर  टॉपर का खिताब अपने नाम करने में सफल रहें।

वहीं स्कूल के ही छात्र आदर्श कुमार ने कॉमर्स संकाय से ही 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का सेकेंड टॉपर बने। प्राची वर्मा, तान्वी शिखा,मानसी ने भी बेहतर प्रदर्शन की है। साइंस संकाय में रिशु सिंह ने 91.6 फीसदी,अपूर्वा कुमारी ओझा ने 91.2,साक्षी कुमारी ने 91, मानवी 90.4, जिया 90.2, आशुतोष रंजन 86.4, प्रियांशु कुमार 86, आदित्य राज सिंह 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर लिस्ट में अपना शामिल कराने में सफल रहे।

उधर 10 बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल के छात्र सुमेधा स्नेहिल ने 96 फीसदी अंको के साथ स्कूल टॉपर बने। जबकि स्कूल के ही छात्र ज्योति सिंह ने 94.4 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 95 फीसदी,शिवम कुमार ने 92.8, विनायक 92.4 उपदेश कुमार 92 फीसदी, अहान श्रेष्ठ 91.8, आराध्या गुप्ता 91.4, मृगांक मुकुल 91.2,आदित्य राज सिंह 90.2, संजीत कुमार 90 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

  रिजल्ट जारी होने के  बाद  बेहतर स्कोर करने वाले छात्र- छात्राओं ने का जुटना एक दूसरे को बधाई  दिया।वहीं संस्थान के निदेशक पीवी सिंह ने स्कूल ने बेहतर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

0Shares