डीएम ने की शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक, 136 को विद्यालय सहायक के पद पर एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों से प्राप्त लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 228 आवेदनों एवं परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु 19 आवेदनों एवं उनके कागजातों की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के उपरान्त कुल 136 आश्रितों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया।

साथ ही कुल 14 आवेदनों को कागजात सही नहीं रहने के कारण अस्वीकृत किया गया तथा शेष 89 आवेदनों के संबंध में वांछित कागजात जमा करने हेतु संबंधित आश्रितों को 21 दिन का समय दिया गया ताकि संबंधित कागजात प्राप्त होने पर अगली अनुकम्पा समिति की बैठक में शेष प्राप्त सभी आवेदनों पर नियुक्ति हेतु निर्णय लिया जा सके। 

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

विद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर अनुशंसित आश्रितों की सूची सारण जिले के NIC के वेबसाइट (https://saran.nic.in) पर देखा जा सकता है।

0Shares

सारण प्रमण्डल के सभी जिलों के राजपत्रित पदधिकाररियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 12 को

Chhapra: उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण प्रमंडल, छपरा अंतर्गत राजपत्रित पदाधिकारियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 12.10.2025 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा के द्वारा किया जाएगा। 

उक्त परीक्षा के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अग्रसारण पत्र के साथ 08.09.2025 तक कार्य दिवस में अपराह्न 5:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमण्डल, छपरा में जमा किया जा सकता है।

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन एवं एल पी सी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन संरक्षण को लेकर प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पितृत्व अवकाश और दिव्यांग भत्ता के लिए आश्वासन के बावजूद पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और अविलम्ब इसके स्वीकृति देने की मांग की गई। डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर गम्भीरता से बात की।

उन्होंने यह भी बताया गया कि चार शिक्षकों के वेतन का मामला किस प्रकार प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सिंह के मैराथन प्रयास से सुलझा जबकि यह काम शिक्षा से जुड़े आधिकारियों का है। इस दौरान TRE 1 का एक और तथा TRE 2 का एक वेतन वृद्धि साथ ही TRE 3 के वेतन भुगतान के लिए भी सकारात्मक पहल हुआ। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल राज ने प्रधानाध्यापकों के प्रभार को लेकर आ रही कठिनाईयों के तरफ भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन सभी तथ्यों के मध्यनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी शख्त दिखे और उन्होंने शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की बात की। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी विमर्श हुआ।

सभी शिक्षकों का कहना है कि आज तक शिक्षकों से जुड़ा जो मुद्दा कभी ऊपर नहीं उठ पाया वह सब कुछ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के हस्तक्षेप से सम्भव हो पाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में होने वाले “दिशा” के बैठक में भी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसके चलते जिलाधिकारी सारण ने इसे गम्भीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर से लेकर शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की समस्याओं के लिए डॉ राहुल राज सदैव तत्पर रहे हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में शिक्षक समाज में डॉ राहुल राज आशा की किरण के रूप में देखे जा रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रजनीकान्त सिंह, पुनीत रंजन, कुमार अर्णज, मकसूद आलम अंसारी, अचल मांझी, जितेंद्र राम आदि शामिल थे। सभी शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल देखा गया।।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धूमधाम से झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया , जिसे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय द्वारा सम्पन्न किया गया।

एन सी सी कैडेटों ने अपने परेड से सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्राचार्य ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी भाषण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने शिक्षा, अनुशासन, और समर्पण के महत्व पर भी बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व शिक्षक, वर्तमान शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: ब्रज‌किशोर किंडरगार्टन में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. 

इस पावन अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के कर कमलों ‌द्वारा झंडोत्तोलन का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी।

स्वतंत्रता के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, श्री मुकेश श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एवं वीर शहीदों को नमन कर अपने उद्‌बोधन में कहा कि आज भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर होते हुए ‘विश्व गुरु’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

उन्होंने उपस्थित सज्जनों एवं बच्चों से अपील की कि अपनी आजादी को कायम रखने के लिए हम आपस में एकजुटता बनाए रखें। बच्चे भविष्य के निर्माता है। विद्यालय की यह कोशिश रहती है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलकर एक अच्छे इंसान बनें।

उत्साह एवं उमंग के इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, ओजस्वी भाषण, अभिनय गीत एवं देश भक्ति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण उमंग एवं जोश से भर उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप-आचार्य अजीत कुमार, शिक्षकवृंद, छात्रवृंद, अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

मंच का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा ओनैजा यूसुफ एवं ईशा प्रिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी ने किया।

0Shares

Patna, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण (ट्रांसफर) और इससे संबंधित अन्य सभी तरह के शिकायतों का निपटारा अब जिला स्तर पर ही होगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है

शिक्षा विभाग ने इसे लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को इससे संबंधित पत्र जारी किया है। इस समिति में जिला पदाधिकारी (डीएम) अध्यक्ष होंगे। जबकि, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम के स्तर से मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का एक पदाधिकारी, डीएम के स्तर से मनोनीत एक वरीय महिला उप समाहर्ता (नहीं होने की स्थिति में कोई अन्य महिला पदाधिकारी) और जिला पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत अल्पसंख्यक श्रेणी का एक पदाधिकारी सदस्य के तौर पर होंगे।


जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) इसके सदस्य सचिव होंगे।

इस जिला स्थापना समिति को जिला के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण, अंतर-जिला स्थानांतरण के लिए अनुशंसा, स्थानांतरण संबंधी शिकायतों के निपटारे और स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक प्रतिनियुक्ति का अधिकार होगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। ‎

0Shares

Chhapra: छपरा के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वृक्षों का रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में भैया बहन द्वारा विद्यालय में अवस्थित विभिन्न वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने वृक्षों के रक्षा सूत्र बांधने के महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है, और उनकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.

यह एक प्रतीकात्मक कार्य है जो लोगों को प्रकृति के करीब लाता है और उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाता है. विद्यालय के भैया बहन वृक्षों को राखी बांधकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पेड़ों की कटाई रोकने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड द्वारा प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर स्काउट्स एवं गाइड्स के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउटिंग की मूलभूत जानकारी, गांठें, प्राथमिक उपचार, स्काउट नियम, झंडा गीत, ध्वज संहिता, पायनियरिंग, मैप रीडिंग, ग्रुप गेम्स, देशभक्ति गीत तथा दैनिक अच्छे कार्य जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर के समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छपरा सदर कोमल राय एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी छपरा नगर प्रिया भारती शामिल हुई। दोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयो ने अपने संबोधन में भारत स्काउट और गाइड सारण के कार्यों को सराहते हुए कहा की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में शारिरिक, मानसिक एवम नैतिक विकास होता है।

शिविर के समापन में भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह एवम कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किए।

मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ० विकास कुमार के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर के सफल आयोजन में शिविर प्रधान प्रमोद कुमार सिंह, शारदा शर्मा, शिविर सहायक प्रणव, आशुतोष, कल्पना की भूमिका अहम रही।

मंच का संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने किया। अमन ने सभी प्रतिभागियों को आगामी राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा किया।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल को प्राथमिकता देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल स्थानीय युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसला लेने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद छात्र संगठनों में खुशी की लहर है। लंबे समय से छात्र संगठन द्वारा डोमिसाइल नीति की मांग की जा रही थी और अंततः सरकार ने छात्रों की भावनाओं का सम्मान किया है।

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदला है और उन लोगों को मुख्यमंत्री से जो उम्मीद थी कि वहीं उन्होंने उसका सम्मान करते हुए उसे पूरा किया है। सरकार का यह कदम न केवल स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में स्थायित्व भी लाएगा।

डॉ राहुल राज ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार के शिक्षक की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है। डोमिसाइल नीति लागु करके नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए ही बिहार की सही रहनुमा है। अब बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में प्राथमिकता और विशेष राहत मिलेगी तथा यह उनके भविष्य को सुरक्षित करेगा।

उन्होंने बताया कि 2005 से हीं शिक्षा के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। तब से हीं लाखों शिक्षकों की बहाली की गई है। लाखों छात्रो के बहुप्रतीक्षित मांग को आज मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है। स्थानीय युवा जब बिहार में शिक्षक बनेंगे तो इससे बिहार की बेरोजगारी भी दूर होगी।

एनडीए की सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए तत्पर है चाहे वो शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो या विधि व्यवस्था की बात हो। आज बिहार के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है कि एनडीए ही बिहार का विकास कर सकती है।

0Shares

Patna: भू-सम्पदा विनयामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार ने सॅटॅलाइट तकनीक का प्रयोग कर भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर उनपर पर सख्त कारवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक लगा दिया है ।

ये सभी प्लॉटेड डेवेलपमेंट के प्रोजेक्ट सारण जिले से सम्बंधित हैं और इनमे बैगैर रेरा निबंधन की के ही प्लॉट की खरीद बिक्री हो रही थी । जिन प्रमोटरों के विरुद्ध यह कारवाई की गयी है उनके नाम हैं – आर्या कंस्ट्रक्शन, बोल्ड इंडिया इन्फ्रा, ग्रीन होम्स बिल्ड़टेक, लावण्या इंडिया डेवलपर, सारण प्रॉपर्टीज, शीतल बिल्ड़टेक, टी सी डब्लू प्राइवेट लिमिटेड, डीवाईन बिल्डकोन, निधिवन होम्स एवं टेक्नोकल्चर बिल्डिंग सेंटर। इन बिल्डर्स की कुल 14 परियोजनाएं ऐसी पाए गयीं जहाँ प्लॉटो की खरीद-बिक्री बगैर रेरा निबंधन के ही की जा रही थी ।

इन बिल्डरों पर कुल 1 करोड़ 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है एवं साथ- साथ महानिरीक्षक (निबंधन) को यह निर्देश दिया गया है की इन प्रोजेक्ट्स से सम्बंधित प्लॉट की रजिस्ट्री पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाए एवं सम्बंधित अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इन प्रोजेक्ट्स के सभी प्लॉटो के दाखिल-खारिज पर भी रोक लगा दी जाए ।

यहाँ पह बता देना आवश्यक है कि इस वर्ष मई महीने से रेरा बिहार ने रेरा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटरों पर कारवाई करने हेतु इमेजरी आधारित जांच (Imagery Based Inspection अर्थात IBI) की शुरुआत की और पूरे देश के रेराओं में ऐसी शुरुआत करने वाली पहली रेरा है ।

अपने आई बी आई (IBI) अभियान के तहत प्राधिकरण ने अपनी तकनिकी दलों को सॅटॅलाइट चित्र के माध्यम से उन स्थानों की पहचान का कार्य दिया जहाँ प्रोजेक्ट चलाये जाने के संकेत मिल रहे हों । इन चित्रों के केएलएम (Keyhole Markup File अर्थात KLM) फाइल तैयार किये गए ताकि स्थल का अक्षांश एवं देशांतर पहले से पता हो एवं उसकी पहचान आसानी से की जा सके। तत्पश्चात रेरा बिहार ने विशेष दलों का गठन किया एवं स्थानीय प्रशासन की सहायता से इनका स्थल निरक्षण किया गया एवं सम्बंधित अधिकारिओं के सहयोग से चिन्हित ज़मीन की खाता एवं खेसर संख्या भी निकाली गयी । सारे सबूतों के प्राप्त हो जाने के बाद इन प्रोजेक्ट्स के विरुद्ध स्वतः संज्ञान मामले दर्ज किये गए एवं न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेरा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत इन पर कारवाई की गयी ।

पहले चरण में रेरा बिहार द्वारा गठित दलों को सारण, भागलपुर एवं पूर्णिया जिलों में भेजा गया एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सम्बंधित अधिकारिओं को इन दलों के साथ स्थल निरिक्षण के लिए भेजा गया ताकि सॅटॅलाइट चित्र से प्राप्त सूचना को स्थल निरिक्षण द्वारा सत्यापित कार्य जा सके ।

सभी सबूतों को इकठ्ठा करने के पश्चात दोषी बिल्डरों के विरुद्ध रेरा अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कारवाई शुरू की गयी एवं सम्बंधित पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया गया ।

दोषी प्रमोटरों पर हुई कारवाई पर टिपण्णी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि घर एवं प्लॉट खरीदारों के हितों की रक्षा हेतु प्राधिकरण प्रतिबद्ध है एवं IBI मुहीम की शुरुआत इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है ।

उन्होंने घर एवं प्लॉट खरीदारों से भी अपील किया कि वे ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट में पैसा न लगायें जो रेरा निबंधित नहीं है ।

श्री सिंह ने ये भी बताया की प्राधिकरण सारण, भागलपुर एवं पूर्णिया जिलों के बाद अब राज्य के अन्य जिलों में भी IBI मुहीम के तहत दोषी बिल्डरों पर कारवाई शुरू करेगा ।

0Shares

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2025 एवं 8 अगस्त 2025 को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। यह कैम्प अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (बाजार समिति परिसर) में आयोजित होगा। दोनों दिन यह कैम्प 11:00 बजे दिन से शाम  4:00 बजे तक चलेगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है तथा पंजीकरण हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए

पहले दिन, यानी 7 अगस्त 2025 को कैशपोर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा नियुक्ति की जाएगी। संस्था द्वारा दो प्रकार के पदों, ट्रेनिंग सेंटर मैनेजर एवं प्रोविजनल सेंटर मैनेजर (लोन ऑफिसर)  पर कुल 25 रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रोविजनल सेंटर मैनेजर पद हेतु वेतन Rs. 8,000 प्रतिमाह एवं बोनस निर्धारित है, जबकि ट्रेनिंग सेंटर मैनेजर के लिए Rs. 12,000 प्रतिमाह वेतन के साथ बोनस दिया जाएगा। कार्यस्थल सिवान जिले में रहेगा।

www.ncs.gov.in  पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है

दूसरे दिन, 8 अगस्त 2025 को, फैंसी इन्फैंसी पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 1st से 7th तक के लिए सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस दिन कुल 3 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक अथवा डी.एल.एड. निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है। मानदेय का निर्धारण साक्षात्कार के बाद नियोक्ता द्वारा उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

इन दोनों नियोजन कैम्पों में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल — www.ncs.gov.in — पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं अथवा आवश्यकता पड़ने पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कैम्प के दिन दोनों ही स्थानों पर ऑन-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को श्रावण महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र छात्राओं के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी परंपरा और संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

बच्चों ने देवी-देवताओं के गणवेश में कई अनोखी झाकियां प्रस्तुत की जो अत्यंत ही मनोहारी और आकर्षक थे। श्रावण महोत्सव का उदघाटन स्कूल के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी परंपरा और संस्कृति को समझने में सहायक होता है। यह आवश्यक है कि बच्चे अपनी संस्कृति और उसके महत्व को समझें। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने सावन के इस पावन अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की भूमिका में एक अद्वितीय प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।

छात्रों ने न केवल सजीव अभिनय से इन दिव्य पात्रों को मंच पर जीवंत किया, बल्कि उनकी भक्ति, प्रेम और त्याग की भावना को भी गहराई से अभिव्यक्त किया। इस तरह की प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सामाजिक मूल्यों का भी विकास होता है।

मंच पर बच्चों की वेशभूषा, संवाद शैली और भक्ति भाव ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे आयोजन हमारी परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं और यह विद्यालय की सांस्कृतिक जागरूकता और गुणवत्ता का प्रमाण है। छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि संस्कृति, संस्कार और कला में भी अग्रणी हैं।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि देश की संस्कृति मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत प्रोत हैं। बच्चे जितना अधिक अपनी संस्कृति को जाने और समझेंगे, उनका उतना ही अधिक नैतिक विकास होगा।

प्राचार्या ने भी अपने मन्तव्यों में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का चहुमुंखी विकास होता है तथा बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है। यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजक थी, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों से भी जोड़ने का एक सुंदर प्रयास था। शिव-पार्वती की अनुपम झाँकी जो नन्हे कलाकारों ने दर्शाया वह आध्यात्म, श्रद्धा और संस्कृति का संगम रहा। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सम्मिलित रूप से किया।

0Shares