Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के महती कार्यक्रम स्वीप के तहत शुक्रवार को शहर के गंगा सिंह कालेज में शुक्रवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विषय ‘गहन पुनरीक्षण अभियान में हमारी भूमिका-कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं’ था। मुख्य वक्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने छात्रों से समान्य ज्ञान के विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर आकर्षक ढंग से विषय प्रवेश कराया। उन्होंने मतदाता बनना क्यों आवश्यक है, मतदाता बनने की क्या योग्यता है, कैसे अपना नाम निर्वाचक सूची में शामिल कराएं आदि पर बिन्दुवार प्रकाश डाला।

उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान के विषय में जानकारी देते हुए इसकी आवश्यकता, उद्देश, प्रक्रिया और उसके प्रतिफल से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जा चुका है।

आगामी एक सितंबर तक दावा-आपत्ति की अवधि है। उन्होंने नए नाम जोड़ने, किसी प्रकार के सुधार आदि में छात्रों को सहयोग करने की विधि बतायी। इसके लिए फॉर्म भरने, बीएलओ से संपर्क करने, विशेष कैंप की मदद लेने और मोबाईल ऐप के ईस्तेमाल की जानकारी आकर्षक ढंग से दी।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए हमें ज्ञान आधारित शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स को अभिशाप और समय बर्बाद करने वाला बनाने की बजाय उपयोगी बनाना होगा।

मौके पर प्राचार्य प्रो डाॅ प्रमेन्द्र रंजन ने छात्रों को इस आयोजन को ज्ञानवर्धन का अवसर बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है।

जितना जरूरी मतदाता बनना है उतना ही आवश्यक निर्वाचन में भागीदारी है। किसी भी विषय की जानकारी सम्पूर्णता के साथ ग्रहण किया जाना चाहिए। आज के समय में डिग्री से अधिक कौशल महत्वपूर्ण है।

रिसोर्स पर्सन नदीम अहमद ने एसआईआर की विस्तार से जानकारी देते हुए स्वीप कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) के गठन, क्रियाकलाप और संचालन को समझाते हुए कालेज प्रशासन से इसका गठन करने और कैंपस एंबेसडर बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन मोबाईल ऐप का परिचय करते हुए उसके उपयोग की विधि बतायी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अंजर आलम ने किया। परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, नलिन रंजन, राजीव कुमार गिरी, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ फिरोज आलम, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजया वैजयंती, डॉ कुमकुम रे, डॉ सुमनलता सिंह, डॉ नीलेश झा, डॉ दिनेश यादव, डॉ फ़ख्र शायान, डॉ पुनीत पांडेय, अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ राजेश मांझी, डॉ रुद्र नारायण शर्मा, डॉ नारायण दत्त शर्मा, डॉ बशिष्ठ कुमार शर्मा स्वीप कोषांग के राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, विनय कुमार आदि के अलावा 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डा.धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान पूर्व एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित मुद्दा यथा विशिष्ट शिक्षक जिनका योगदान 1 जनवरी 2025 को है उनका वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2025 को लगा है । उनका वेतन भुगतान वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ कर किया जाए।बीपीएससी शिक्षकों का दूसरा वार्षिक वेतन वृद्धि अति शीघ्र किया जाए। Bpsc tre 3 में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

जिले से स्थानांतरित शिक्षकों का Lpc आउट अति शीघ्र किया जाए एवं अन्य जिले से आए हुए शिक्षकों का Lpc in कर वेतन भुगतान यथा शीघ्र हो। सक्षमता उत्तीर्ण शेष शिक्षकों का यथाशीघ्र ऑनबोर्डिंग कर के वेतन भुगतान किया जाए।प्रत्येक माह होने वाले वेतन भुगतान में कई विद्यालयों से एक दो शिक्षकों का नाम छूट जाना एवं वेतन भुगतान नहीं होना जिसके कारण शिक्षकों में काफी असंतोष है इसमें सुधार किया जाए एवं उनका वेतन भुगतान किया जाए।चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अन्य बकाया का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।

जिले में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का बकाए का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए जिससे कि उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। प्रत्येक माह के एक दिन अनुमंडलवार विद्यालय के प्रधानाध्यापक की एक बैठक पूर्व के भांति किसी सभागार में कराया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या से आप रूबरू हो सके एवं विद्यालय संचालन में हो रही कठिनाइयों का निराकरण कर सके। नव नियुक्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय का प्रभार से संबंधित मुद्दे का निपटारा कराया जाए। उपर्युक्त बातों पर गहनता से चर्चा की गई जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन मिला की अति शीघ्र सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा । इस अवसर पर शिक्षक नेता सुजीत कुमार,अंकित कुमार सिंह,रंजन यादव आदि उपस्थित थे ।

0Shares

Chhapra: विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ का स्थानांतरण सरस्वती विद्या मंदिर, बेतिया के प्रधानाचार्य के रूप में हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ में अद्भुत कार्यशैली, कर्मठता, अभिभावक, भैया- बहन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद की उन्नत शैली, आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारी से नियंत्रण एवं समन्वय बनाने के साथ कक्षा व्यवस्था की अद्भुत शैली के कारण विद्यालय निरंतर प्रगति का द्योतक है।

प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आचार्य – बंधु भगिनी एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैंने विद्यालय विकास एवं भैया बहनों तथा आचार्य- बंधु भगिनी के हित में जो भी कार्य किया वह सब समय प्रबंधन एवं टीमवर्क की देन हैं। आप सभी को इसी तरह निरन्तर कार्य करते रहने की आवश्यकता है, ताकि विद्यालय का चौमुखी विकास होता रहे। मै आपके सहयोग, विश्वास एवं समर्पण का आभारी हूँ।

इस कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह (विभाग संचालक), विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र, प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश पाठक, राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, दिलीप पति तिवारी, मणिभूषण, दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, इंदु कुमारी, ऋचा गुप्ता, स्वाति सिंह, प्राची, आशुतोष कुमार, योगेश त्रिपाठी, रितेश सिंह, विशाल सिंह, अंजली कुमारी, शुभम सिंह अन्य आचार्य- बंधु भगिनी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Bihar: बिहार के हाई स्कूल और प्लस-टू स्कूलों में लाइब्रेरियन (पुस्तकालय अध्यक्ष) की बहाली अब ज्यादा दूर नहीं है। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी जिलों से खाली पदों का डिटेल्स मंगाया है। नवादा, बेगूसराय, सारण, सुपौल और भोजपुर जैसे कई जिलों ने रिपोर्ट भी भेज दी है। अनुमान है कि इस बार लगभग 6500 सीट्स पर बहाली होगी। जिलों से लिस्ट आने और रोस्टर क्लियर होने के बाद यह वेकेंसी बीपीएससी को भेजी जाएगी। प्रोसेस स्कूल असिस्टेंट की तरह ही होगा।

हाल ही में कैबिनेट ने बिहार विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष नियमावली 2025 को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इसके बाद भर्ती की तैयारियां फाइनल स्टेज पर हैं।

कौन अप्लाई कर सकता है?

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना चाहिए।

न्यूनतम 45% मार्क्स जरूरी हैं। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और महिलाओं को 5% की छूट मिलेगी।

लाइब्रेरी साइंस (Library Science) में डिग्री होना अनिवार्य है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा होने वाली Eligibility Test पास करना होगा।

एज लिमिट – न्यूनतम 21 साल (1 अगस्त को गिना जाएगा)। पहली बार के लिए मैक्सिमम एज में 10 साल की छूट मिलेगी।

एक कैंडिडेट अधिकतम 5 बार ही एग्जाम दे पाएगा।

अभी क्या स्थिति है?

राज्य में पहली बार 2008 में लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए नियम बने थे। 2010-11 में करीब 2596 पदों पर बहाली हुई थी, जिसमें 2100 को नियोजित टीचर की तरह रखा गया था। फिलहाल बिहार के स्कूलों में 1696 लाइब्रेरियन काम कर रहे हैं।

ट्रांसफर और दूसरी बातें

लाइब्रेरियन का पोस्ट जिला कैडर का होगा। यानी ट्रांसफर ज्यादातर जिले के अंदर ही होगा। खास परिस्थितियों में डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की अनुमति से दूसरे जिले में भी ट्रांसफर हो सकता है। अगर सेवा के दौरान लाइब्रेरियन की मृत्यु हो जाती है, तो आश्रित को क्लर्क या परिचारी की नौकरी दी जाएगी।

0Shares

Chhapra: पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च और डिपार्टमेंट ऑफ़ पोलिटिकल साइंस जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से 16 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में “एक देश एक चुनाव: संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर भाग लेंगे। पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च के मानद निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है जय प्रकाश विश्वविद्यालय में समय – समय पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होने से विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलता है।

देश-दुनिया में हो रहे अकादमिक विमर्श से अवगत रहते है। इस राष्ट्रीय सेमिनार को मंजूरी मिलने पर डॉक्टर प्रमोद ने जीपीयू के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार वाजपेयी, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. इरफान अली को धन्यवाद दिए।

डॉ. विकाश कुमार चौहान एवं डॉ. संदीप कुमार यादव को आयोजन समिति का क्रमश: सचिव और सह सचिव बनाया गया है।

0Shares

डीएम ने की शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक, 136 को विद्यालय सहायक के पद पर एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों से प्राप्त लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 228 आवेदनों एवं परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु 19 आवेदनों एवं उनके कागजातों की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के उपरान्त कुल 136 आश्रितों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया।

साथ ही कुल 14 आवेदनों को कागजात सही नहीं रहने के कारण अस्वीकृत किया गया तथा शेष 89 आवेदनों के संबंध में वांछित कागजात जमा करने हेतु संबंधित आश्रितों को 21 दिन का समय दिया गया ताकि संबंधित कागजात प्राप्त होने पर अगली अनुकम्पा समिति की बैठक में शेष प्राप्त सभी आवेदनों पर नियुक्ति हेतु निर्णय लिया जा सके। 

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

विद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर अनुशंसित आश्रितों की सूची सारण जिले के NIC के वेबसाइट (https://saran.nic.in) पर देखा जा सकता है।

0Shares

सारण प्रमण्डल के सभी जिलों के राजपत्रित पदधिकाररियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 12 को

Chhapra: उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण प्रमंडल, छपरा अंतर्गत राजपत्रित पदाधिकारियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 12.10.2025 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा के द्वारा किया जाएगा। 

उक्त परीक्षा के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अग्रसारण पत्र के साथ 08.09.2025 तक कार्य दिवस में अपराह्न 5:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमण्डल, छपरा में जमा किया जा सकता है।

0Shares

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन एवं एल पी सी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन संरक्षण को लेकर प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पितृत्व अवकाश और दिव्यांग भत्ता के लिए आश्वासन के बावजूद पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और अविलम्ब इसके स्वीकृति देने की मांग की गई। डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर गम्भीरता से बात की।

उन्होंने यह भी बताया गया कि चार शिक्षकों के वेतन का मामला किस प्रकार प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सिंह के मैराथन प्रयास से सुलझा जबकि यह काम शिक्षा से जुड़े आधिकारियों का है। इस दौरान TRE 1 का एक और तथा TRE 2 का एक वेतन वृद्धि साथ ही TRE 3 के वेतन भुगतान के लिए भी सकारात्मक पहल हुआ। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल राज ने प्रधानाध्यापकों के प्रभार को लेकर आ रही कठिनाईयों के तरफ भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन सभी तथ्यों के मध्यनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी शख्त दिखे और उन्होंने शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की बात की। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी विमर्श हुआ।

सभी शिक्षकों का कहना है कि आज तक शिक्षकों से जुड़ा जो मुद्दा कभी ऊपर नहीं उठ पाया वह सब कुछ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के हस्तक्षेप से सम्भव हो पाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में होने वाले “दिशा” के बैठक में भी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसके चलते जिलाधिकारी सारण ने इसे गम्भीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर से लेकर शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की समस्याओं के लिए डॉ राहुल राज सदैव तत्पर रहे हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में शिक्षक समाज में डॉ राहुल राज आशा की किरण के रूप में देखे जा रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रजनीकान्त सिंह, पुनीत रंजन, कुमार अर्णज, मकसूद आलम अंसारी, अचल मांझी, जितेंद्र राम आदि शामिल थे। सभी शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल देखा गया।।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धूमधाम से झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया , जिसे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय द्वारा सम्पन्न किया गया।

एन सी सी कैडेटों ने अपने परेड से सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्राचार्य ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी भाषण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने शिक्षा, अनुशासन, और समर्पण के महत्व पर भी बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व शिक्षक, वर्तमान शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: ब्रज‌किशोर किंडरगार्टन में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. 

इस पावन अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के कर कमलों ‌द्वारा झंडोत्तोलन का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी।

स्वतंत्रता के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, श्री मुकेश श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एवं वीर शहीदों को नमन कर अपने उद्‌बोधन में कहा कि आज भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर होते हुए ‘विश्व गुरु’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

उन्होंने उपस्थित सज्जनों एवं बच्चों से अपील की कि अपनी आजादी को कायम रखने के लिए हम आपस में एकजुटता बनाए रखें। बच्चे भविष्य के निर्माता है। विद्यालय की यह कोशिश रहती है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलकर एक अच्छे इंसान बनें।

उत्साह एवं उमंग के इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, ओजस्वी भाषण, अभिनय गीत एवं देश भक्ति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण उमंग एवं जोश से भर उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप-आचार्य अजीत कुमार, शिक्षकवृंद, छात्रवृंद, अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

मंच का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा ओनैजा यूसुफ एवं ईशा प्रिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी ने किया।

0Shares

Patna, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण (ट्रांसफर) और इससे संबंधित अन्य सभी तरह के शिकायतों का निपटारा अब जिला स्तर पर ही होगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है

शिक्षा विभाग ने इसे लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को इससे संबंधित पत्र जारी किया है। इस समिति में जिला पदाधिकारी (डीएम) अध्यक्ष होंगे। जबकि, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम के स्तर से मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का एक पदाधिकारी, डीएम के स्तर से मनोनीत एक वरीय महिला उप समाहर्ता (नहीं होने की स्थिति में कोई अन्य महिला पदाधिकारी) और जिला पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत अल्पसंख्यक श्रेणी का एक पदाधिकारी सदस्य के तौर पर होंगे।


जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) इसके सदस्य सचिव होंगे।

इस जिला स्थापना समिति को जिला के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण, अंतर-जिला स्थानांतरण के लिए अनुशंसा, स्थानांतरण संबंधी शिकायतों के निपटारे और स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक प्रतिनियुक्ति का अधिकार होगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। ‎

0Shares

Chhapra: छपरा के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वृक्षों का रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में भैया बहन द्वारा विद्यालय में अवस्थित विभिन्न वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने वृक्षों के रक्षा सूत्र बांधने के महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है, और उनकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.

यह एक प्रतीकात्मक कार्य है जो लोगों को प्रकृति के करीब लाता है और उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाता है. विद्यालय के भैया बहन वृक्षों को राखी बांधकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पेड़ों की कटाई रोकने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares