छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० डाँ० कुमार मोती ने कहा कि प्रदेश मे व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, शिक्षको की कमी, छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने ,जयप्रकाश विश्वविधालय मे स्नातक की परीक्षा मे देरी के खिलाफ छात्रों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में आगामी 10 फरवरी को छपरा में ऐतिहासिक विशाल छात्र सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.

इस सम्मेलन मे पूरे जिला से 5000 छात्र सम्मलित होगे. सम्मेलन की सफालता हेतु जिला संयोजक-आकाश कुमार, प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य, अनूप कुमार सिंह, बंशीधर कुमार, अकाश कुमार मोदी, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, प्रतिक कुमार, रवि पाण्डेय, करण कुमार, सुबोध शर्मा, अपूर्व, दीपक मद्देशिया के बीच कार्यो का विभाजन हुआ.

बैठक में प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य -आशुतोष कुमार रितेश, अमरेंद्र चौरसिया, सोनपुर नगर मंत्री-विकाश किशोर गौतम, अंकित सिंह, चन्दन सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक के पूर्व पटना में हुए नाव दुर्घटना मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया.  

0Shares

 

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय परिषर में आगामी 18 जनवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आयोजित इस मेले में शिक्षित  बेराजगार युवक युवतियों को ससमय रोजगार के साथ साथ आवश्यक मार्ग दर्शन भी दिए जाएंगे जिससे रोजगार के माध्यम सृजित होंगे.

नियोजन मेला को लेकर नियोजन पदाधिकारी श्री पांडे ने बताया कि मेले में टेक्सटाइल,आईटीआई,  सिक्युरिटी, मार्केटिंग, बीमा सेक्टर के दर्जनों कंपनी का आगमन हो रहा है.

नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में शिक्षित युवक युवती जिनका नाम नियोजनालय में पंजीकृत है उनके रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कंपनी द्वारा युवक युवतियों का चयन कर तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाता है.इसके साथ साथ अध्ययनरत युवक युवती को राजगार के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन भी दिए जाते है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के नेतृत्व में दल नायक मंटू कुमार यादव के निर्देशन में ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

शहर के नगरपालिका चौक, समाहरणालय परिसर में नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.

नाटक में प्रिन्स कुमार, रणजीत कुमार, मोहित कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: एक तरफ जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा है वही दूसरी तरफ सातवे वेतन का लाभ नही मिलने की घोषणा से आहात शिक्षकों ने इसके बहिष्कार की घोषणा कर दी है

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस आशय से सम्बंधित पत्र जिलाधिकारी को सौप दिया है.

जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार अगर 15 जनवरी तक नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ देने की अगर घोषणा नही करती है तो शिक्षक संघ मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्ण बहिष्कार करेगा.

उन्होंने कहा कि विगत 2015 में संघ और सरकार की वार्ता में तत्कालीन संयुक्त सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी पत्र संख्या 1530 दिनांक11.08.2105 में स्पष्ट कहा गया है कि सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी की तरह सभी तरह का लाभ दिया जायेगा.

लेकिन विगत दिनों वेतनमान फिटमेंट कमिटी के सचिव सह वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह के द्वारा दिए गए बयान से शिक्षक काफी आहात है.

अगर 15 जनवरी तक राज्य सरकार के द्वारा सातवे वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने की घोषणा नही की जाती है तो सभी शिक्षक मानव श्रृंखला निर्माण का बहिष्कार करेंगे.

0Shares

छपरा(कबीर): स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे शिशु मंदिर के पूर्व में पढ़े भैया बहनो ने विद्यालय में बिताये अपने स्वर्णिम पलों को याद किया. पूर्व छात्र-छात्राएं जब विद्यालय पहुंचे और अपने पुराने मित्र से मिले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. ssvm

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने विवेकानंद के ‘उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत’ को विद्यार्थियों से अपने जीवन में उतारने की बात कही.

विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य राजनंदन पाण्डेय ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को समझिए और तब तक नही रुकिए जब तक आप लक्ष्य प्राप्त नही कर लेते.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विद्या मंदिर के पूर्व भैया बहन कोहिनूर है. आज के समय में जो छात्रों के लिए जरुरी है वो है दिशा निर्देश, जो सही नही मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक है. विद्यालय को विद्यार्थी और विद्यार्थी को विद्यालय की जरुरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को समझने की जरुरत है. जब तक विद्यार्थी अपना लक्ष्य नही समझेंगे वो सफल नही होंगे.प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय संगठन के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं. जो की मुर्दों में भी जान फूँक दें. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच सम्बन्ध और घनिष्ट करने और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. ssvm 2

पूर्व छात्र व वायु सेना में कार्यरत ओम प्रकाश प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी हम है विद्यालय की वजह से है. विद्यालय ने हमे बहुत कुछ दिया गया. जो ये विद्यालय देता है वो दूसरा कोई विद्यालय नही देता है. विद्यालय और प्रधानाचार्य को धन्यवाद् देते हुए कहा कि ऐसा सम्मेलन हमेशा होता रहे जिससे हमें और हमारे विद्यालय से जुड़े रहने का मौका मिले. कार्यक्रम में पूर्व छात्र अभय राज ने विद्यालय को बाइक भेंट किया. समारोह को पूर्व छात्र व लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, विनीत कुमार, अजय कुमार, अंजलि कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया.  

इसके पूर्व आगत अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया.  धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन पूर्व छात्र व छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने किया. 

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 9 मार्च 2017 से शुरू होंगी. चुनाव के कारण बोर्ड ने ये परीक्षा एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का और समय मिल जाएगा.

10वीं की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी.

इस बार क्लास 10वीं के 16 लाख 67 हजार 573 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. जबकि 2016 में छात्रों की संख्या 14 लाख 91 हजार 371 थी.

यहाँ देखे 10वीं की डेट शिट
http://cbse.nic.in/newsite/attach/date%20sheet%20of%20class%20X%20-%202017.pdf

यहाँ देखे 12वीं की डेट शिट

http://cbse.nic.in/newsite/attach/datesheet%20of%20class%20XII%20exam%202017.pdf

0Shares

छपरा: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रहे है ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा अपने सभी वर्गों का प्रयोग जागरूकता के लिए किया जा रहा है.

सोमवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में मानव श्रृंखला निर्माण के लिए कला जत्था, ललित कला और संगीत शिक्षकों की टोली द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एकमा के चपरैठा से सोनपुर तक के सभी प्रखंड में कला जत्था की टीम द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जिले के 90 संगीत शिक्षकों द्वारा 12-13 शिक्षकों की एक टोली बनाकर भी मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावे  9 ललित कला के शिक्षकों द्वारा चित्र का निर्माण कर भी आम जनता को जागरूक किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गए.
सोमवार को जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी प्रखंड के अध्यक्षों सहित शिक्षकों ने जिला परिषद् परिसर से निकलकर नगरपालिका चौक पहुंचे.शिक्षकों ने एक स्वर में सातवें वेतन के लाभ देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और कहा कि जब तक घोषणा नही होगी तबतक यह प्रदर्शन चलता रहेगा.

0Shares

छपरा: संस्कार के साथ शिक्षा का केंद्र स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नए साल में पूर्ण कैशलेस व्यवस्था की ओर अग्रसर है. नवीन सत्र में विद्यालय शुल्क जमा करने के लिए स्वैप मशीन का प्रयोग कर सकेंगे. उक्त बातें विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह और सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कही.
fb


प्रधानाचार्य ने कहा कि नवीन सत्र में स्वच्छ, सुंदर एवं शैक्षणिक गुणवक्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने हेतु विद्यालय व्यवस्था कटिबद्ध है. आगामी सत्र में स्मार्ट क्लासेज की संख्या दोगुनी करने एवं 50 कंप्यूटर के साथ अत्याधुनिक ऑडियो विसुअल लैब के निर्माण की योजना है. नामांकन के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि नामांकन हेतु पंजीयन प्रारंभ है और प्रथम मूल्यांकन परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित किया गया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य और सचिव ने सभी नगरवासियों को मकर संक्रांति की अग्रिम शुभकामना देते हुए उनके अनवरत सहयोग एवं समर्पण हेतु धन्यवाद् दिया.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.
ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.

ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

दरियापुर: भारत सरकार के युवा कार्य व खेल मंत्रालय संगठन व नेहरू युवा केंद्र छपरा के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन बेला गांव के शर्मा टोला में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि दरियापुर अंचलाधिकारी राजकुमार और बेला पंचायत की मुखिया एंव भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता बलिराम शर्मा ने किया. स्वागत गान जलालपुर स्वयंसेविका पूजा कुमारी ने प्रस्तुत किया और मंच संचालन हर्षवर्धन ने किया. पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत  केंद्र सरकार की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कौशल विकास योजना, मेक इन इण्डिया, कैशलेस-डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्थानीय समस्या आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला गया. धन्यवाद ज्ञापन रणजीत मिश्रा ने किया.

इस अवसर पर संगठन के दरियापुर प्रखंड की स्वयंसेविका प्रियंका कुमारीऔर अंजलि के अतिरिक्त रंजन यादव, चंदन सिंह, आकाश मोदी, वंशीधर, अलोक कुमार, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, अमरनाथ शर्मा, राजाबाबू वासुदेव राय, मोहिनी, झलक समेत स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares