छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित B.ED सत्र 2015-17 परीक्षा जो 16 जून से शुरू होने वाली है के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यलय के PRO डॉ केदार नाथ ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, भिखारी ठाकुर चौक को बदलकर जयप्रकाश विश्विद्यालय कैंपस अवस्थित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान भवन कर दिया गया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम खंड परीक्षा सत्र 2014-15 की परीक्षा कदाचार मुक्त, स्वच्छ वातावरण में होगी. उक्त बातें कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में परीक्षा को 15 जून से विश्वविद्यालय कराने जा रहा है. परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र वितरित कर दिए गए है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो प्रश्न पत्र खुलने से लेकर कॉपी के सिल होने तक निगरानी रखेंगे. साथ ही उड़न दस्ता परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा. विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय उड़नदस्ता बनाया है. जिसमे डॉ के के बैठा, डॉ. रामानंद राम और डॉ रामफेर शामिल है.

कुलपति ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए है.
इस दौरान पीआरओ डॉ केदारनाथ हरिजन, डॉ हरिश्चन्द्र उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अपनी मांगों को लेकर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सामंजित कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे कर्मचारी प्रभुनाथ साह ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले 35 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारी परेशान है.

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ हरिकेश सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल में नवल किशोर सिंह, केदार प्रसाद, प्रभुनाथ साह, नवीन सिंह आदि शामिल थे.

कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आन्दोलन करेंगे.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के रूप में प्रो. डॉ. अशोक कुमार झा ने पदभार ग्रहण कर लिया. श्री झा विश्वविद्यालय के 9वें प्रतिकुलपति है.

इसे भी पढ़े:  डॉ अशोक कुमार झा बने JPU के नए प्रतिकुलपति

पदभार ग्रहण करने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में प्रतिकुलपति ने बताया कि छात्र हित में विश्वविद्यालय के द्वारा जो भी संभव कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. लंबित परीक्षाओं का संचालन, सेशन को रेगुलर करने पर ध्यान दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र मनीष रंजन ने जेइई एडवांस में 854 रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. हाल ही में इंटर परीक्षा में मनीष रंजन को 93 प्रतिशत अंक आये थे और स्कूल टॉप बना था.

मनीष ने जेईई एडवांस की आयोजित परीक्षा में गणित में 106, भौतिकी में 77 और रसायन में 84 सहित कुल अंक 267 प्राप्त किया है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्विद्यालय के नए प्रति कुलपति के रूप में डॉ अशोक कुमार झा ने पदभार ग्रहण किया. श्री झा इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी रह चुके है.

0Shares

छपरा: सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा शिक्षकों पर दिये गए बयान के बाद से शिक्षको का आक्रोश बढ़ने लगा है. नियोजित शिक्षकों को बोझ कहने के बयान के बाद सभी शिक्षक संघों ने इसकी कड़ी निंदा की है साथ ही शिक्षा मंत्री को तुरंत अपना बयान वापस लेने की मांग की है.
जिले में सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ और नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष क्रमशः समरेंद्र बहादुर सिंह और राकेश कुमार सिंह ने बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.

समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों के प्रति इस तरह का बयान देना अशोभनीय है. स्कूलों में किताब नही है. तीन माह से बिना किताब के बच्चें स्कूल में पढ़ रहे है. इंटर की परीक्षा में भी विभागीय पोल खुल गयी है लेकिन शिक्षा मंत्री अपना ठीकरा शिक्षकों के मांथे पर फोड़ना चाह रहे है और अनाब सनाब बयान दे रहे है.

0Shares

नई दिल्ली: JEE एडवांस 2017 का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. स्‍टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

इस परीक्षा के माध्‍यम से इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT में एडमिशन होता है.
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
ऊपर बताई गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. JEE Advanced 2017 Result लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर, रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालें.

रिजल्‍ट आने के बाद देश भर में 22 आईआईटी संस्‍थानों में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला को आर्ट्स और कॉमर्स का कॉलेज इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कला (मानविकी, समाज विज्ञान) एवम वाणिज्य का महाविद्यालय निरीक्षक नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है. वही भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह को विज्ञान संकाय का महाविद्यालय निरीक्षक नियुक्त किया गया है.

इसके पूर्व कला में डॉ इरफान अली और विज्ञान संकाय में डॉ उदय अरविंद कॉलेज इंस्पेक्टर थे.

0Shares

छपरा: एसएफआई तथा एआईएसएफ के राज्य कमिटियों के संयुक्त तत्वावधान में आहुत राज्य व्यापी बिहार बंद को सफल बताया है. एस०एफ०आइ के बैनर तले जिला सचिव शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व मे सैकडों की संख्या मे छात्रों ने बजरंग नगर से जत्था निकाला तथा सभी कोचिंग संस्थानों एवं दुकानों को बंद कराते हुए दरोगा राय चौक पहुंचे. कचहरी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम किया गया. सिवान की तरफ जाने वाली मालगाडी तथा हाजीपुर की ओर जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस को रोका गया. इस दौरान छात्र नेताओ तथा रेल प्रशासन के बीच नोक झोक भी हु.ई 

आंदोलनकारी छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव शैलेन्द्र यादव तथा अध्यक्ष विकास तिवारी ने एक स्वर से यह ऐलान किया कि अगर सरकार कापियो का पुनर्मूल्यांकन तथा दोषियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल के अंदर नही डालती है तो पूरे प्रदेश मे उग्र आंदोलन होगा. जिसकी सारी जबाबदेही राज्य सरकार की होगी.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. कार्यकर्त्ता इंटर की परीक्षा में ख़राब रिजल्ट के बाद पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.

कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने सरकार ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व उनका आर्थिक शोषण बंद करने की मांग की.

इस अवसर पर रितेश रंजन, रवि कुमार पांडेय, आकाश कुमार, विशाल कुमार, प्रह्लाद कुमार, सौरभ कुमार, प्रतीक कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे.

0Shares

छपरा: गर्मी की छुट्टीयों में महादलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के बच्चों और महिलाओं को शिक्षित करने की योजना बनाई गई है.
जन शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप साक्षरता कर्मियों द्वारा गोद लिए गए केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

‘चक धूम -धूम’ नाम के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों और महिलाओं को खेल खेल को माध्यम से अक्षर और संख्या के ज्ञान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

बुधवार को जिला स्कूल के सभागार में चक धूम धूम के लिए सभी केआरपी और प्रखंड समन्वयक का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण में अंक, अक्षर के ज्ञान की जागरूकता को लेकर चित्र बनाने, कबाड़ से जुगाड़, विज्ञान का जीवन मे प्रयोग सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी

0Shares