पटना: राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षकों को 18 महीने में डीएलएड का कोर्स कराने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देश भर में शुरू हो जायेगी. केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पटना से वेबपोर्टल का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ करेंगे.

बिहार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 2,85,234 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 2,51,232 शिक्षकों का एडमिशन कंफर्म हो चुका था. बिहार में इनके लिए 2853 स्टडी सेंटर और 800 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. देश भर में 14,97,859 रजिस्ट्रेशन हुए थे.

इसके बाद एक से सात नवंबर तक फिर से बचे अप्रशिक्षित शिक्षकों को मौका दिया गया, जिसके बाद कई शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.

राजधानी के बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होनेवाले समारोह में वेबपोर्टल के शुभारंभ के साथ-साथ कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें हर जिला से दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के एमआईएस समन्वयक और प्लस टू स्कूलों के तीन प्राचार्य शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब के द्वारा रविवार को स्थानीय शंकर दयाल सिंह काॅलेज में जूनियर व सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. जिसमें विभिन्न काॅलेज, स्कूल एवं कोचिंग संस्थान के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि मेधावी छात्र जो परीक्षा में उतीर्ण होगेें उन्हे लियो क्लब छपरा सारण द्वारा 03 दिसम्बर को  आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षा के आयोजन से छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा आती है.

उक्त परीक्षा में सचिव कबीर अहमद, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, लायन नवीन द्विवेदी, लायन मनोज कुमार वर्मा सकंल्प, लायन विक्की आनंद, लायन अजय सिन्हा, पि0 आ0 ओ0 रजनिश सिंह, लायन चंदन कुमार, जिलाध्यक्ष कुवर जायसवाल, साकेत श्रीवास्तव, जे0पी0 धीरज सिंह, सनि पठान, सिद्धार्थ सिंह, मधुमिता गुप्ता, रोहित प्रधान, अंकित राज सिन्हा, सबाना, शबिना, प्रियंका परासर, सोने लाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

उक्त सूचना क्लब के जनसम्पर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर विनोद कुमार का तबादला मिथला विश्वविद्यालय दरभंगा हो गया है. श्री कुमार के तबादले के बाद तत्काल प्रभाव से विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ रामनारायण राय ने उनका प्रभार लिया है.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए बिहार दर्शन को लेकर सरकार द्वारा राशि आवंटित कर दी गई है.

शुक्रवार को महालेखागार पटना द्वारा बिहार दर्शन के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की जारी पत्र के अनुसार सारण जिले के 1101 मध्य विद्यालयों को 2 करोड़ 20 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया गया है.

शैक्षणिक सत्र 2017-18 की इस राशि से सारण जिले के अंतर्गत आने वाले सभी मध्य विद्यालय के छात्र छात्राएं बिहार दर्शन योजना के तहत सुबह के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का परिभ्रमण करेंगे.

विदित हो कि इस योजना के तहत मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को 20 हजार की राशि दी जाती है. जिससे छात्र बिहार दर्शन के लिए जाते है.

File photo google

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म 3 से 9 दिसम्बर तक भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे. फॉर्म 9 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क के भरे जायेंगे.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 दिसम्बर तक विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे.

0Shares

Chhapra: जिले के शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिलने जा रहा है. शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया.

सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं विकास कुमार के सहयोग से सितंबर माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किया है.

वेतन पत्र पर हस्ताक्षर के बाद उसे बैंक में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

आशा जताई जा रही है यह गाना सोमवार को शिक्षकों का वेतन सितंबर माह का जारी कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि राशि की कमी को लेकर पिछले कई महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. छठ और दीपावली जैसे त्योहारों में भी शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हुआ. विगत दिनों राज्य सरकार ने वेतन मद में पैसे निर्गत किए हैं जिससे 2 महीने का वेतन शिक्षकों को मिलेगा.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन के लिए फिक्सेशन की तिथि निर्धारित की गई है.

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया गया है कि वह सभी नियोजित शिक्षकों अधतन सेवा पुस्तिका के साथ तीन प्रति में सातवें वेतन पुनरीक्षण प्रपत्र को 10 दिसंबर तक अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में एकत्रित कर ले.

जारी पत्र के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सातवें वेतन पुनरीक्षण कराने वाले शिक्षकों का नियमित रूप से वेतन भुगतान होता आ रहा है. साथ ही उनके नियोजन वैध है. एवं इसके अलावा उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में कोई फर्जी प्रमाण पत्र नहीं है.

अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो भविष्य में आने वाली परेशानियों की साड़ी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B.Ed. सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु चौथी कॉउंसलिंग तिथि घोषित कर दी है. विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी 28 तथा 29 नवंबर को रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों का कॉउंललिंग किया जायेगा. वही 30 नवंबर को इसकी अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.

जेपीविवि क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बीएड कॉलेजों में होने वाले नामांकन के लिए विवि ने पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था. इसके पूर्व में नामांकन के लिए तीन बार कॉउंसलिंग आयोजित कराई जा चुकी है. इसके बावजूद अभी भी कॉलेजों में सीटें रिक्त है. इसके लिए छात्र संघ ने विवि से माँग किया था कि रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए विवि तिथि जारी करे ताकि वंचित छात्रों का नामांकन हो सके. प्रतीक्षा सूची से कॉउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में से मेधा के आधार पर शेष रिक्त सीटो के लिए चयनित किया जाना है.

विवि ने बीएड में नामांकन हेतु 5 दिसंबर अंतिम तिथि घोषित किया है. मालूम हो कि 107 सीटों पर नामांकन हेतु यह चौथी तिथि जारी की गई है.

0Shares

Chhapra: शिक्षकों द्वारा खुले में शौच करने वालों की निगरानी करने के आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. विगत दिनों शिक्षकों को खुले में शौच करने वाले लोगों की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का आदेश जारी किया गया था.

कई जिलों में इस आदेश के पालन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी.

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षक संघों ने इसका पुरजोर विरोध किया. वही इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी भी खूब उड़ी.

शिक्षक के पद एवं गरिमा को लेकर कई जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तक की योजना बन गई थी.

सरकार के द्वारा अपने आदेश को वापस लेने की घोषणा के बाद शिक्षक संघ ने सरकार को धन्यवाद दिया है. संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मनोदशा को बदले. वह शिक्षक को सिर्फ पठन-पाठन के कार्यों में ही नियुक्त करें.

इस तरह के कार्यों से शिक्षकों की अस्मिता को ठेस पहुंचती है और समाज में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश पहुंचता है.

0Shares

Chhapra:  बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा.समान कार्य समान वेतन को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन के बारे में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दे रही है.

जिसके लिए बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा. आगामी 25 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हठ छोड़कर उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करें.

वही सचिव मंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के बारे में नहीं सोच रही बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को परेशान कर रही है. शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावे अन्य कार्यों में लगाना उनका शोषण है.

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू सुनील तिवारी अरविंद कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विवि द्वारा सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों को आदेश दिया गया है कि सत्र 2017-18 में स्नातक प्रथम खंड के छात्रों का पंजीयन प्रपत्र व शुल्क विवि में आगामी 5 दिसंबर तक जमा होंगे. विवि के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि इस संबंध में कुलसचिव डॉ सैयद राजा द्वारा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र प्रेषित किया गया है.

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रपत्र में विषयवार महाविद्यालय में नामांकित छात्रों का पंजीयन भेजा जाना है. मालूम हो कि बिना पंजीयन किये अब छात्रों का परीक्षा प्रपत्र विवि द्वारा नही भरा जाएगा.

0Shares

छपरा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरती जा रहा है. गिरते शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाए सरकार द्वारा रोज नई नई योजनाएं बनाकर शिक्षकों को नए नए कार्यों में लगाया जा रहा है.

विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर खुले में शौच करने वाले लोगों को की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का कार्य शिक्षकों को सौंपा गया है.

इसको कार्य को लेकर कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा पत्र निर्गत करते हुए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है.

जिसके आधार पर शिक्षक बुधवार को अपने कार्य को करते भी देखा गया. शिक्षकों पर लागू किए गए इस कार्य के बाद शिक्षक संघ आक्रोशित है.

क्या कहते है शिक्षक नेता

इस संबंध में सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य पढ़ना और पढ़ना है. इस तरह के कार्यों से ना सिर्फ शिक्षक के अस्तित्व का हनन हो रहा है बल्कि समाज मे शिक्षकों के प्रति गलत मानसिकता भी उत्पन्न हो रही है.

शिक्षकों का कार्य विद्यालय में छात्रों को पढ़ाना है. लेकिन सरकार कभी उनसे पशु गणना करवाती है तो कभी इलेक्शन का मतदाता सूची ठीक करवाती है. लेकिन इस बार खुले में शौच करने वालों की पहचान करना एवं उनके साथ सेल्फी लेने का कार्य शिक्षकों को खुद शर्मिंदा कर रहा है. शिक्षक संघ सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. सड़क से लेकर सदन तक इस कार्य का शिक्षक संघ पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है.

वही बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को ऐसा कार्य देना शिक्षक का अपमान है. शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा गया है. लेकिन इन कार्यों के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों का चयन करना उनकी पद एवं गरिमा को हनन को दर्शाता है. सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मानसिकता बदले शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं.

उन्हें शिक्षण का कार्य करने दें.अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक आंदोलन के लिए तैयार हो जाएंगे. सरकार अपनी रवैये को नहीं बदलती है मजबूरन सड़क पर शिक्षक उतर जाएंगे.

कार्टून साभार: शिरीष

0Shares