Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में शुक्रवार को संस्थापक सचिव कपिल देव प्रसाद श्रीवास्तव की जन्म शताब्दी वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका धर्मशिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डॉ नीरज कुमार, राम प्रवेश चौबे, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह,डॉ एचके वर्मा, डॉ सुधा बाला, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रभा सिंहा, उप प्राचार्य अजीत कुमार समेत शिक्षक, छात्र एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक सचिव प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा स्वागत गान से हुआ. स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के संयुक्त सचिव ने कपिलदेव बाबू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वही मुख्य अतिथि ने कपिलदेव बाबू की जीवनी को प्रकाशित कर बच्चों को उपलब्ध कराने की बातें कही.

इस अवसर पर कपिल धर्म धर्मार्थ मेधा पुरस्कार (2017-18) के लिए विद्यालय की कक्षा 7 बी की छात्रा कशिश को 15 हज़ार रुपये की राशि के चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: दिवाली में इस बार नियोजित शिक्षकों के घर माँ लक्ष्मी का प्रवेश होगा. यानी कि हर बार पर्व त्यौहारों में वेतन की टकटकी लागए शिक्षकों को इस बार निराश नही होना पड़ेगा. पर्व त्यौहारों में वेतन ना मिलने के कारण अक्सर त्यौहार के फीका रहने की खबरें आती रही है, लेकिन इस बार ठीक दीपावली के पूर्व और धनतेरस पर सभी नियोजित शिक्षकों के खाते में माँ लक्ष्मी खुद आएगी.

कहा जा रहा है कि इस बार शिक्षकों के वेतन का भुगतान सोमवार 5 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा. जिससे शिक्षक इस दिवाली और छठ को खुशी खुशी मना सकते है. वेतन भुगतान को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के घर मे इस बार पहले से ही दिवाली के दीये जगमगाएंगे. शिक्षकों को धनतेरस के दिन यानी सोमवार को वेतन मिल जाएगा. जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

उनका कहना है कि संघ का प्रयास है कि छठ के पूर्व शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर का भी भुगतान हो जाये इसके लिए हम प्रयासरत है.

0Shares

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  ने 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

मुख्य परीक्षा में कुल 1650 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. सफल अभियार्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होगी. साक्षात्कार का पूरा शिड्यूल जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा.

इस यूआरएल पर bpsc.bih.nic.in परीक्षा का परिणाम उपलब्ध है.

0Shares

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह को पुनः विद्यालय में योगदान करने को लेकर उच्च न्यायालय ने अपनी सुनवाई में मुहर लगा दी है.

दिनेश सिंह द्वारा बर्खास्तगी को लेकर उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने दिनेश सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बिहार सरकार को पुनः विद्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है. इस फैसले के आते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों नेताओं ने जहां इस खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर किया, वहीं उन्होंने कहा कि न्यायालय सत्य के साथ हैं, न्यायालय ने शिक्षक नेता दिनेश सिंह को बड़ी किया है और यह बहुत बड़ी जीत है.

विदित हो कि वर्षों पूर्व दिनेश सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रंजीत पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद जांच प्रक्रिया चली थी. जांच के बाद दिनेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के आलोक में श्री सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

0Shares

Chhapra: शहर के छपरा सेन्ट्रल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच. के वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एवं ब्रज किशोर किंडरगार्टन की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा उपस्थित थीं.

कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन एवं गणेश पूजन के साथ बच्चों के द्वारा निर्मित हस्त कला प्रदर्शनी का भी उद्धघाटन अतिथियों के द्वारा किया गया. प्राचार्य संतोष कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि आप अतिथियों एवं अभिभावकों के आने से हमे एवं विद्यालय परिवार को एक ऐसी ऊर्जा मिलती है, जो हमे निरंतर ऊर्जावान बनाये रखता है.

मुख्य अतिथि डॉ एच के वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप बच्चों में एक ऐसी शक्ति है जो असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकते है. अनुशासन में राह कर आगे बढ़े. विशिष्ट अतिथि सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने सभा एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ,आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आप बिहार के उत्तम विद्यालयों में स्थान रखने वाले विद्यालय के विद्यार्थी है. इसके अलावेंमुख्य शैक्षणिक.सलाहकार मुरली प्रसाद,डॉ उषा सिन्हा एवं श्रीमती शशिप्रभा ने भी बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए अपने अपने विचार रखे.

नन्हें मुन्नों के प्रदर्शन एवं उनके द्वारा निर्मित कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया. इसमें नवीन एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत कवाली पर सब को झूमने पर मजबूर कर दिया.

उद्घोषक के रूप में दिनेश चंद्र शर्मा तथा उनके सहयोग में विद्यालय के ही छात्र भास्कर बोस एवं अनुभव थे.धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजय पांडेय के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा में इंजीनियरिंग ,मेडिकल सहित विभिन् प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था, गेटवे द्वारा एक और नए मिशन की शुरुआत की गई. अब गेटवे टीम द्वारा छात्रों के घर जाकर उन्हें पढ़ाने का कार्य किया जायेगा. गुरुवार को शहर के शक्तिनगर में ट्यूशन के लिए कार्यालय का उदघाट्न किया गया.

इसके तहत अब होम ट्यूशन के माध्यम से प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च स्तरीय,प्लस टू एवं सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं के अध्ययन कर रहे बच्चों को उनके घर जाकर उन्हें बेहतर शिक्षा दी जायेगी. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य छपरा के सभी अभिभावकों को ये मौका देना की वे स्वेच्छा से अपने बच्चों के लिए शिक्षकों का चुनाव कर सके और साथ ही तमाम गरीब परिवार के बच्चे जिनको छपरा आ कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने में पैसों की बाधा उत्पन्न होती है. वैसे बच्चों को सहयोग देना है

बताते चलें कि इससे पहले गेटवे साइंस इंस्टीट्यूट और गेटवे कंपटीशन इंस्टीट्यूट की नींव रखी जा चुकी है. जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में( जेईई मेंस ,मेडिकल, एयरफोर्स ,नेवी ) में सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम किया है.

इस संदर्भ में संस्था के डायरेक्टर रमन सिंह ने बताया कि शिक्षा के बाजारीकरण के दौर में प्राइवेट स्कूलों में महंगी फीस के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती है. सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. इसी के मद्देनजर हमारी गेटवे टीम ने इस संस्था की शुरुआत की है. जिससे सभी प्रकार के छात्र छात्राओं को फायदा होगा.

इससे पूर्व का उद्घाटन मढौरा विधायक जितेन्द्र राय द्वारा हुआ. जिसमें विधायक वहां पर उपस्थित तमाम छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया.

 

 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड परीक्षा के दौरान जगदम महाविद्यालय परीक्षा केंद पर परीक्षा दे रही छात्रा को नकल करते पकड़े जाने के बाद छात्रा ने जमकर बवाल काटा.

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा से निष्कासित होने के बाद छात्रा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दी गयी तो छात्रा उनसे भीड़ गयी और हाथापाई शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की वर्दी की पॉकेट को फाड़ दिया. इसी बैच अपना सिर भी दीवाल से टकरा कर फोड़ लिया. इस दौरान महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि परीक्षा दे रही थी इसी बीच वीक्षक ने कॉपी छीन लिया और कहने लगे कि तुमको परीक्षा से निष्कासित किया जाता हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो एसके वर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी इसी बीच जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा को नकल करते वीक्षक ने पकड़ लिया. जिसके बाद वे शिक्षक को अपशब्द बोलते हुए देख लेने की बातें कहने लगी. जिसकी सूचना वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को दी गयी. इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथ पाई करने लगी और महिला पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ कर पॉकेट फाड़ दी. उसके बाद दीवार में अपना सिर टकड़ा दी जिससे उसका सिर फट गया हैं.

वही दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का कहना हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षक के द्वारा चीटिंग करते हुए छात्रा को पकड़ा गया था उसके बाद हमलोगों को बुलाकर कहा गया कि छात्रा को ले जाकर बाहर बैठाइए. उसके बाद हमलोगों पर हाथ उठा दी फिर अनाप सनाप बोलने लगी कि तुमलोगों को पिटवा देंगे हमको पहचानती नही हो और चिल्लाने हुए अपना सिर दीवार से टकड़ा दी जिससे उसका सर फट गया.

घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंच कर जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली जा रही है. तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा.

0Shares

Chhapra: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमे हिस्सा लिया.

इस अवसर पर शहर के दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान के छात्रों ने भी एकता के लिए दौड़ लगाई. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि डीपीएमआई के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने रेस में भाग लिया. जिसमें संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ आरुशी, सपना ,त्रिलोकी, आदित्य अनिता ने खुद को इस रेस का हिस्सा बनाया.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विद्यालय एवं कॉलेजों के 1000 छात्राओं ने आत्म सुरक्षा की कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर सामूहिक प्रदर्शन में भाग लिया कार्यक्रम में छात्राओं ने जुडो कराटे एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के समाप्त होने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में महिला कल्याण समिति के सचिव अर्चना राय भट्ट ने कहा कि छात्राओं को निर्भर नहीं निडर बनने की जरूरत है और यह कार्यक्रम इस दिशा में सकारात्मक पहल है. जिसके लिए मैं विद्यार्थी परिषद को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं वही छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मेरे 30 वर्ष के राजनीतिक जीवन में मैंने केवल छात्राओं का इस प्रकार का कार्यक्रम छपरा में कभी नहीं देखा. इस प्रदर्शन को देखने के बाद में छपरा के मनचलों को इतना जरूर कहूंगा कि अभी समय है सुधर जाए क्योंकि हमारी बेटियां डरने वाली नहीं है.

वही विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मात्र ये काम नहीं की धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन करना है. बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हित राष्ट्र हित में रचनात्मक कार्य करती रही है साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मिशन शाहसी का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं स्थानीय स्थानीय विधायक डॉक्टर सी०एन० गुप्ता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विजया रानी सिंह सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित किया.

अभाविप के मिशन साहसी कार्यकर्म को छात्राओं के अभीभावकों ने भी काफी सराहा. मिशन शाहसी का सात दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शशी कुमारी, आदिति कुमारी, विवेक कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, वरुण कुमार, अनिल कार्की, ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. वहीँ मंच संचालन प्रीती कुमारी नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख अपराजिता सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को शहर के स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा के विभिन्न सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 70 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य विषय जेंडर सेंसटिविटी था.

रिसोर्स पर्सन के रूप में पुष्पा सिंह, प्राचर्या कृष्णा निकेतन, डीएवी स्कूल औरंगाबाद के विनय कुमार गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित किया. वर्तमान संदर्भ में जेंडर इश्यू अति ज्वलंत मुद्दा है. देश के विभिन्न कोने में आए दिन प्रतिदिन कोई न कोई वारदात महिलाओं के साथ होता रहता है. सीबीएसई बोर्ड ने इस आलोक में देश के समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन कर छात्र एवं छात्राओं को में जागरूकता लाने का अथक प्रयास करने की कोशिश की है.

मंगलवार को सीपीएस के सभागार में आयोजित कार्यशाला में दोनों रिसोर्स पर्सन ने बड़ी बारीकी से जेंडर सेंसटिविटी मुद्दे पर प्रकाश डाला और उसे संबंधी चुनौतियों के निराकरण की तरीका बताया.I

इस से पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, प्राचार्य
मुरारी सिंह, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह , प्रबंधक विकास कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. कार्यशाला के अंत मे सीबीऐसई द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सैंपर पेपर जारी किए हैं. इसके जरिए परीक्षार्थी परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी ले सकेंगे. बोर्ड ने इस बार पहले ही अपनी वेबसाइट पर पिछले बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर अपलोड कर दिए हैं.

परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर पैटर्न देख सकते हैं और इन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट भी अपलोड की गई है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी की है. नई स्कीम के अनुसार इस बार बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए पेपर में इंटरनल च्वाइस वाले सवाल बढ़ा दिए गए हैं.

साथ ही इस बार बोर्ड एग्जाम में 33 प्रतिशत सवालों में स्टूडेंट्स को इंटरनल च्वाइस का ऑप्शन दिया जाएगा. दसवीं बोर्ड के विज्ञान के प्रश्न पत्र के सेक्शन-ए में इंटरनल चॉइस नहीं है. 12वीं बोर्ड के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलाजी आदि सभी विषयों में सभी भागों में इंटरनल चॉइस उपलब्ध है. इंटरनल चॉइस की उपलब्धता के कारण विद्यार्थियों के पास अब पहले से अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे.

कब होगी परीक्षा

हालांकि अभी तक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का घोषणा नहीं की गई है. इस बार भी परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं. सैंपर पेपर जारी होने से पैटर्न पर आधारित तैयारी के लिए करीब एक महीने से ज्यादा समय मिल जाएगा. इससे स्टूडेंट्स के प्री बोर्ड एग्जाम की अच्छी तैयारी हो सकेगी.

कैसे करें डाउनलोड

– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

– उसके बाद Examinations सेक्शन में जाएं और इसमें Examination releted materials पर क्लिक करें.

– जहां सैंपल पेपर्स से जुड़े लिंक पर करें.

– उसके बाद सब्जेक्ट का चयन कर पेपर देख लें.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में द्वितीय जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 100 से ज्यादा निजी विद्यालयों ने अपनी सहभागिता दी.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद ने किया. बैठक में जिले के निजी विद्यालयों को सदस्यता प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद ने अपने अभिभाषण में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोड़ दिया और साथ ही साथ संगठन को और मजबूत करने की कवायद की. जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने शिक्षा में और गुणवत्ता बरतने की वकालत की. एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ अभिभावकों से जुड़ने तथा नैतिकता पर बल दिया. वही शिक्षाविद राम दयाल शर्मा ने पौराणिक शिक्षा से भी सीखने की बात .की वही देव कुमार सिंह ने समस्त निजी विद्यालयों से आपसी समरसता बनाने पर जोड़ दिया.

कार्यक्रम का संचालन सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विक्की आनंद ने किया.

0Shares