Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG प्रथम सेमेस्टर 2017-19 में नामांकन के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दिया है. छात्र मेधा सूची को विश्वविद्यालय के वेबसाइट adm.jpuresults.in पर देख सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो गई. जिन छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम प्रकाशित हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन के छायाप्रति, स्नातक तृतीय वर्ष की अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन तथा सभी अन्य कागजातों का प्रिंटआउट के साथ संलग्न करके महाविद्यालयों तथा जेपीयू के पीजी के विभागों में सत्यापित करा कर के जमा करेंगे. सत्यापन के बाद ही छात्रों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा.

3974 सीटों पर होगा नामांकन
मेधा सूची का निर्धारण अंक के आधार पर हुआ हैं. जेपीयू के अन्तर्गत आने वाले सभी छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के पीजी महाविद्यालयों में अलग अलग विषयों में 3974 सीटें खाली हैं. इनमे सबसे ज्यादा जेपीयू के पीजी विभाग में 992 सीटें हैं, राजेन्द्र कॉलेज में 982, डीएवी सीवान में 915 तथा जगदम कॉलेज के 448 सीट अलग अलग विषयों में खाली हैं.

आपको बता दे कि पीजी का सत्र अभी तीन साल पीछे चल रहा हैं. नियमित सत्र के अनुसार अभी सत्र 2019-21 का नामांकन होना चाहिए था लेकिन 2017-19 का नामांकन अब शुरू होगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन सत्रों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा हैं.

इन विषयों के लिए छात्रों ने किया हैं अप्लाई

स्नातक पास छात्रों ने पीजी सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्र, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य तथा गृह विज्ञान में नामांकन के लिए अप्लाई किया था.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. इसके तहत छपरा सिवान, गोपालगंज के अंगीभूत कॉलेजों में लगातार 36000 सीटों पर नामांकन होगा.

मंगलवार को कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. आपको बता दें कि इस बार नामांकन विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम बनाया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए JPU ने 22 मई से 6 जून तक का समय दिया है. नामांकन के लिए छात्र जेपीयू की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के वो छात्र जो सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब ऐसे परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस अकादमी द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आज से नए बैच की शुरुआत कर दी गयी है. टारगेट बैच प्रारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि संस्थान कम समय होने के बावजूद अपने शानदार टीम वर्क, शिक्षण शैली और कोर्स मैटीरियल के माध्यम से सारण को भी सिविल सेवा परीक्षाओं में विशेष पहचान देने के लिए तत्पर रहेगी.


https://www.timeanddate.com/countdown/election?p0=1539&iso=20190523T00&year=2019&month=5&day=23&hour=0&min=0&sec=0&msg=ELECTION%20RESULTS%202019&csz=1/

उन्होंने कहा कि संस्थान 2019 के बीपीएससी परीक्षा को एक चैलेंज के रुप में स्वीकार करती है तथा छपरा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सफलता के माध्यम से अपनी सर्वश्रेष्ठता को भी स्थापित करने में सफल रहेगी.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि औद्योगिक उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.05.2019 को दो पालियों में आयोजित किया गया हैं. प्रथम पाली 9:30 बजे सुबह से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे दोपहर से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा के लिए जिला स्कूल एवं राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित, छपरा को केन्द्र बनाया गया हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के चांदमारी स्थित सी ए ई प्ले स्कूल में रविवार के दिन बड़ी धूम धाम से मातृ दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूल में दीप प्रवजल्ल्ति करके केक काटा गया. इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे. उनके साथ उनकी माँ भी आई थी. साथ ही मताओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर विद्यालय मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्र-छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा स्थानीय शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय में ” कैरियर काउंसलिंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद थे. उन्होंने छात्रों को “कैरियर का चुनाव कैसे करें “पर विस्तार से चर्चा की. इंटरमीडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के बाद कौन कौन से क्षेत्रों में छात्र अपने भविष्य को निखार सकते हैं, इस पर उन्होंने प्रकाश डाला.

अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने वहाँ उपस्थित महाविद्यालय के छात्रों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे आप लोगों के साथ अपने आप को पाकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि रोटरी सेवा के हर क्षेत्रों में कार्य करती है. और आज का कैरियर काँसेलिंग भी आप छात्रों के हित के लिए ही आयोजित किया गया है. राजेंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मृदुल शरण ने रोटरी के सेवा कार्यों को विस्तार से बताया.

IPP रोटेरियन आशा शरण ने कैरियर काँसेलर एवं मुख्य वक्ता पूर्व मंडला अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद के जीवन वृत से सदन को अवगत कराया और साथ ही साथ पौधा उपहारस्वरूप दिये गए. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद के द्वारा दिया गया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी शुल्क के भरे जायेंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क 2375 रुपया निर्धारित की गयी हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरके उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अतिआवश्यक हैं. उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बतायी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG सेकेंड सेमेस्टर 2016-18 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 15-17 के परीक्षा फॉर्म भरने के तारीख घोषित कर दिया है. परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी अतिरिक शुल्क के भरे जाएंगे. द्वितीय सेमेस्टर के लिए निर्धारिक शुल्क 500 तथा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 570 रुपया निर्धारित किया गया हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भर के उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अति आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सारण के युवाओं को अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस एकेडमी द्वारा 65 वीं BPSC परीक्षा में की तैयरी के लिए 14 मई से नए बैच की शुरुआत की जा रही है.

संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि 65 वीं
BPSC परीक्षा के लिए पटना और सारण दोनों जगहों पर सक्सेस मिशन 90 बैच आयोजित किया जा रहा है. संस्थान, सारण के शैक्षणिक श्रेष्ठता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि इस बार सारण से सबसे बेहतर रिजल्ट देना है. इसके लिए अभ्यर्थियों को विशेष तैयारी करायी जाएगी.

0Shares

Chhapra: एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 10 वीं परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से शिक्षकों का मेहनत और छात्रों का पढ़ाई वाला जज्बा काम आया है. इस बार अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट आया है.

विद्यालय में सबसे ज्यादा सचिन शेखर को 95% अंक मिले हैं. आकाश कुमार को 91.4%, ऋषिकेश कुमार को 93.8%, आशीष रंजन को 89%, अमित सिंह को 88.8%, शाहनवाज हुसैन को 88.8%, विकास कुमार शाह को 88.4%, कुमारी श्रेया मुस्कान को 87.8% के साथ आदित्य सिंह को 91.2% अंक हासिल हुए हैं.

विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का भी योगदान होता है. उन्होंने बताया कि 80 से 90% के बीच 33 बच्चों ने रिजल्ट किया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के 99 प्रतिशत छात्र पास कर गए. साथ ही उन्होंने बच्चों के अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: CBSE 10वीं परीक्षा में एक बार फिर भागवत विद्यापीठ स्कूल छपरा के छात्रों ने सफलता का परचम लहराकर स्कूल को गौरवान्वित किया है. विद्यालय की छात्रा शिबू कुमारी ने 95.4% तो कृति सिंह को 95.2% तथा उज्जवल कुमार को 95% अंक प्राप्त हुआ है . विद्यालय के कुल 11 छात्रों को 90% से अधिक अंक मिले हैं. वहीं 20 से अधिक छात्रों को 85-90% अंक प्राप्त हुआ है.

विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय रहा. उन्होंने सभ सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी.

0Shares

Chhapra: छपरा के अवन्ति क्लासेस के छात्रा ऐन्द्री अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 96प्रतिशत अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है.ऐन्द्री शहर के दौलत गंज निवासी आशुतोष अग्रवाल की बेटी हैं. ऐन्द्री के अलावें कोचिंग के 21 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं.

    Shubhangi

इसके अलावा शुभांगी राज को 95% अंक, उज्जवल को 95, हनी मिश्री को 94.6℅, अनुभव वशिष्ठ को 95 %, ओम कुमार वर्मा को 93.6 %, आदित्य अभिषेक को 91.8%, निखिल कुमार को 90.4%, प्रत्युष राज को 91%, अमन कृष्णा को 90%, वहीं कई छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. अवन्ति क्लासेज छपरा के प्रबंधक ने बताया कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट है.  

0Shares