Chhapra: मिरचैया टोला के  संजय कुमार सिंह के पुत्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.18 परसेंटाइल पाया है। ये शारदा क्लासेज के पूर्णकालिक छात्र रहे हैं।

इसके आलावा शारदा क्लासेज के शौर्य जायसवाल, तन्वी मिश्रा, आस्था सेंगर, सोनाक्षी सिंह, तान्या, अदिति, हर्षित उपाध्याय और प्रत्यय पियूष ने भी अच्छा प्रदर्शन कर 18 मई को होने वाले एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह के इस परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना दी है।

0Shares

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) 2025 सत्र-दो के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए। फिलहाल, एनटीए ने केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) के नतीजे घोषित किए हैं। पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के नतीजे अभी भी प्रतीक्षित हैं। इस साल, कुल 24 छात्रों को पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

राजस्थान में सात उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन 100 एनटीए स्कोर धारक हैं। पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में दो-दो, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एक-एक टॉपर अपने राज्यों से हैं।

एनटीए ने 2 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र आयोजित किया था। जेईई मेन सत्र 2 के परिणाम में जेईई एडवांस्ड, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ शामिल है।

जेईई मेन पेपर 1 के अप्रैल 2025 सत्र 2 में कुल 9,92,350 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 6,81,871 पुरुष और 3,10,479 महिला शामिल थे। इनमें सबसे ज़्यादा उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में 3,72,675 (2,50,849 महिलाएं और 1,21,826 पुरुष) थे। उसके बाद ओबीसी श्रेणी में 3,74,860 उम्मीदवार (2,58,274 पुरुष और 1,16,586 महिला) थे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1,12,790 उम्मीदवार (80,200 पुरुष और 32,590 महिला) दर्ज किए गए। एससी श्रेणी में 97,887 (68,872 पुरुष और 29,015 महिला) और एसटी श्रेणी में सबसे कम 34,138 (23,676 पुरुष और 10,462 महिला) उम्मीदवार थे।

परीक्षा में 100 का एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची में सबसे अधिक सात उम्मीदवार राजस्थान से हैं। इनमें मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से तीन-तीन उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, सौरव, कुशाग्र बैगहा, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ और विशद जैन, तेलंगाना के हर्ष ए गुप्ता, वंगाला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माजी। पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली के दो-दो उम्मीदवार हैं। पश्चिम बंगाल के अर्चिस्मान नंदी और देवदत्त माझी, गुजरात की आदित प्रकाश भागड़े, शिवेन विकास तोषनीवाल और दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के एक-एक उम्मीदवार हैं। कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और आंध्र प्रदेश के साई मनोग्ना गुथिकोंडा हैं।

0Shares

Chhapra: एनडीए की परीक्षा में भागवत विद्यापीठ के पूर्व छात्र वैभव पाण्डेय ने सफलता हासिल की है। उन्होंने 231वां रैंक पाया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गाँव के लोग काफी खुश हैं। साथ ही उनके विद्यालय भागवत विद्यापीठ जहां से उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की, के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रार्थना सत्र में उन्हें और उनके परिजनों को सम्मानित किया।

इस दौरान वैभव पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने LKG से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई भागवत विद्यापीठ से की है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

वैभव के पिता राजेश पाण्डेय लैब टेक्नीशियन हैं। वहीं माता नीलम पाण्डेय गृहणी और दादा सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पिता राजेश पाण्डेय ने कहा कि मुझे इनकी सफलता पर गर्व है। वहीं दादा छोटेलाल पाण्डेय ने बताया कि तीन पीढ़ियों से सेना में परिवार के लोग सेवा देते रहे हैं पहली बार परिवार का लड़का सीधे अधिकारी स्तर पर पहुंचा है जिसका सभी को गर्व है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वैभव हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रह हैं। उन्होंने सभी छात्रों को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है। उनकी उत्प्रेरित करने वाली उपलब्धि से आगे भी अन्य बच्चे अच्छा करेंगे। उन्होंने वैभव को शुभकामनाएं दीं।

वैभव फिलहाल बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक की  पढ़ाई कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रो0 रवि प्रकाश बबलू ने उनके विषय में भीमा से भीमराव अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन को विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने भीमराव अंबेडकर के शिक्षा सम्बन्धी विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्राओं में अंकिता कुमारी एवं पूजा कुमारी ने उनकी जीवनी को बताया।

इस कार्यक्रम में डा0 खालिक सैयद, डा0 धर्मेन्द्र कुमार, डा0 मुकेश रंजन, डा0 प्रतिभा कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 राकेश कुमार ने समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया व डा0 तोषी ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस जयंती पर मंजित, अंकिता कुमारी, शारदा कुमारी, अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, उर्फी आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आगामी 11 अप्रैल को छात्र छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया जाएगा। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि गत वर्ष पदभार ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नामचीन कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट कराने की पहल शुरू कर दी गई थी। उसी वक्त प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया और कैंपस प्लेसमेंट के लिए व्यक्तिगत पहल भी प्रारंभ की गई।

कैंपस प्लेसमेंट सेल का गठन स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ शची मिश्रा द्वारा भी प्रयास शुरू किया गया। इस क्रम में मशहूर मल्टीनेशनल दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल तथा नामचीन टेक कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव लगाकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को नौकरी प्रदान की गई। साथ विश्वविद्यालय अंतर्गत गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया गया।

मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड तथा फ्लिपकार्ट द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है

उन्होंने बताया कि आगामी 11 अप्रैल 2025 को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड तथा फ्लिपकार्ट द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई तथा बीटेक पास अभ्यर्थियों को उक्त कंपनियों द्वारा योग्यतानुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से कुलपति महोदय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा योग्यतानुसार 17500 से 29000 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में एक और बड़े आयोजन की जानकारी प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार अखिल भारतीय दर्शन परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण, परमहंस दयाल स्वामीतथा महामहोपाध्याय पं. रामावतार शर्मा के वेदांत दर्शन पर परिचर्चा होगी। कुलपति ने कहा कि इन सभी के दर्शन पर विशद शोध की आवश्यकता है। यह आयोजन अगले वर्ष फरवरी माह में होने की संभावना है।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं में काफी कमी आई है, साथ ही कई नएव्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। कुलपति ने घोषणा किया कि स्नातक सत्र 2020-23 का परीक्षा परिणाम आगामी 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह तक विश्वविद्यालय के सभी सत्र नियमित हो जाएंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नारायण दास, व्यावसायिक शिक्षा निदेशक प्रो.अजीत कुमार तिवारी, स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील श्रीवास्तव, दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. रामनाथ प्रसाद, प्रो. हरिश्चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0Shares

प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ० राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर विशेष मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्त रहित एवं अनुदानित शिक्षण संस्थानों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री जी के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ राहुल राज ने बताया कि मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। प्रखंड प्रमुख सह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने कहा कि मंत्री जी ने बताया कि सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।

डॉ राहुल राज ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्री से विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों के DA एवं HRA का भुगतान नए दर पर कराने तथा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी श्रेणियों के शिक्षकों को सेवाशर्त नियमावली-2020 के अनुरूप उनकी सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नति दिए जाने की भी अपील की है। इतना ही नहीं बल्कि राज्य के प्रत्येक जिले के EPF का मासिक वेतन से कटौती होने के बाद भी खाते में नियमित भुगतान कराने की विशेष अपील की उन्होंने मंत्री जी से की है। अंततः प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Chhapra: सारण की रत्नगर्भा धरती ने कई शिक्षापुत्रों को जन्म दिया है जिन्होंने अपनी रचनाओं से छात्रहित में कई आयाम गढ़े हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रभुनाथ नगर के निवासी व बिहार विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार सिंह ने अपनी पुस्तक ‘बेसिक और फिजिक्स’ के माध्यम से विज्ञान संकाय के छात्रों पर गहरी छाप छोड़ी है।

एमएसएम समता कॉलेज हाजीपुर में भौतिकी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धीरज कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘बेसिक ऑफ फिजिक्स’ का भव्य विमोचन बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा किया गया। यह आयोजन मंगुराहा स्थित गेस्ट हाउस के सभागार में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अभिनेता मनोज बाजपेयी के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षाविद ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख थे। सभी गणमान्य अतिथियों ने पुस्तक का लोकार्पण किया और लेखक के प्रयासों की सराहना की।

मनोज बाजपेयी ने की पुस्तक की सराहना
मनोज बाजपेयी ने पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भौतिकी के छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने डॉ. धीरज कुमार सिंह की लगन और मेहनत की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह पुस्तक छात्रों के लिए एक मूल्यवान संसाधन साबित होगी।

सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवा लेखक डॉ धीरज की यह पुस्तक भौतिकी के विद्यार्थियों के लिये मील का पत्थर साबित होगी।

शिक्षाविद ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. धीरज ने कम उम्र में ही भौतिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी होगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है पुस्तक
प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, शिक्षविद शैलेंद्र सेंगर, समता कॉलेज जनदहा के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, समता कॉलेज भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ श्री भगवान राय, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉक्टर नारायण दास, शोधार्थी मानसी प्रिया ने धीरज की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा है कि यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नए पाठ्यक्रम पर आधारित है और भौतिकी विज्ञान की मूलभूत अवधारणाओं को सरल और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करती है। इसे स्थायित्व शिक्षा प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस पुस्तक के लेखक की कार्ड उपलब्धियां हैं।

मालूम हो कि डॉ. धीरज कुमार सिंह महज 32 वर्ष की आयु में भौतिकी के सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे फिजिक्स के कई गूढ़ विषयों पर शोध कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर के कई फिजिक्स ओलंपियाड में हिस्सा ले चुके हैं। उनकी यह पुस्तक उनकी विद्वत्ता और समर्पण का प्रमाण है।यह पुस्तक न केवल भौतिकी छात्रों बल्कि शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ होगी।

0Shares

Patna/Chhapra: शिक्षा विभाग ने गर्मी के मद्देनजर सरकारी विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।

विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि सुबह 6:30 से लेकर 12: 30 बजे तक अध्यापन कार्य किया जाएगा।

जारी पत्र में बताया गया है कि 7 अप्रैल से 1 जून 2025 तक राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार विद्यालयों में सुबह 6:30 से लेकर 12:30 बजे तक अध्यापन कार्य होगा।

शिक्षा विभाग के इस आदेश से बच्चों और अध्यापकों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

0Shares

Chhapra: शहर के दर्शन नगर में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के दिशा निर्देश में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हुआ।

सनातन परंपरा के अनुसार गुरुवार को नवीन सत्र प्रारंभ करने के पहले विद्वत आचार्य अंकित कृष्ण शास्त्री (चित्रकूट धाम) एवं विद्वत आचार्य राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से पूजन – पाठ किया गया।

पूजन – पाठ के उपरांत आचार्य पंकज पांडेय, राजेश कुमार पाठक,योगेश त्रिपाठी तथा अन्य आचार्यों द्वारा सुंदर – कांड एवं भैया -बहन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। वातावरण शुद्धि एवं भैया – बहन में सकारात्मक ऊर्जा भरने हेतु हवन किया गया।

इस अवसर पर वंदना सभा में प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति) द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। भैया -बहनों को संबोधित करते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हवन कुंडों में जलने वाली सामग्री वातावरण को शुद्ध करती है और हम सबों के ध्यान को शांत एवं एकाग्रचित करने में सहायता प्रदान करती है।

उन्होंने भैया – बहनों एवं समस्त विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नवीन सत्र का आह्वान किया। विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने भैया- बहनों को संबोधित किया और इस सत्रारंभ को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन भैया – बहनों को विद्यालय आने से पहले स्नान करके अपने घरों में पूजा – पाठ करके, अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर आना चाहिए।

उन्होंने सत्रारंभ के परिपेक्ष्य में भैया- बहनों एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी। ऊर्जान्वित एवं नये कलेवर में भैया – बहनों को कक्षा में वैदिक रीति से प्रवेश कराया गया। प्रवेश कराने के बाद कक्षाचार्य ने भैया – बहनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वार्षिक कार्य योजना को बताया । इसके बाद पठन-पाठन प्रारंभ हो गया।

0Shares

पटना, 30 मार्च (हि.स.)। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष चुनी गई हैं। उन्होंने नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के मनोरंजन को हराया।

उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार जीते हैं। वे निर्दलीय उम्मीदवार थे।
संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद एनएसयूआई के खाते में गए हैं। रोहन कुमार संयुक्त सचिव और सौम्या श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष बनी हैं। महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने जीत हासिल की है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए। उन्होंने छात्रों को बधाई दी और विश्वविद्यालय के काम में मदद करने की अपील की।

107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नारी शक्ति का दबदबा रहा। सेंट्रल पैनल के पांच पदों में से तीन पर महिलाओं ने जीत हासिल की। पटना विवि के 107 साल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा अभाविप की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने जीत दर्ज की है।

0Shares

Chhapra: पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर सफलता हासिल की है। वे मूल रूप से सारण जिले के बनियापुर के भुसाव गांव की निवासी है, लेकिन उनका परिवार काफ़ी पहले से पटना के जक्कनपुर में रहता है।

पटना विश्वविद्यालय में भूगोल विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा सौम्या शुरू से ही मिलनसार स्वभाव की रही है और उसका सपना आईएएस बनने का है.

जीत के बाद सौम्या ने बताया कि उन्हें सभी का साथ मिला है और परिवार का काफी प्रोत्साहन मिला है. पिता विजय श्रीवास्तव द्वारा इस मामले में उसे काफी प्रोत्साहित किया गया है।

इसके पहले सौम्य श्रीवास्तव पटना विमेंस कॉलेज में जीत दर्ज कर प्रीमियर बनी थी। वे पटना विश्वविद्यालय चुनाव में एनएसयूआई की उम्मीदवार थी और सबसे ज्यादा 2707 मत प्राप्त कर वह कोषाध्यक्ष बनी है।

0Shares

पटना, 29 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट शनिवार दोपहर जारी कर दिया। जिसमें कुल 82.11 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नतीजे की घोषणा की। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हुआ। इस वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई। यानी 82.11 प्रतिशत छात्र मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए। समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी सबसे ज्यादा अंक लाकर परीक्षा में शीर्ष पर रहीं।

इस वर्ष टॉप 10 में कुल 123 छात्र हैं। यहां तक कि शीर्ष स्थान पर भी 3 छात्र हैं। इनमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चम्पारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा हैं। तीनों ने 489 यानी 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किया।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 15 लाख 85 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।इसके लिए राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों में कुल 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी, जिसमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियाँ थीं। 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियाँ शामिल थीं। कुल 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियाँ शामिल थीं।

0Shares