छपरा: शहर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पंकज सिनेमा स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

0Shares

छपरा: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. लगातार 4 सालों से निकाली जाने वाली इस रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखने को मिलता है. शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए समिति के सदस्य इन दिनों तैयारियों में जुटे है.

समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के प्रयास किये जा रहे है. इस बार भगवान श्रीराम की 12 फिट मूर्ति का निर्माण कराया गया है. वही भक्त हनुमान की मूर्ति भी शोभायात्रा में शामिल रहेगी.

इसे भी पढ़े: रामनवमी को लेकर केसरिया झंडा से पटा शहर

शोभायात्रा में 14 झांकियां शामिल रहेंगी जिसमे भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास और रावण वध को दर्शाया जायेगा. इस बार लोगों को भारत माता की झांकी भी देखने को मिलेगी. शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र पानी में तैरता पत्थर होगा जिसे पिछले बार भी शामिल किया गया था पर लोग उसे ठिक से देख नहीं सके थे. इस बार इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. जो शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरेगी. प्रशासन के अनुमति के बाद फाइनल रूट चार्ट जारी किया जायेगा.

0Shares

छपरा: रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे महावीरी झंडे लगाए जा रहे हैं. शहर में लगभग हर दुकान पर महावीरी झंडे देखने को मिल रहे हैं. विभिन्न संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं. शहर के थाना चौक के समीप रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यालय पर झंडा, रिबन, स्टीकर, बैच आदि खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है.

इसे भी पढ़े: रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्त्ता

समिति द्वारा शहर को झंडों से पाटने का काम शुरू कर दिया गया है. काफी उत्साह के साथ समिति से जुड़े युवा कार्य में लगे हुए हैं. वहीँ शहर के पंकज सिनेमा स्थित भव्य पंडाल में भगवान श्रीराम और बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुँच रहे है.

0Shares

छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी हैं.चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन आज व्रती नहाय खाय के साथ इस व्रत को प्रारम्भ करेंगी. शुक्रवार को व्रतियों ने नदी और सरोवरों में स्नान किया. जिंसके बाद पूजा अर्चना कर चना दाल और अरवा चावल और लौकी से बने भोजन को ग्रहण किया.

चैत्र मास के इस छठ पर्व में 01 अप्रैल यानि शनिवार को व्रती खरना करेंगी. जिसमे गुड़ से बने प्रसाद को ग्रहण करती है. खरना के बाद से ही छठ व्रत के लिये व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है.

2 अप्रैल की संध्या अस्तचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ तीसरे दिन की पूजा समाप्त होती है.3 अप्रैल की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के पश्चात् छठी मईया की कथा सुन तुलसी जलग्रहण करने के बाद चार दिवसीय अनुष्ठान समपन्न होगा. छठ महापर्व से लोगों की गहरी आस्था जुडी होती हैं.पुरे वर्ष में यह दो बार यानि कार्तिक मास और चैत्र मास में मनाया जाता है.

हालांकि कार्तिक मास की अपेक्षा चैत्र मास का छठ काफ़ी कठिन होता है.बावजूद इसके इस पर्व को करने वाले व्रतियों की आस्था छठी मईया के प्रति बनी रहती हैं.

0Shares

मांझी: सनिचरा बाजार के संकट मोचन मंदिर परिसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बैठक की. जिसमे नव वर्ष के आगमन एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर ध्वज समारोह मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया. जिसको लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है.

बैठक मे समिति का भी गठन किया गया. बैठक मे मुख्य रुप से आदित्य बजरंगी, राम ईश्वर सिंह, चंदन तिवारी, वीक्की सावन, मुन्ना सिंह, रजनीश सिंह, राजू चौधरी, संजय कुमार, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बबलू शर्मा ने की.

0Shares

मांझी: मांझी के राम घाट पर चैती छठ व्रतियों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय पूजा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. समिति के सक्रिय सदस्य गोपाल शर्मा तथा मोती यादव ने बताया कि इस बार समुचित प्रकाश नदी में बेरिकेटिंग तथा सड़क की मरम्मती व साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है.

सौंदर्यीकरण के लिए मांझी विधान सभा के राजग के पूर्व प्रत्यासी केशव सिंह ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है. उधर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये जा रहे है.

0Shares

छपरा {अमन कुमार की रिपोर्ट}: रंगों का त्योहार होली पूरे भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में जोश व उमंग के साथ मनाई जाती है. फाल्गुन माह के पूर्णिमा के एक दिन बाद  मनाए  जाने वाले इस त्योहार को भारत के अनेक राज्यों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक बेहद खास पर्व है.

आपसी मेलभाव को दर्शाता है त्योहार
होलिका जलने के अगले दिन मनाए  जाने वाले होली में सभी एकजुट होकर रंग खेलते हैं. रंगों का खास महत्व होने के कारण सभी एक दुसरे को रंग लगाकर बधाइयाँ देने के साथ खुशियाँ भी बांटते हैं. खुशियों का त्योहार होली आपसी भाईचारे का भी एक अनूठा एहसास दिलाता है. एक दुसरे को गुलाल लगाना परिवार के साथ होली खेलना, खूब मस्ती करना, यह इस त्योहार की खासियत चाहे छोटे हो या बड़े सभी खूब मस्ती करते हैं.

खाने खिलाने की है परम्परा
चूँकि होली खुशियों का त्यौहार भी त्योहार है तो फिर लोग खाने खिलने में भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं. लोगों अपने घरों में तरह तरह के पकवान बनाना तथा मेहमानों को खिलाकर उनका स्वागत करने की भी परम्परा है. मेहमानों को कई तरह के पकवान भी खिलाते हैं.

दही बड़ा व पुआ का है खास महत्व
उत्तर भारत में शुरू से ही होली जैसे खास पर्व के सभी के घरों में दही बड़ा व पुआ खासतौर पर बनाये जाते है और इनका लज़ीज़ स्वाद इस त्योहार की ख़ुशी को और भी दोगुना कर देता है.

बढ़ जाती है बाज़ारों की रौनक
होली जैसे खास त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है. खाने-पीने के सामान से लेकर घरों को सजाने वाली वस्तुओं की लोग जमकर खरीददारी करते हैं. इस वजह से बाज़ार भी गुलज़ार रहते हैं.

ट्रेडिशनल कपड़ो का भी है महत्व
होली के दिन सांस्कृतिक लिबास का भी अपना एक अलग महत्व है. लोग खास तौर पर कुर्ता व पैजामा पहनना पसंद करते हैं तो महिलाएं भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

नये कपड़ों की खरीदारी
इस पर्व में सभी नये कपडे पहना पसंद करते है. इस वजह से बाज़ार में कपड़ो की बम्पर बिक्री बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा युवा ही नये कपड़ो की खरीदारी करते नज़र आते हैं.

मॉल व मार्ट का बढ़ा क्रेज
बदलते ज़माने के साथ युवाओं की सोंच भी बदल रही है और उनके फैशन में भी बदलाव आ रहा है. युवा अब दूकान की बजाय मॉल व मार्ट से कपड़े खरीदते नज़र आ रहे हैं.

कई रूपों में मनाई जाती होली
देश के विभिन्न राज्यों में होली को कई रूपों में मनाया जाता. अलग अलग पारस्परिक रिवाज के साथ होली को विभिन्न स्थानों पर मनाया जाने की परंपरा है. इनमें प्रमुख रूप से वृन्दावन की होली, यूपी की लठमार होली, होली के और भी ऐसे कई रूप है जो विभिन्न राज्यों में लोकप्रियता के साथ माने जाते है.

बिहार में फगुआ
बात करे बिहार की तो होली को फगुआ भी कहा जाता है. रंग खेलने के साथ लोग यहाँ पारंपरिक लोक गीतों पर नाच गाना भी करते हैं.

क्या हैं पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओ का अनुसार होली का पर्व आस्था से भी जुड़ा हुआ है. जब असुर हिरन्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रहलाद को भगवान् विष्णु की आराधना करे के लिए मृत्यु दंड दिया था तब भगवान् ने नरसिंह अवतार में असुर हिरन्यकश्यप का वध कर दिया था. एक और मान्यता के अनुसार जब हिरन्यकश्यप की बहन, होलिका जिसे अग्नि में कभी नही जलने का वरदान प्राप्त था प्रहलाद को ज़लाने के इरादे से प्रहलाद को अपने गोद में बैठा कर खुद आग में बैठ गयी तो बुराई का साथ देने के कारण होलिका खुद उस आग में जल कर भस्म हो गयी और प्रहलाद बच गया. इसी समय से होली का त्यौहार को अच्छाई का बुरे पर जीत के प्रतीक के रूप में मानाया जाता है.

0Shares

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के धर्मनाथ मंदिर से छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक पहुंचा रहा है LIVE प्रसारण. विश्व के किसी कोने से करें बाबा के दर्शन. सिर्फ छपरा टुडे डॉट कॉम पर.

0Shares

छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनोकामना नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा इस वर्ष भी भव्य तरीके से निकलेगी. आयोजन समिति के द्वारा इसके लिए सभी जरुरी बंदोबस्त कर लिए गए है. पिछले कई दिनों से शोभायात्रा की तैयारी में जुटे कारीगर अब अंतिम रूप देने में जुटे है.

शोभायात्रा में इस बार शहरवासियों को 51 देवी देवताओं की झांकियां, भूत प्रेत, हाथी घोड़ा. ऊंट के साथ साथ बैंड और डीजे की धुन सुनने को मिलेगी. शोभा यात्रा में 4 बैंड, 7 डीजे रहेगी.

शोभायात्रा में इस बार 15 फिट का राक्षस, कामधेनु गाय, विशालकाय गिद्ध आकर्षण का केंद्र होंगे. इस बार शोभायात्रा में दधीचि मुनि को भी शामिल किया गया है. 

15 फिट का राक्षस,
15 फिट का राक्षस


शोभा यात्रा को भव्य बनाने में कारीगर राम एकबाल, राजू पंडित, नारायण जी, भगवान जी, देवानंद और अनिल कुमार समेत समिति के सदस्य जुटे हुए है.

शोभा यात्रा का रुट

शोभा यात्रा यात्रा मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू होकर अस्पताल चौक, मजहरुल हक़ चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग़, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाजार, गुदरी बाजार, दौलतगंज, कटरा होते हुए पुनः मंदिर पर पहुँच समाप्त हो जाएगी.

0Shares

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर आयोजन समिति की बैठक  कमलेश मिश्रा के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा के भव्य यात्रा के सफल आयोजन को लेकर सभी सदस्यों से चर्चा की गयी.

बैठक में जिले भर से आये हुए सैकड़ो सदस्यों ने अपने अपने विचार को रखा. साथ ही आगामी 28 मार्च को जिले के सभी गाँव, टोला मुहल्ला में शाम को दीप जलाकर रामनवमी मनाने का लिया गया है. रामजन्म शोभा यात्रा के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने राम नवमी का त्यौहार शांतिपूर्वक धूम-धाम से मनाने और शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए सबों से सहयोग की अपेक्षा की.

बैठक में समाजसेवी गौरी राय, उपेंद्र राय, ब्रजेन्द्र पाठक, धनंजय कुमार, पप्पू कुमार, नीरज कुमार, अजय राय कामता राय सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा इस वर्ष 5 अप्रैल को निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शोभा यात्रा को विगत वर्ष की तुलना में और भी भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है.

आयोजन को लेकर रामजन्मोत्सव शोभयात्रा समिति के तत्वावधान में 5 फ़रवरी रविवार को संध्या 3 बजे आर एन पी पब्लिक स्कूल (राजेन्द्र कॉलेजिएट के पास) के परिसर में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया है.

File Photo 

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज लोकसभा में पेश किया गया 2017-18 का केंद्रीय बजट कई मायने में खास है.  नोटबंदी के बाद भारत सरकार का यह पहला बजट है. नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ा है, उसके आंकड़े इस बजट में पेश किये गये. वित्त मंत्री ने बताया कि 8 नवंबर से 30 नवंबर तक 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक राशि जमा की गयी. पहली बार आम और रेल बजट एक साथ पेश हुआ. आम बजट के इतिहास में ऐसा पहली बार केंद्रीय बजट एक फरवरी को आया. वित्त मंत्री ने इसके औचित्य पर बताया कि इससे बजट के प्रावधानों को लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

  • किसानों की आमदनी को दो गुना करने का प्रयास किया है : जेटली
  • जेटली ने बजट भाषण में कहा, अगले वित्तीय वर्ष में 10 लाख करोड़ होगा किसान ऋण
  • इस साल कृषि विकास दर 4.1 फीसदी रहेगी : जेटली
  • बजट में गावों के विकास पर ज्‍यादा फोकस किया गया है : जेटली
  • सरकार पहली बार आम बजट के साथ-साथ रेल बजट पेश कर रही है : जेटली
  • भारतीय किसान ने फिर एक बार अपनी शक्ति दिखायी है : जेटली
  • बजट में तीन बड़े बदलाव किये गये हैं.बजट को 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है : जेटली
  • नोटबंदी की परेशानी जल्‍द दूर होगी : जेटली
  • सरकार ने महंगाई को काबू करने में सफलता हासिल की : जेटली
    भार‍त निर्माण उद्योग में दुनिया के छठे स्‍थान पर पहुंच गया है : जेटली
  • हमने अपने आर्थिक सुधार में ज्‍यादा ध्‍यान दिया : जेटली
  • दलहन के क्षेत्र में उत्‍पादन में बढ़ोतरी की उम्‍मीद : जेटली
  • सरकार को जनता के धन के पहरेदार के रूप में देखा जा रहा है : जेटली
  • हम ऐसे प्रयास करते रहेंगे जिससे किसानों,गरीबों,मजदूरों, महिलाओं के बीच विकास पहुंचते रहे: जेटली
  • एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत का अधिभार बना रहेगा.
  • प्रत्यक्ष कर क्षेत्र में दी गई रियायतों से सरकार को 20,000 करोड़ रुपये के राजस्व का शुद्ध नुकसान : जेटली
  • 50,00,000 से एक करोड़ रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत की दर से अधिभार लगाया जाएगा, इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे : जेटली
  • 2,50,000 रुपये 5,00,000 रुपये तक की सालाना आय पर कर की दर 10 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई.
  • छोटे कारोबारियों के लिए अनुमानित कर देनदारी के लिए कारोबारी सीमा एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की गई.
  • छोटी कंपनियों पर कर में कटौती से 7,200 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा.
  • अचल संपत्ति पर दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर की तीन साल की अवधि को घटाकर दो साल किया गया. आधार वर्ष एक अप्रैल 1981 से एक अप्रैल 2001 किया गया.
  • इनकम टैक्‍स छूट बढा़कर 5 लाख की गयी
  • अचल संपत्ति पर दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर की तीन साल की अवधि को घटाकर दो साल किया गया. आधार वर्ष एक अप्रैल 1981 से एक अप्रैल 2001 किया गया.
  • इलैक्ट्रॉनिक भुगतान के विनियमन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के तहत ही भुगतान विनियामक बोर्ड का गठन किया जाएगा. यह भुगतान एवं निपटान प्रणाली में नियमन एवं निगरानी बोर्ड का स्थान लेगा.
  • सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक के लेनदेन में नकदी के प्रयोग पर पाबंदी की कालेधन पर एसआईटी की सिफारिश को स्वीकार किया. आयकर कानून में इसके लिए संशोधन किया जाएगा : वित्त मंत्री
  • एलएनजी पर मूल सीमा शुल्क पांच से घटाकर ढाई प्रतिशत किया गया
  • मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपये वितरण का लक्ष्य
  • कोई भी राजनीतिक पार्टी 2 हजार से अधिक नकद चंदा नहीं ले सकती
  • बजट में आवास क्षेत्र के लिए कर में कई रियायतें
  • 50 करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर कंपनी आयकर की दर घटाकर 25 प्रतिशत की गई.
  • टेली-मेडिसन और शिक्षा के प्रसार के लिए डिजि गांव पेश होंगे : जेटली
  • 3 लाख से अधिक नकद लेन-देन पर रोक : जेटली
  • पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर तक 1.09 करोड़ बैंक खातों में दो लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक की राशि जमा कराई गई. प्रत्येक बैंक खाते में औसतन 5.03 लाख रुपये जमा किए गए.
  • वित्तीय क्षेत्र की साइबर सुरक्षा के लिए कंप्यूटर आपातकाल रिस्पांस टीम बनायी जाएगी
  • चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में अग्रिम व्यक्तिगत आयकर भुगतान में 34.8 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है
  • 50 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों का इनकम टैक्‍स घटा
  • लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स की सीमा बढ़ाकर 2 लाख की गयी
  • घरों के लिए कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स सीमा घटाकर 3 लाख से 2 लाख की गयी : जेटली
  • विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) समाप्त होगा : जेटली
  • सरकार गरीब और निर्दोष निवेशकों के संरक्षण के लिए बहु राज्य सहकारी कानून में संशोधन करेगी : वित्त मंत्री
  • सार्वजनिक निजी भागीदारी में बनायी जाने वाली बुनियादी ढांचा योजनाओं से जुड़े विवाद संस्थागत तरीके से हल किए जाएंगे : वित्त मंत्री
  • अब 90 प्रतिशत से अधिक एफडीआई प्रस्तावों को स्वत: मार्ग से मंजूरी दी जा रही है : जेटली
  • देश से धन लेकर विदेश भाग जाने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानून बनाएगी सरकार
  • अगले वित्त वर्ष में राजस्व घाटा जीडीपी का 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
  • ओडिशा और राजस्थान में कच्चे तेल के रणनीतिक भंडार स्थापित किए जाएंगे. यह पहले से निर्मित ऐसे तीन भंडारों से अलग होंगे : वित्त मंत्री
  • राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 4.11 लाख करोड रपये के संसाधनों का अंतरण : जेटली
  • टैक्‍स नीति और आसान की जाएगी : जेटली
  • हमारी सरकार का ध्‍यान अर्थव्‍यवस्‍था से कालाधन को निकालने पर : जेटली
  • वर्ष 2017-18 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.2 प्रतिशत तथा 2018-19 में तीन प्रतिशत रखने का लक्ष्य
  • रक्षा क्षेत्र के लिए 86,484 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय सहित कुल 2,74,114 करोड़ रुपये का आबंटन. इसमें पेंशन राशि शामिल नहीं : वित्त मंत्री
  • दिल्ली और जयपुर में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र होंगे और पांच अन्य को बाद में स्थापित किया जाएगा
  • वर्ष 2017-18 में कुल 21,47,000 करोड़ रुपये के व्यय का बजट : जेटली
  • 3 साल के लिए वित्तीय घाटे 3 फीसदी का लक्ष्‍य, इस साल का लक्ष्‍य 3.2 फीसदी
  • रेल के किराये-भाड़े का निर्धारण लागत, सामाजिक जिम्मेदारी तथा प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया जाएगा
  • रेल कोच से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार का ‘कोच मित्र’ सुविधा का प्रस्ताव
  • दूसरी श्रेणी के शहरों में चुनिंदा हवाई अड्डों पर परिचालन शुरू होगा. इनका विकास पीपीपी माडल के तहत होगा : वित्त मंत्री
  • डेढ़ लाख गावों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचायी जाएगी : जेटली
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस योजना, कैश बैक योजना शुरू की जाएगी. आधार युक्त भुगतान प्रणाली भी जल्द शुरू होगी : जेटली
  • आरबीआई में भुगतान नियामकीय बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
  • 2017-18 में 3,500 किलोमीटर नई रेल लाइनों को चालू करने का लक्ष्य. 2016-17 में 2,800 किलोमीटर की लाइनें शुरू की जा रही हैं.
  • वरिष्ठ नागरिकों को आठ प्रतिशत गारंटीशुदा रिटर्न के लिए एक योजना : जेटली
  • स्वास्थ्य उपकरणों की लागत कम करने के लिए नए नियम तैयार किए जाएंगे : जेटली
  • इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2017-18 10,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी : जेटली
  • आदर्श दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक महिलाओं को रोजगार के अतिरिक्त अवसर देगा : जेटली
  • बैंक मार्च तक 10 लाख POS मशीन लाएंगे : जेटली
  • भीम को बढ़ावा देने के लिए दो नयी स्कीम : जेटली
  • नया PDU ETF लॉन्‍च किया जाएगा : जेटली
  • इलेक्ट्रानिक विनिर्माण इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए 2017-18 में 745 करोड रपये का आबंटन : जेटली
  • बैंकों के रिकैपटिलाइजेशन के लिए 1 हजार करोड़ रुपये : जेटली
  • 2017 तक कालाजार, 2018 तक लेप्रोसी, 2020 तक खसरा और 2025 तक टीबी से मुक्‍त होगा भारत : जेटली
  • भारत बड़ी डिजिटल क्रांति की ओर : जेटली
  • 1.5 लाख स्वास्थ्य उपकेंद्रों को स्वास्थ्य वेलनेस केंद्रों में बदला जाएगा : जेटली
  • बजट में फ्लूयोरॉइड और आर्सेनिक प्रभावित 28,000 रिहायशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव. गांवों में अक्तूबर 2016 तक स्वच्छता का कवरेज 60 प्रतिशत. पहले यह 42 प्रतिशत था, इस प्रकार कुल 18 प्रतिशत की वृद्धि : जेटली
  • प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों का 600 जिलों तक विस्तार होगा. 100 अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र खोले जाएंगे जिससे लोगों को विदेशों में नौकरी में मदद मिलेगी : जेटली
  • सड़कों, हवाई अड्डों तथा अन्य बुनियादी क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 2,41,387 करोड़ रुपये का आबंटन : जेटली
  • 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ स्वयंम प्लेटफार्म का प्रस्ताव : जेटली
  • सरकार ने दो विवर्तनिक नीतिगत फैसले लिए हैं, एक जीएसटी विधेयक और दूसरा नोटबंदी : जेटली
  • वर्ष 2025 तक टीबी समाप्त करने का लक्ष्य : जेटली
  • ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक नियमों में बदलाव का प्रस्ताव : जेटली
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2017-18 में आवंटन 35 प्रतिशत बढ़ाकर 52,393 करोड़ रुपये का प्रावधान : जेटली
  • प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में प्रतिदिन 133 किलोमीटर सड़क निर्माण. 2011-14 के दौरान औसत सड़क निर्माण 73 किलोमीटर प्रतिदिन था : जेटली
  • उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी, सीबीएसई और अन्य एजेंसियों को मुक्त किया जाएगा : जेटली
  • युवाओं के लिए एक विशेष व्‍यवस्‍था की जाएगी जिसमें वे वर्षभर में कितना सीखे इसकी जानकारी दी जाएगी. विशेषकर विज्ञान के क्षेत्र में : जेटली
  • बुजुर्गों के लिए हेल्‍थ कार्ड : जेटली
  • झारखंड और गुजरात में दो नये AIIMS बनाये जाएंगे : जेटली
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 36 प्रतिशत वृद्धि, जनवरी में विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर जो 12 महीनों की जरुरत के लिए पर्याप्त : जेटली
  • मई 2018 तक 100 फीसदी गांव का विद्युतीकरण किया जाएगा : जेटली
  • गर्भवती महिलाओं को उनके खातों में दिया जाएगा 6 हजार रुपये : जेटली
  • यूजीसी में सुधार करेगी सरकार : जेटली
  • दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 2017-18 में 2,814 करोड़ रुपये : जेटली
  • ग्रामीण एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए 2017-18 में 1,87,223 करोड़ रुपये का प्रावधान : जेटली
  • मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की : जेटली
  • वर्ष 2017-18 में मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान. 2016-17 में इसके लिए 38,500 करोड़ रुपये रखे गए थे
  • 2019 तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला जाएगा. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा : जेटली
  • कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 4.1 प्रतिशत रहने का अनुमान : जेटली
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019 तक 1 करोड़ घर दिये जाएंगे : जेटली
  • चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा. पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था.
  • विश्व बैंक का अनुमान 2017-18 में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत तथा 2018-19 मंें 7.8 प्रतिशत रहेगी
  • मार्च 2017 तक मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बना लिए जाएंगे: वित्त मंत्री
  • मनरेगा का आवंटन बढा़कर 48 हजार करोड़ किया गया
  • मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 55 फीसदी तक बढ़ी : जेटली
  • किसानों के हित में मिट्टी के परीक्षण के लिए 100 से ज्यादा अनुसंधान लैब बनाए जाएंगे: वित्त मंत्री
0Shares