Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में  भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है.  पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के 15 फिट की उंची प्रतिमा तथा हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैैं.

ये है खास

“कई सारी मनमोहक झाँकियाँ, 20 प्रतिमाएँ, 20 डीजे, 3 बैंड, 15 फीट ऊंची श्री राम की मूर्ति, समुंद्री पत्थर इत्यादि “

 

इन मोहल्लों से होकर गुजरेगी शोभा यात्रा

यह शोभायात्रा पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकलते हुए, थाना चौक, महमूद चौक, रामराज चौक, साहेबगंज, हनुमान मंदिर, गांधी चौक, मौना चौक, साढा ढाला, योगिनीया कोठी, नगरपालिका चौक, रामलीला मठियाँ, दारोगा राय चौक, भगवान बजार, राजेंद्र कालेज मोड़, बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, नई बाजार, हॉस्पिटल चौक, डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य कार्यालय जनक यादव लाइब्रेरी पर आकर समाप्त होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा में अयोध्या के तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए बहुत जल्द ट्रस्ट बानया जाएगा. यह बातें श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सिया राम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. सिया राम सिंह रामनवमी पर शहर मे निकलने वाले भव्य शोभा यात्रा को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा द्वारा छपरा में बहुत जल्द एक ट्रस्ट बनाया जाएगा. जिसके तहत छपरा में भी अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल जैसे मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

सुबह 9 बजे निकलेगी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रात: 9 बजे से शिव-पार्वती मंदिर दहियावा से प्रारम्भ होकर शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस मौके पर शहर के लाखों लोग शामिल होते हैं. उन्होने बताया की समिति के द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.

शोभा यात्रा मे बाइकर्स को पैदल चलने की अपील

उन्होने कहा कि बाइकर्स की हुड़दंग से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं, जिससे उन्होने अपील किया की बाइकर्स अपनी गाड़ी नगरपालिका मैदान मे लगाकर शोभायात्रा मे पैदल चलें व यात्रा का आनंद लेंगे.

शोभायात्रा में क्या होगा खास
इस बार की झांकी में मुख्यतः राम सेतु के पत्थर आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार की शोभायात्रा में कई तरह की झांकियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे. इसके साथ साथ घोड़े, बैंड, डीजे इत्यादि इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएँगे.

0Shares

Chhapra: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा सम्पन्न हुआ. शहर के विभिन्न छठ घाटों, घरों के छत, जलाशयों, तालाब, सरोवरों में व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शुक्रवार की सुबह दीप्तिमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया.

अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मन्दिर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा समेत तमाम छठ पूजा स्थलों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

इसके अलावें जो घाट पर न जा सके उन्होंने घरों के छत पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

शहर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर में शाम चार बजे से ही व्रतियों, श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों सहित परिवारजनों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पूजा स्थलों व घाटों की साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी.

0Shares

Chhapra: नहाय खाय से शुरू हुए सूर्योपासना के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में खरना संपन्न हो गया. खरना पर व्रतियों ने दिन भर उपवास रख विधिपूर्वक मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाया, जिसके बाद रात में पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया. खरना पूरा होने के साथ अब व्रतियों का 36 घण्टे का उपवास भी शुरू हो गया है.

शहर के विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देंगे व्रती

गुरुवार की शाम संध्या अर्घ्य वहीं शुक्रवार को उदीप्तिमान सूर्य के अर्घ्य के साथ यह महापर्व सम्पन्न होगा.घाटों पर अर्घ्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, कोर्ट परिसर सरोवर आदि घाटों पर विशेष तैयारी की गयी है.

0Shares

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

0Shares

Chhapra: शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा कटहरीबाग हनुमान मंदिर मे विजय महामंत्र का 108 बार जाप किया गया. यह कार्यक्रम पूरे भारत मे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा हैं.

इस मौके पर विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि यह जाप करने से अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण और लोगों में जागृति पैदा करने के लिये यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों मे नवरात्र तक चलेगा.

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यकर्ता डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता, राजू सिंह, विशाल कुमार, रणजीत, मुकेश शर्मा, अरविंद सिंह, अमित राय, रणजीत गोस्वामी, अरुण यादव, छोटू सिंह, गिरधारी स्वर्णकार इत्यादि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. विक्रम संवत 2076 शनिवार को आरंभ हो रहा है.

शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी. वही कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था.

वैदिक काल से चली आ रही काल गणना पद्धति के अनुसार चैत्र में ही वर्ष का आरंभ माना जाता है. इस महीने में प्रकृति में नूतनता का संचार होता है.

0Shares

शनिवार से हिंदू नववर्ष 2076 का आगमन हो जाएगा. इसको लेकर तमाम मंदिरों में लोग पूजा पाठ करके हिंदू नव वर्ष का मनाएंगे. इस दौरान शाम के समय सवा लाख मिट्टी के दीयों से छपरा शहर जगमगा उठेगा. इसको लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे शहर में सवा लाख मिट्टी के दिए वितरित किए जा रहे हैं.

जिससे पूरा शहर हिन्दू नववर्ष के आगमन पर जगमग हो जाएगा. साथ ही पारंपरिक तरीके से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों चौक चौराहों समेत कई मुहल्लों में दिए जलाए जाएंगे. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से अपने घर के बाहर 5 मिट्टी के दीए जलाने का आग्रह भी किया है.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सियाराम सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाले इस शोभा यात्रा के लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है. शोभा यात्रा में भगवान् राम की 14 फिट ऊँची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. वही झांकियां भी शामिल रहेगी. 

उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा नववर्ष के अवसर पर सवा लाख दिए जलाये जायेंगे.

यहाँ देखें VIDEO 

0Shares

Chhapra: चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.नवरात्र में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना को लेकर एक तरफ जहां प्रतिमा का निर्माण जोर शोर से हो रहा है वही दूसरी तरफ प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य भे तेजी से चल रहा है.

चैत्र नवरात्र आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में पुजा को लेकर तैयारी शुरू है. 14 अप्रैल को नवमी तिथि है जिस दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी.

शहर के सटे बस स्टैंड में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. माता की पूजा के लिए प्रतिमा निर्माण का लगभग पूर्ण है. वही पूजा पंडाल को भी कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उधर शहर के अन्य स्थानों पर भी माता की पूजा अर्चना एवं प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां चल रही है. साथ ही साथ बाजार सज चुका है.

कलश स्थापना का समय

इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच कलश स्थापना करना बेहतर है.

किस दिन होगी किस देवी की पूजा

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को कलश स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को : मां चंद्रघंटा पूजा

तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को : मां कुष्मांडा पूजा

चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को : मां स्कंदमाता पूजा

पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को : पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन

छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को: मां कात्यायनी पूजा

सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को: मां कालरात्रि पूजा

नवमी 14 अप्रैल रविवार को : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी

0Shares

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के पूर्व होलिका दहन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के कई स्थानों पर होलिका दहन को लेकर लकड़ियां सजाई गई है. साथ ही साथ इस होलिका में लकड़ियों के अलावा गोइठा, गत्ता भी सजाया जा रहा है.

शहर के पंकज सिनेमा रोड में होलिका दहन को लेकर आसपास के लोगो द्वारा लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया है. होलिका दहन के लिए आसपास के लोग भी उसमे अपने घर की लकड़ियां डाल रहे है. इसके अलावे मौना साढा रोड, गुदरी बाजार में भी होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है. बताते चले कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च को किया जाना है.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा रविवार को शहर के राजेन्द्र सरोवर में होली मिलन समारोह का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. इस अवसर बड़ी संख्या आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देंगे. साथ ही साथ लोकगीतों के गायन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

होली मिलन समारोह के दौरान समिति द्वारा रामनवमी के दिन शहर में निकलने वाले श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

0Shares