चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. विक्रम संवत 2076 शनिवार को आरंभ हो रहा है.

शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र शुल्क प्रतिपदा को ही सृष्टि की रचना की थी. वही कलयुग का आरंभ भी इसी दिन हुआ था.

वैदिक काल से चली आ रही काल गणना पद्धति के अनुसार चैत्र में ही वर्ष का आरंभ माना जाता है. इस महीने में प्रकृति में नूतनता का संचार होता है.

0Shares

शनिवार से हिंदू नववर्ष 2076 का आगमन हो जाएगा. इसको लेकर तमाम मंदिरों में लोग पूजा पाठ करके हिंदू नव वर्ष का मनाएंगे. इस दौरान शाम के समय सवा लाख मिट्टी के दीयों से छपरा शहर जगमगा उठेगा. इसको लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे शहर में सवा लाख मिट्टी के दिए वितरित किए जा रहे हैं.

जिससे पूरा शहर हिन्दू नववर्ष के आगमन पर जगमग हो जाएगा. साथ ही पारंपरिक तरीके से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों चौक चौराहों समेत कई मुहल्लों में दिए जलाए जाएंगे. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से अपने घर के बाहर 5 मिट्टी के दीए जलाने का आग्रह भी किया है.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सियाराम सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाले इस शोभा यात्रा के लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है. शोभा यात्रा में भगवान् राम की 14 फिट ऊँची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. वही झांकियां भी शामिल रहेगी. 

उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा नववर्ष के अवसर पर सवा लाख दिए जलाये जायेंगे.

यहाँ देखें VIDEO 

0Shares

Chhapra: चैत्र नवरात्र को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.नवरात्र में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना को लेकर एक तरफ जहां प्रतिमा का निर्माण जोर शोर से हो रहा है वही दूसरी तरफ प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य भे तेजी से चल रहा है.

चैत्र नवरात्र आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में पुजा को लेकर तैयारी शुरू है. 14 अप्रैल को नवमी तिथि है जिस दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी.

शहर के सटे बस स्टैंड में चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. माता की पूजा के लिए प्रतिमा निर्माण का लगभग पूर्ण है. वही पूजा पंडाल को भी कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उधर शहर के अन्य स्थानों पर भी माता की पूजा अर्चना एवं प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां चल रही है. साथ ही साथ बाजार सज चुका है.

कलश स्थापना का समय

इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच कलश स्थापना करना बेहतर है.

किस दिन होगी किस देवी की पूजा

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को कलश स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को : मां चंद्रघंटा पूजा

तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को : मां कुष्मांडा पूजा

चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को : मां स्कंदमाता पूजा

पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को : पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन

छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को: मां कात्यायनी पूजा

सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को: मां कालरात्रि पूजा

नवमी 14 अप्रैल रविवार को : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी

0Shares

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के पूर्व होलिका दहन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के कई स्थानों पर होलिका दहन को लेकर लकड़ियां सजाई गई है. साथ ही साथ इस होलिका में लकड़ियों के अलावा गोइठा, गत्ता भी सजाया जा रहा है.

शहर के पंकज सिनेमा रोड में होलिका दहन को लेकर आसपास के लोगो द्वारा लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया है. होलिका दहन के लिए आसपास के लोग भी उसमे अपने घर की लकड़ियां डाल रहे है. इसके अलावे मौना साढा रोड, गुदरी बाजार में भी होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है. बताते चले कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च को किया जाना है.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा रविवार को शहर के राजेन्द्र सरोवर में होली मिलन समारोह का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. इस अवसर बड़ी संख्या आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देंगे. साथ ही साथ लोकगीतों के गायन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

होली मिलन समारोह के दौरान समिति द्वारा रामनवमी के दिन शहर में निकलने वाले श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

0Shares

Chhapra: युगपुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 131 वाँ जन्म महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर भाड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने गुरु को नमन करने पहुँचे.

जन्मोत्सव की शुरुआत उषाकीर्तन और प्रभात फेरी से हुयी. तदुपरांत विनती प्रार्थना और धर्मग्रंथ का पाठ किया गया. इसके बाद एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे ठाकुर के तैलचित्र को पुष्पगुच्छों से सुसज्जित रथ पर विराजित कर पूरे शहर में भ्रमण कराया गया.

शोभायात्रा नवीगंज से निकल कर दौलतगंज, हॉस्पिटल चौक, मालखाना, चौक भगवान बाजार के रास्ते होते पुनः श्रीमंदिर पहुँची. जगह जगह अनुरागी भक्तों द्वारा पियाऊ की वयवस्था की गई थी.

 

इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए सत्संग देवघर से पधारे रित्विक व सहायक सचिव सर्वश्री शिवानंद प्रसाद ने ठाकुर से जुड़ी घटनाओं को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि ठाकुर के सानिध्य से हर कष्टों का निवारण होता है, यही अटल सत्य है. उन्होंने बताया कि एक सदी बीत गयी, ठाकुर को परखने का समय अब नही, अब समय है तो बस उनके साथ जुड़ने का. उन्होंने गुरु कृपा से हुए अनेक चमत्कारों को साझा किया. देवघर से ही आये रित्विक डॉ आर के लाल ने अपनी वाणी से भक्तों को उत्साह से परिपूर्ण कर दिया. पटना से पधारे एसपीआर नारायण प्रसाद व कमल मोहन प्रसाद ने भी ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. सिवान के एसपीआर के सी श्रीवास्तव ने जजन जाजन व इष्टभृति के माध्यम से मानव जीवन में चमत्कारिक बदलाव की बात कही. केएसपीआर दशरथ प्रसाद, प्राचार्य ए के श्रीवास्तव, डॉ बच्चा प्रसाद, श्रीराम गिरि, डॉ विनय प्रसाद, पशुपति नाथ सिंह, सावित्री मिश्रा आदि ने भी अपने प्रवचनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही.

जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में चुनमुन यादव, लक्ष्मण यादव, राजेन्द्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, मनोज गुप्ता, रजनीश जायसवाल, मनोरंजन कुमार, सिंह, डॉ रामजीवन प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, जटाधारी पंडित आदि की भूमिका सराहनीय रही.

 

0Shares

Chhapra: श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को सत्संग विहार नवीगंज छपरा के प्रांगण में भव्य तरीके से उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा.

इसमें सत्संग देवघर से कई गणमान्य ऋत्विकगण शामिल होंगे. जिनमें सर्वश्री शिवानंद प्रसाद, सहायक सचिव, सत्संग देवघर, डॉ राधाकृष्ण लाल, कालीकांत कर्ण तथा पटना से कमल दा और सिवान से के सी श्रीवास्तव प्रमुख होंगे. रविवार को प्रातः 4 बजे उषा कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी. तदुपरांत विनती प्रार्थना तथा धर्मग्रंथ का पाठ किया जायेगा.

इसके बाद एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सत्संग विहार से प्रारम्भ होकर रतनपुरा, कटरा, नेवाजी टोला, हॉस्पिटल चौक, मालखाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार के रास्ते होते हुए पुनः श्रीमंदिर नवीगंज में पहुँच सम्पन होगी. गोपाल दा के निर्देशन में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा में एक सुसज्जित रथ होगा जिसपर ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की प्रतिमा विराजित होगी. बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर के भजन गाये जायेंगे. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित रहेंगे. जन्ममहोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है वे हमेशा अपने इष्ट गुरु को याद करने के लिए जुटते रहे हैं.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकाले गए शिव बारात में झांकी के जरिये भारत के वीर सैनिकों के पराक्रम को दर्शाया गया. राम जानकी मंदिर द्वारा निकाले गए शोभायात्रा में भारतीय सेना के जवान को नाग मिसाइल के नमूने के साथ दिखाया गया.

इसके अलावा मनोकामना नाथ मंदिर से निकली शोभायात्रा में सर्जिकल स्ट्राइक की झलक देखने को मिली जिसमें बाल कलाकारों सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शाया. साथ ही साथ भारत माता की झांकी निकाली गयी.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और नगर की परिक्रमा की.

 

इस दौरान यात्रा में झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें देवी देवताओं के साथ-साथ भूत प्रेत आदि शामिल होंगे. सोमवार की शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकली. दूर देहात से भी लोग इस शोभायात्रा को देखने शहर में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर रोटरी सारण ने तिलक लगाकर किया शिव बारातियों का स्वागत

इसे भी पढ़ें: लहलादपुर स्थित श्रीढोंढनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

देखें VIDEO

शिव विवाह शोभायात्रा हा हुआ स्वागत

शिव विवाह शोभायात्रा का शहर के विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया. अलग अलग संस्थाओं, आम लोगों ने भंडारा आदि की व्यवस्था की थी. शिव विवाह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शर्बत, पानी आदि के प्रबंध शहरवासियों ने किये थे.  

यहाँ देखिये LIVE VIDEO

यहाँ देखिये बारात में शामिल झाकियां

कलाकारों ने किया तांडव नृत्य

रोटरी सदस्यों ने किया बारात का स्वागत

0Shares

लहलादपुर: अहले सुबह से जय शिव-जय शिव के नारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीढोंढनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रशासन के काफी मसक्कत से भीड़ नियंत्रण में आई.

बारिस की हल्की बूंदें पड़ने तथा ठंढ के बाबजूद रविवार की संध्या से ही शिवसेयन हेतु सैकड़ो महिला भक्तों से मंदिर प्रांगण तथा परिसर भर गया. भीड़ में सबसे अधिक शिव भक्त उत्तर प्रदेश से आये थे. नेपाल के भी कुछ श्रद्धालुओं को देखा गया. पश्चिम बंगाल के अलावे बिहार के कोने-कोने से शिवभक्त यहां महाशिवरात्रि के दिन बाबा श्रीढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मंदिर के एक पुजारी गुलशन मिश्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ऐसी भीड़ तीस वर्षो के बीच कभी नहीं देखा.

0Shares

सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा बस कुछ ही देर में निकलने वाली है.  मनोकामना नाथ मंदिर के पास ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. वहीं  हाथी-घोड़े, ऊंट आदि खड़े हैं. नीचे लिंक पर क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल

0Shares