छपरा: देश में जहां नोट बंदी के बाद अर्थव्यवस्था उथल पुथल हो गयी है वही सोनपुर मेलें की इन जगहों पर नोट बंदी का कुछ असर नही दिख रहा है. शुरूआती दिनों में भले ही यह भी आर्थिक मंदी देखी गयी मगर कुछ ही दिनों में यहां व्यापार ऊंचाई पर चढ़ गया है. जी यह सोनपुर मेला का थिएटर बाजार है जहां प्रतिदिन लाखों का कारोबार हो रहा है.

मेले की दुकानें जहां नोट बंदी से काफी मायूस दिख रही है वही थिएटर बाजार शाम ढलने के साथ ही गुलजार हो जा रहा है और यह रौनक रात भर बनी रहती है. हालांकि शराब बंदी का असर यहाँ भी देखने को मिल रहा है बावजूद इसके थिएटर के आसपास लगने वाली अंडा, मछली और मटन की दुकानों में भीड़ बनी रहती है. मेले से अलग होने के बावजूद यह व्यापार इस वर्ष भी सोनपुर मेले की आर्थिक आकड़ा को बनाये रखने में कामयाब रहा है.

0Shares

छपरा: लियो क्लब ने रविवार को शहर के बाहरी क्षेत्र स्थानीय पी.एन सिंह डिग्री कॉलेज के पास भगवान बाज़ार, बनियापुर रोड में थाना क्षेत्र सीमा प्रारंभ एवं सीमा समाप्त का सूचना बोर्ड लगाया गया.

सीमा सूचना बोर्ड का उद्घाटन भगवान बाज़ार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि जल्द ही लियो क्लब द्वारा इसी तरह के शहर में और भी बोर्ड लगाये जायेंगे.

उक्त कार्यक्रम में लियो आदित्य अग्रवाल, लियो अली अहमद, लियो शहीद अली, लियो विक्की गुप्ता, लियो आशुतोष, लियो विकास आदि उपस्थित थे.

0Shares

सीवान: छपरा में आयोजित होने वाला विश्वविद्यालय छात्रा सम्मेलन सारण प्रमंडल ही नहीं पुरे बिहार में महिला शिक्षा, सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें छात्रा सम्मेलन आयोजन समिति की सह संयोजक रश्मि सिंह ने शनिवार को सम्मेलन का पोस्टर जारी करते हुए कहीं.

गौरतलब हो कि  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के द्वारा  छपरा के  जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के परिसर मे आगामी 29 नवंबर को  जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्तरीय छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को रश्मि सिंह के नेतृत्व में सीवान के माधव नगर स्थित महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मे छात्रा सम्मेलन का   पोस्टर  जारी किया गया.

इस मौके पर बालिका विद्या मंदिर की प्राचार्य शर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, अमृता कुमारी, रिद्धि कुमारी , जिला संयोजक मनोज कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी रोहित सिंह परमार  सहित दर्जनो छात्रायें मौजूद थी.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

छपरा: हाल ही के कुछ दिनों जिस प्रकार शहर में फुटपाथ और नाला बनाया गया उसकी गुणवत्ता यह छायाचित्र स्वयं बयां कर रही है. शहर की हृदयस्थली थाना चौक की यह तस्वीर हादसों के आगमन को बता रही है. प्रतिदिन इस रास्ते से होकर जिला प्रशासन के वरीय से लेकर कनीय सभी पदाधिकारी आते जाते है लेकिन इस नाले के ऊपर के टूटे स्लैब पर किसी की नज़र नही पड़ती.

शहर के मुख्य चौराहा होने के कारण हजारों लोग, सैकड़ो गाड़ियां यहाँ से गुजरते है. बगल में जिला कन्ट्रोल रूम भी है लेकिन किसी ने भी इसको ठीक करने के लिए जहमत नही उठाया.

प्रतिदिन सफाई कर्मी इस सड़क और चौक की सफाई करते है लेकिन शायद यह टुटा स्लैब हादसों के बाद बनें..

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संविधान दिवस एवं मद्य निषेध दिवस पर शहर में रैली निकाली और संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया.

रैली को JPM के प्राचार्य डॉ शशि श्रीवास्तव एवं समन्वयक डॉ वी. वी त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से निकलकर नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए पुनः जयप्रकाश महिला महाविद्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.  रैली के दौरान छात्रों ने मद्ध मान से होने वाले बिमारियों के विषय में लोगों को जागरूक किया.

वहीं संगोष्ठी में JPM के डॉ नागेंद्र श्रीवास्तव, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ रेखा श्रीवास्तव के साथ स्वयंसेवकों ने इन दोनों विषयों पर प्रकाश डाला.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. शनिवार की सुबह रैली राजेंद्र स्टेडियम से निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए अपने-अपने स्कूल की ओर गयी. रैली के दौरान बच्चों ने आम जनता से नशा नही करने की अपील की.  

रैली में गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, डी.ए.भी कन्या मध्य विद्यालय, जिला स्कूल आदि विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

0Shares

छपरा: RSA के विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ‘प्रवेश, पढ़ाई परीक्षा और परिणाम ठीक करने में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय, डॉ एन.पी वर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार एवं वरीय छात्र विश्वजीत सिंह चंदेल के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.एस. राय ने कहा कि जब व्यवस्था चौपट हो जाए तो संघर्ष ही एक रास्ता है और एक विषय के लिए छात्रों की भूमिका अहम हो जाती है.

chandel
विश्वजीत चंदेल, छात्र नेता

 

छात्र नेता विश्वजीत चंदेल ने कहा कि प्राचार्य के चेम्बर में नामांकन की दलाली, कुलपति के चेम्बर में प्राचार्य बनने की दलाली, राजभवन में कुलपति बनने के लिए बाजार सजना बंद हो जाये उसी दिन प्रवेश, पढ़ाई परीक्षा और परिणाम ठीक हो जायेगा. इसके लिए छात्रों को एक मंच पर आना होगा और संघर्ष करना होगा.

 

 
सभा को डॉ. एन. पी वर्मा, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया. सभा के दूसरे सत्र में छात्रों के द्वारा अतिथियों से बेबाक सवाल जवाब किया गया.

0Shares

छपरा: रोट्रैक्ट सारण के तत्वावधान में स्थानीय राजेन्द्र सरोवर के प्रांगन में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. सदस्यों के द्वारा चारों तरफ चलने वाले पथ तथा सीढ़ियों की साफ-सफाई की गई. rotract

स्वच्छता अभियान में रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चांद ने बताया कि यह सफाई हर महिने की जाएगी. सचिव मोहम्मद रिजवान ने यहाँ आए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने तो शुरुआत की है आप सभी राजेंद्र सरोवर को साफ करने मे हमारी सहायता करें.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, रोट्रैक्ट सचिव मोहम्मद एखलाक, महताब आलम, आसिफ हयात, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सेराज आदि ने साफ-सफाई में सहयोग किया.

0Shares

छपरा: गंगा नदी पर बन रहे छपरा-आरा पुल के निर्माण कार्य का बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छपरा-आरा पुल राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके निर्माण के बाद दो जिलों के लोगों में आपसी मेलजोल के साथ साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर अगले वर्ष के जून महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम के एमडी रंजन कुमार, सचिव पंकज पाल, चेयरमैन विनय कुमार, निर्माण एजेंसी एसबी ¨सगला के अधिकारीयों को निर्माण कार्य से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

छपरा: राम जयपाल महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का बिहार सरकार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. unnamed

‘विज्ञान, पर्यावरण एवं पुरातत्व: उभरते आयाम’ विषयक इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री उदित राय, निदेशक पुरातत्व विभाग बिहार सरकार डॉ. अतुल कुमार वर्मा, जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता से प्रो. (डॉ) प्रणब चटोपाध्याय, राम जयपाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह, प्रो० लाल बाबू यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस का आयोजन किया जायेगा.

इस बात की जानकारी देते हुए NSS के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ० विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार ने सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत तीन जिलों के डीएम के मसूरी में एक महीने के प्रशिक्षण में रहने के कारण जिले के दूसरे वरीय पदाधिकारी को डीएम का प्रभार सौपा है. सारण के एडीएम अरुण कुमार को डीएम का प्रभार दिया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह निगमायुक्त अभिषेक सिंह, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, संजय कुमार सिंह, राज्य के तीन जिलों सारण, शेखपुरा और समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे. order

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रस्तावित अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-3 में भाग लेने के दौरान 28 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक प्रशिक्षण पर जाने वाले अधिकारी अवकाश पर होंगे.

जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जिलों के वरीय पदाधिकारियों को डीएम का प्रभार दिया है.

0Shares