Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

0Shares

Chhapra: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के सांढा ढाला फ्लाईओवर पर उस समय अफरा का माहौल हो गया जब फ्लाईओवर से गुजर रहे एक मैजिक वाहन में आग लग गई। वाहन फूड वैन था। आग लगने के बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन के दो टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

वाहन बाजार समिति की ओर से आ रहा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई और धू धू कर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्निशामक राजू सिंह ने बताया कि वाहन में आग लगने कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दो वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन सामान ढोने वाला था।

इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।

0Shares

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का दीर्घ अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भूमिका देश के लिए मूल्यवान सिद्ध होगी। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। सार्वजनिक सेवा में उनके वर्षों के अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सक्रियता हमारे देश को और समृद्ध बनाएगी। वह उसी समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे जैसा उन्होंने हमेशा दिखाया है।

राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में हमारे प्रिय जननेता, हमारे अत्यंत सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

0Shares

Patna Metro: पटना की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस मेट्रो का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं, उसका ट्रायल 20 अगस्त के बाद शुरू होने की संभावना है।

पहले 15 अगस्त से होना था ट्रायल

शुरुआती प्लान यह था कि मेट्रो का ट्रायल 15 अगस्त से शुरू किया जाए, लेकिन डिपो से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे न होने की वजह से यह टल गया। अब काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और मेट्रो को ट्रैक पर उतारने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

सितंबर के अंत तक सेवा शुरू करने का लक्ष्य

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने लक्ष्य तय किया है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिरी हफ्ते तक यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की जांच की जाएगी। सफलता मिलने पर आम लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे।

कहां से कहां चलेगी पहली मेट्रो?

पहला ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनाया गया है। इस रूट में कुल 5 स्टेशन होंगे—

  • न्यू आईएसबीटी
  • मलाही पकड़ी
  • खेमनीचक
  • भूतनाथ रोड
  • बाईपास

पटना में रोजाना जाम से लोग परेशान रहते हैं। मेट्रो चलने के बाद न सिर्फ सफर आसान होगा बल्कि ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी। अब बस ट्रायल का इंतजार तेजी से चल रहे काम के बीच अब लोगों की नजरें सिर्फ पहले ट्रायल रन पर टिकी हैं। जैसे ही यह सफल होगा, पटना की जनता को अपनी पहली मेट्रो की सवारी करने का मौका मिल जाएगा।

0Shares

Chhapra:  स्वर्णिम विहान संस्था के द्वारा रविवार को शहर के वृन्दावन पैलेस के सभागार में अभिभावक मिलन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार साह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अमरनाथ प्रसाद, विशिष्ट अतिथि छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी देवी एवं सीए अमित कुमार मौजूद थे।

स्वर्णिम विहान के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने संस्था के उद्देश्य और क्रियाकलाप से सभी को अवगत कराया तथा शैक्षणिक समिति एवं कार्यसमिति का परिचय भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें आत्मविश्वास देती है ताकि हम खुद के सपनों को प्राप्त कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने स्वर्णकार समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने, मेधावी तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करने और शिक्षा के द्वारा समाज का उत्थान करने हेतु स्वर्णिम विहान के द्वारा एक पहल शुरू की है।

सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने गुरु और अपने माता-पिता के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देना चाहिए। इस दौरान छोटी-छोटी बाधाएं या असफलता आपका रास्ता रोकेंगी लेकिन निराश नहीं होना चाहिए। माता पिता को चाहिए कि विपरीत समय में बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस संस्था के द्वारा हम पढ़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक छात्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अध्यक्ष आनंद कुमार साह ने कहा कि शिक्षा किसी व्यक्ति के जीवन की सबसे अनमोल पूंजी है। बिना शिक्षा के व्यक्ति का उत्थान संभव ही नहीं है। इसलिए अपने स्वर्णकार समाज के समग्र उत्थान के लिए चाहिए कि समाज का प्रत्येक युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राप्त करे। स्वर्णिम विहान आपके सहयोग के लिए कदम से कदम मिलकर चलने के लिए तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि उप – महापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि हमारे शास्त्र कहते हैं “माता शत्रु: पिता वैरी, येन बालो न पाठितः। न शोभते सभामध्ये, हंसमध्ये बको बथा।।” अर्थात वे माता पिता शत्रु के समान हैं जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है और बिना शिक्षित समाज के एक सशक्त राष्ट्र की संकल्पना पूरी नहीं हो सकती। इसलिए प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयत्न करें। इस दौरान जो भी बाधा आएगी उसे पार करने में आपका सहयोग करने के लिए स्वर्णिम विहान की पूरी टीम सदैव तत्पर है।

विशिष्ट अतिथि सीए अमित कुमार ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के विचारों को साझा करते हुए कहा “शिक्षा से हमें मानसिक स्वतंत्रता मिलती है, जो सच्ची आजादी का रास्ता है।” समाज में आप चाहे कितना भी आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएं लेकिन शिक्षा के बिना सब व्यर्थ है। इसलिए हम सभी अभिभावकों का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए पहल करें और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकता है।

सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ. रामबाबू प्रसाद ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, के.एम. प्रसाद, विनय कुमार सरस, विनोद राज, कृष्ण कुमार वैष्णवी आदि सहित स्वर्णकार समाज के सैकड़ों शिक्षाविद एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे।

कार्यक्रम में रानी कुमारी ने सरस्वती वंदना एवं वैष्णवी कुमारी ने मंच संचालन किया।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया गया। जहां गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। 

सर्वप्रथम नन्हें बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।  इसके बाद कलाकारों के द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि विगत 2018 से यह आयोजन होता आ रहा है। प्रत्येक वर्षक समिति की कोशिश होती है की इसे और भव्य बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में पालकी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। 

इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।     

   

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र में ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा शहीद स्मारक, पुलिस केन्द्र में शहीद पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केन्द्र, सारण में किया गया परेड का निरीक्षण।

सारण जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ किया। डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस अधीक्षक आवासीय कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण एवं पुलिस केन्द्र, सारण, छपरा में ध्वजारोहण कर जिलावासियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

पुलिस केन्द्र, सारण में आयोजित मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण एवं ध्वजारोहण के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन किया तथा पुलिस कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता एवं जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मी को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत गया।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, सारण, अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, आमजन एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: छपरा में नये बस स्टैंड का जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जयमित्रा देवी ने किया शिलान्यास

19.72 करोड़ रुपये की लागत से होगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण

जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है इसका निर्माण

करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ में होगा इसका निर्माण

विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा युक्त, अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का होगा यहाँ से परिचालन

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण हेतु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने कर्तव्य का उत्कृष्ट एवं सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, समारोह में उन समाजसेवियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने पुलिस कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान कर जन-कल्याण, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका यह योगदान न केवल पुलिस-जन सहयोग की मिसाल है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी सुदृढ़ करता है।

इस दौरान समारोह में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य मौजूद रहें।

सारण पुलिस अपने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों एवं समाजसेवियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती है और विश्वास व्यक्त करती है कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में भी समाज और राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रेरित करेगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिलाबल के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण उपरांत जिलान्तर्गत विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है। 

 

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल भी सारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त को सुबह से शाम तक शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा, जहां बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बल की परेड भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम

  • सुबह 9:45 बजे – आयुक्त कार्यालय परिसर, छपरा में आयुक्त, सारण प्रमंडल ध्वजारोहण करेंगे।
  • सुबह 9:55 बजे – सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, सारण द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

दोपहर में खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे

  • दोपहर 3:00 बजे – राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन।
  • शाम 4:00 बजे – प्रेक्षागृह, छपरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार, छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक पेश करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हों, ताकि यह पर्व और भी खास बन सके।

0Shares

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

0Shares