Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 1203.81 करोड़ रु॰ लागत की कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।

इनमें ग्रिड उपकेंद्र, छपरा एवं 132 के॰वी॰ के संचरण लाईन का निर्माण, रिकंडक्टरिंग का कार्य, एकमा-मशरख पथ, एन॰एच॰ 19 के छपरा सेक्शन पथ, एकमा से डुमाईगढ़ पथ, खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य तथा एकमा ग्रिड उपकेंद्र, शीतलपुर ग्रिड उपकेंद्र एवं मशरख ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 लाईन ‘बे’ के निर्माण कार्य शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से विद्युत संरचना सुदृढ़ होगी तथा यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृत किया तथा काम भी शुरू कर दिया। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु संकल्पित है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रतनपुर बिन टोलिया में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

0Shares

बारिश के कारण जम्मूतवी जाने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग परिवर्तन

Chhapra: पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भारी वर्षा के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– छपरा से 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कानपुर सेंट्रल से 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गाजीपुर सिटी से 05, 12, 19 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 04, 11, 18 एवं 25 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– भागलपुर से 04, 11 एवं 18 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला कैंट से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 02, 09, 16 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलायी जायेगी। यह गाड़ी जम्मूतवी से अम्बाला कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 06, 13 एवं 20 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलायी जायेगी। यह गाड़ी जम्मूतवी से अम्बाला कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 08, 15 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला कैंट से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

Chhapra: NDA की ओर से घोषित बिहार बंद का असर सारण जिला में सुबह से ही है। सारण में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।  भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर सहित संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने में लगे हैं।

जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश राठौड़ के साथ नेताओं के अलग अलग समूह बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे और बाजार को बंद कराया।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र साह, राखी गुप्ता, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, विनय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद कराया और नारेबाजी करते हुए बाजार का भ्रमण किया। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बाजार बंद कराने के लिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए है।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दिया गया, जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिवंगत मां को गाली दिया जाना, विपक्षी दलों के चाल, चरित्र को दर्शाता है और यह गाली संपूर्ण मां के लिए गाली है, जिसके प्रतिकार स्वरूप भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता सड़क पर उतरे हैं। 

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सारण जिला में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले छपरा के बिनटोलिया में 3:30 बजे अपराह्न कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण तथा पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री 4:15 बजे अपराह्न मढ़ौरा थाना के पीछे अवस्थित खेल मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छपरा और मढ़ौरा में तैयारियां की जा रहीं हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जगदम कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। जहां से वह सड़क मार्ग से बिनटोलिया में आयोजित सभा में पहुंचेंगे। इसके बाद वह मढ़ौरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

3:30 बजे अपराह्न: रतनपुर बिनटोलिया (छपरा) स्थित कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण
तथा पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेना

4:15 बजे अपराह्न: मढ़ौरा थाना के पीछे अवस्थित खेल मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेना

5:00 बजे अपराह्न: कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” चलाया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है।

03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया

इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान कुल 200 लीटर देशी शराब एवं 267 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।

छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेंडर एवं एक गैस चूल्हा भी जब्त किया है।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी इस प्रकार है

  • मांझी थाना : विदेशी शराब 267 लीटर, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • भेल्दी थाना : 80 लीटर देशी शराब
  • अकिलपुर थाना : 60 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • दरियापुर थाना : 35 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • जनताबाजार थाना : 25 लीटर देशी शराब

0Shares

Chhapra/Madhaura: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत थाना के पीछे खेल मैदान में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्षों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.

निरीक्षण के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव तथा रालोमो जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे.

वहीं प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सभा मढ़ौरा के लिए ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.

साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किए हैं.

मढ़ौरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, कृषि योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. साथ ही हर घर नल का जल, बिजली आपूर्ति की मजबूती और युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं.

सभा में मुख्यमंत्री इन उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ क्षेत्र के लिए नए विकास प्रोजेक्टों की घोषणा भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, वहीं मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. सभा स्थल पर पानी की व्यवस्था,पंडाल में पंखे और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्थल निरीक्षण और बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इनमें मीणा अरुण, अमर सिंह, नागेंद्र राय, ई० प्रभाष शंकर, अंबिका मांझी, बलबीर सिंह, अनिल शर्मा, आर्य सुमंत, बद्री सिंह, गामा सिंह, दिवाकर चौबे, महेश सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह उजाला, रियाजुद्दीन, जयप्रकाश महतो, बीरेंद्र गिरी, कुसुम देवी, कुसुम रानी, रेणु सिंह, सुमित्रा देवी, नागेंद्र सिंह और गणेश शाह प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन, अनुशासनहीनता एवं कनीय के प्रति व्यवहार कुशल नही रखने को लेकर थानाध्यक्ष, मशरक को लाइन हाजिर किया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मशरक थाना कांड सं0-367/25, दिनांक-27.08.2025 में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण में बरती गई लापरवाही, कनीय स्तर के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग प्रदान नहीं करने तथा थाना में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में कनीय स्तर के पदाधिकारी के भरोसे छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप पर की गई जाँच के आलोक में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष, मशरक थाना, पु०नि० रणधीर कुमार का यह कृत उनके पद व दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता, मनमानेपन, आदेश उल्लंघन एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

उक्त प्रकरण के अतिरिक्त, पूर्व में भी मशरक थाना कांड सं0-299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला, पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार, जैसे आरोपों पर इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, परन्तु पु०नि० रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना द्वारा अबतक इस संबंध में भी कोई जबाव नही दिया गया।

उक्त बरती गई लापरवाही के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा से अनुमोदनोपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०नि० रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है।

सारण पुलिस ने स्पष्ट करती किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल के प्रत्येक पदाधिकारी से अपेक्षा है कि वे कानून व्यवस्था की रक्षा, आमजन की सुरक्षा तथा पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सफल एवं व्यवस्थित निष्पादन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु टाइम लाइन आधारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। 

निदेशक विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया

इसी क्रम में आज सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी निदेशक NEP सुमिता कुमारी ने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना को लेकर विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

0Shares

Chhapra: जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही  105 करोड़ रुपये की राशि को  जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे

पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। 

श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया  जनक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। 

लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदी जुड़ीं थी। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा में सोमवार की संध्या एक पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान से गिने की सूचना पर ग्रामीणों में तरह तरह की बातें होने लगी। स्थानीय लोगों ने पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान से गिरने पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

लोग संदेश जता रहे थे कि इस पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून आसमान के जरिय कोई सामान उतारा गया है या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति उतरा है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी। जितने लोग उतनी बातें सामने आने लगीं हैं।

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यह प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बलून है जिसे राजनीतिक दल के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाया गया होगा जो हवा समाप्त होने के बाद गिर गया होगा। 

क्या कहा सारण पुलिस ने ?

इस संदर्भ में सारण पुलिस ने बताया कि सोमवार की संध्या 06:30 बजे कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कोपा थानांतर्गत ग्राम बनकटा एवं अनबल में पैराशूट जैसी वस्तु/बड़ा सा बलून गिरा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुँचकर जांच की गयी। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त वस्तु हॉट एयर बलून है, जिसे राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाया गया था। वायु समाप्त होने के कारण यह बलून उक्त क्षेत्र में उतर गया। उक्त बलून में किसी व्यक्ति के बैठने या छिपने की संभावना नहीं है।

सारण पुलिस आप सभी सुधिजनों से अपील करती है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। जो भी व्यक्ति अफवाह फैलाते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने किया और अपनी पत्नी चारु गर्ग के साथ स्वयं भी रक्तदान किया।

सआठ ही प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार तथा ज्यादा संख्या में न्यायिक दंडाधिकारी ने भी रक्तदान किया।

जिनमें ए प्रताप सिंह, राकेश रंजन, रविकांत मणि त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, संजय कुमार, संदीप पटेल शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त कार्यालय कर्मी और अधिवक्ता लोगों ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस की सचिव ज़ीनत मसीह ने कहा कि हमलोग सेवा के भाव से मानवता की सेवा करते है, इस संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बनकर इसे कामयाब बनाएं।

0Shares

Chhapra: श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। श्रीराम कथा 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। 7 सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं: संयोजक

इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी महाराज, श्रीकांत श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत करा रहे है। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।

समिति के संयोजक सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा श्रीराम समाज को जोड़ने का काम करते हैँ। हम सब को समझ को जोड़ना चाहिए। श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के प्रतीक हैं। आज समाज में एकता, सद्भाव और आचरण की शुद्धता की आवश्यकता है। कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।

हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा

समिति के सदस्यों ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे का संदेश पहुँचाना।

अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सचिव रामाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष
वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, केदार कुमार, शिवदेश्वर प्रसाद, प्रशांत राज, राज नारायण साह, मिंटू जी, कृष्ण जी, राजेंद्र जी, सम्भू कुमार, संजय कुमार, राजेश गोल्ड,अरुण कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत जी, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार कुमार, सीताराम पांडे, बालमुकंद खेतान, विजय कुमार, अनिल कुमार, अजय ब्याहुत आदि उपस्थित थे।

0Shares