छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण का नए सत्र की कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमे आदित्य अग्रवाल को अध्यक्ष, साकेत श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, कबीर अहमद को सचिव विक्की गुप्ता को कोषाध्यक्ष सर्वसहमति से चुना गया. वही सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद को टेल ट्विस्टर विकास कुमार को और टेमर रोहित प्रधान को सर्वसम्मति से चुना गया.

नई कार्यकारणी में लियो क्लब का हंगर चेयरपर्सन सुमित कुमार को, पर्यावरण चेयरपर्सन अमरनाथ, विज़न चेयरपर्सन अंकित राज, मेंबर चेयरपर्सन मधुमिता गुप्ता, कैंसर चेयरपर्सन संतोष कुमार सिंह, डायबिटीज चेयरपर्सन आभास कुमार वही यूथ चेयरपर्सन धीरज कुमार सिंह को बनाया गया.

नई कार्यकारिणी के गठन पर उप जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे द्वारा क्लब के सभी अधिकारी व पदाधिकारियों प्रशिक्षण दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह टीम बहुत ही जोशीली और आत्मविश्वास से भरी हुई है और कुछ नया कर दिखाने का जज़्बा रखती है.
क्लब के अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल ने आयोजित समारोह में अपनी कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के 100 वर्ष सफलता पूर्वक पुरे होने के अवसर पर शताब्दी वर्ष के अध्य्क्ष पद हेतु उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसे वे पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ निभाएंगे व समाज को नयी दिशा देने का हर संभव प्रयास करेंगे.

वही निर्वाचित सचिव कबीर अहमद ने अपने प्रतिवेदन में क्लब के महत्व और उद्देश्यों को गिनाते हुए कहा कि ये अंतराष्टीय संस्था समाज सेवा हेतु कृतसंकल्पित है.
इस अवसर पर लायंस क्लब के उपजिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, वर्तमान चेयरपर्सन विक्की आनंद, लायंस क्लब के सचिव चंदन कुमार के साथ-साथ लियो क्लब के अधिकारी, पदाधिकारी और क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के अधिकतर कार्यालयों में इन दिनों कर्मियों की चांदी है. एक तो उमस भरी गर्मी और दूजे में रमजान दोनों को बहाना बनाकर या तो कर्मचारी काम को टरका दे रहे है या फिर कार्यालय छोड़ दूसरे कमरों में घूमते रह रहे है. हालांकि सभी कार्यालयों की स्थिति एक जैसी नही है बावजूद इसके आम जनता अपने छोटे मोटे कार्यों के निष्पादन को लेकर चक्कर पर चक्कर काट रही है.

 

शनिवार को प्रखंड कार्यालय का दौरा किया गया. कार्यालय में कर्मी के आने का सिलसिला 11:30 बजे तक चलता रहा. कुछ ने जहां सड़क जाम को अपना बहाना बनाया तो कुछ ने शहर में आयोजित स्नात्तक परीक्षा को ही अपने लेट होने का जिम्मेदार ठहरा दिया. कुल मिलाकर बीडीओ भी  11 :30 बजे तक पहुँच गये. काम को लेकर आम जनता का आने का सिलसिला जारी हुआ तो उन्हें यह कहकर भेज दिया जा रहा था कि कर्मी रोजा में हैं त्यौहार बाद ही काम होने की आशा है वही कुछ गर्मी का बहाना तो कुछ वेतन विपत्र बनाने में ही मशगूल थे जिसके कारण भी लोग बिना काम हुए वापस चले गये. इसके बावजूद भी कई लोगों का काम हुआ लेकिन बिना काम वाले लोगों की संख्या अधिक थी.

 

दोपहर में अनुमंडल कार्यालय की भी स्थिति कमोबेश यही थी. एसडीओ की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर सभी कर्मी अपनी कुर्सी छोड़ अन्य जगह ही घूम रहे थे. हालांकि कई कर्मी ऐसे भी थे जो रमज़ान और गर्मी के बावजूद भी अपने कार्यो का निपटारा कर रहे थे.

कमोबेश लगभग सभी कार्यालयों में एक सी ही स्थिति है. गर्मी और रमज़ान में कार्यो को टालने के एक बहाना मिला गया है

0Shares

छपरा: शहर के एक मात्र शिशु पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है. शिशु पार्क में लाइट लगाई गई है, कैंटीन बनाये गए है, सरोवर का शौन्दर्यीकरण किया गया.जिससे कि शिशु पार्क सुंदर दिखे.

लेकिन पार्क को स्वच्छ बनाने के लिए ना तो कूड़ादान लगाया गया है और ना ही पार्क में शौचालय और मूत्रालय की व्यस्था की गई है. जिसके कारण पार्क में गंदगी का अंबार लग गया है.

शौचालय के ना रहने से जहां पार्क में आने वाले बच्चों, महिलाओं को परेशानी होती है वही पुरुषों की परेशानी कुछ ज्यादा ही है.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा “नेकी की दीवार” प्रोग्राम के तहत शिशू पार्क के समीप उप जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय एवं अध्यक्ष लायन डॉ ओ पी गुप्ता के हाथों 1000 कपड़ा यथा पैंट, शर्ट, टी-शर्ट, साड़ी, मच्छरदानी, सलवार-समीज एवं छोटे बच्चों के लिए भी कपड़ा दिया गया.

कपड़ा पाकर महिलाएं, युवा एवं बच्चे के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस अवसर पर लायन विजय सोनी, भरत, बर्णवाल, मणिशंकर,आसुतोष शर्मा, भी एन गुप्ता, पी के सिंह, वासुदेव, मनीष सिंह, दिलीप चौरसिया सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: शहर की सड़कों पर जाम कोई नयी बात नहीं है. जाम से निपटने के लिए कई जगह वन-वे और नो इंट्री की व्यवस्था की गयी है. बावजूद इसके कुछ वाहन चालक शहर की गलियों में नो इंट्री के समय भारी वाहन लेकर प्रवेश कर जा रहे है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रहा है.

इन वाहनों में खासकर ट्रैक्टर की संख्या ज्यादा है. जो निर्धारित समय तय होने के बाद भी शहर के निचले इलाकों की सड़कों पर भवन निर्माण की सामग्री बालू, गिट्टी या ईट लोड किये फर्राटा से दौड़ते दिखते है. इन वाहनों के प्रवेश से निचली सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जिससे आम लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही है.

इसके साथ ही भवन निर्माण की सामग्री सड़क पर गिराए जाने से आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

छपरा: शहर सहित अन्य इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पलटू प्रसाद उर्फ सुधीर कुमार अपने ही चंगुल में फसकर गैंगवार में मारा गया.घटना के बाद से ही जहां चर्चाएं गर्म है वही पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि लोग भी इस हत्या के बाद दबे मुँह ही सही लेकिन हत्या की वजह जानने के लिए उत्सुक हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है. वही मृतक के परिजनों द्वारा पलटू की हत्या को लेकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इस सम्बंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय सूचना मिली कि रतनपुरा निवासी पलटू प्रसाद की हत्या कर दी गयी है.जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी पलटू प्रसाद का शव रतनपुरा मुहल्ले के गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से बरामद किया गया.

छानबीन करने पर यह पता चला है कि रात में पलटू प्रसाद चार अन्य लोग के साथ अपने घर के बगल स्थित मकान में गया था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उसके मोबाइल पर फोन किया गया.जिसके आधार पर बगल के घर का दोपहर के समय घर का ताला तोड़कर देखा गया.जहां पहली मंजिल के एक कमरे में पलटू का शव पाया गया.

पलटू के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी वसुली करने की प्राथमिकी दर्ज है.साथ ही हाल में हुई लूट व डकैती की कई घटनाओं में भी पलटू को पुलिस तलाश कर रही थी.

हत्या के बाद मृतक पलटू प्रसाद के भाई महावीर प्रसाद ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रतनपुरा मुहल्ले के ईश्वर राय, दीपक राय, मनीष राय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया मुहल्ले के गुडडू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि चाकू मारकर तथा ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों के बारे में परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी है.

परिजनों का कहना है कि रात में पलटू घर पर वापस नहीं लौटा तो सुबह में खोजबीन की गयी और दोपहर के समय गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

0Shares

छपरा: स्टेशन रोड में जलजमाव की समस्या के लोगों को राहत दिलाने के लिए गुरुवार को अतिक्रमण हटवाकर नाले की सफाई करायी गयी. इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे. 

सफाई करवाते सदर अंचलाधिकारी.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि स्टेशन रोड पर जलजमाव की समस्या से आम लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने उनसे की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने और नाला सफाई के कार्य को कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस समस्या से स्टेशन आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. उन्होंने प्रशासन से लगातार सफाई कराते रहने की अपील की ताकि स्वच्छता बनी रहे. वही दुकानदारों ने भी साथ देने की बात कही.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता स्वयं ही मौजूद रहे और अपनी देख रेख में सफाई करायी. उनके साथ डॉ हरिओम प्रसाद, राजेश फैशन, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रमज़ान को लेकर शहर के बाज़ारों में रौनक बढ़ गयी है, दुकाने सज गयी हैं. छपरा के खनुआ बाज़ार पर सुबह और शाम खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है.

रोजेदार सेहरी और इफ्तार के खरीददारी के लिए बाज़ार में देखे जा रहे है. जिससे बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रमजान के दौरान इफ्तार और सेहरी के लिए जरूरी सामानों की इन दिनों खरीदारी हो रही है. नान रोटी, रुहफ्ज़ा, लच्छा आदि की बिक्री बढ़ गयी है.

हम आप तक पहुंचा रहे है छपरा के बाज़ार नें सामानों के भाव.

1. लच्छा- 60-100 रूपये प्रति किलो

2. रुमाली सेवई (सादा)- 70 रूपये प्रति किलो

3. रुमाली सेवई (भुना)- 80 रूपये प्रति किलो

4. पिनखाजूड़- 250-300 रूपये प्रति किलो

5. मुरब्बा- 80 रूपये प्रति किलो

6. नान रोटी- 12-20 रूपये प्रति पीस

7. बखरखानी- 35-40 रूपये प्रति पीस

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित B.ED सत्र 2015-17 परीक्षा जो 16 जून से शुरू होने वाली है के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यलय के PRO डॉ केदार नाथ ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, भिखारी ठाकुर चौक को बदलकर जयप्रकाश विश्विद्यालय कैंपस अवस्थित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान भवन कर दिया गया है.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ के द्वारा शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच सारण और छपरा के टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन बिग्रेडियर मनोज नटराजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

ब्रिगेडियर नटराजन ने खिलाड़ियों से खेल के जज्बे को बनाये रखने की बात कही. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इनमें से कई खिलाड़ी नेशनल लेवल के खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे. मैच का परिणाम सारण टीम के पक्ष में गया जिसने छपरा की टीम को 40-22 के अंतर से हराया.

मैच में रेफरी के रूप में पंकज कश्यप, सभापति बैठा, महिला कोच रिंकी कुमारी, राकेश कुमार सिंह, कोच जयप्रकाश सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

 

0Shares

छपरा: जिले में बेतिया राज की जमीन पर राजस्व परिषद, बिहार की तरफ से बोर्ड लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है. छपरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बेतिया राज की ज़मीन पर यह कार्य किया गया है. 

सदर अंचल अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया राज की जमीन सरकार द्वारा लोक भूमि घोषित की गयी है जिसे राजस्व परिषद् बिहार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.

बुधवार को शहर के महमूद चौक स्थित बेतिया राज की लोक भूमि पर राजस्व परिषद् का बोर्ड लगाया गया जिसपर दहियावां के थाना नंबर 284, खाता नंबर म्युनिस्पैलिटी, खेसरा नंबर 6219, रकबा 2.78 एकड़ की जमीन अंकित है.

उधर परसा प्रखंड में भी अंचल पदाधिकारी द्वारा बेतिया राज की जमीन लोक भूमि घोषित की गयी है जिसे राजस्व परिषद् बिहार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है का बोर्ड लगाया गया.
बुधवार को परसा के लालापूर स्थित बेतिया राज की लोक भूमि पर राजस्व परिषद् का बोर्ड लगाया गया जिसपर मौजा लालापुर के थाना नंबर 396, खाता नंबर 02 , खेसरा नंबर 453, रकबा 1.34 डिस्मिल की जमीन अंकित है.

0Shares

छपरा: कान की बीमारी से ग्रसित लोगों को अब निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ऐसे मरीजों का ईलाज सदर अस्पताल में शुरू हो चूका है. बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में इस व्यवस्था की शुरूआत एक मरीज़ के सफल ऑपरेशन के साथ हुई. कान के ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल में होने से जहां लोगों को अब निजी अस्पताल में जाने से निजात मिलेगी वहीं उनका आर्थिक बोझ भी इलाज के प्रति कम होगा.

इस सुविधा के शुरू होने के पहले दिन दो मरीजों के कान का ऑपरेशन किया गया. डॉ सोनू कुमार सिंह ने बताया कि कान के ऑपरेशन की व्यवस्था बिहार में पहली बार छपरा सदर अस्पताल में कई गयी है. यहां मरीज अपनी कान का जांच और ऑपरेशन करा सकेंगे. उन्होंने बीमारी के कारणों और बचाव का जिक्र करते हुए लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की.

0Shares