छपरा: भोजपुरिया धरती पर दो दिनों तक चले राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. समापन सत्र में आयोजन को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. भोजपुरी को संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल कराने के संकल्प के साथ इसका समापन हुआ.

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने महोत्सव में दूर-दूर से पहुंचे कलाकारों खास कर देवी, गोलू राजा का आभार व्यक्त किया. उन्होंने महोत्सव के सभी सत्रों में हुए चर्चा पर विस्तार से प्रकाश डाला. 

समापन सत्र में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, बैधनाथ सिंह विकल, भरत प्रसाद, मूंगा लाल शास्त्री, राजेन्द्र राय, सुनील राय आदि ने संबोधित किया. संचालन संयोजक उमाशंकर साहू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

इस अवसर पर समारोह में सहयोग करने वाले स्कॉट गाइड के कैडेटों को सम्मानित किया गया. समापन सत्र में महोत्सव के मीडिया पार्टनर छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर को सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला कर निर्दोष यात्रियों की हत्या किए जाने के विरोध में शहर के नगरपालिका चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और जिला महिला मोर्चा द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. झंडा जलाने के बाद सभा का आयोजन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिंगर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा पीठ में छुरा मारने का काम करता है. कभी सामने से आकर नहीं लड़ता है. धार्मिक स्थल पर आतंकवादियों द्वारा हत्या कराकर कायरता का काम किया है.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान किया पुरानी परंपरा रही है कि आतंकवादियों से कायरतापूर्ण हत्या करवाता है. इस निर्मम हत्या की जितनी निंदा की जाए कम है.

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, हरेंद्र सिंह, वरुण सिंह, राहुल मेहता, धनंजय कुमार, चरण दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

0Shares

छपरा: गायिका देवी ने राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. देवी ने अपने प्रस्तुति की शुरुआत ‘काहे के शिव..’ के साथ की.

एक के बाद एक उनके गीतों से उपस्थित श्रोता झुमने को मजबूर हो गए. कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरिया लोगों ने गीतों का खूब आनंद उठाया. उनके गीत बहे के पुरबा रामा बह गईल पछुआ…पर लोग झुमने लगे.   

इसे भी पढ़े: घर से भोजपुरी खत्म हो गयी तो संस्कार भी हो जाएगा खत्म: अली अनवर

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा देवी को सम्मानित भी किया गया. आपको बता दें कि लोक गायिका देवी छपरा जिले की ही रहने वाली है.

0Shares

*राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का सांसद अली अनवर के किया उद्घाटन, सांस्कृतिक संध्या में बिखरी भोजपुरिया छटा

छपरा: दो दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को राज्य सभा सांसद अली अनवर ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

सांसद अली अनवर ने भोजपुरी में दिए अपने संबोधन में कहा कि आज भोजपुरी कई देशों में बोली जा रही है. वही कई देशों की मातृभाषा भी है. बावजूद इसके आज अपने देश में इसे संविधान की आंठवी अनुसूची में जगह नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बार संसद में आवाज़ भी उठाया पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने भोजपुरी को संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल कराने के लिए ;लोगों से आन्दोलन खड़ा करने की बात कही. साथ ही कहा कि भोजपुरी के जैसी मीठी भाषा हो ही नहीं सकती. इस भाषा की मिठास गुड के सामान है.

अध्यक्षीय भाषण में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि छपरा फिरंगियों बटोहिया की धरती है. ऐसा काम हो जिससे भोजपुरी का नाम चारो ओर पहुंचे. भोजपुरी के विरासत की रक्षा के लिए आठवी अनुसूची में शामिल करना जरूरी है. इससे आर्थिक सामाजिक उत्थान होगा.

इसे भी पढ़े: राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में गायिका देवी के गीतों पर झूमे श्रोता

इस अवसर पर कार्यक्रम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव, मूंगा लाल शास्त्री, जय राम सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेंद्र राय, हरेंद्र सिंह, बैधनाथ सिंह विकल, प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन राजाजी राजेश ने तथा संचालन उमाशंकर साहू ने किया.

इससे पहले शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर स्थित लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

0Shares

छपरा: सारण माह इस बार सोमवार से शुरू हुआ है. पहले दिन सोमवारी पर श्रद्धालु सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक को पहुंचे. मंदिर होल बम, जय शिव के नारों से गूंजता रहा.

शहर से लेकर गांवों में सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्दालुओं ने जलाभिषेक किया.

आपको बता दें कि इस बार सावन माह सोमवार को शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त हो रहा है.

0Shares

सावन माह शुरू हो गया है. इस वर्ष सावन सोमवार को शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त हो रहा है. सावन माह में भक्त भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक कर विशेष फल प्राप्त करते है. पूरे माह शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

हम आपको सारण जिले के कुछ महत्वपूर्ण शिवालयों की जानकारी देते है जहाँ श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते है.

हरिहर नाथ मंदिर
बाबा हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर में अवस्थित है. मंदिर में भक्तों का जनसैलाब जलाभिषेक को उमड़ता है. पूरे सावन माह यहाँ भक्त भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंचते है.

धर्मनाथ मंदिर
शहर के रतनपुरा मुहल्ले में अवस्थित यह मंदिर प्राचीन काल से शिव भक्तों के आस्था का केंद्र है. मंदिर प्रांगन में सावन के प्रत्येक सोमवारी को मेला लगता है.

धर्मनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग

शिल्हौरी मंदिर
छपरा से 35 किलोमीटर दूर मढ़ौरा के शिल्हौरी में अवस्थित शिव मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में जलाभिषेक को पहुंचते है.

बाबा महेंद्रनाथ धाम
सारण जिले के पश्चिमी छोर पर अवस्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम शिव भक्तों के आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. मंदिर में भगवान शिव की प्राचीन लिंग स्थापित है. इस प्राचीन मंदिर में लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते है. भगवान् भोले शंकर की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसा भक्तों में विश्वास है.

इसके अलावे शहर का मसुमेश्वर नाथ मंदिर, आमी स्थित शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करेंगे.    

0Shares

छपरा: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का सोमवार को उद्घाटन होगा. सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. आयोजन के महासचिव राजेंद्र राय ने बताया कि सुबह में लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. जिसके बाद रामजयपाल महाविद्यालय में मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार शामिल होने छपरा पहुँच रहे है. कार्यक्रम भव्य और आकर्षक हो इसके लिए आयोजन समिति ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.

यहाँ देखे महोत्सव का पूरा कार्यक्रम

9:10- भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, भिखारी ठाकुर चौक, तेलपा

9:30 से 10:00 बजे- गीत की प्रस्तुति रामेश्वर गोप और टीम द्वारा

10:30 राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के झंडा तोलन

10:45 अतिथि सभी के मंच पर आसन आ आगमन

11:00 बजे महोत्सव के उद्घाटन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और अन्य

1:30 बजे भोजनावकाश

2:00 बजे परिचर्चा

4:30 विचारगोष्ठी भोजपुरी गीत संगीत सांस्कृतिक परंपरा और अश्लीलता

6:30 सांस्कृतिक संध्या

10:30 प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन

0Shares

छपरा: लियो क्लब के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय पार्वती आश्रम में शरबत का स्टाल लगा दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा की.

लियो कार्यकर्ताओं ने सेवा भावना के साथ अपना योगदान देते हुए मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया. कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि शिविर में करीब 3000 लोगो को शीतल जल एवं शरबत पिलाये गए और भक्तो को सेवाएं दी गयी. 

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, लियो चेयरपर्सन नविन द्विवेदी, आदित्य गुप्ता, कुंवर जायसवाल, धर्मेंद्र रस्तोगी, अंकित राज सिन्हा, अभिषेक गुप्ता, संतोष सिंह, आभाष सिंह, विक्की बाबू, कन्हैया सिंह, विकास समर सहित कई लायन एवं लियो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने तीन दिन पूर्व (6 जुलाई) समझना मुश्किल, गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा) शीर्षक से सड़क में गड्ढा की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर के प्रकाशन के बाद आखिरकार अधिकारियों की नींद टूटी और सड़क के गड्ढे को भर दिया गया है.

शहर के हवाई अड्डा के समीप छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे को भर दिया गया है. जिससे आय दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीरों व स्थानीय लोगों को राहत मिली है.

बताते चलें कि इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश का पानी भर जाने से रोड पर चलना तो क्या बड़ी गाड़ियों के चालक भी अपनी गाड़ी को को गड्ढे में उतारने से कतराते थे.

0Shares

छपरा: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों और गुरु धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही लोग पूजन के लिए मंदिरों और अपने अपने गुरुओं के पास पहुँच रहे है. गुरुपूर्णिमा पर शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे.

शहर के पार्वती आश्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचे है.

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है. माता-पिता के बाद जीवन में सबसे बड़ा स्थान गुरु का होता है. माता-पिता तो बच्चे को सिर्फ जन्म देते है लेकिन गुरु जिंदगी को जीना सिखाता है.

0Shares

छपरा: शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में RSA के कार्यकर्तों ने 8वां स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन स्नाकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रंजीत कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व छात्र नेता मनौवर आलम एवं शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम दो खंड में किया गया. पखलर खंड में संगोष्ठी: उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और स्वयत्तता पर हुआ. वहीं दूसरे खंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि जेपी विश्वविद्यालय में हाल के वर्षों में छात्र छात्र आंदोलन का इतिहास RSA का इतिहास है. उन्होंने कहा कि इस संगठन कि सबसे बड़ी विशेषता राजनीतिक चरित्र है.

इस अवसर पर समरेंद्र बहादुर ने कहा कि RSA मूल रूप से छात्रों की स्वतंत्रत आवाज है. मनौवर आलम में कहा कि RSA ने लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षाएवँ भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का काम किया है. शिक्षक नेता विश्वजीत चंदेल ने कहा कि कज विश्वविद्यालय में छात्रों शोषण यदि नियंत्रित है, छात्रों की समस्या कुलपति सुनते और कार्यवाई करते है, यख जो बदलाव आया है यह सब RSA के संघर्ष का परिणाम है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिमोहन कुमार पिंटू, मंच संचालन अर्पित राज गोलू, स्वागत भाषण पिंकी कुमारी, विषय प्रवेश विवेक विजय, और धन्यवाद ज्ञापन मनीष पांडे ने किया.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन से यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिय यह एक सुखद समाचार है.

उत्तर दिशा में बसे रेल यात्रियों की ट्रेन अब उनके लेट होने के कारण नही छूटेगी. छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में जंक्शन का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. प्रवेश द्वार बनाने को लेकर रेल प्रशासन की ओर से विभागीय तैयारी शुरू हो चुकी है.

छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में फ़िलहाल मिटटी भराई का काम हो रहा है. जल्द ही उसके ढांचा बनाने की शुरुआत होगी.

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार बनने से सारण जिले के 15 से ज्यादा प्रखंड के निवासियों को फायदा होगा.जगदम कॉलेज ढाला से लेकर जंकशन पहुंचने में जाम के कारण ट्रेन पकड़ने वालो के पसीने छूट जाते है कभी कभार तो जाम के कारण ट्रेन ही छूट जाती है.

लेकिन इस प्रवेश द्वार के बन जाने से अब ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को राहत मिलेगी. वह सीधे जगदम कॉलेज के बगल के रास्ते से सीधे जंक्शन पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकते है.

जलालपुर रोड से आने वाले सभी ट्रेन यात्री भी बीन टोलिया के रास्ते छपरा जंक्शन पहुंच सकते है. अब ना उन्हें दो रेल गुमटी ही मिलेगी और ना ही सड़क जाम. जिले के लिए उत्तर दिशा का प्रवेश द्वार रेलवे की ओर से एक सौगात से कम नही है.

0Shares