Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा भर्ती अभियान को लेकर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया.

स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित इस कैंप में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्य को जनता के बीच बताया गया.

परिषद के उद्देश्य के प्रति जागरुक होकर 550 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की.

इस संदर्भ में बजरंग दल के प्रांत संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि आगामी 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक बजरंग दल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. दल से जुड़े कार्यकर्ता घर घर जाकर समाज की सेवा एवं सुरक्षा के लिए युवा वर्ग को सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करेंगे.

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में यह कार्य तेजी से चल रहा है. निर्धारित तिथि के अंतराल में एक लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त है जिसके लिए चौक-चौराहों पर भी बजरंग दल के द्वारा कैंप का आयोजन कर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के उद्देश्य के बारे में बताएं यह मंच हिंदुओं को संगठित करने का एक माध्यम है. संतो के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने सुरक्षा का उत्तरदायित्व युवा वर्ग को दिया है.धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार, जिला मंत्री धनंजय कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय राय, सोनू सिंह, छोटू सिंह, आदित्य शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: खानुआ नाले पर बनी दुकानो की डेड लाइन 4 दिसम्बर निर्धारित हो चुकी है.

4 दिसम्बर के पूर्व ही खानुआ नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश NGT द्वारा दिया गया है. जिंसके बाद से खानुआ नाले पर बनी दुकानों के दुकानदारों में खलबली मच गई है.

दुकानदार अंदर ही अंदर अपने नए दुकान की तलाश में जुटे है वही बाहर से वह आंदोलन की तैयारी में भी है.

करीम चक खानुआ से लेकर साढ़ा ढाला तक खानुआ नाले के ऊपर करीब सौ से अधिक दुकाने है. इन दुकानों से लाखों लोगों के घरों में रोजी रोटी का जुगाड़ होता है.

करीब एक किलोंमीटर की दूरी तक खानुआ नाले के ऊपर बने दुकानों से शहर की सबसे बड़ी जल निकासी की समस्या उत्पन्न है.

पानी निकासी के लिए बने इस खानुआ नाले के ऊपर वर्षो पूर्व नगर परिषद द्वारा दुकान बना कर अतिक्रमण कर दिया गया.

जिससे इस नाले की सफाई 20 वर्षो में आज तक नही हो पाई है.नाला पूरी तरह जाम है और शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. साथ ही साथ जल जमाव से बीमारियां भी फैल रही है.

खानुआ नाले से अतिक्रमण मुक्त और पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से वेटरन्स फोरम द्वारा NGT में याचिका दायर की गई थी.जिसपर लंबी सुनवाई के बाद नाले पर बनी दुकानों को अविलंब तोड़ने के निर्देश NGT द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है.

NGT के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक दुकानों को तोड़ते हुए नाला से अतिक्रमण हटाने का समय जिला प्रशासन को मिला है.

अगर जिला प्रशासन इस तिथि के अंदर अतिक्रमण नही हटाता है तो NGT द्वारा जारी आदेश के अनुसार IPC की धारा 133 के तहत जिला प्रशासन पर वेटरन्स फोरम द्वारा क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब द्वारा चलाये जा रहे मधुमेह (डायबिटीज) जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 14 से 20 नवम्बर तक चलेगा.

अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह स्थानीय शिशु पार्क में निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाया है. इसके माध्यम से लोगों के रक्त की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गयी. इस शिविर से पार्क में आने वाले लोगों को लाभ हुआ, जिन्होंने निःशुल्क जाँच करवाया.

आपको बता दें कि डायबिटीज आज एक ऐसी बिमारी हो चुकी है जिससे हर वर्ग के लोग पीड़ित होते जा रहे है. बच्चे, जवान, बूढ़े सभी इस बीमारी के शिकार हो रहे है. ऐसे में जरुरी है कि सभी अपने खानपान और व्यायाम आदि पर ध्यान दें.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्षा अन्नू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सारण के दस विधान सभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में उपस्थित महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रभारी पूनम गिरी का सारण जिला महिला मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी पूनम गिरी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं द्वारा के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर बताने को कहा. महिलाओं के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, उज्वला योजना सहित 93 योजना जो चल रही है उसकी जानकारी देने को कहा.

जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार महिला को सम्मान दिया है. आज तक किसी ने नहीं दिया. आज हमारी महिला किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है. बैठक में मंडल के प्रभारी एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे.

विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नाम इस प्रकार हैं
छपरा चंदा देवी, तरैया मंजू देवी, एकमा सुमन देवी, मांझी मीना देवी, परसा संगीता देवी, बनियापुर लक्ष्मी ठाकुर, अमनौर सरिता गुप्ता, गरखा आरती कुमारी, मढ़ौरा विद्यावती मिश्रा और सोनपुर मुस्कान सिंह

0Shares

Chhapra: स्थानीय एकता भवन में जनता दल यूनाइटेड के सारण जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद हरिवंश ने कहा कि छपरा का इतिहास गौरवशाली रहा है, बगैर इतिहास को जाने बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं हो सकता है. लेकिन इतिहास गौरवशाली रहने के बावजूद भी हमारा विकास क्यों नहीं हो रहा है यह जानने का प्रयास करना चाहिए.

अक्सर हम विकास को लेकर चीन और अमेरिका से तुलना करते हैं. लेकिन उन देशो ने जो परिवर्तन लाया उसका मुख्य कारण सामाजिक सुधार था. समाज के सुधार से ही जिला, प्रदेश और देश का विकास निर्धारित होता है.

पूरे देश में सिर्फ बिहार ने ही सामाजिक सुधार का प्रयत्न किया और यह कर रहा है. जिसकी वजह से यहां विकास कार्य दिख रहा है.

उन्होंने गांधी जी के तीनों आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने 10-10 वर्षों के अंतराल पर सामाजिक सुधार का आंदोलन चलाया. समाज की छुआछूत, दहेज प्रथा, सहित कुरीतियों को उन्होंने समाप्त करने का प्रयास किया.

उसी कार्यों को पुनर्जीवित करने का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि जदयू पार्टी लिमिटेड कंपनी नहीं है. जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपना विकास करें. यह सबों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार लड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं. जिन्होंने कभी समझौता नहीं किया.

बिहार झारखंड के बंटवारे के बाद सिर्फ तीन चीजें रह गई और सभी खनिज झारखंड में चले गए. उन दिनों बिहार को बीमारू राज्य बताया जा रहा था. लोग निवेश से भागते थे. लेकिन 2005 की सरकार ने अपने पहले शासन में सूबे की तस्वीर बदल दी है.

यह शासन की क्षमता है कि यहां से उम्मीद की किरण दिखती है. लोग निवेश कर रहे हैं.जिससे 10 वर्षों में ही बिहार ने अपने विकास से कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा कार्यों को बतावे आने वाले समय में इसका असर दिखेगा.

सरकार ने लिंगानुपात, सामाजिक सुरक्षा की भी योजनाएं चलाई है. राज्य सभा सांसद ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय की चर्चा हुए करते हुए कहा कि पढ़ाई की ताकत से ही देश और प्रदेश की तस्वीर बदलती है.

मुख्यमंत्री के सात निश्चय में ही युवाओं को क्रेडिट कार्ड के जरिए शिक्षा का लोन दिया जा रहा है. जिससे कि वह पढ़ाई करें और यहां की तस्वीर बदलें. बिहार देश का पहला राज्य है जहां युवाओं को पढ़ने के लिए यह योजना चलाई गई है.

उन्होंने लोहिया को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आधी आबादी की ताकत की वकालत की थी. उसी ताकत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया है. समाज में आधी आबादी के आरक्षण, राजनीतिक क्षेत्रों में दिख रहा है.

आधी आबादी के विकास की दास्तान लिखने में बिहार पहले स्थान पर है. जिसे देख दूसरे राज्यों में बदलाव दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं जिससे आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके.

आधी आबादी को आरक्षण देकर पूरे देश में एक मिसाल बने मुख्यमंत्री: मदन सहनी

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सरकार की नीति, कार्य संगठन की मजबूती के लिए होती है. सरकार के कार्यों को लोग को बीच में बताना बेहद जरूरी है, जिससे जनता की भलाई हो सके. जनता की भलाई से ही पार्टी की भलाई होगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा और बाल विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों ही कार्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए है. जन जागरण से ही सूबे का विकास संभव है, जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में आधी आबादी को आरक्षण देकर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है.

सामाजिक सुधार के कार्यो से लाभ मिल रहा है. शराबबंदी की तरह दहेज प्रथा और बाल विवाह के प्रति चलाए जा रहे जन जागृति अभियान में उन्होंने लोगों से जुड़ने का आह्वान किया. जिससे की यह सफल हो सके.

कृषि रोडमैप से बदलेगी बिहार की तस्वीर: मंजीत सिंह

वही अपने संबोधन में जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है.

सरकार का राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान है.

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के फैसले को पूरे देश का समर्थन मिला है. देश का विकास नीतीश कुमार के मॉडल से है.

उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए सामाजिक चेतना के प्रति जनता को जागरूक करने का कार्य किया है.

श्री सिंह ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है.सूबे के पहाड़ी गांव से लेकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली पहुंची है.

उन्होंने विशेषकर कृषि को लेकर बनाए गए रोड मैप के लिए सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने 152 लाख करोड़ रुपए का कृषि रोडमैप तैयार किया है.

जिसके तहत आगामी 4 वर्षों में बिहार के अलग तस्वीर दिखाई देगी. उन्होंने 2016 के महत्वपूर्ण फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्ग समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए प्रयास किया.

केंद्र सरकार को जनजाति की सूची में पिछड़ी जातियों को शामिल करने का पत्र भेजा गया हालांकि कुछ कागजी कार्रवाई के चलते यह कार्य अभी विलंब में है.

लेकिन बावजूद इसके नीतीश कुमार ने बिहार सभी जाति, धर्म मजहब के लोगों को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया है.

इस अवसर पर राजद के अभय सिंह और धर्मनाथ राम ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने की.

वही इस मौके पर मुख्य रूप से बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमर नुमानी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधायक धूमल सिंह, पूर्व विधायक गौतम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, छोटेलाल राय, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, सत्यप्रकाश यादव सहित 27 प्रकोष्ठ के जिला और प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी करेंगे.  जिसकी शुरुआत आज से हो जाएगी.

इस तहत सभी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.  इसके अंतर्गत नाम पता , मोबाइल नंबर, आधार नंबर, इ मेल आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी. मतदाता सूची की खामियों को भी दूर की जायेगी. साथ ही साथ वैसे लोग जो परदेश में रहते हैं उनकी भी सूची बीएलओ द्वारा बनाई जाएगी.  एक जनवरी 2018 को जिनकी आयु 17 साल या उस से अधिक है उनकी पहचान कर सूची बनाई जायेगी. वहीं मतदाता से सम्बंधित डाकघर का भी जानकारी ली जायेगी.

यह है प्रारूप:

कुल मिलाकर आठ प्रारूपों में सर्वेक्षण किया जायेगा.प्रारूप एक में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जायेगी.
प्रारूप दो में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा.
प्रारूप तीन में वैसे मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा जो 2109 में मतदाता बन जायेंगे.
प्रारूप चार में वैसे प्रवासी मतदाताओं को सूचीबद्ध किया जायेगा.
प्रारूप पांच में वैसे प्रवासी मतदाताओं को शामिल किया जायेगा जो पंजीकृत नहीं है.
प्रारूप छह में क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूचि तैयार की जायेगी. वैकल्पिक केन्द्रों की तलाश प्रारूप सात से की जायेगी.
प्रारूप आठ से यह जानकारी ली जाएगी कि मतदान केंद्र का क्षेत्र किस डाकघर के तहत आता है.

0Shares

Chhapra: नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस का चन्द्रावती ऑडीटरियम में आयोजन हुआ. इस अवसर पर
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर मज़बूत कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और इन्हें ही भारत को विश्व गुरु बनाना है.

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित जेपीयू के राजनीति विज्ञान स्नात्तकोत्तर विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही साथ उन्होंने नेहरु युवा केंद्र को ग्रामीण युवाओं का एकमात्र मंच बताया. इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नेहरु युवा केंद्र को विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क बताया.

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वजीत चंदेल ने युवाओं की चिंता पर अपना व्याख्यान केन्द्रित किया. समारोह को विजय पटेल, रणवीर सिंह, नवलेश सिंह, चरणदास, धीरज सिंह, अमृत मांझी आदि लोगों ने संबोधित किया.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब स्थानीय इकाई लियो क्लब ने मंगलवार को एक बार पुनः मानव सेवा धर्म का एक बेहतरीन उदहारण पेश किया. अवसर था 14 नवंबर बाल दिवस का इस दिवस को लियो क्लब के सदस्यों ने प्रभुनाथ नगर स्थित मानस द्वारा संचालित बाल गृह अनाथालय में जाकर वहां के बच्चों संग केक काटकर बाल दिवस मनाया और वहां के बच्चों का उत्साह वर्धन किया.

क्लब के सदस्यों ने मिठाईयां, चॉकलेट, बिस्किट, गुब्बारे इत्यादि बच्चों के दिये. सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. अनाथ आश्रम के संचालक ने लियो क्लब छपरा को इसके लिए विशेष धन्यवाद देते हुए आभार संस्था के प्रति आभार प्रकट किया.

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रेसीडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कुंवर जयसवाल, साकेत श्रीवास्तव, धीरज सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास कुमार, आशुतोष सिंह, सुष्मिता श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, सबीना, प्रियंका परासर सहित क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर वैसे तो कई कार्यक्रम हुए, रैलियाँ निकाली गयी पर शहर में स्थापित उन्हें स्मारक की प्रतिमा पर माल्यार्पण की जहमत किसी ने नहीं उठाई.

आपने सही पढ़ा, देश के पहले प्रधानमंत्री की प्रतिमा डाक बंगला रोड पर राजेंद्र स्टेडियम के पास स्थित है. इस स्मारक को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीकृत बैंक ने देख रेख के लिए लिया भी हुआ है. बावजूद इसके जब हमारी टीम यहाँ पहुंची स्मारक स्थल पर सूखे पत्ते और प्रतिमा पर धूल नजर आयी. 

स्मारक स्थल में बिखरे पत्ते

पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर किसी ने यहाँ साफ-सफाई की जहमत नहीं उठाई, एक माला की बात तो दूर है. शहर की मुख्य सड़क होने के कारण तमाम नेता, आलाधिकारी और बुद्धिजीवी इस रास्ते से रोजाना गुजरते है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों ने भी अपनी ओर से कोई पहल नहीं किया.

यह विषय आज के समाज के लिए सोचनीय है, जिसमे अपने देश के महापुरुषों को लोग भूलते जा रहे है. ऐसा कर हम अपने भावी पीढ़ियों को क्या सन्देश देंगे समझने की जरुरत है.

0Shares

Chhapra: शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ सारण पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. बावजूद इसके कारोबारी अपने कारोबार को जारी रख कर पुलिस को चुनौती दे रहे है.

सारण के पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर से सटे दियारा क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. वही इस कार्रवाई में लगभग 2 हजार लीटर अर्द्ध निर्मित और लगभग 500 लीटर निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया.

इस कार्रवाई में नगर थाना, भगवान बाजार थाना और रिवीलगंज थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के गुदरी बाज़ार स्थित टक्कर मोड़ पर सोमवार की शाम गोली चलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

शाम के समय टक्कर मोड़ स्थित एक दुकान से उधार न मिलने पर रंगदार द्वारा दूसरे दुकानों में तोड़ फोड़ व मारपीट का मामला सामने आया है.

पीड़ित दुकानदार खुर्शीद ने बताया कि सोमवार की शाम दूसरे दुकान से उधार न मिलने पर एक व्यक्ति गुस्से में उसके दुकान में भी तोड़ फोड़ करने लगा तथा काउंटर पर रखे सामानों को सड़क पर फेंक दिया. और तो और दुकान में बड़े-बड़े ईट भी फेंके. खुर्शीद ने जब इसका विरोध किया तो उसने खुर्शीद की जमकर पीटाई कर दी. इस से भी मन नहीं भरा तो लोगों को डराने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की.

स्थानीय लोगो के अनुसार एक व्यक्ति खुर्शीद के दुकान के ठीक सामने स्थित जगदीश की दुकान में उधार लेने आया था. जब दुकानदार ने उधार देने से मना किया तो उसने उसे गालियाँ देकर दुकान बंद करने को कहा जिसके बाद दुकानदार धीरे धीरे अपना दुकान समेटने लगा उसी दरम्यान वह खुर्शीद की दुकान पर पहुँच उत्पात मचाने लगा.

घटना के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. हालाँकि तबतक आरोपी फरार हो गया था जिस वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी.

0Shares

Chhapra: मंडल कारा छपरा में सोमवार की शाम एसपी हर किशोर राय और अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक मोबाईल सिम, ईयर फोन व सिगरेट के साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने मंडल कारा में हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी 3 घंटे तक चली. जिसमे एक मोबाइल सिम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.

छापेमारी टीम में एसपी, एसडीपीओ के साथ 3 थाने की पुलिस शामिल थी.

0Shares