Chhapra: भारतीय रेल द्वारा चलाय जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को छपरा जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर अरविंद पांडे की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्टेशन के सफाई कर्मियों ने छपरा जंक्शन परिसर में प्रभात फेरी निकाली साथ ही स्वच्छता के लिए संकल्प भी लिया. इस दौरान रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया.

प्रभात फेरी में स्काउट एंड गाइड के बच्चे आगे-आगे स्वच्छता नारे लगाते हुए चल रहे थे. उनके साथ स्टेशन के कर्मचारी एवं स्टेशन डायरेक्टर अरविंद पाण्डेय, डॉo टीपू सुल्तान, स्टेशन अधीक्षक डी. के.लाल व वरिष्ठ पर्यवेक्षक समेत कई रेलकर्मी प्रभात फेरी में उपस्थित रहे.

इसके पश्चात स्टेशन डायरेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने छपरा जं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित पार्किंग एवं स्टेशन के प्लेटफार्म में श्रमदान किया.

साफ सुथरा दिखा स्टेशन परिसर

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर स्टेशन भवन में स्थित कार्यालयों में कर्मचारियों समेत व्यापक सफाई अभियान चलकर कार्यालयों को साफ सुथरा करने में सहयोग प्रदान किया. इसके बाद पर्यावरण को शुद्ध और समृद्ध करने हेतु सर्कुलेटिंग एरिया के पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर साथ स्टेशन के कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, स्वाथ्य निरीक्षक एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर सीओ के नेतृत्व में शहर के विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर कई क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराया.

इस मौके पर शहर के रामजयपाल चौक से राम राज चौक तक बुल्डोजर के मदद से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अवैध कब्जा करने वालो में हड़कंप मच गया. देखते देखते प्रसाशन ने कई अवैध दुकानों को बुल्डोजर से गिरा दिया.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से बड़ी संख्या में महिला तथा पुरूष बल पुलिस मौजूद रहे. मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह भी उपस्थित रहे. साथ ही साथ नगर निगम के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में सड़क पर रखे सामानों के लिए विभिन्न्न दुकानदारों के खिलाफ चालान भी काटा गया. जिसमे 5000 से भी अधिक रुपय जुर्माने कब रूप में वसूले गये. साथ ही साथ सामानों को भी 24 घण्टे में हटाने का निर्देश दिया गया

इस अभियान को लेकर सदर सदर सीईओ ने कहा कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इसके तहत अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमणकारी नहीं मानेंगे तो बाद में इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद प्रशासन ने थाना चौक का रुख किया जहां ठेले वालों को हटाया गया. साथ ही साथ साहेबगंज रोड में भी दुकादारों का चालान काटा गया.

सदर सीईओ ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. ताकि शहर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो जाय

0Shares

Chhapra: शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चिन्हित सभी वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. साथ ही आयुक्त कार्यालय, थाना चौक, समाहरणालय एवम जिला न्यायालय के पास से ठेला, खोमचा एवं वेंडर्स को हटाया जाएगा.

बैठक में नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 1500 वेंडर्स चिन्हित है. स्थलों को वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित किया गया है. जिलाधिकारी ने चिन्हित स्थलों के अतिरिक्त अन्य स्थलों को भी देखने की बात कही ताकि सभी को व्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने इसके लिए मजहरुल हक़ चौक एवं वहां से दक्षिण वाली सड़क के किनारे, सिविल कोर्ट के आगे से कटहरी बाग, महाराणा प्रताप चौक के पास, खनुआ नाला के पूरब, गांधी चौक से गरखा रोड, सदर अस्पताल से दरोगा राय चौक, थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड वाले स्थानों को इसके लिए चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले थाना चौक वाले वेंडर्स को मजहरुल हक़ चौक के पास स्थानांतरित किया जाए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ, सिटी मैनेजर सहित टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ दल जदयू की परेशानी बढ़ गयी है. जनता में अपनी छवि को सुधारने के उद्देश्य से लालू-राबड़ी के शासन काल और नीतीश कुमार के शासन काल का तुलनात्मक आंकड़ा पेश कर अपराध के ग्राफ में कमी को बता रही है. शुक्रवार को जनतादल यूनाइटेड की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा एवम श्वेता विश्वास ने छपरा में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर आंकड़ों के माध्यम से बताया कि लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना में मौजूदा शासन काल में अपराध में कमी आयी है.

प्रवक्ता द्वय ने कहा कि सारण प्रमंडल में अपराध में तुलनात्मक दृष्टिकोण से कमी आयी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि उनके करीबी लोग कई जघन्य अपराधों में संलिप्त है फिर भी वे उनको पार्टी में रखे हुए है. जबकि जदयू के द्वारा ऐसे कोई भी नेता कार्यकर्ता पर तुरंत कार्रवाई की गई है. राजद के नेता सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि सूबे में कानून का राज हो यह पार्टी की प्राथमिकता और यूएसपी है. उन्होंने कहा कि कानून का राज ही है कि आज लड़कियां बेखौफ होकर घरों से बाहर निकल रही है. साइकिल से स्कूल जा रही है. सारण जिले के सभी गांवों में बिजली की सुविधा हो गयी है. जिससे जनता खुश है.

प्रेस वार्ता में जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, दिनेश सिंह, फिरोज आलम समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर आगामी 16 सितंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में काव्यांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.

इस सभा में पूर्व प्रधानमंत्री की रचित कविताओं की रिकॉर्डिंग बजाई जाएंगी. साथ ही कवियों द्वारा कविता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

श्री सिन्हा स्थानीय एसडीएस महाविद्यालय के परिसर में आयोजित सारण लोकसभा क्षेत्र के जिला कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आगामी 17 से 25 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान देश के साथ-साथ प्रदेश और जिले में गरीब बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे इस सप्ताह में भाजपा के द्वारा लोगों की सेवा की जाएगी.

वही बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 23 सूत्री कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र तक कार्य कर रही है. पार्टी द्वारा आगामी चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है. जिसके अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर मतदाताओं से मिल कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताएंगे.

श्री सिंह ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. पार्टी के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर से लेकर 30 जनवरी 19 तक अपने विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च करेंगे. इस दौरान वह आम जनता से मुलाकात करेंगे और सरकार की योजनाओं से रूबरू कराते हुए उन्हें लाभान्वित करेंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि सारण जिले को प्रदेश भाजपा द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया था. उसे जिले में शत-प्रतिशत पूर्ण किया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसकी रीढ़ हैं. सभी कार्यकर्ताओं पर पार्टी गर्व महसूस करती है.

बैठक में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शेंगर, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, राम दयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर के ब्रज किशोर किंडर गार्टेन स्कूल से बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाई.

इस अवसर पर थाना चौक पर छात्रों ने हिंदी के प्रसिद्ध कवियों महादेवी वर्मा, दिनकर, कबीर, रहीम, अटल बिहारी वाजपेयी सहित कवियों के वेशभूषा में मनमोहक एवं प्रेरक कविताओं का पाठ किया.

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी राष्ट्र की अस्मिता, गौरव, मान-मर्यादा, प्रतिष्ठा एवं शान है. हम इसके विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे. विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने बताया कि भाषा ही हमारे देश को सुदृढ़ एवं शक्तिमान बनाती है. इसलिए हमें अपनी हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि व्याकरण, वर्तनी में सुधार करके ही हम हिंदी का विकास कर सकते हैं.

विद्यालय के बच्चों ने ‘हिंदी पर भरोसा नहीं बचा?’ नाटक प्रस्तुत कर हिंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय के शिक्षा सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, उप प्राचार्य अजित कुमार, शशि प्रभा सिन्हा के साथ शिक्षक एवं छात्रवृन्द उपस्थित थे. मंच संचालन वरीय शिक्षिका वंदना मिश्रा एवम धन्यवाद ज्ञान विनीता श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में तीन महीने के भीतर एक ही दुकान में चोरों ने दुबारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सुनील इलेक्ट्रॉनिक और अनिल ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है.

दुकानदार संजीत सोनी और सुनील कुमार ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते सेंधमारी कर दुकान में घुसे है. इस दौरान ताला को तोड़ कर आभूषण की दुकान से लगभग 50 हज़ार के चांदी के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 20 हज़ार के ग्राहकों के सामानों की चोरी कर ली गयी है.

दुकानदारों ने बताया कि विगत जून के महीने में भी उनके दुकानों में इसी तरीके से सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 3 महीने बाद भी पुलिस की कोई कार्रवाई नही हुई. जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और एक बार फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोह व्याप्त है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुंची थी.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के पद यात्रा में शामिल होने गुरुवार के लिए सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे सिताब दियारा पहुंचे. सिताब दियरा पहुंचते ही उन्होंने जय प्रकाश स्मृति पुस्तकालय में स्थापित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद क्रांति मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गया है. चुन चुन कर लोगों को मारा जा रहा है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोमा में चली गयी है. बंद कमरे में समीक्षा बैठक कर रही है. सरकार ने सभी लोगों को लूटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि देश की सरकार गलत हाथों में चली गयी है. उससे आप लोगों को मुक्त करना है. लालू यादव ने भी इसी धरती से पद यात्रा शुरू किया था. जेल में रहकर भी उनका आन्दोलन जारी है.
जेपी के बाद अब LP (लालू प्रसाद) मूवमेंट होगा. उन्होंने कहा कि मिशन एक भारत के तहत महागठबंधन के झंडा लहराना है. बिहार ही नही देश में भी मिशन एक भारत के तहत इस अभियान को जन जन तक पहुंचना है.


छात्र राजद की पदयात्रा तो अभी झांकी है. 2019 में होने लोकसभा और 2020 राज्यसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा का 19-20 करना है.

यहाँ देखे क्या कहा तेज प्रताप ने

0Shares

Chhapra: मौना चौक से साहेबगंज तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सदर अंचल पदाधिकारी और यातायात प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

गुरुवार की संध्या दल बल के साथ पदाधिकारी द्वारा मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. मौना चौक से साहेबगंज तक अतिक्रमण हटता देख ठेला और खोमचे वालो की बेचैनी बढ़ गयी. आनन फानन में सभी अतिक्रमणकरियो द्वारा युद्ध स्तर पर आपने अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया जा रहा था.

उधर अतिक्रमण हटाने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गयी. सूचना पाते ही सड़को पर अस्थायी रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों ने अपने अपने समानो के हटाया जाने लगा.

0Shares

Chhapra/Sitab Diyara: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को सिताब दियारा पहुंचे. छात्र राजद के पदयात्रा को लेकर जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनका आशीर्वाद लिया.

इसके बाद क्रांति मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. सभा में पूर्व विधायक रणधीर सिंह, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, छात्र नेता प्रिंस सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गणेश चतुर्थी का त्योहार शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुवार को लोगों ने अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति रखकर पूजा-पाठ की. इसके अलावें भगवान गणेश की पूजा के लिए शहर के सोनार पट्टी में भी लोगों ने प्रतिमा स्थापित की है.

 

 

 

 

 

कई लोगों ने अपने ही घरों में ही विघ्हर्ता भगवान गणेश की पूजा की. अपने घर मे मूर्ति स्थापित करने वाले अतुल कुमार ने बताया कि उनके यहां भी 2011 से गणेश चतुर्थी मनायी जा रही है. हालांकि यह विशेष रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. लेकिन अब यहां भी इस पर्व को लेकर उत्सव का माहौल दिख रहा है.

ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्टों और दुखों से छुटकारा मिलता है.

गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के लेकर परखण्ड में भी उत्साह का माहौल है. ज़िले के दरियापुर प्रखण्ड में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में आज भव्य पूजा का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित रहे. इस मौके पर वहां आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गणेश महोत्सव के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर है.

आयोजन समिति के सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयारी की जा रही है. साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है.

उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर गुरुवार की शाम गणेश भगवान का पट धूम-धाम से खोला जाएगा. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. भगवान गणेश की प्रतिमा नौ दिनों तक स्थापित रहेगी. इस दौरान दो दिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि विगत 28 सालों से सोनारपट्टी में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मदद से यह आयोजन 29वें साल भी सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है.

Video

0Shares