भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया:  एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना और उसके निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।ट्रक से 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्तरप्रदेश नंबर के ट्रक में शराब को अरुणाचल प्रदेश में लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी जिले के फारबिसगंज में होने की बात कही जा रही है,जिसको लेकर पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के साथ फारबिसगंज के शराब माफिया की तलाश में जुट गई है।शराब जब्ती के बाद एसपी अमित रंजन,एएसपी रामपुकार सिंह मंगलवार दोपहर जोकीहाट थाना पहुंचकर मामले में हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की।मामले में गिरफ्तार ट्रक का चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शिवपुर का रहने वाला है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब पश्चिम बंगाल के रास्ते अररिया पहुंच रहा है।जिसको लेकर जोकीहाट समेत अन्य थाना पुलिस को अलर्ट किया गया था।इसी के मद्देनजर जोकीहाट थाना पुलिस की ओर से एनएच 327 ई रानी चौक के समीप उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक संख्या यूपी 13 टी/6745 दस चक्का वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो सामने से जूट और फिर जूट का बोरा भरा हुआ था।गहनता पूर्वक जांच करने पर ट्रक के अंदर 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय से यही शराब और नशा के खिलाफ जिला मिशन अभियान मोड में नशा के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप भारी मात्रा में शराब समेत स्मैक,ब्राउन शुगर,कोडीन युक्त कफ सिरप लगातार जब्त किए जा रहे हैं।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ट्रक के चालक राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के शिवपुर के 32 वर्षीय भेरूलाल पिता – हजारीजी और खलासी शिवपुर थाना क्षेत्र के ही पिपलाएगांव के 23 वर्षीय भंवरलाल पिता -भागूराम को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि शराब का यह खेप अरुणाचलप्रदेश में लोड किया गया था,जिसकी डिलीवरी फारबिसगंज में होनी थी।पूछताछ से मिले सुराग के तहत पुलिस मामले की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ जांच में जुट गई है।

0Shares

छपरा के रास्ते रांची के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन एक नवंबर से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन रांची से 01 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

18629 राँची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 नवम्बर, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को 16.50 बजे राँची से प्रस्थान कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, चन्द्रपुरा से 20.23 बजे, धनबाद से 21.45 बजे, चित्तरंजन से 23.18 बजे, जामताड़ा से 23.33 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, झाझा से 01.50 बजे, किऊल से 02.42 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के छपरा विधानसभा के सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में किया गया।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह द्वारा छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता को सक्रिय सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंडल महामंत्री सुधीर कुमार, छोटन महतो आदि उपस्थित थें। एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑन लाइन प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह में कहा कि सदस्यता अभियान का तीसरा चरण का महाअभियान 23, 24, 25 हर बूथ पर 50 नये प्राथमिक सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जो 100 अपने कोड पर प्राथमिक सदस्य बनाय है वे सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। पूरे देश मे महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता इस अभियान में लगना है।

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है बात बाकी पार्टी परिवारवाद है। पार्टी द्वारा लक्ष्य को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर हर हाल में पूरा करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह सक्रिय सदस्यता प्रभारी रमेश प्रसाद, महामंत्री शत्रुध्न भगत, विवेक कु सिंह, जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा, संजय तिवारी वारसी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ममता मिश्रा, मनीष मिश्रा,अनुरंजन प्रसाद,अनूप यादव,सहित विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।

इसी क्रम में दिनांक- 21.10.24 को दरियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मटिहान चौक के रास्ते कुछ व्यक्ति एक बोलेरो से अवैध शराब का खेप ले कर जाने वाला है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहान चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त बोलेरो को 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर चार अभियुक्त अमलेश कुमार, पिता पुलिस राय, साकिन- बनवारीपुर, बलिस्टर राय, पिता स्व० साहेब राय, साकिन पोरई, गोपाल कुमार मांझी, पिता-स्व० महेश मांझी, साकिन हुकराहा, रमेश मांझी, पिता सहदेव मांझी, साकिन हुकराहा सभी थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-594/24, दिनांक-21.10.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। 

0Shares

देश में 10 साल के भीतर टैक्स देने वाले करोड़पतियों की संख्या 5 गुना बढ़ी

नई दिल्ली:  देश में इनकम टैक्स देने वाले करोड़पतियों की संख्या पिछले 10 साल के दौरान 5 गुना से ज्यादा हो गई है। 10 साल पहले वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान करोड़पति टैक्स पेयर्स की कुल संख्या 44,078 थी, जो 10 वर्ष की अवधि में 2023-24 तक बढ़ कर 2.3 लाख हो गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल की अवधि में व्यक्तिगत रूप से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले इंडिविजुअल्स की संख्या भी दोगुना से ज्यादा बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2013-14 में कुल 3.3 करोड़ लोगों ने इंडिविजुअली इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था। ये संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 7.5 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2013-14 में सिर्फ एक व्यक्ति ने 500 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम की घोषणा की थी, जबकि 100 से 500 करोड़ रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी में दो लोगों के नाम आए थे। अब सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम की घोषणा करने वाले इंडिविजुअल टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जबकि 100 से 500 करोड़ रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी में 263 इंडिविजुअल टैक्सपेयर शामिल हो चुके हैं। इन 263 टैक्सपेयर्स में से सिर्फ 19 टैक्स पेयर सैलरीड क्लास के हैं।

हालांकि, 25 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम कैटिगरी में आने वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 के दौरान घटी है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान इस कैटेगरी में 1,812 इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स थे, जिनकी संख्या घट कर 1,798 हो गई है। इसी तरह सैलरीड क्लास में 10 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या भी 1,656 से घट कर 1,577 हो गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक एसेसमेंट इयर 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों में 52 प्रतिशत इंडिविजुअल टैक्स पेयर 4.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी के थे। दूसरी ओर, 10 साल पहले वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों में सबसे बड़ी संख्या यानी 54.6 प्रतिशत इंडिविजुअल टैक्स पेयर्स की टैक्सेबल इनकम 1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये थी। ये आंकड़ा इस बात का भी संकेत है कि पिछले 10 बार के दौरान लोगों की आय के स्तर में सुधार हुआ है।

0Shares

 02 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 06 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

chhapra: बनियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 02 बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी | इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण |

2. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

3. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

4. विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण | 5. नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

6. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

 गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

4. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -03, 2. मोबाइल-07, चाकू –1

0Shares

Chhapra: श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कनीय वर्ग का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में हुआ।

इस अवसर पर संयोजक सुभाष चंद्र भास्कर, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव विमल कुमार श्रीवास्तव और रवि कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शुभम वर्मा उपस्थित थें।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिल कुमार यादव RNP, द्वितीय स्थान अजीत कुमार CCS, तृतीय स्थान कृतार्थ कश्यप को मिला। वहीं बालिका दौड़ में प्रथम स्थान माही कुमारी मध्य विद्यायल तेलपा, द्वितीय स्थान प्रत्यागता कुमारी मध्य विद्यायल तेलपा और तृतीय स्थान स्नेहलता कुमारी CCS को मिला। ऊंची कूद प्रतियोगिता में अंश दीप प्रथम, बबलू कुमार द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

0Shares

Chhapra: त्योहारों के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शहर के सभी छठ पूजा घाटों की सफाई की समीक्षा की गईI

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा दिवाली एवं महा पर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर शहर के सभी चिन्हित छठ घाट की ससमय सफाई कराने हेतु सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया। सभी घाटों के रास्तो में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मरम्मती हेतु लाइट के नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को आदेश दिया गया।

इसके साथ ही सभी घाटों की सफाई एवं व्रतियों के जाने हेतु सुगम आवागमन के साधन के लिए रास्ता बनाने के लिए सभी सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया I

छठ पूजा को देखते हुए घाटों के रूट में नालो के ऊपर स्लैब टूटा या ख़राब होगा तो उसके बदलने हेतु आदेश दिया गया है I

बैठक में विद्यायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने सभी घाटों में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, एवं महिलाओ के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम का स्थापना करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आदेश दियाI

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा संबधित कर्मी एवं पदाधिकारी को सभी कार्य को यथाशिघ्र कराकर कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिएI

उप महापौर रागनी देवी द्वारा बताया गया कि पिछले साल जिस तरह से शहर के सभी घाटों की सफाई कराया गया था इस साल और सुंदर तरीके से करना है।

शहर के सभी 30 छठ घाट की सफाई कराने हेतु नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम को गठित कर दिया है। जिसके लिए नोडल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त को आदेश दिया गया कि गठित टीम के माध्यम से शहर के 30 छठ घाटों की सफाई करा कर कार्यालय को सूचित करेंगे। जिसमे अजायब गंज घाट, ब्रह्मपुर नदी रेलवे घाट, 50 नंबर ढाला घाट, श्री घाट, काली घाट, सतघरवा घाट, सीढ़ी घाट, रावल टोला घाट, इत्यादि घाटों को सफाई ससमय कराया जायेगा।

महापौर ने कहा कि शहर के लोगों को सुविधा हेतु मै हमेशा तत्पर रहता हूँ, सफाई से सम्बंधित समस्या के लिए आवेदन के साथ कंट्रोल रूम के नम्बर 1800 345 6641 पर संपर्क कर सफाई का कार्य करा सकते है।

बैठक में उप नगर अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, लिपिक दीपक कुमार सफाई निरीक्षक, असगर अली, अखिलेश राय, राजनाथ राय, चंद्रमोहन यादव, आदि मौजूद थे I

0Shares

वाराणसी 17 अक्टूबर,2024: रेलवे की रेल मदद सुविधा यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बना रही है। रेल यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिए रेल यात्री इसके माध्यम से मदद मांग रहे हैं और रेलवे द्वारा मदद पहुंचाई भी जा रही है।

दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को दोपहर गाड़ी सं 04652 अमृतसर –जयनगर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के B-4 कोच में बर्थ सं 1 एवं 2 पर अम्बाला कैंट से समस्तीपुर की यात्रा कर रहे अल्बसार आलम एवं उनकी पत्नी द्वारा रेल मदद के माध्यम से अपने छोटे बच्चे को फिड कराने के लिए एक बोतल गर्म दूध उपलब्ध कराने की मांग किया।

यह सूचना उक्त गाड़ी में कोई पैंट्री कार नहीं होने के करण गाड़ी के छपरा पहुंचने के पूर्व रेल मदद के माध्यम से वाराणसी मंडल के कमर्शियल कंट्रोल को मिली । कन्ट्रोल ने छपरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट परीक्षक प्रतिमा कुमारी को इस बाबत सूचित किया जिसके बाद उन्होंने गाड़ी पहुंचने से पहले दूध की व्यवस्था की और गाड़ी के छपरा पहुंचते ही यात्री अल्बसार आलम को गर्म दूध पहुंचाया।

इस कार्य के लिये अल्बसार आलम एवं उनकी पत्नी ने रेलवे द्वारा मदद की गुहार पर त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया और रेल कर्मचारी को धन्यवाद दिया।

वहीं दूसरी ओर आनन्द विहार टर्मिनल से रक्सौल जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो छपरा में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड (नैपकिन) पहुंच गया। रेल मदद के माध्यम से कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद छपरा रेलवे स्टेशन स्थित टी सी कार्यालय ने संकोच नहीं किया, बल्कि अपने दायित्व बोध का परिचय कराया। रेलकर्मियों ने मानव संवेदना दिखाते हुए बाजार से पैड खरीदकर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जं पहुंचने पर महिला यात्री को उपलब्ध कराया। साथ ही यात्री का कुशलक्षेम भी जाना। रेलवे की इस पहल पर यात्री ने आभार तो जताया ही, साथ चल रहे लोगों ने भी सराहना की।

महिला यात्री 17 अक्टूबर को गाड़ी सं-14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के B-1 कोच के बर्थ नंबर 11 पर यात्रा कर रही थी। ट्रेन बलिया से आगे बढ़ी तो यात्री की मुश्किलें बढ़ गईं। वह अपने आप को असहज महसूस करने लगी। यात्रियों की भीड़ के बीच जब कुछ भी नहीं सूझा तो उन्होंने रेल मदद एप के माध्यम से रेलवे से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की गुहार लगा दी। उनकी मांग कंट्रोल रूम होते हुए छपरा स्टेशन स्थित टी सी कार्यालय पहुंच गई। टी सी कार्यालय को यह मांग कुछ अटपटी लगी, लेकिन टी सी श्रीमती प्रतिमा कुमारी ने स्त्री सुलभ संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई संकोच नहीं किया। कार्यालय सहयोगी को बाजार भेजकर पैड मंगाकर रख लिया। जैसे ही प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची उन्होंने स्वयं जाकर महिला यात्री को निर्धारित सीट पर पैड उपलब्ध करा दिया।

बकौल टी सी छपरा महिला यात्री ने रेलवे को थैंक्स बोला और पैड की कीमत भी दे दी। रेल मदद एप व अन्य माध्यमों से यात्री अपनी समस्याएं और शिकायतें रेलवे तक पहुंचाते रहते हैं, लेकिन यह पहला अवसर है जब किसी महिला यात्री ने पैड की मांग की गई।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल मदद एप पर मिली शिकायतों का 15 से 30 मिनट में निस्तारण कर दिया जाता है। वाराणसी मंडल रेल मदद के माध्यम से पानी ,दूध, बेबी फ़ूड,जीवन रक्षक मेडिसिन, चिकित्सा सेवाएँ एवं सेनेटरी पैड भी उपलब्ध करा रहा है ।

0Shares

Chhapra: नगर विकास आवास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी आधारित आवास निर्माण घटक हेतु पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण करने करने का आदेश दिया है। जिसके लिए छपरा नगर निगम की ओर से टीम का गठन किया गया है।

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने विभिन्न वार्डों के लिए नोडल पदाधिकारी, निरीक्षी पदाधिकारी और सर्वेक्षण कर्ता की सूची जारी कर दी है। इस सभी को एक हफ्ते के अंदर सर्वेक्षण कर कार्यालय को सूचित करने का आदेश दिया गया है।

 

0Shares

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लाडवा के विधायक नायब सैनी को 15वीं विधानसभा के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल ने 11 कैबिनेट और दाे राज्यमंत्रियाें काे भी शपथ दिलाई।

पंचकूला के दशहरा मैदान में गुरुवार काे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई कई राज्यों के मुख्यमंत्री और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाराेह में राज्यपाल दत्तात्रेय ने सबसे पहले नायब सैनी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार नंबर दो पर अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण ली।

इसके बाद तीसरे नंबर पर इसराना के विधायक कृष्ण लाल पंवार, चौथे नंबर पर बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल ने पांचवें नंबर पर पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा, छठे नंबर पर फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, सातवें नंबर पर गोहाना के विधायक डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, आठवें नंबर पर रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, नौवें नंबर पर बरवाला के विधायक रणबीर गंगवा, दसवें नंबर पर नरवाना विधानसभा हलके से विधायक कृष्ण कुमार बेदी को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

इसके बाद 11वें नंबर पर तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी, 12वें नंबर पर अटेली से विधायक एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव, 13वें नंबर पर तिगांव हलके से विधायक राजेश नागर को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 14वें नंबर पर पलवल के विधायक गौरव गौतम को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद पर शपथ दिलाई गई।

समाराेह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुषकर धामी, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, रामदास अठावले, मनोहर लाल, नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव, कृष्ण पाल, राव इंद्रजीत समेत कई लोकसभा, राज्यसभा के सांसद मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह की खास बात यह रही कि खिलाड़ी, किसान, उद्योगपति, कर्मचारी, मजदूर, ड्रोन दीदी आदि के लिए अलग-अलग ब्लाक बनाए गए थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अन्तर्गत जहरीला नशीला पेय पीने से अबतक 5 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। 

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि  16 अक्टूबर को एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने एवं दो व्यक्तियों के ईलाजरत रहने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाके में घर-घर सम्पर्क अभियान चला कर संदिग्ध रूप से बिमार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराने की कार्रवाई की गयी।

कुल 31 (इकत्तीस) संदिग्ध रूप से बिमार लोगों की पहचान हुई जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। इनमें से 12 लोगों को ईलाज के उपरान्त वापस उनके घर भेज दिया गया। अन्य 19 में से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष 14 विभिन्न अस्पतालों में ईलाजरत हैं।

अद्यतन इस घटनाक्रम में सारण जिलान्तर्गत पाँच व्यक्तियों की संदिग्ध कारणों से मृत्यु हुई है। जिनमें 1. इस्लामुद्दीन, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 2. शमसाद अंसारी, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 3. प्रदीप साह, निवासी-पिलखी, थाना-मशरक, 4. शंभु नारायण सिंह, निवासी-कैया टोला, ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 5. धर्मेन्द्र राम, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक शामिल हैं।  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम के उपरान्त पुलिस द्वारा मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें 8 लोग नामजद हैं तथा अन्य अझात हैं। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच गठित S.I.T. द्वारा की जा रही है।

जिला प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध परिस्थिति में बिमार हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें ताकि उनका समुचित ईलाज किया जा सके।

0Shares