Chhapra: रक्षाबंधन का पावन त्योहार नजदीक है और इसको लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे गुदरी, हथुआ मार्केट, मुनिसफल चौक आदि में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। हर तरफ रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

 

बच्चों की पसंद बनी कार्टून राखियां

दुकानदारों का कहना है कि शुरुआत में ग्राहक केवल देखने आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे खरीदार भी आने लगे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि इस बार खासतौर पर बच्चों वाली राखियों की काफी मांग है। छोटा भीम, डोरेमॉन, मोटू-पतलू, स्पाइडरमैन जैसी कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां छोटे बच्चों को खूब लुभा रही हैं।

दुकानदार बताते हैं कि बच्चे खुद आकर अपनी पसंद की राखी चुन रहे हैं। बच्चों की राखियों में रंग-बिरंगे डिजाइन, लाइट्स और म्यूजिक वाले वेरिएंट भी आ गए हैं, जो उन्हें और भी खास बना रहे हैं।

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा

वहीं, बड़ों के लिए पारंपरिक राखियां, कुंदन, मोती और ज़री के काम वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है और यह त्योहार हर साल नए उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस बार भी लोग पूरी तैयारी में हैं। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

0Shares

Patna, 7 अगस्त (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि छपरा (सारण) में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर कुल 16 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत वाणिज्य कर कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें कार्यस्थल के पास ही रहने की सुविधा मिलेगी और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।

योजना 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत स्वीकृत किया गया है

सम्राट चौधरी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार तकनीकी रिपोर्ट और नक्शे के आधार पर यह योजना स्वीकृत की गई है। योजना 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत स्वीकृत किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत किया जाएगा।


उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की कोशिश है कि विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित कार्यालय, आवास और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। इससे उन्हें बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। इसी कड़ी में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए छपरा में आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

0Shares

Chhapra: पूर्व महापौर राखी गुप्ता को लेकर विगत दिनों हुए पोस्टर प्रकरण में सारण पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक को गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि नगर थाना को वरूण प्रकाश के द्वारा सूचना दिया गया कि पूर्व मेयर राखी गुप्ता जो इनकी पत्नी हैं, उनके फोटो को विरूपित कर यत्र-तत्र अमर्यादित शब्दों के साथ पोस्टर बनाकर लगाया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-455/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस ने कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक पद्धति से किया और जिस प्रिंटिंग प्रेस से उक्त पोस्टर को छापा गया था, उस प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कुंदन राज, पिता-योगेन्द्र सिंह, साकिन-वीर कुंवर सिंह कॉलोनी काशीबाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। 

वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर लेने का दावा भी किया है।  जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बातें कहीं गई हैं।

0Shares

Patna, 6 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक बांस घाट क्षेत्र में प्रस्तावित “बिहार गौरव उद्यान – वेस्ट टू वंडर थीम पार्क” का विधिवत शिलान्यास बुधवार काे किया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी

यह पार्क भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति को समर्पित होगा और उनकी 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, नगर आवास विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, तथा कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह पार्क पर्यावरणीय पहल का प्रतीक बनेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। अब निवेशक बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यहां उद्योगों की स्थापना हो रही है और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्हाेंने कहा कि यह पार्क न केवल राज्य की धरोहर और पर्यावरणीय पहल का प्रतीक बनेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। बांस घाट स्थित यह स्थल आने वाले समय में पटना का प्रमुख आकर्षण बन सकता है। इसके निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियाँ और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की भी उम्मीद है।

महान विभूतियों को प्रदर्शित करने वाली मूर्तियाँ और संरचनाएं स्थापित की जाएंगी

इस थीम पार्क को 10 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये है। पार्क में ठोस अपशिष्ट पदार्थों से कलात्मक स्मारकों का निर्माण किया जाएगा। यहां बिहार की समृद्ध कला, संस्कृति, इतिहास, और राज्य की महान विभूतियों को प्रदर्शित करने वाली मूर्तियाँ और संरचनाएं स्थापित की जाएंगी।

माैके पर माैजूद मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, बल्कि बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा। हम अपने गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति को सहेजने के लिए यह पार्क बना रहे हैं।

नगर आवास विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि यह पार्क पूरी तरह से खास होगा। इसमें बिहार की हर प्रमुख विभूति की प्रतिमा लगाई जाएगी। एक ही जगह पर लोग डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, वीर कुंवर सिंह, बिंदी तिवारी जैसी ऐतिहासिक हस्तियों को देख सकेंगे। यहां 65 फीट ऊंची डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भव्य मूर्ति भी लगाई जाएगी।

0Shares

Patna 6 अगस्त (हि.स.)। बिहार के अन्य जिलाें के साथ राजधानी पटना भी बाढ़ की चपेट में है। गंगा, पुनपुन और सोन नदियां बेक़ाबू सैलाब लेकर राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में तबाही मचा रही है। गंगा अपने किनारों को तोड़कर शहर की ओर अपना रूख कर रही है। इससे लोगों के रोज़मर्रा का जीवन जलजमाव के जाल में उलझ गया है।

निचले इलाकों में गंगा का पानी खतरे के निशान से कई सेंटीमीटर ऊपर

केंद्रीय जल आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा, गांधी घाट, गाय घाट, गुलबी घाट, आलमगंज और बिंद टोली जैसे निचले इलाकों में गंगा का पानी खतरे के निशान से कई सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। दीघा घाट पर जलस्तर सुबह 6 बजे 36 सेमी ऊपर था, वहीं गांधी घाट पर यह आंकड़ा 97 सेमी तक पहुंच चुका है। स्थिति और भयावह होती जा रही है क्योंकि अब भी जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है।

गली-मुहल्लों में कमर तक पानी

गली-मुहल्लों में कमर तक पानी, सड़कों पर मौत की सरसराहट और घरों के आंगन में तैरते सांप पटना के लोग इस वक्त भय और बेबसी की दोहरी मार झेल रहे हैं। दानापुर के जजेज कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही, जिससे लोग दरवाज़े पर सांप देख रातें जागकर गुज़ारने को मजबूर हैं।

सरकारी सहायता गुम

इस त्रासदी में सरकारी सहायता कहीं गुम है। कुर्जी मोड़ के पास बिंद टोली में लोग रबड़ ट्यूब की नावों से अपनी जान हथेली पर लेकर आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय युवक सौरभ कुमार ने बताया कि नौकरी से छुट्टी लेकर बच्चों की हिफ़ाज़त कर रहे हैं क्योंकि “पानी जितना दिखता है, उससे कहीं ज़्यादा डूबा हुआ ख़तरा है।

पेयजल की किल्लत, टॉयलेट संकट, और मेडिकल इमरजेंसी – सबकुछ एक ही सवाल पर टिक गया है: “सरकारी नाव कब आएगी?” लोग प्लास्टिक की छतों और बांस के सहारे ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं।

पटना जिला प्रशासन कह रहा है कि नाव संचालन जल्द शुरू होगा और कम्युनिटी किचन एवं पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जाएगा। अंचल अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है लेकिन जब तक रिपोर्ट बनेगी, तब तक बाढ़ कितने घर बहा ले जाएगी, ये किसी को नहीं पता।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई में हुए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रणधीर यादव उर्फ भुअर, पिता-गोपाल राय, साकिन-रामदासपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से सगुनी बांध रोड पर पहुँचा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तरैया थाना पुलिस टीम, एस.टी.एफ. टीम एवं जिला आसूचना इकाई, सारण की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उसका पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में ग्राम भगवानपुर में तरैया थानाध्यक्ष द्वारा उसे रुकने का निर्देश दिया गया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर पुनः जानलेवा फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा एक फायरिंग की गई, जिससे वह गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उक्त घायल अपराधी को तत्क्षण प्राथमिक उपचार हेतु पी.एच.सी. तरैया में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाजोपरान्त उसकी स्थिति सामान्य है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त अपराधकर्मी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी।

विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. तरैया थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-09.03.24, धारा-399/402/414भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
2. तरैया थाना कांड सं0-213/22. दिनांक-28.06.22, धारा-341/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. पानापुर थाना कांड सं0-38/23, दिनांक-27.02.23, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
4. पानापुर थाना कांड सं0-43/23, दिनांक-01.03.23, धारा-399/402/413/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
5. पानापुर थाना कांड सं0-193/21, दिनांक-30.09.21, धारा-392 भा.द.वि. (परिवर्तित घारा-395/412 भा.द.वि.)।
6. पानापुर थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-15.03.25, धारा-126(2)/115/109/352/318(1)/351(2)/303(2)/3(5) बी. एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट।

बरामद सामान

1. देशी कट्टा-1, 2. जिन्दा कारतूस-2, 3. खोखा-2

 

0Shares

डीआरएम ने छपरा जं के निरीक्षण के दैरान सेकेण्ड इन्ट्री गेट पर चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने आज अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडलीय अधिकारीयों के साथ बरसात के मौसम में संरक्षा, सतर्कता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्टेशनों की सफाई हेतु वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । इस अवसर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) धर्मेन्द्र कुमार यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से अपराह्न छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । छपरा जं के निरीक्षण के दैरान उन्होंने सेकेण्ड इन्ट्री पर चल रहे विकास कार्यो समेत यार्ड रिमॉडलिंग,फुटओवर ब्रिज,टिकट काउन्टर, सामान्य यात्री हाल, यार्ड प्लान और नक़्शे का अवलोकन किया। इस दौरान

उन्होंने अंतिम प्लेटफार्म की बाउड्री वाल बनाने तथा सेकेंड इन्ट्री पर सुरक्षा हेतु आर पी एफ चौकी बनाने हेतु प्लान बनाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज,फूड स्टॉल, ,पार्सल कार्यालय,सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । छपरा निरीक्षण के दौरान श्री आशीष जैन ने छपरा गार्ड एवं लोको क्रू लाबी एवं रनिंग रूम का का व्यापक निरीक्षण किया और रनिंग रूम गार्ड एवं लोकोपायलटों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया । उन्होंने रनिंग रूम के समुचित रख रखाव एवं साफ-सफाई हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी,फेफना, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किये गए विकास कार्यो का निरीक्षण किया ,कार्य की गुणवत्ता परखी और स्टेशन सुन्दरीकरण के शेष कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान के तहत पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. प्रत्यूष सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, श्री भावेश कुमार, विभाग सह संयोजक विशाल कनोडीया, जिला संयोजक नीरज यादव, नगर मंत्री आशीष प्रजापति, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, प्रांत SFS सह संयोजक सचिन चौरसिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार, नगर SFD संयोजक आदर्श कुमार, नगर सह मंत्री कुशाग्र मिश्रा, नगर SFS संयोजक अर्पित शारदा, अमर पांडेय तथा विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद राय की उपस्थिति रही।

0Shares

Nalanda, 5 अगस्त (हि.स.)। नालंदा जिले के राजगीर में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कर कमलों से सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाई-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास के साथ साथ राष्ट्रीय उच्च पथ 82 पर नवनिर्मित आर०ओ०बी० का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने राजगीर के सिलाव के बेलौआ में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 862.63 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा जिला अंतर्गत सालेपुर (एस०एच०-78) से नूरसराय-अहियापुर-सिलाव होते हुए एन0एच0-120 के बेलौआ (राजगीर) तक फोर लेन हाई-वे (बौद्ध सर्किट को जोड़नेवाला राजगीर का पर्यटन मार्ग) के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

इस पथ का निर्माण हो जाने से पटना से राजगीर की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी।

शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ का निर्माण हो जाने से पटना से राजगीर की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी। इसके बन जाने से राजगीर में निर्माणाधीन / निर्मित अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर व हवाई अड्डा, नालंदा विश्वविद्यालय एवं राजगीर पर्यटन क्षेत्र पहुंचना सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने से इस क्षेत्र मेंऔद्योगिक एवं आर्थिक विकास में प्रगति होगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजगीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इससे लोगों का आवागमन और सुगम हो जाएगा तथा जाम से निजात मिलेगी। विदित हो कि रेलवे ओवरब्रिज राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-120 (पुराना एन०एच०-82) सरदार पटेल हॉल्ट एवं राजगीर परिसर में स्थित है। पहले यहां लेवल क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस आर०ओ०बी० के बगल से राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तरफ राजगीर, नवादा एवं गयाजी से जाने के लिए पथ निकलती है।

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है, जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्द्धाएं होती रहती हैं और आर०ओ०बी० से राजगीर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की दूरी 8 कि०मी० है।

राजगीर खेल परिसर स्थित स्टेडियम में एशिया रग्बी अंडर 20 चैंपियनशिप की तैयारियों का भी जायजा लिया और वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इसके पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री ने भूटानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

0Shares

Chhapra: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर उनको आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की एक मुहिम समाजसेवी खुशबू ठाकुर ने शुरू की है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

कुटीर उद्योग में बन रहे हैं उत्पाद 
समाजसेवी खुशबू ठाकुर के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करते हुए बांस की बनी पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) बनवाई जा रही है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। इसे बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार मिल रहा है। 

खुशबू ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा इन उत्पादों से एक गिफ्ट पैक बनाया गया है जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उनका कहना है कि आप तौर पर लोग कार्यक्रमों में बुके देकर अतिथियों का स्वागत करते हैं, जो बात में किसी काम का नहीं होता। यदि उनके गिफ्ट पैक को देकर यह परंपरा शुरू की जाए तो लोगों को एक अच्छा उपहार भी मिलेगा साथ ही ग्रामीण महिलाओं के अभियान को भी बल मिलेगा।

छईटी (बांस की बनी टोकरी) को बढ़ावा
खुशबू ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर से रोजगार के पंख लगाने और उन्हें स्वावलंबी बनाने में उनकी संस्था सहायता कर रही है। जिससे पारंपरिक छईटी (बांस की बनी टोकरी) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही कुटीर उद्योग के तहत शुद्ध सत्तू, नमकीन मठरी, मिक्स भुंजा, नमकीन खजूर, गेहूं का भुजा, कॉर्नफ्लेक्स आदि की पैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण महिलाएं के हुनर को निखारकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है। जिससे उनका सशक्तिकरण हो सकेगा और महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी। 

उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे टोकरी और गिफ्ट हैम्पर को लोगों से खरीदने और उसे बुके कि जगह उपयोग करने की अपील की है, ताकि समाज को एक नया संदेश दिया जा सके और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले इलाकों में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी कठिया बाबा मंदिर के पास इनई- बिशनपुरा निचली सड़क पर चढ़ गया है। जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को विवश हैं।

लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं

शहर के दक्षिण रिवीलगंज प्रखंड के दिलीया रहीमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है एक से दो दिन के अंदर जलस्तर में वृद्धि होने से परेशानी बढ़ी है।

लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को बाढ़ से निपटने के जरूरी प्रबंध जल्द से जल्द शुरू करने चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा नाव के माध्यम से आवाजाही की जा रही है। अपने सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें की सरयू नदी के जलस्तर में पिछले 5 दिनों में बढ़ोतरी हो रही है।

नगर निगम परिसर में भी जलजमाव

वहीं दूसरी ओर नदी का जलस्तर बढ़ने से छपरा शहर की जल निकासी नहीं होने से निगम परिसर, नगरपालिका चौक, कोर्ट परिसर समेत कई जगहों अपर जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

0Shares

Chhapra: हथुआ मार्केट क्षेत्र की गंदगी और अव्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए रविवार की संध्या को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों से संवाद कर समस्या की जड़ों को समझने का प्रयास किया।

निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि नगर निगम और वार्ड स्तर पर समन्वय की कमी के साथ-साथ कुछ स्थानीय नागरिकों की असंवेदनशीलता भी मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार है। दुकानों के आगे बिखरी निर्माण सामग्री, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और सार्वजनिक सुविधाओं की अनदेखी इन समस्याओं को और गंभीर बना रही हैं।

इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर आयुक्त सुनील पांडेय, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सिटी मैनेजर, वार्ड आयुक्त राजू श्रीवास्तव एवं प्रतिनिधि मुन्ना उपस्थित रहे। बैठक में विधायक डॉ. गुप्ता ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि “हर हाल में हथुआ मार्केट को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाए।”

विधायक ने कहा, “मैं मानता हूं कि यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। जब तक स्थानीय नागरिक जागरूक नहीं होंगे और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना नहीं आएगी, तब तक यह समस्या बनी रहेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कई लोग केवल नेताओं या अधिकारियों को दोष देकर अपने दायित्व से बचने का प्रयास करते हैं, जबकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है।

बैठक के बाद विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता सीधे जिलाधिकारी अमन समीर से उनके कार्यालय में मिले और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एक स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने इस पहल का समर्थन करते हुए नगर आयुक्त को अपने स्तर से भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

0Shares