Chhapra: रविवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मुहल्ले से पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी करीमचक के थोक अंडा व्यवसायी की दुकान से लूटपाट की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधी रंजन कुमार उर्फ विधायक उर्फ छोटू, लूटपाट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वह तथा नगर थाना में वांछित था.  


वहीं अन्य अपराधियों में मुल्लू उर्फ बंटी अवतार नगर थाना क्षेत्र के सुरा निवासी बताया जा रहा है. वहीं तीसरा अपराधी दिलीप उर्फ गोलू नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपाक का निवासी बताया जा रहा है.

रंजन और मुल्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के खिलाफ केस दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी टीम में नगर थाना के ASI सुजीत कुमार एसआईटी के मिथिलेश कुमार मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सारण जिले के लोग काफी आक्रोशित हैं. लोग मोदी सरकार को पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को छपरा में कई संगठनों द्वारा कैंडल मार्च व आक्रोश मार्च निकालकर इस आतंकी हमले का विरोध किया गया. पूरा दिन शहर के विभिन्न लोग कैंड ल मार्च निकालते रहे.

शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक 30 से अधिक कैंडल मार्च निकले जिसमें. हजारों की संख्या में युवा और लोग शामिल होकर भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग किया. लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

सुबह गुदरी बाजार में युवाओं ने पाकिस्तान पीएम का पुतला फेंका तो दोपहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी संख्या में विरोध मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. वहीं एक अन्य विरोध मार्च में छपरा में युवाओं द्वारा पाकिस्तानी पीएम व कांग्रेस नेता सिद्धू के पुतले जलाए गये. इसके अलावा सोनारपट्टीसे भी कैंडल मार्च निकाला गया. इसी तरह देर रात तक 2 दर्जन से अधिक कैंडल मार्च छपरा में निकाले गये.


इसी तरह सारण जिले के अन्य प्रखंडों में भी विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर इस हमले का विरोध जताया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के नगरा, मकेर, माझी, मसरख, मढौरा समेत सभी स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया गया.
 

0Shares

Chhapra: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सारण जिले के कोने कोने में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में शनिवार की शाम छपरा के साहेबगंज चौक पर युवाओं द्वारा 1001 मिट्टी के दिए जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

युवाओं ने कहा कि हमारे इन जवानों का बलिदान हम नहीं भूलेंगे. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे काफी देर तक लगाए गये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है भारतीय सेना जरूर उन्हें तीखा जवाब देगी. मिट्टी के दिये जलाने के बाद युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला और शहर के नगरपालिका चौक तक पहुंचकर प्रदर्शन किया.

युवाओं के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आसपास के दुकानदारों व लोगों ने भी सहयोग किया. उन्होंने भी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर वीर शहीदों को नमन किया. इन युवाओं में विजय, रोहित, गोविंद, पिंटू, सनी, सुप्रीत, शुभम समेत सैकड़ों युवाओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
 

0Shares

Chhapra: सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से देशवासियों में उबाल है. हर कोई सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.

शनिवार को युवाओं का आक्रोश शहर की सड़कों पर दिखा जहां मार्च निकाला कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका और पाकिस्तान का झंडा जलाया.


युवाओं ने सबसे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पुतले में चप्पलों की माला पहना कर उसे घुमाया फिर नगरपालिका चौक पर इकट्ठे होकर पुतलों को फूंक दिया. आक्रोशित लोग पाकिस्तान पर हमला करने की मांग कर रहे थे.

छपरा में दुकानदारों ने स्वतः बंद रखी अपनी दुकानें

देश के प्रति अपने समर्पण को दिखाते हुए छपरा के दुकानदारों ने अनोखे अंदाज में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकानों को बंद रखा. इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि देश है तो बिज़नेस है. देश के जवान शहीद हुए है हम सब उनके परिवार वालों के साथ खड़े है और चाहते है कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान पर चढ़ाई करें.

0Shares

Chhapra: नगर पालिका चौक स्थित सुलभ शौचालय एवं स्नानघर के समीप एक युवक ने एक लड़की को छेड़ रहा था, तभी लोगों की नजर उसपर पड़ी और वह भाग कर पास के सुलभ शौचालय में घुस गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने युवक की सुलभ शौचालय से निकाल कर जमकर धुनाई कर दी.

हालांकि युवती ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से कुछ भी इंकार किया. वही धुनाई के बाद युवक सुलभ शौचालय के पिछले दरवाजे से भाग निकला.


0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त समाप्त हुई. परीक्षार्थियों ने परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते समय अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी. 


परीक्षार्थी ने कहा कि पढ़ाई और उम्मीद के अनुसार प्रश्न पत्र आए और हमने प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं. पूरी उम्मीद है कि अच्छे अंक से पास करेंगे.
परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के निकलने के बाद नगरपालिका चौक, मोना चौक, थाना चौक, मेवा लाल चौक, बाजार समिति आदि चौक चौराहे पर पर जाम देखने को मिला.
 

0Shares

Chhapra: कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन कल (17 फरवरी 2019) को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में होगा। महासम्मेलन का उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा में आयोजित होने जा रहे इस कायस्थ महासम्मेलन में प्रदेश भर के चित्रांश शामिल होंगे। सम्मेलन अद्वितीय होगा इसको लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है।

वहीं महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि कायस्थ महासम्मेलन में न्यायिक, प्रशासनिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होने छपरा पहुंच रहे है. महासम्मेलन में दिनेश कुमार श्रीवास्तव, माननीय न्यायाधीश (से. नि.), रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त),  राजीव रंजन, प्रवक्ता,जनता दल यू. बिहार, अरूण कुमार सिन्हा, माननीय विधायक (भाजपा) बिहार विधान सभा, विनोद श्रीवास्तव, वरीय नेता राजद, नितिन नवीन माननीय विधायक, रश्मि वर्मा माननीया पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगी।

आयोजन के संरक्षक प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने बताया कि सम्मेलन में न्यायिक, प्रशासनिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 3 दर्जन से अधिक महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।

 

0Shares

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी. 

 

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 तृतीय सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जल्द ही इसे जेपीयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार फाइनल ईयर में 75 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. 

वहीं इस परीक्षा में 19.5 फीसदी परीक्षार्थी प्रमोटेड या फेल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 5.5 फीसदी छात्र स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इस बार लगभग18000 परीक्षार्थियों ने पार्ट 3 की परीक्षा दी थी.

कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

वैसे परीक्षार्थी जिनका पार्ट 2 क्लियर नहीं हुआ है, उनका पार्ट 3 रिजल्ट भी पेंडिंग हो गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जब परीक्षार्थी पार्ट 2 परीक्षा क्लियर नहीं करेंगे तब तक उनका पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग रहेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के सरकारी बाज़ार मोहल्ले में स्कॉर्पिओ के धक्के से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सरकारी बाजार निजाम रोड निवासी प्रेम प्रसाद गुप्ता का 3 वर्षीय पुत्र राजा बाबू अपने घर के दरवाजे के समीप ही खेल रहा था. तभी अचानक एक स्कॉर्पिओ ने उसे कुचल दिया.  

DOON
घटना के बाद परिजन घायल बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह स्कॉर्पिओ सरकारी बाजार मोहल्ले के ही साहेब बाबू की थी. परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

0Shares

Nepal: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले की पड़ोसी देश नेपाल के राजनितिक दलों ने भी निंदा की है.

नेपाल के राष्ट्रीय जनता पार्टी, बारा के जिला प्रवक्ता युवा नेता अरुण सिंह ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए इस घटना को कायराना बताया है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा नेपाल भारतवासियो के साथ खड़ा.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी सुचिश्चित करने के उद्धेश्य से कोई भी निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में नही छूटे, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 17 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प के आयोजन का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त तिथि को सभी मतदान केन्दों पर बी.एल.ओ. अपने क्षेत्र के बी.एल.ए. के साथ प्रर्याप्त मात्रा में प्रपत्र लेकर रहेंगे और पंजी पर बी.एल.ए. का हस्ताक्षर कराकर बैठक की कार्यवाही तैयार करेंगे इसके साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे मतदान केन्द्रो का भ्रमण करेंगे एवं संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बी.एल.ओ.के मानदेय भुगतान शीघ्र करने का निदेश उन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है जिनके द्वारा अभी तक मानदेय भुगतान नही किया गया है, ऐसा नही करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन अवरुद्ध करने का भी निदेश दिया गया है

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केन्द्र पर ए.एम.एफ. सुविधा की उपलब्धता की जाँच करने तथा सभी मतदान केन्द्रों का नाम लेखन का कार्य पूरा करा लेने तथा इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को निदेश दिया गया है कि सभी मतदान केन्द्र पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. पेयजल की व्यवस्था हेतु खराब पड़े चापाकल की मरम्मति विद्यालय के प्रचार्य करायेंगे अथवा कार्यपालक अभियंता को सूचित कर मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे.

सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के पश्चात उपलब्ध निर्वाचक सूची का कन्ट्रोल टेबल की जाँच बी.एल.ओ. से करायी जाए तथा उक्त कन्ट्रोल टेबल में पायी गयी त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर जिला निर्वाचन शाखा, सारण को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर त्रुटि निराकरण का कार्य अपने देख-रेख में करायेंगे. किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाने पर आयोग द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई किया जायेगा.

0Shares