रिविलगंज। नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया पहिया ढाला स्थित मैदान में महिला और पुरुष पहलवानों के बीच दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया।

दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, रामायण सिंह जीवनदानी, पहलवान शिवबदन यादव, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, पूर्व पार्षद शंकर राय, कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय, सुनील राय, सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय, रमेश राय, मुखिया नागेंद्र राम, सुधांशु यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीताकाट कर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि दंगल कुश्ती भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसके संरक्षण की आवश्यकता है।

वही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि कुश्ती दंगल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो विलुप्त होता जा रहा है,उसे पुर्नजीवित करके आयोजकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और कहा इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दंगल प्रतियोगिता में छपरा, आरा, बॉक्सर, गाजीपुर, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या,देवरिया, गोपालगंज,बेगूसराय, गया रोहतास, पटना, दिल्ली, हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश व बिहार के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबका गुरु हुआ।जिसमें बिहार के पहलवान ने उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। वही छपरा के महिला पहलवान व गाजीपुर के महिला पहलवान के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें छपरा के महिला पहलवान ने गाजीपुर के महिला पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। जिसके बाद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।आयोजकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय,सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,सुनील राय,रमेश राय,गणेश राय उर्फ विधायक जी, राधे श्याम यादव,रंजीत यादव,संजय यादव, अनिल यादव, सुधांशु यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, शकर राय, तरुण यादव,साजू गोस्वामी आदि लोग सक्रिय रहे।

वही इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कई गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता देर शाम तक शुरू रहा।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2024 को दरियापुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम- नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, पिता स्व० राम श्रृंगार शर्मा द्वारा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण कर तस्करी किया जा रहा है।

मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं जिला आसूचना इकाई, सारण तथा थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर ग्राम नाथा छपरा में सुजीत शर्मा के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में दरियापुर थाना कांड संख्या- 646/24, दि०- 13.11.24 धारा-25(1-A)/25 (1-AA)/25(1-B)a/26 Amrs Act. दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

सुजीत शर्मा का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

दरियापुर थाना कांड संख्या-132/2009, दिनांक-08-11-2009 धारा-7/25 (1-b)a/26/35 Amrs Act.

बरामद सामान :-

1. देशी कट्टा-01, 02. बैरल 10, 03. देशी कटटा का अद्धनिर्मित घोड़ा 9, 04. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर-12, 05. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम-10, 06. बैरल पाईप 10, 07. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, 08. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, 09. लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, 10. एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, 11. रेती (फाईल)- 10, 12. लोहे का निहाई- 01, 13. लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), 14 लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, 15. लोहे का डाई-01, 16. लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, 17. लोहे का सरसी-01, 18. लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, 19. लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, 20. लोहे का छोटा पती- 4, 21. लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, 22. लोहे का अकुरा-01, 23. लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02

0Shares

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया उदघाटन, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, मंत्री दिलीप जायसवाल, नीतीश मिश्रा, सुमित कुमार सिंह समेत गणमान्य लोग थे उपस्थित।

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आज से शुरू हो रहा है। मेल 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक,पौराणिक,धार्मिक और आधुनिक रंग देखने को मिलेंगे। सोनपुरमेला का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। 

मेल में सड़कों सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के तैयारियां कर ली है। सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृति दी गई है।

सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि लगाए गए हैं। मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी व्यवस्था की गई है।

मेला में दूसरे प्रदेशों से भी पशु व्यापारी पहुंचते हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी के लिए अलग अलग प्रदर्शनी लगाई जाती है।   

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में  विगत दिनांक 31.10.24 को वाटर पार्क के समीप हुए रौनक सिंह हत्या कांड के अभियुक्त को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

राज किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 ने बताया कि रौनक सिंह, पे० अमरनाथ सिंह, सा० मेहिया, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण की निमर्मता से हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह, पे० अरुण सिंह, सा० पिपरा, थाना सहाजितपुर, जिला सारण को इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके सहयोगी अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार उर्फ दरोगा, पे० अनिल सिंह, सा० कुआरी आजम, थाना भेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

विदित हो की इस हत्याकांड के पूर्व में चार प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य बिंदु पर अनुसन्धान जारी है।

बरामद समान

1. एक देशी पिस्टल, 2. एक मोबाइल, 3. घटना में प्रयुक्त लाल बैग

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर आज मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्विभागीय बैठक आहुत की गई।

बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित मेला में कराये जा रहे कार्यों के बारे एक-एक कर जानकारी दी गई।
विधि-व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे।पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र को 8 वार्ड में बांट कर प्रत्येक वार्ड में एक-एक पशु चिकित्सालय कार्यरत किया जा रहा है। साथ ही सोनपुर का स्थाई पशु चिकित्सालय भी 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। एक पशु एम्बुलेटरी वैन भी तैनात किया गया है। सभी जगह चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पीएचईडी द्वारा पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उद्योग विभाग के माध्यम से 21 विधाओं के 63 शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया जायेगा।

ऊर्जा विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति हेतु केबल के माध्यम से व्यवस्था की गई है। उनके द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन देने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांट कर साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से एजेंसी को प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बानाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

जिलाधिकारी वैशाली ने भी यातायात प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा एवं आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल एम सरवनन ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त सारण/तिरहुत, जिलाधिकारी सारण/वैशाली, पुलिस अधीक्षक सारण/वैशाली सहित सारण जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, दम-खम के साथ तैराकों का दिखा जज्बा और जुनून

• ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता हमारे देश के नौजवान छात्रों के हुनर को प्रदर्शित करता है: रुडी

• रविवार को भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और निशा उपाध्याय होंगी मुख्य अतिथि

• खेलो इंडिया के तहत सांसद रुडी कराते है प्रतियोगिता का आयोजन

• SAI के राकेश कुमार तैराकी कोच और श्री अशिम नाथ लाइफगार्ड है

• प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 02 एसडीआरएफ मोटर वोट के साथ 6 जवानों है प्रतिनियुक्त

• फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई विधा में 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर के इवेंट कराए गए

• रुडी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिट इण्डिया अभियान से ग्रामीण स्तर पर खेलों को नयी पहचान मिली

• बालक एवं बालिका तैराकों को मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह और डीएसपी नरेश पासवान ने उत्साहित किया

अमनौर: सारण के अमनौर प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र प्राचीन पोखरा अमृत सरोवर परिसर में शनिवार को दो दिवसीय प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ हुआ। ग्रामीण स्तर पर पहली बार वर्ष 2023 में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके इस प्रतियोगिता में इसबार तैराक प्रतिभागियों को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं की होड़ लगी हुई थी। राज्य के विभिन्न जिला के विभिन्न गांव से आये सैकड़ों युवाओं ने इस प्रतियोगिता में चढ़-बढ़ के भाग ले रहे है।

खेल का उद्घाटन भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने किया वहीं उनकी पुत्री अतिशा प्रताप ने पूरे इवेंट को संचालित कर रही थी। खेल प्रतियोगिता को फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई विधा में 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर के इवेंट कराए गए। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से राकेश कुमार तैराकी कोच और श्री अशिम नाथ लाइफगार्ड के लिए आये है।

प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए 02 एसडीआरएफ मोटर वोट के साथ 6 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। एक बार मे दस प्रतिभागी भाग ले रहे थे। समन्वयक के भिसिल बजते ही खिलाड़ी पानी में प्रवेश कर जाते है, एक दूसरे के पराजित करने के लिए दम खम के साथ तैर रहे थे। इधर दर्शक अपने चहेते खिलाड़ियों को शोर मचाकर हौसला अफजाई कर रहे थे।

प्रतियोगिता के संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और उन में प्रतिभागिता हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसी भारतीय विरासत को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में फिट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत नयी पहचान मिली। जन सामान्य में खेलों के प्रति अभिरुचि जगाने और जन-जन को स्वस्थ, सबल और सक्षम बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है। इसी कड़ी में सारण में तैराकी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। तैराकी केवल खेल ही नहीं, बाढ़ जैसी आपदा के समय प्राणरक्षक भी साबित होती है।

खेलो इंडिया के तत्वधान सांसद राजीव प्रताप रुडी हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन करते है। विजेता प्रभिागियों को नकद पुरस्कार के साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते है। प्रतियोगिता में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह जो आयोजन है यह अपने आप में एक अनोखा प्रयास है और आज तक अभी शहरी क्षेत्र में स्विमिंग पुल में होता है वहां तैराकी प्रतियोगिता करते है। ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता हमारे देश के नौजवान छात्रों के हुनर को प्रदर्शित करता है। यह अभियान खेलो इंडिया के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है जो नौजवानों का नया रास्ता दिखाने के लिए है। इस मौके पर अमनौर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, मीणा अरूण समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0Shares

जनताबाजार थानान्तर्गत हरपुर कोठी के पास से कुल 30 किलो गांजा जप्त, 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा हरपुर कोठी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में जनताबाजार के तरफ से आ रही 01 कार पुलिस चेकिंग को देख गाड़ी घुमाकर हरपुर कोठी गांव की तरफ भागने लगा। जिसे

जनताबाजार पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 30 कि०ग्रा० गांजा जप्त कर अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला सिवान को गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 234/24, दिनांक 08.11.2024 धारा- 8/20 (बी) (ii) (सी) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. अरविंद सिंह, साकिन-सकरी, थाना- भगवानपुर हाट, जिला- सिवान।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. गांजा 30 कि0ग्रा0, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-02

0Shares

छपरा जंक्शन से वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया गया

Chhapra; छठ महापर्व के सम्पन्न होने के पश्चात छठ यात्रियों की वापसी यात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए पूरी सुरक्षा के साथ छठ यात्रियों एवं वरिष्ठ रेल यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।

इसी क्रम में 22 नवम्बर,2024 तक छपरा जं स्टेशन होकर विभिन्न महानगरो के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं। वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर पर रस्सियों से बैरिकेट बनाकर पंक्तियों में टिकट दिलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का ओवरफ्लो रोकने के लिए अस्थाई बैरिकेट एवं रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यन्त्रो की सहायता से यात्रियों को प्रबंधन निर्देश दिये जा रहे है और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

छठ पूजा के बाद अपने-अपने काम पर लौट रहे छठ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

छपरा स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया में स्पेशल गाड़ियों के समय से पूर्व आये यात्रियों को रखा जा रहा है , स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष से स्टेशन ,गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर होने वाली गतिविधियों पर सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम से नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु निर्देश दिए जा रहे है।

छपरा स्टेशन में एकल प्रवेश एवं एकल निकास मार्ग निर्धारित किया गया है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन पर 8 घण्टे की तीन शिफ़्ट में साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के पश्चात छपरा से आवागमन करने वाले यात्रियों का रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है ।

छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम ,सुखद और सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित हुआ है।

वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।

यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है ।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बाहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

यथा संभव वापसी यात्रा हेतु छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है ।

छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

छपरा स्टेशन पर छठ यात्रियों का प्रबंधन करने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह कैम्प कर रहे है जो सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री मुकेश पवार एवं स्टेशन डाइरेक्टर श्री राजेश प्रसाद के सहयोग से प्रबंधन कर रहे हैं।

0Shares

तरैया में बड़ा हादसा: पोखर में नाव पलटने से 2 युवकों की मौत

छपरा: तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित पोखर में युवकों से भरी नाव पलट गई। इस नाव पर 10 युवक सवार थे, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। पोखर में डूबने वाले मृतकों की पहचान दसई मांझी के पुत्र सुरज कुमार (18) व वैद्यनाथ सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (20) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी। घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

सुचना के अनुसार, पचभिंडा गांव स्थित सरकारी पोखरा पर छठ पूजा के दूसरे दिन सूर्य को अर्घ्य देने छठ व्रती पहुंचे थे। इसी बीच एक नाविक कुछ युवकों को नाव में बैठा कर पोखर में घुमाने लगा। तभी अचानक नाव पोखर के गहरे पानी में पलटने लगी। इस घटना को कुछ युवक अपने मोबाइल पर कैद कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने स्पष्ट दिख रहा है कि नाव सीधे पानी में डूब रहा है। कुछ युवक कूद रहे है। साथ में एक युवक के गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।

हादसे के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पानी में कूदकर लोगों की जान बचाई, लेकिन दो युवक इस हादसे में नहीं बच पाए. इस घटना से छठ घाट के पास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. वहीं आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने पर ग्रामीण व परिजनों ने किया हंगामा रेफरल अस्पताल तरैया के चिकित्सकों के दोनों युवकों को मृत घोषित करते ही स्वजनों की चीख रोने में बदल गई। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। इसी बीच एक युवक के शव को निजी एम्बुलेंस से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दूसरे शव को भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

0Shares

डीआरएम ने वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा का किया निरीक्षण

Chhapra:  पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण छठ पर्व के अवसर पर छठ यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छठ पर्व के दिन 07 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं छठ मेला स्टेशनों का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा एवं छपरा-सीवान रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग कर रेल पथ, सिगनलों की दृश्यता, नदियों एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के सतर्कता

आदेशों का संज्ञान लेते हुए रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए सीवान स्टेशन पहुँचे ।
उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन पर छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु किये गए सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया (यात्री विश्रामालय), छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, सूचना बोर्ड,प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज क्लियरेंस, सर्कुलेटिंग एरिया , प्रवेश एवं निकास मार्ग, अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन की साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के दौरान सीवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का ब्यौरा लिया।

सीवान से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है।

वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ।

छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए एल ई डी स्क्रीन पर डिसप्ले के साथ साथ स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है । राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा जा रहा है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।

यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए सीवान, छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है । इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है ।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

यथा संभव छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।

छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में छठव्रती नदी के घाट, नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में बने घाट पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद बहते पानी की धारा में खड़े होकर छठी मैया की पूजा अर्चना की।

प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक चीजों के साथ मनाई जाने वाली लोक आस्था के इस महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने फल और पूजन सामग्री से सजे सूप में अर्घ्य प्रदान किया। छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घाट सहित ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के अधिकारी और बल मुस्तैदी से लगे रहे। घाट पर साफ सफाई और रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए। पूरा घाट छठ के गीतों से गुंजायमान रहा।

विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जहां श्रद्धालुओं ने माथा टेक पूजा अर्चना की।

छठ के डाला के साथ दोपहर बाद से ही श्रद्धालु घाट की ओर माथे पर लेकर या फिर ठेला गाड़ी से जाते दिखे।जिला प्रशासन की ओर से घाट से पहले ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। जहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी बलों के साथ वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने की जुगत में लगे रहे।घाट पर सांसद और विधायक समेत त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि घूम घूमकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लेते दिखे। घाट पर निगरानी के लिए वॉच टावर का निर्माण किया गया था तो महिला छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई थी।

0Shares