एथलेटिक कोच की पत्नी समाजसेवी नीलम सिंह की हार्ट अटैक से मौत

जलालपुरः प्रखंड के सम्होता ग्राम निवासी व बिहार पुलिस के एथलेटिक कोच,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की धर्मपत्नी 45 वर्षीय नीलम सिंह का हार्ट अटैक से पटना में निधन हो गया. शनिवार रात्रि मे उनकी अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. उनके शव को सम्होता स्थित उनके आवास पर रविवार सुबह लाया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह सहित कई अन्य ने पहुंचकर रोते विलखते परिजनो को ढाढस बंधाया व सांत्वना दी.

स्व नीलम सिंह सारण जिले की अग्रणी समाज सेविका थी. उनकी अचानक हुई मौत से सभी स्तब्ध रह गए . उनको देखने व श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया. उनकी शवयात्रा दोपहर मे निकाली गई. जिसमे सांसद सिग्रीवाल व अन्य नेता भी शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार रिविलगंज के श्मशान घाट पर किया गया. पति संजय सिंह ने मुखाग्नि दी.

0Shares

Chhapra: भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी ने भय, भूख एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने के नारे के साथ देश में सुशासन की स्थापना करने का काम किया है।  उनके 100वीं जयंती को भाजपा पूरे साल भर तक सुशासन दिवस के रूप में हर बूथ पर मनाने का काम करेंगी। 

उन्होंने भारत को एक नई दिशा एवं सशक्त भारत बनाने की दिशा में काम किया भारत को परमाणु संपन्न एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।  गुरु गोविंद सिंह के सनातन के लिए शहादत देने वाले वीर बालकों की याद में वीर बालक दिवस 22 से 24 दिसंबर तक भाजपा मनाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस में अपने पूरे जीवन भर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। कांग्रेस कभी भी दलित एवं शोषितों की हितैषी नहीं रही है कांग्रेस का संपूर्ण इतिहास दलित विरोधी रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूज्य बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित जितनी भी अटल बिहारी वाजपेई जी की नाम परियोजनाएं हैं। सभी उनकी योजनाओं को पूरा करने का काम देश के प्रधानमंत्री कर रहे वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सदन से सड़क तक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। 

उन्होंने भारत के लोकतंत्र के साथ-साथ भारतीय संविधान को भी कलंकित करने का काम किया है।  भारत के लोग यह बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। 

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को सुशासन के रूप में मनाएंगे।  जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक की तैयारी पूरी हो चुकी है।  सुशासन दिवस को हर बुथ तक मनाया जाएगा। 

प्रेस वार्ता में महामंत्री विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, जिला किसान मोर्चा मंत्री राकेश कुमार सिंह, डॉ चरण दास, राहुल मेहता, पंकज सिंह भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारके विरोध में एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। 

मानव शृंखला में समिति सदस्य, आचार्य बंधु भगिनी, कर्मचारी एवं भैया – बहनों ने भाग लिया। विद्यालय से निकल कर रेलवे ओवरब्रिज पर शांतिपूर्ण ढंग से एक मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार का विरोध जताया। बच्चों ने मौन प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने बताया कि भारत सरकार तक हमारी बात पहुंचे और इस दिशा में एक ठोस कदम उठाकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रुकवाया जाये इसकी हम सब अपेक्षा करते हैं। यह बर्बरता और जिल्लत भरी जिंदगी विश्व शांति के खिलाफ है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश कुमार सिंह, सह सचिव अमर नाथ प्रसाद, वरिष्ठ आचार्य सचिंद्र उपाध्यक्ष, अशोक पुरी, राजेश कुमार, राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, योगेश त्रिपाठी, राकेश कुमार, इंदु कुमारी, दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, स्वाती, रिचा गुप्ता, विशाल कुमार, शुभम कुमार आदि आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  सारण पुलिस, नवादा पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित अपराधकर्मी लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम को गिरफ्तार किया गया है।

लालबाबू मियाँ के विरूद्ध सारण जिलांतर्गत हत्या, लूट एवं डकैती के कई मामले दर्ज हैं।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-20.12.24 को परसा थाना पुलिस टीम, रजौली थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा परसा थाना कांड संख्या-79/24 दिनांक 07.03.24, धारा 392 भा०द०वि० के अभियुक्त लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम, पिता अब्बास मियाँ, सा०- हरपुर, थाना परसा, जिला-सारण को नवादा जिलान्तर्गत रजौली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. परसा थाना काण्ड सं0 45/18, दि० 20.03.18, धारा 302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं(2) (वीए) एस.सी./एस.सी. एक्ट।

2.  परसा थाना काण्ड सं0 187/18, दि० 17.09.18, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

3. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0- 316/18, दि० 05.08.18 धारा 395/397 भा०३०वि०।

4. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0- 347/18, दि०- 26.08.18, धारा 399/402/414 भा०द०वि० ।

5. गरखा थाना काण्ड सं0 489/18, दि०- 11.12.18, धारा 395/397 भा०द०वि० ।

6. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0- 155/18, दि० 20.04.18 धारा 395/397 भा०द०वि० ।

7. परसा थाना काण्ड सं0- 32/08, दि०- 29.04.08, धारा 461/379/427/34 भा०द०वि०।

8 . परसा थाना काण्ड सं0-46/09, दि० 26.06.09, धारा 395/397 भा०द०वि० ।

9. परसा थाना काण्ड सं०- 53/14, दि० 09.05.14, धारा 452/341/323/307/380/504/34 भा०द०वि०।

10. परसा थाना काण्ड सं०- 98/17 दि० 11.06.17, धारा 20/22/29 एन.डी.पी. एस. एक्ट। 307/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं

11. परसा थाना काण्ड सं0- 196/18, दि० 23.09.18, धारा 399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

12. परसा थाना काण्ड सं0- 198/18, दि० 30.09.18, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

13. परसा थाना काण्ड सं0 229/18, दि०- 07.12.18, धारा 394/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

 

छापामारी टीम में पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी, एस०टी०एफ० टीम  शामिल थी। 

0Shares

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12:00 तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इस सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही 11.00 बजे शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को शांत रहने को कहा लेकिन हंगामा नहीं रुका। नतीजतन, उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि राष्ट्रगीत होने जा रहा है, इसलिए वह अपनी सीटों पर चले जाएं। उसके बाद सदन में राष्ट्रगीत हुआ और लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

उधर, राज्यसभा में पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सभापति जगदीप धनखड़ ने सभा पटल पर पत्रों को रखे जाने के बाद कहा कि 267 के नियम के तहत नोटिस आज भी मिले हैं। उन्होंने नेता सदन को बोलने के लिए कहा। इस पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने आंबेडकर के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।

इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि आप लोग जो कर रहे हैं, यह अच्छा नहीं है। हमारे लोकतंत्र को पूरी दुनिया देख रही है। हमें अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है लेकिन विपक्ष ने उन्हें अनसुना करते हुए हंगामा जारी रखा। इसके बाद सभापति ने नेता सदन और नेता विपक्ष को अपने चैंबर में बातचीत के लिए बुलाया और सदन की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थानान्तर्गत कांड के वांछित बालू माफिया प्राण कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-18.12.24 को डोरीगंज थानान्तर्गत डोरीगंज थाना कांड सं0-59/24 दिनांकः 15.03.24 धारा-341/323/307/332/333/353/379/411 / 34 भा०द०वि० के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त बालू माफिया प्राण कुमार, पिता- महेश राय, साकिन- लोदीपुर चिरान्द, थाना- डोरीगंज, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त प्राण कुमार का अपराधिक इतिहास

1. डोरीगंज थाना कांड सं0- 249/17, दिनांक 11.12.17 धारा-147/148/ 149/188/353/341/383/332/333/307/120 (बी) भा०द०वि० ।

2. डोरीगंज थाना कांड सं0- 250/17, दिनांक 11.12.17 धारा-147/148/ 149/188/353/341/383/332/333/307/120 (बी) भा०द०वि० ।

3. डोरीगंज थाना कांड सं0- 251/17, दिनांक 12.12.17 धारा-147/148/ 149/188/353/341/383/332/307/120 (बी) भा०द०वि० ।

4. डोरीगंज थाना कांड सं0- 27/23, दिनांक-02.02.23 धारा-379/411 भा०द०वि० एवं 21 एम.एम.डी.आर. एक्ट 1957 इत्यादि ।

5. डोरीगंज थाना कांड सं0- 223/23, दिनांक 17.07.23 धारा-379/411 भा०द०वि० एवं 21 एम.एम.डी.आर. एक्ट 1957 इत्यादि ।

6. डोरीगंज थाना कांड सं0-258/23, दिनांक-07.08.23 धारा-384/385/34 भा०द०वि० ।

7. डोरीगंज थाना कांड सं0- 169/24, दिनांक 01.08.24 धारा- 303 (2) / 318(4)/308(2)/308(3)/132/352 बी.एन.एस. ।

8. डोरीगंज थाना कांड सं0- 227/24, दिनांक-14.09.24 धारा-303(2)/ 317(2)/132/316(5)/60/3 (5) बी.एन.एस. ।

9. डोरीगंज थाना कांड सं0-326/24, दिनांक-14.12.24 धारा-303(2)/ 317(2)/3(5) बी.एन.एस. ।
10. डोरीगंज थाना कांड सं0-59/24 दिनांक: 15.03.24 धारा- 341/323/ 307/332/333/353/379/411/ 34 भा०द०वि०

गिरफ्तार करने वाली टीम में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि० दिलीप कुमार थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० रविन्द्र कुमार पाल, स०अ०नि० अमित कुमार एवं डोरीगंज थाना के अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत 3 गृहभेदन काण्ड का उद्भेदन करते हुए चोरी की गयी सामानों को बरामद करते हुए पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 15.12.24 को भगवान बाजार थाना को जीउत महतो के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उनके दामाद के द्वारा उनके घर में चोरी कारित करने की घटना अंकित है। इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड सं0-638/24 दिनांक 15.12.24, धारा 305/331 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर चोरी गयी सभी सामानों को बरामद कर एक नामजद अभियुक्त, एक चोरी के सामान खरीदने वाला सोनार एवं तीन अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दिनांक- 18.12.24 को गृहभेदन के कांडों अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, पिता महेश्वर प्रसाद सिंह, सा०- सलापतगंज मीरचईया टोला, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण के मकान में किराये पर रह रहे मो० जमशेद, पिता मो० कुरैशी, सा०- करीमचक खनुआनाला, थाना नगर, जिला- सारण के घर की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उनके घर से भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 604/24 में चोरी गयी सामान एवं भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 605/24 में चोरी गई सामानों को बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है

भगवान बाजार थाना काण्ड सं0-638/24 में गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रिशु उर्फ अमन, पिता कृष्णा दास, सा० दौलतगंज, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण।
2. मनीष कुमार, पिता- स्व० रामाशंकर प्रसाद, सा०-दौलतगंज, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण।
3. आतिफ अनवर, पिता मो० सलीम, सा० शेखटोली, थाना भगवान बाजार, जिला- सारण।
4. मो० जुमरात, पिता मो० नईम, सा०- मीरचईया टोला, थाना भगवान बाजार, जिला सारण।
5. आशीष आनंद, पिता अशोक कुमार सक्सेना, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण।

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-638/24 में बरामद सामान :-

1. जोड़ा चाँदी का पायल- 02
2. जोड़ा सोने का कानवाली- 01
3. सोने का नाक का छक- 01
4. चाँदी का अंगूठी- 01
5. चाँदी का कमरबन्ध – 01
6. सोने का टिकुली 01 पीस
7. चाँदी का बजरंगवबली 01 पीस

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-604/24 में बरामद सामान :-
1. लाल रंग का बैग-01
2. चाँदी जैसा पुराना सिक्का-16

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-605/24 में बरामद सामान :-
1. चाँदी जैसा कुछ सिक्का, पुराने नोट, विदेशी सिक्का एवं आभूषण।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानान्तर्गत चोरी के मोटरसाइकिल का पार्ट बेच रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

खैरा थाना को दिनांक-17.12.24 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- धुपनगर पोखरा के पास कुछ व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल रखा है और मिस्त्री बुलाकर मोटरसाइकिल के पार्ट को बिक्री करने के लिए खुलवा रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम धुपनगर पोखरा के पास पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में खुले हुए मोटरसाइकिल के पार्ट को बरामद कर एक अभियुक्त निरज कुमार, पिता- ओमप्रकाश राय, सा०- रामपुर नूननगर, थाना- जलालपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए व्यक्ति से उक्त खुले मोटरसाइकिल के बारे में पूछ-ताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि रंजीत कुमार सिंह चोरी का मोटरसाइकिल लाता है और और उसके पार्ट को अलग-अलग कर के बेच देता है। मुझे मजदुरी पर पार्टस खोलने के लिए लाया था।

इस संदर्भ में खैरा थाना कांड सं0-294/24, दिनांक-17.12. 24. धारा-317 (2)/317 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस छापामारी कर रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अनिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, स०अ०नि० नागेन्द्र कुमार प्रसाद एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी थें।

0Shares

Chhapra: अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर सारण जिलान्तर्गत 2 पदाधिकारी सहित कुल 11 पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ रखने एवं अवैध बालू लदे वाहनो को पास कराने की सूचना की जाँच पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सोनपुर से कराई गयी। इनके द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई।

जिसके आलोक में 1. पु०अ०नि० रामानंदन सिंह, 2. पु०अ०नि० राकेश रंजन झा, 3. हव0/01 मो० जुबैर खान, 4. हव0/31 सदानंदन गुप्ता, 5. सिपाही/12 विकास कुमार, 6. सिपाही/501 संजय सहनी, 07. सिपाही / 795 राणा सिंह, 8. सिपाही/622 उपेन्द्र सिंह, 9. सिपाही/518 भोला पासवान, 10. सिपाही/471 चन्द्रशेखर ठाकुर एवं 11. सिपाही/764 परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सारण पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई कि जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक- 17.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल-32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-09, शराब सेवन-10, वारंट में-4, चोरी में-04, एवं हत्या का प्रयास में-05 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 131 वाहनों से 2,04,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-164.80 ली०, विदेशी शराब-1813.83 ली०, मोटरसाइकिल-04, ई-रिक्शा-01, साइकिल-01, स्कूटी-01, कार-01, ट्रक-01, ट्रैक्टर-01, अपहृता-01, चाँदी का सिक्का 17, सोने का झल्ला-01 जोड़ा, पायल-01 जोड़ा, डरकस-01, कड़ा-03 जोड़ा, कजरौटा-01, चम्मच-01, अंगूठी-01 एवं घड़ी-01 बरामद।

0Shares

Chhapra: मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहुत की गई।
सर्वप्रथम जुलाई माह में हुए विगत बैठक में उठाये गये मामलों के अनुपालन को लेकर की गई कार्रवाई पर एक एक कर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने आगे से बैठक में उठाये गए मामलों को लेकर अनुपालन रिपोर्ट एक माह के अंतर्गत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद ने जिला में टोपोलैण्ड (गैर सर्वेक्षित भूमि) का सर्वे प्राथमिकता से कराने का अनुरोध किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री से बात कर उचित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जायेगा।

सोनपुर विधायक ने पीरगंज, बाकरपुर, दुधैला मोड़ आदि जगहों पर सड़क दुर्घटना के अधिक मामलों को संज्ञान में लाया गया। इस संदर्भ में एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर इन स्थलों पर सड़क को सुरक्षित यातायात की दृष्टिकोण से लेकर आवश्यक सुधरात्मक कार्रवाई की जायेगी।
विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव द्वारा स्वर्गीय भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने हेतु उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया। सदस्य बिहार विधान परिषद सच्चिदानंद राय द्वारा बनियापुर में सुगम यातायात को लेकर अतिक्रमण हटाने हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया। इस संबंध में 15 जनवरी 2025 तक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया। शिक्षा विभाग से संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश आदि से संबंधित कई मामले उठाये गये। इस संबंध में उपविकास आयुक्त के माध्यम से जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।
नल जल योजना के तहत पानी टंकी की नियमित सफाई हेतु स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि विभागीय स्तर से पंचायती राज वाली योजनाओं के तहत निर्मित पानी टंकी की सफाई हेतु निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। ऐजेंसी का निर्धारण होने के उपरांत सभी पानी टंकी की नियमित सफाई हो सकेगी। जिन विद्यालयों, अस्पतालों, कार्यालयों में चापाकल खराब हैं, उनकी मरम्मती 15 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
पंचायतों में खेल मैदान के विकास हेतु कुछ विद्यालयों के मैदान को भी चिन्हित किया गया है। इस संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति को संज्ञान में लाते हुये ही एनओसी हेतु अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया गया।
सोनपुर की जिला मुख्यालय छपरा से अत्यधिक दूरी को देखते हुये पोस्टमार्टम हेतु सोनपुर में व्यवस्था करने अथवा वैशाली जिला के हाजीपुर में इसके लिये स्थाई व्यवस्था का अनुरोध किया गया।
अमनौर विधायक ने पूर्व की मांग के अनुरूप अमनौर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया। प्रत्येक प्रखण्ड में पंचायत समिति भवन के निर्माण हेतु पूर्व से राशि प्राप्त है। इसके निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में बताया गया कि निर्माण को लेकर कुछ बिंदुओं के संदर्भ में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई है। मार्गदर्शन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
कुछ सदस्यों द्वारा मुख्य सड़कों के किनारे बालू/गिट्टी आदि का व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा सड़क के भाग पर सामग्री के भंडारण के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों को संज्ञान में लाया तथा लिखित रुप में भी समर्पित किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बीस सूत्री के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई भी सदस्य इस बैठक से इतर भी महत्वपूर्ण मामलों को जिला प्रशासन के संज्ञान में ला सकते हैं। संज्ञान में लाये गये मामलों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव एवं सच्चिदानंद राय, विधायक जनक सिंह, विधायक कृष्ण कुमार सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक छोटेलाल राय, समिति के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं अल्ताफ आलम राजू , जिला परिषद अध्यक्षा, महापौर नगर निगम छपरा, विभिन्न नगर निकायों के मुख्य पार्षद, समिति के अन्य सदस्यगण ,जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष , उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नगर थानान्तर्गत देसी पिस्टल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 5 जिन्दा कारतुस, 1 चाकू एवं 1 चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। 

नगर थाना को दिनांक-17.12.24 को समय करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मजहरूल चौक के पास जिला पार्षद आवास से पूरब सड़क पर एक काले रंग के  महिन्द्रा थार में 2 व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 5 जिन्दा कारतुस, 02 चाकू एवं एक चार पहिया वाहन जब्त कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-726/24 दिनांक-17. 12.24, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में पुलिस ने मनीष कुमार राय, पिता विरेन्द्र कु० राय, साकिन- नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण और श्याम कुमार, पिता- स्व० शलेन्द्र कुमार सिंह, साकिन- नैनी, थाना मुफ्फसिल, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० संजीव कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० यशवंत कु० सिंह, स०अ०नि० सुमन कुमार, स०अ०नि० अजीत कुमार, स०अ०नि० मौ० चुन्नुद्दीन, सि0/1199 सुबोध कुमार शामिल थें।

0Shares