• मरीज व चिकित्सकों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को नहीं मिलेगी एंट्री
• स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जारी किया निर्देश
• कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की गयी पहल

Chhapra:  जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई निर्णय लिये जा रहे हैं । अब जिले के सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। चिकित्सकों, कर्मियों एवं मरीजों के अलावा किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में प्रवेश (एंट्री) करने की अनुमति नहीं है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक की विशेष व्यवस्था की गई है, जहाँ पर मरीजों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। जहाँ तक अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के अटेंडेंट का प्रावधान है, उनके संबंध में पूर्व से भी निर्देश निर्गत किए गए हैं।

कोविड मरीज के परिजनों के लिए विशेष व्यवस्था
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में कार्यरत सभी अस्पतालों में मरीजों के अटेंडेंट इलाजरत स्थान या भवन के बाहर रहते हैं। जिनके लिए सभी जगह विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि इस व्यवस्था के तहत इन्हें मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने, बैठने, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था को सुलभ कराना है| उचित होगा कि अस्पताल में संचालित कैंटीन में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी भुगतान के आधार पर भोजन आदि उपलब्ध हो जाए।

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि बाहरी व्यक्तियों के आवागमन से एकतरफ संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ती है तो दूसरी तरफ इलाज से संबंधित कार्यों में बाधा पहुंचती है। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोविड अस्पताल में प्रवेश न करने दिया जाए। उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चत की जाए।
इन मानकों का करें पालन:
• मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें
• लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं
• जरूरी नहीं हर सर्दी-खांसी कोरोना ही है, इसलिए, निर्भीक होकर सकारात्मक सोच के साथ कराएं जाँच
• अधिक जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
• घर में सकारात्मक माहौल बनाएं और रचनात्मकता कार्य करें
• साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं
• अगर अब तक आपने टीका नहीं लिया है तो टीका जरूर लें
• टीकाकरण के प्रति दूसरों को भी प्रेरित करें
• कोविड टीका का दोनों डोज आवश्य लें

0Shares

बेगूसराय:  बेगूसराय में किसी भी विवाद में गोली चलना आम बात हो गई है। मंगलवार की रात एक कलयुगी पति ने आपसी विवाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण सास द्वारा कर्ज के रूप में दिया गया एक लाख रुपया नहीं लौटाना बताया जा रहा है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव की है। मृतिका की पहचान रामदीरी गांव के नकटी टोला निवासी शंकर सिंह की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी युवक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मटिहानी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पति और पत्नी में पैसा लौटाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद से नाराज होकर पति शंकर सिंह अपनी पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। मृतका के भाई अमरौर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि दो महीना पहलेे बहनोई शंकर सिंह ने बच्चों के मुंडन कार्यक्रम में एक लाख रुपये कर्ज लिया था लेकिन बार-बार मांगे जाने के बावजूद वापस नहीं कर रहा था। जिसके कारण पति-पत्नी में लगातार विवाद होता था और पत्नी अपनी मां से लिया गया कर्ज वापस करनेेेे के लिए दबाव बना रही थी। जिसके कारण शंकर अपनी पत्नी संगीता की पिटाई भी किया करता था। मंगलवार की रात भी इसी पैसे को लेकर पति-पत्नी में जबरदस्त विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने पत्नी को ताबड़तोड़ सात गोली मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई
0Shares

Chhapra: एम्बुलेंस प्रकरण पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वर्चुअल माध्यम से पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब दिया. सांसद ने पप्पू यादव के संदर्भ में कहा कि मंदिर में बैठने से अपराधी संत नहीं हो जाता.

उन्होंने कहा कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का राजनीति में पदार्पण अपराध जगत से हुआ जबकि मैं पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के पश्चात देश सेवा के लिए राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हुआ.

उन्होंने इंश्योरेंस समाप्त होने, चालक के बिमार होने या छोड़कर चले जाने के कारण सामुदायिक केंद्र पर खड़े एम्बुलेंसों का विवरण दिया और यह बताया कि यह किस कारण से खड़े थे. सांसद रुडी ने संचालित सभी एम्बुलेंसो की संचालन व्यवस्था का लाइव विडियो भी दिखाया.

सांसद कंट्रोल रूम से जीपीएस से ट्रैकिंग करते हुए सभी एम्बुलेंसों को दिखाया. साथ ही वर्ष 2019 में खरीदे गये सभी एम्बुलेंस आज तक कितने किलोमीटर चले है उसका डाटा भी दिखाया और कहा कि हमारे मित्र ने ये सवाल उठाया था कि इतने सारे एम्बुलेंस कैसे और क्यों चलाये जा रहे है, कहाँ रखे गये हैं.

सांसद रुडी ने पप्पू यादव द्वारा वर्ष 2014 में चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र को भी दिखाया जिसमें 32 आपराधिक मामलों का उल्लेख था. उन्होंने कहा कि कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं और कितने आपराधिक मामले ट्रायल में है इसका उल्लेख पप्पू यादव ने स्वयं अपने शपथ पत्रों में किया है. यह मैं नहीं कह रहा, उन्होंने स्वयं इस बात को अपने शपथ पत्र में कबूल किया है. इसके साथ ही सांसद ने इसके अतिरिक्त भी कुल 17 अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी दी. जिसे इन्होंने चुनाव आयोग को दिये अपने शपथ पत्र में छिपाया है.

0Shares

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनुधाम मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला को मनचले आशिक ने गोली मार दी। इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना गोनू धाम तरडीहा सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। मृतका तरडीहा निवासी बलराम राय की पत्नी 27 वर्षीय सीमा देवी  है। घटना को लेकर मृतका के ससुर बासुदेव राय ने बताया कि गांव के ही स्वर्गीय मन्नू राय के पुत्र प्रमोद राय ने मेरी बहू को गोली मारी और भाग गया। ग्रामीणों की मानें तो यह घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है।

उल्लेखनीय है कि मृतक महिला के पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। आरोपी प्रमोद राय महिला से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन महिला उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई। इसको लेकर आरोपी पहले भी महिला को कई बार जान मारने की धमकी दे चुका था। परिजनों ने बताया कि होली के समय आरोपी ने उनके घर में आग भी लगा दिया था, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया, जिससे घर नहीं जल पाया था। इसके बाद पंचायत के सरपंच द्वारा दोनों पक्षों में पंचायती भी किया गया था। उस समय आरोपी ने अब आगे किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं करने का वचन दिया था लेकिन  कुछ दिनों से फिर आरोपी महिला पर शादी करने का दबाव बनाने लगा था। जब महिला ने फिर शादी से इंकार कर दिया तो घटना को अंजाम दिया। महिला की शादी 2011 में बलराम राय से हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। जिसमें एक 5 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवं एक 8 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी है।
 घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी विपिन बिहारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची | पुलिस ने गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया है। बताया जाता है कि युवक मनीष शुक्ला आरोपी का मित्र है। जगदीशपुर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
0Shares

सुलतानपुर: थाना बंधुआ कला के दाउदपुर सिंदूरी गांव में बारिश का पानी निकलने को लेकर हुए नाली विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को ही गोली मारकर घायल कर दिया। मारपीट में दो अन्य भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उक्त गांव में दो सगे भाई अनिल कुमार मिश्रा व शिव सागर मिश्रा का आमने-सामने घर है। दोनो घरों के बीच में खाली जगह छूटी है। मंगलवार की दोपहर बारिश होने के कारण अनिल मिश्रा के आंगन में जलभराव हो गया। खाली स्थान से मिट्टी हटाकर अनिल पानी निकालने के लिए रास्ता बना रहा था। इसी बात को लेकर शिव सागर मिश्रा के लड़के अभिषेक व आकाश मिश्रा वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आकाश ने अनिल मिश्रा पर फायर झोंक दिया। गोली जांघ में लगने से अनिल जख्मी हो गया। मारपीट में परिवार के ही रहने वाले देवीशंकर मिश्रा व धर्मेंद्र मिश्रा जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
0Shares

– जिले के विभिन्न प्रखंडों में केयर इंडिया की टीम के सहयोग से एएनएम को दी गई यह प्रशिक्षण

– विभाग द्वारा जारी एप के माध्यम से जाना जाएगा संक्रमित मरीजों का हाल, दी जाएगी आवश्यक सलाह

Chhapra: जिले में होम आईसोलेट कोविड-19 संक्रमित मरीजों का अब विभाग द्वारा जारी एप के माध्यम से ट्रेकिंग जाएगी और उनका स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा। साथ ही आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा हिट (होम आइसोलेशन ट्रेकिंग) एप जारी किया गया है। जिसका सफल संचालन को लेकर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण केयर इंडिया के स्थानीय प्रखंड प्रबंधक एवं आईसीटी समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से दी जा रही है। जिसमें उक्त एप का बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए प्रशिक्षण में मौजूद सभी एएनएम को विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि एएनएम एप का बेहतर तरीके से संचालन कर सकें और मरीजों के ट्रेकिंग का कार्य सफलतापूर्वक हो सकें।

एप लागू कराना सुनिश्चित करने का दिया गया है निर्देश 

सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य स्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिसमें सभी को अपने-अपने प्रखंड में प्रशिक्षण का आयोजन कर एएनएम को प्रशिक्षित करने एवं एप की सुविधा लागू कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। ताकि होम आईसोलेट संक्रमित मरीजों का बेहतर तरीके से ट्रेकिंग हो सकें। वहीं, उन्होंने बताया, यह प्रशिक्षण केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा दिया गया। अब मोबाइल एप से ही ऐसे मरीजों का ट्रेकिंग कर स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ना सिर्फ ट्रेकिंग की कार्य को गति मिलेगी। बल्कि, मरीजों को भी आसानी के साथ समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध होगी।

एप का बेहतर संचालन के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग 

प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सभी एएनएम को एप संचालन विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। जिसमें एप संचालन प्राइटिकल कर एएनएम को दिखाया जाएगा। ताकि सभी एएनएम बेहतर तरीके से एप का संचालन कर सकें। एप का पेज खोलने के विभाग द्वारा निर्गत यूजर आईडी और पासवर्ड को लाॅग-इन करना होगा। सभी एएनएम को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया।

– इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें 

– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– गर्म व ताजा खाना का सेवन करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– सार्वजानिक समारोह में भाग लेने से बचें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सेनेटाइजर का उपयोग करें।

0Shares

Chhapra: डोरीगंज अवस्थित तिवारी घाट का सारण प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने निरीक्षण किया.

इस दौरान खनन निरीक्षक, थानाध्यक्ष डोरीगंज के माध्यम से बालू के खनन एवं परिवहन में लगे मशीनों तथा उपस्करों को जब्त किया गया.

माइनिंग अधिकारी ने बताया है कि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन क्रेन, भारी नाव का 10 इंजन, 10 वेल्डिंग मशीन, बालू लोडिंग करने वाले डम्फर को जब्त किया गया है. इसके संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल टूर के माध्यम से सारण जिला में लॉकडाउन अवधि में कमजोर एवं बेसहारा लोगों के लिए चलाये जा रहे सामुदायिक किचेन के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. मुख्यमंत्री ने जिला स्कूल, छपरा एवं सदर अस्पताल, छपरा में चल रहे सामुदायिक किचेन की व्यवस्था को वर्चुअली देखा और लाभान्वित हो रहे लोगों से स्वयं बात की.

मुख्यमंत्री ने गायत्री देवी, हिरामुनि देवी और प्रदीप कुमार से बात की और सामुदायिक किचेन की व्यवस्था तथा खिलाये जा रहे खाना के विषय में जानकारी ली. इन लोगों ने कहा कि लाॅकडाउन में यहाॅ पर दोनों वक्त का भोजन दिया जा रहा है. प्रदीप कुमार ने कहा कि वे बाहर में रहते हैं लेकिन जब कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था के बारे में सूने तो खाना खाने आ गये. उन्होने सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम की एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था की प्रशंसा की गयी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे जिला स्कूल से जुड़े हुए थे. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में इस समय सभी अंचलों सहित 23 जगह सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. जहाँ 16 मई 2021 को 2833 लोगों ने भोजन ग्रहण किया था. सामुदायिक किचेन में सप्ताह के अलग-अलग दिनों के लिए अलग मेन्यू बनाया गया है. तला हुआ कोई चीज नही खिलया जा रहा है. खाने से पहले लोगों का नाम पंजी में दर्ज किया जाता है. उनका हस्ताक्षर या अंगुठा निशान लिया जाता है. उनकें हाथों को ठीक से धोने के लिए कहा जाता है. यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है. प्रतिक्षारत लोगों को बैठने की भी व्यवस्था करायी गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में कोविड के जो मरीज ईलाजरत हैं उनके परिजन के लिए भी वहीं पर सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करायी गयी है.

जिला स्कूल से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं अपर समाहत्र्ता, डाॅ0 गगन जबकि सदर अस्पताल से उप विकास आयुक्त, अमीत कुमार एवं सिविल सर्जन वर्चुअल टूर के समय मुख्यमंत्री के साथ जुड़े हुए थे.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला युवा जदयू की उपाध्यक्ष कुसुम देवी को सारण जिला जदयू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बनाया गया है। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश महिला जनता दल यूनाइटेड डॉक्टर सुहेली मेहता प्रदेश प्रभारी और डॉक्टर श्वेता विश्वास प्रदेश अध्यक्ष ने दी।

कुसुम देवी ने कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने हमारे कामों को पहचाना और हमें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से पालन करूंगी। इसके पहले मैं युवा जदयू सारण के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थी. सारण जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर, सुरेश सिंह, प्रभास कुमार, निरंजन कुमार, पवन सिंह आदि सभी भाइयों को बहुत-बहुत धन्यवाद. विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपना जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाऊंगी और जनता की सेवा करूंगी.

0Shares

जयपुर: सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार की दोपहर को कुलर में पानी डालते वक्त एक लड़की को करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जहां दिन में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
 
सांगानेर थानाधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सूरजपुरा की रहने वाली मनीषा यादव पुत्री संतोष यादव सोमवार की दोपहर को कुलर में पानी डाल रही थी। इस दौरान अचानक उसे करंट लग गया। जिसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका मनीषा बीएससी थर्ड वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
0Shares

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव रानीमजरा में 2 दिन पूर्व हुई संजीव की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। 2 दिन पूर्व पीपली गांव के जंगल से संजीव का जला हुआ शव बरामद हुआ था। वह एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था।
उसकी पत्नी अंजना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई थी।
संजीव का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी पत्नी ने बताया कि संजीव ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सूचना के अधिकार में कई सूचनाएं मांगी हुई है। उसे शक है कि उसकी हत्या में ग्राम प्रधान का ही हाथ है।पुलिस ने सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते हुए अंजना की कॉल डिटेल को खंगाला। जब अंजना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने संजीव की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान खुलासे भी पुलिस के सामने किए।
अंजना ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके घर शिवकुमार दूध देने का काम पिछले कई सालों से करता था। इसी बीच उसके शिवकुमार से प्रेम हो गया। प्रेम में बाधा बनने पर पति की हत्या की योजना बनाई।उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से उसका गला घोट दिया। शव को पीपली के जंगल में फेंक दिया।  इसके बाद 14 मई को जंगल में जाकर शव को पेट्रोल डालकर जला डाला। पुलिस ने अंजना और उसके प्रेमी शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0Shares

Chhapra:  जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के मरीजों को तत्काल चिकित्सीय उपचार उपलब्ध हो सके.

स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की जांच हेतु पूरे जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच के लिए अब निजी अस्पतालों में संक्रमण की जांच के लिए व्यवस्था की गयी जाएगी. जिस मद्देनजर रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य, पारा मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार पटना के निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर निजी अस्पतालों के लिए जरुरी दिशानिर्देश जारी किये हैं.

जांच के लिए सिविल सर्जन को किया गया है प्राधिकृत
भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की दिशा निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी प्रकार के निजी चिकित्सा सेवा संस्थान, डायग्नोस्टिक सेंटर एवं लैबोरेट्री में रैबिट एंटीजन कीट के माध्यम से कोविड-19 जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। निजी चिकित्सा संस्थानों में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच के लिए सिविल सर्जन को प्राधिकृत किया गया है। सिविल सर्जन से अनुमति प्रदान करने के बाद ही रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से निजी संस्थान जांच कर सकते हैं। संबंधित निजी अस्पताल कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल के साथ आईसीएमआर पोर्टल पर दिए गए निर्देश का पालन करेंगे। हर दिन के पूरे टेस्टिंग का विवरण आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड करना होगा और पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी जानकारी जिला स्वास्थ समिति, पटना को देनी होगी।

निजी स्वास्थ्य संस्थानों को इन शर्तों का करना होगा पालन
रैपिड एंटीजन कीट जांच के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों को शर्तों का पालन करना होगा। संबंधित निजी चिकित्सा संस्थान में अनिवार्य रूप से पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने होंगे तथा संबंधित संस्थान के लैब टेक्नीशियन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपलब्ध कराना होगा तथा उनका दो दिवसीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल में कराया जाएगा। जिन्हें रैपिड इंजन किट से जांच एवं राज्य के पोर्टल पर जांच से संबंधित आंकड़ों को प्रविष्ट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से संपर्क कर निजी संस्थानों को डाटा एंट्री ऑपरेटर को लॉगिन पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा ।अनुमति प्राप्त निजी चिकित्सा संस्थान अनिवार्य रूप से प्रतिदिन किए जाने वाले जांच राज्य स्वास्थ समिति बिहार के पोर्टल पर प्रविष्ट भी करेंगे।

0Shares