Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के निदेश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि भूषण कुमार के द्वारा सदर प्रखंड के भैरोपुर मिजामत पंचायत के जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं की गहन एवं विस्तृत जाँच करायी गयी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जाँचोपरांत बताया कि भैरोपुर मिजामत पंचायत के जन-वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की विस्तृत जाँच की गयी। जिसमें मो0 सरस्वती कुॅवर, प्रमोद कुमार एवं राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पर गंभीर अनियमितता पाये जाने के कारण तीनों विक्रेताओं पर डोरीगंज थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

जाँच के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर, दीपक कुमार प्रसाद उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अन्तर्गत पारदर्षिता लाने एवं सामूहिक रूप से ऋण प्रदान करने के उद्धेष्य से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना द्वारा प्राप्त निदेष के आलोक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक समुदाय के (यथा -मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी एवं जैन) स्वरोजगार हेतु योजना वर्ष 2019-20 के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों को बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के निर्देश के आलोक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण, छपरा शिविर लगा कर दिनांक-16.08.2021 से 18.08.2021 तक कागजीकरण/दस्तावेजीकरण का कार्य निष्पादित किया जाएगा। सभी चयनित आवदेक निर्धारित तिथि 16.08.2021 से 18.08.2021 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आयोजित कैम्प में कागजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त, पूनम, सुबह के 9:00 बजे झण्डोत्तोलन करेंगी।

स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर झंडोंत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। राजेन्द्र स्टेडियम में 8:35 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक का आगमन, 8:40 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी का आगमन, 8:45 बजे पूर्वाह्न पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का आगमन, 8:50 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल का आगमन होगा।

परेड का निरीक्षण 8:55 बजे पूर्वाह्न में होगा। 9:00 पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद 9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा। 9:55 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे। 10:15 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय प्रकोष्ट में झंडोत्तोलन करेंगे। 10:25 बजे पूर्वाह्न में उप विकास आयुक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में झंडोत्तोलन करेंगे। जबकी 10:40 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन होगा।

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि वर्तमान कोविड-19 प्रकोप के परिप्रेक्ष्य में आम जनता, स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य राज्यों से आने वाले विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड में जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए जवानों की संख्या को भी निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। बच्चों से संबंधित एन.सी.सी और स्काडट और गाइड की परेड का आयोजन नही किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत छपरा जंक्शन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय साथ् स्टॉफ, cib/cpr, राजकीय रेलवे पुलिस एवं डॉग स्क्वाड के साथ छपरा जंक्शन से आने जाने वाली गाड़ियों, स्टेशन, पीएफ, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड इत्यादि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा स्टेशन पीफ पर मौजूद यात्रियों को भी उक्त के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिया गया।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत दिवस का आयोजन किया.

इस अवसर पर शहर के नगरपालिका चौक पर भारत माता की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि की और दीप जलाया.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/4221281331260992/

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, प्रो. कुमार मोती, राहुल मेहता, रजनीकांत सिंह, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार वंशीधर कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

मुसेपुर मे सामुदायिक किचेन एवं वेक्सीनेशन कैम्प का भी किया निरीक्षण

डोरीगंज: गंगा के जलस्तर मे लगातार हो रही वृद्धि के कारण  छपरा सदर प्रखंड स्थित दियारा क्षेत्र समेत डोरीगंज व मुस्सेपुर आदि बाढ प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दौरा कर दियारे क्षेत्र के महाजी  तथा मुस्सेपुर पंचायत मे  बाढ पीडि़तों के लिए संचालित बाढ राहत आपदा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया. प्रशासनिक काफिले के साथ पटना से आरा छपरा पुल होकर सड़क मार्ग से  मुख्यमंत्री करीब दिन के ढाई बजे मुस्सेपुर बंगला पहुचे जहाँ संचालित बाढ राहत शिविर के साथ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने पश्चिमी बलुआ के जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

जिसके बाद उक्त स्थल पर बाढ पीडि़तों के लिए संचालित बाढ राहत शिविर का जायजा लिया और संचालित सामुदायिक किचेन का जायजा लेते हुए भोजन कर बाढ़ पीड़ितों से खाने के गुणवत्ता के बारें मे पुछा और जिलाधिकारी से बेहतर व्यवस्था करने की बात कही. इस दौरान पास ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मुसेपुर मे संचालित कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर का भी उन्होने जायजा लिया व जिलाधिकारी को कई अहम निर्देश दिए इस दौरान स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय के द्वारा ईलाके को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर, बेघर व बेपनाह बाढ पीडि़तों के लिए नावे तथा शीघ्र तिरपाल उपलब्ध कराए जाने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए डीएम साहब को निर्देशित कर दिया गया है शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा

जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला ज्योहि  रवाना हुआ तभी पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी बाढ पीड़ित दिव्यांग रंजित कुमार साह अचानक मुख्यमंत्री के गाड़ी के आगे खड़ा हो गया. जिसे लगातार पुलिस पीछे धकेलती रही किन्तु मुख्यमंत्री  से मिलने की जिद्द पर अडिग दिव्यांग डटा रहा जिसके बाद गाड़ी रोक मुख्यमंत्री बाहर निकले व दिव्यांग की बाते सुनी उसका कहना था कि बाढ मे उसका घर ढह गया है वह बेपनाह परिवार के साथ  सड़क पर रह रहा है.

इसलिए उसे घर बनाने के लिए इंदिरा आवास की सुविधा दी जाए जिसपर मुख्यमंत्री के द्वारा उसकी बाते सुनने के बाद डीएम को इस मामले को देख लेने का निदेश देकर मुख्यमंत्री पुन: अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए.

वही इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आरा छपरा से ही दियारा क्षेत्र के जलमग्न तीनो पंचायतो का निरीक्षण कर बाढ पीडि़तों के लिए समुचित व्यवस्था बहाल रखे जाने का मौजूद अधिकारियों को निदेश दिए. मौके पर कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के पुर्व मुखिया सतेन्द्र सिंह, समाजसेवी विनय राय , ई संजय राय आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  ”मिशन तिरंगा” अभियान का आगाज किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है प्रत्येक बिहारवासी में राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जागे और वे देश की अखंडता-अक्षुण्णता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपना योगदान दें सकें।तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगरों व दूरदराजे के गांवों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्य किया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रीयता के प्रचार एवं सम्पोषण के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।स्वाधीनता के अमृत वर्ष में प्रवेश करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्तर पर 1,28,335 स्थानों एवम बिहार प्रदेश की इकाई 10,000 से अधिक सारण जिला में 300 स्थानों पर ध्वज फहराएगी।

अभाविप स्वाधीनता के 75वे वर्ष में साल भर इन्टर्नशिप, शोभायात्रा, सोशल मीडिया अभियान, अकीर्तित नायक (unsung heroes) पर लघु फ़िल्म आदि योजनाओं पर भी कार्य करेगी।अभाविप की जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक गांव में मिशन तिरंगा के तहत झंडोत्तोलन करेंगे एवम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अनसुलझे, अज्ञात और अविस्मरणीय तथ्यों का संकलन करेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग संयोजक बंशीधर जी नगर मंत्री प्रशांत कुमार सिंह उपस्थित रहे

0Shares

• क्रिया संस्था के सहयोग से राहत सामग्री की गयी वितरित
• पिछड़े एवं निर्धन परिवारों को राहत सामग्री कराया गया उपलब्ध
• राशन एवं स्वच्छता-सफाई से सम्बन्धी सामग्रियों का भी हुआ वितरण

Chhapra: शुक्रवार को सहयोगी संस्था ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री एवं उनके व्यक्तिगत स्वच्छता-सफाई से सम्बंधित सामग्रियों का वितरण किया । कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट काल में अत्यन्त पिछड़े एवं निर्धन परिवारों के बीच राहत सामग्री के द्वारा उन्हें तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। सहयोगी संस्था के कार्यक्षेत्र में सम्मलित महिला, विधवा, विकलांग, वृद्ध, आदि को राहत सामग्री वितरित की गयी.

84 परिवारों में राहत सामग्री का हुआ वितरण
इसके लिए सहयोगी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था क्रिया के सहयोग से चिन्हित 84 परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करायी. जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, हॉर्लिक्स, मसाले, नमक के साथ नहाने एवं कपड़े साफ़ करने के साबुन, सेनिटरी पैड को शामिल किया गया। राहत सामग्री का वितरण पटना के दानापुर प्रखंड के अंतर्गत हथियाकांध, जमसौत, रघुरामपुर पंचायत, मनेर प्रखंड के अंतर्गत सराय पंचायत एवं पटना शहरी क्षेत्र में जलालपुर, रूपसपुर, अभिमन्युनगर एवं कपाडियाटोला मलिन बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को किया गया। राहत सामग्री पैकेट में इन परिवारों के लिए 15 दिनों की सामग्री की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में महामारी के दौरान प्रतिबंधित आवागमन के समय भी समुदाय को स्वच्छ-सुरक्षित बने रहने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा जागरूक किया गया, असहायों को नजदीकी स्वस्थ्यकेंद्र तक पहुँचाने हेतु सहायता की गई।

कोरोना काल में कई लोगों की मुश्किलें बढ़ी है
सहयोगी संस्था की कार्यकारी निदेशक रजनी ने बताया कि कोरोना ने न सिर्फ़ आम लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है. बल्कि इससे कई लोगों की जीविका भी प्रभावित हुयी है. कई लोगों के सामने अपने परिवार के लिए खाना जुटाना भी चुनौतिपूर्ण साबित हुआ है. ऐसे में इन परिवारों को राहत पहुँचाने के मकसद से सहयोगी ने एक छोटा सा प्रयास किया है.

वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोगी है प्रयासरत
रजनी ने कहा कि कोरोना काल के इतर सामान्य दिनों में भी इन परिवारों की जीविका बहुत कठिनाई से चलती है। लेकिन लॉकडाउन एवं प्रतिबंधित आवागमन के कारण इनके घरों में राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी में और इज़ाफा देखा गया। वहीं, सामान्यता इन परिवारों के पास विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों के लिए आवश्यक कागजात की भी कमी होती है. इससे वे इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। इस दिशा में सहयोगी निरंतर प्रयास कर रही है. सहयोगी संस्था द्वारा किये जाने वाले हस्तक्षेपों से ऐसे परिवारों को योजनान्तर्गत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने में सक्रिय रूप से सहायता की जाती है। इस तरह से सहयोगी वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने में निरंतर प्रयासरत है.


यह ज्ञातव्य हो कि सहयोगी द्वारा पटना के विभिन्न गांवों एवं मलिन बस्तियों में घरेलु हिंसा एवं जेंडर हिंसा के मुद्दे पर सामुदायिक जागरूकता का कार्यक्रम करती है एवं इस विषय पर सभी हितभागियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर अलग-अलग फोरम पर संवाद करती है। साथ ही, समुदाय के स्वच्छता-सफाई, रोजगार, आदि के मुद्दों पर भी विभिन्न अवसरों को उपलब्ध कराती है।
राहत सामग्री वितरण के अवसर पर सहयोगी संस्था की निदेशिका रजनी, धर्मेन्द्र कुमार, राजू पाल, उन्नति रानी के साथ सामाजिक संगठनकर्ता लाजवंती देवी, उषा देवी, रूबी कुमारी, संजू कुमारी, मुन्नी कुमारी, आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: क्षेत्र के व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर को पैदा करने के उद्देश्य से नए प्रतिष्ठानों का खुलना अति महत्व है। उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने छपरा के नया बायपास स्थित महिंदा एंड महिंद्रा के आधिकारिक शोरूम श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के उद्घाटन के अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि बिहार में व्यावसायिक विकास और रोजगार के अवसर के लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में प्रत्येक जिलों का व्यवसायिक विकास क्षेत्र में नई संभावनाओं के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा की रोजगार के क्षेत्र में सरकार अवसर उपलब्ध करा रही है. बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है. बिहार में उद्योग लगाने के लिए  लिए व्यवसायी निवेश कर रहे हैं। छपरा में इस तरह का शोरूम खोलना व्यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत जरूरी था।

उन्होंने प्रतिष्ठान के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत, चरण दास आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न नदियों के जल स्तर मे ंलगातार वृद्धि के कारण नदियों में नावों का परिचालन पर विषेष सतर्कता बरतने की जरुरत है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नदियों का जलस्तर बढ़ने एवं खतरे के निशान के उपर बहने के कारण जन जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लोग अपने दिनचर्या के कामों, जीविकोपार्जन, कृषि कार्याे एवं परम्पराओं से जुड़े त्योहारों के लिए नौका यातायात का उपयोग करते है। लापरवाही से नौका दुर्घटना भी हो जाती है। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि नौका संचालन में नाविकों और यात्रियों में जागरुकता का अभाव, नाव सुरक्षा नियमों की अनदेखी, नाव में समुचित सुरक्षा का अभाव, ओवरलोडिंग, नाव पर मनुष्य एवं पशु दोनों का यात्रा करना शामिल होता है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नदियों में नावों के परिचालन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। जिलाधिकारी के द्वारा आदर्श नौका परिचालन नियमावली 2011 के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कारण इससे बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराने का निदेश दिया गया। सूर्यास्त के बाद नावों का परिचालन बंद रखने और अवैध और ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर प्रभावी ढ़ंग से रोक लगाने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने छपरा परिसदन में विभागीय समीक्षा के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द छपरा के सभी सड़कों का विकास होगा। सभी सड़कों को सुंदर एवं मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से हम आए हैं, हमें जैसी जानकारी विधायकों से एवं कार्यकर्ताओं से से प्राप्त हुई है, सब पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छपरा शहर की जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। मैंने स्वयं छपरा के जलजमाव को आज देखा है निश्चित हीं शहर वासियों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

परिसदन में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी एवं सत्ताधारी दल के उप मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञान चंद्र माँझी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ,खेल प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश कुमार सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूसिंह, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, आईटी सेल सह संयोजक नितिन राज वर्मा, छपरा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा जसवंत सिंह, चरणदास ,अमरजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

नए इस्लामी साल की शुरुआत मुहर्रम से होती है. मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. यह महीना बेहद ख़ास माना जाता है. इस साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम का महीना 11 अगस्त से शुरू होगा. इस महीने के 10वें दिन आशूरा होता है. इसी दिन मुहर्रम मनाया जाता है. यह इस्लाम मजहब का प्रमुख महीना है. इस बार यह 19 अगस्त, 2021 को मनाया जाएगा. इस दौरान दुनिया भर में कर्बला के शहीदों की याद में सभाएं और जुलूस निकाले जाते हैं. मुहर्रम अंतिम पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है. दुनिया भर में मुसलमान मुहर्रम की 9 और 10 तारीख को रोज़ा रखते हैं और मस्जिदों, घरों में इबादत करते हैं.

इस दिन मस्जिदों में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत पर विशेष तकरीरें होती हैं. इस पर्व को शिया और सुन्नी दोनों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. मुहर्रम किसी त्योहार या खुशी का महीना नहीं है. यह बेहद गम भरा महीना है. आज से लगभग 1400 साल पहले इसी महीने में बातिल यानी झूठ और अन्‍याय के विरुद्ध इंसाफ की जंग लड़ी गई थी. इस पवित्र महीने में इसी जंग को और इसमें शहीद होने वालों को याद किया जाता है. इस तरह मुहर्रम मातम और गम का दिन है.

 

0Shares