Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव में दो बच्चें की मां एक का युवक के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.

घटना को लेकर पीड़ित ससुर के बयान पर तरैया थाने में आरोपी युवक समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें आरोपी युवक व उसके माता-पिता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसके बहु के साथ गांव के ही दीपक प्रसाद यादव का अवैध सम्बंध था और वह उनके घर हमेशा आता जाता रहता था.

इसी का फायदा उठाकर उनकी बहू को दीपक बहला फुसलाकर लगभग तीन लाख रुपये के गहने व तीस हजार रुपये नगद लेकर रात्रि में गायब हो गया अवैध सम्बंध के कारण उनकी बहू और दो पोतियों को कहीं लेकर गायब कर दिया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी.

जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 8 आश्रितों को अनुज्ञप्ति दी. जिनमे अनिल कुमार भारती, पिता-स्व0 हरेन्द्र भारती, ग्राम-असहनी मठिया, एकमा, संजय कुमार पासवान, पिता-सत्यनारायण माॅझी, ग्राम-महम्मदपुर, गड़खा, खुषबु सिंह, पति-चन्द्रकांत, ग्राम-रसलपुर, डोरीगंज, आषुतोष कुमार, पिता-स्व0 रामेष्वर राय, सैदपुर दिघवारा, कमलेष कुमार, पिता-स्व0 सिकन्दर माॅझी, ग्राम-हराजी, अवतारनगर, सुधा कुमारी, पति- धर्मवीर कुमार सिंह, ग्राम-बरवाॅ घाट, मशरक, अमित कुमार, पिता स्व0 विधानचन्द राय, ग्राम-परसा, अमनौर एवं नेहा कुमारी, पिता-स्व0 नन्द कुमार राय, ग्राम-भलुआॅ, तरैया सारण शामिल है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

• कोरोना संक्रमणकी रोकथाम को लेकर आईसीएमआर ने जारी की गाइडलाइन
• बीमारी की रोकथाम में शीघ्र परीक्षण महत्वपूर्ण उपाय
• साप्ताहिक परीक्षण सकारात्मकता दर में आई है गिरावट

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर भले ही कम हो गया है। लेकिन संक्रमण का प्रसार अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में तीसरी लहर का भी डर सताने लगा है। इस बीच संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए आईसीएमआर के महानिदेशक ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि अप्रैल-मई 2021 में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में साप्ताहिक परीक्षण सकारात्मकता दर में गिरावट आई है। अधिकांश जिलों में टीपीआर में गिरावट दर्ज की गई है। हालाँकि अभी भी कुछ जगह उच्च परीक्षण सकारात्मकता दिख रहे हैं। परीक्षण जल्दी पता लगाने और बीमारी की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण उपाय है। इसलिए, संभावित हॉटस्पॉट की शीघ्र पहचान के लिए और रोग संचरण को रोकने के लिए उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने के लिए हर समय परीक्षण के उच्च स्तर को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

परीक्षण सकारात्मकता दरों में वृद्धि की वास्तविक समय की निगरानी में सहायक है टीपीआर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर साप्ताहिक जिलेवार टीपीआर का रोलिंग एवरेज प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है। जिलों को तीन उपसमुच्चय में वर्गीकृत किया गया है। इस सूची को मुख्य रूप से सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया गया है ताकि राज्यों को उच्च परीक्षण सकारात्मकता की रिपोर्ट करने वाले क्षेत्रों में रोग संचरण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने और कम संचरण सेटिंग्स में निरंतर प्रयास बनाए रखने में सक्षम बनाया जा सके। टीपीआर एक उपयोगी उपकरण है जो राज्यों को परिभाषित हॉटस्पॉट में उभार को उचित रूप से प्रबंधित करने में मदद करता है। इसमें प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करना, स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों को जुटाना, परीक्षण को तेज करना, रोकथाम और संपर्क ट्रेसिंग शामिल है. टीपीआर प्रारंभिक हस्तक्षेपों को लागू करने के लिए परीक्षण सकारात्मकता दरों में वृद्धि की वास्तविक समय की निगरानी में भी मदद करता है।

आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा अधिकतम स्तर पर टेस्टिंग जरूरी
पत्र में कहा गया है कि भविष्य में बढ़ते मामलों को कम करने के लिए हर समय कोविड-19 परीक्षण के उच्च स्तर को बनाए जरुरी है। राज्य के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए और परीक्षण में गिरावट के कारणों को राज्यों द्वारा उचित और समय पर संबोधित किया जाना चाहिए. इसके अलावा, सभी को कवर करने के लिए आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन कीट द्वारा परीक्षण को अधिकतम स्तर तक बढ़ाने की सलाह दी गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ कम सेवा वाले क्षेत्रों से अनुरोध किया गया है कि आईसीएमआर के राष्ट्रीय कोविड-19 परीक्षण पोर्टल में समय पर डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करें ताकि राज्यों की परीक्षण सकारात्मकता दर राष्ट्रीय पोर्टल में उचित रूप से दिखाई दे।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार
• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि नगरपालिका चौक स्थित पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास से जुलूस निकल कर नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक, साहेबगंज होते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजद प्रवक्ता ने बताया कि जातीय जनगणना कराने, बैक लॉग के द्वारा रिक्त पड़े लाखों पदों पर बहाली करने एवं मंडल कमीशन के बाकी सभी सिफारिशों को अक्षरसः लागू कराने हेतु जिलाधिकारी सारण के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त प्रदर्शन में राजद के सभी विधायक पार्टी के सभी प्रकोस्टों के अध्यक्ष सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

0Shares

Sonpur: थाना क्षेत्र के गोला बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी वही सवार दूसरे युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया.

मृत युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार बताया जाता है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोनपुर में नेशनल हाईवे-19 पर गोला बाजार के सामने चांदमारी के समीप हाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक का बाइक ट्रक के नीचे फंस गया. जिससे घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार चालक की मौत हो गयी वही दूसरा घायल हो गया.

सोनपुर के थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उधर मौका पाते ही घटनास्थल से चालक ट्रक को लेकर भाग निकला.

0Shares

Chhapra: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर मोहित कुमार को सारण पुलिस ने हरियाणा राज्य के चरखी दादरी से गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम हरियाणा भेजी गई थी जिसने सत्यापन के बाद उसे गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने स्वयं ट्रक से शराब की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है. इसके साथ ही शराब तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के नाम भी बताए है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

एसपी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र में 22 फरवरी 2021 को शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था. जिसमे 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे उनकी निशानदेही पर मोहित कुमार का नाम लिए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला में मद्यनिषेध को सफल बनाने के लिए लगातार करवाई जारी रहेगी.

0Shares

Chhapra: जिले के पानापुर थाना पुलिस ने दो अलग अलग गांवों में छापेमारी कर दो शराब धंधेबाज व एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि भोरहां गांव निवासी महताब आलम मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर क्वार्टर बाजर में हंगामा कर रहा था.

सूचना मिलने पुलिस पहुची ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावे पुलिस ने सेमराहां गांव में छापेमारी कर शराब बरामदगी मामले के नामजद अभियुक्त उमेश पाठक व उसके भाई साहेब पाठक को गिरफ्तार कर जेल भे दिया. दो दिन पूर्व इनके घर पुलिस ने छापेमारी की गई थी. जहां से शराब बरामद हुआ था. लेकिन ये लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.

0Shares

Chhapra: प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव नहर के समीप पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणोंं के सहयोग से एक हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ 25 वर्षिया महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के नगरनार गाँव निवासी प्रह्लाद बघेल की 25 वर्षीय पुत्री सुमित्रा बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की देर संध्या में खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव के नहर के तरफ महिला अकेली खड़ी थी. नहर की तरफ से गांव के कुछ लोग शौच करके आ रहे थे, तो अकेली खड़ी महिला पर नजर पड़ी. इस पर लोगों ने पूछ-ताछ करने लगे. जिससे महिला अक्रोशित होकर लाेडेड पिस्टल तान दी. इसके बाद ग्रामीण डर गये और खैरा पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे रात में महिला को गिरफ्तार करके थाने लायी. जहां महिला पुलिस के सहयोग से पूछ-ताछ की गई. लेकिन महिला कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही थी. हालांकि संदेह व्यक्त किया गया है कि गिरफ्तार महिला बाइक लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देती है. इसके बाद खैरा थानाध्यक्ष के बयान पर अवैध हथियार रखने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गांव वालों ने इस लड़की को अकेले देखकर रोककर पूछताछ की तो युवती गांव वालों के साथ उलझ गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर युवती को पकड़ थाने लाई. तलाशी के क्रम में महिला के पास से एक रिवाल्वर तथा 2 जिंदा कारतूस एवं एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा में महादेव ग्रुप कंपनी को हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया है. बुधवार को एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. एचयूएल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने के बाद छपरा शहर में इसके प्रोडक्ट आसानी से दुकानदारों तक पहुंचाया जा सकेंगे.

दुकानदार शिखर ऐप के मदद से हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड के सारे प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वही एचयूएल के आशीष चौहान ने बताया कि छपरा में हमारी सर्विस पहले से और बेहतर हो जाएगी दुकानदारों तक डायरेक्ट सर्विस पहुंचाई जाएगी हॉर्लिक्स आदि ब्रांड जुड़ने के बाद हमारे प्रोडक्ट्स आसानी से दुकानों तक पहुंचेगी.

सारण के विकास में अहम भूमिका निभा है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: आरएम

उद्घाटन के दौरान एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सारण के नए उद्यमियों को एसबीआई की ओर से हमेशा से वित्तीय मदद की जाती रही है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पीएम सेवा निधि योजना के तहत छपरा शहर के स्ट्रीट वेंडरों को ₹10 हज़ार का लोन दिया जा रहा है  एसबीआई नहीं सबसे ज्यादा वेंडरों को लोन पास किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान  ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी एसबीआई मदद कर रहा है. इसके अलावा हॉस्पिटल व नर्सिंग होम के लिए इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए एसबीआई ने आरोग्यं की स्किम शुरू की है. उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर संभव मदद कर रहा है.
इस मौके पर सिद्धार्थ ठाकुर, परमानंद शुक्ला, एसबीआई सीएसपी के सन्तोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

नालंदा: आपसी विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना में दो अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जिन्हें गोली लगने की बात सामने आ रही है. नालंदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

वारदात नालंदा जिले के छबीलापुर थाना इलाके की है. यहां लोदीपुर गांव में हुए खुनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस बड़ी घटना में दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें इन सभी चार लोगों की जान चली गई. जबकि दो जख्मी हो गए.

वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. नालंदा के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. मामले की छानबीन की जा रही है. इलाके में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है. घटनास्थल पर कई अन्य थानों की टीम भी पहुंची है. स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश में पुलिस बल जुटे हुए हैं.

0Shares

Chhapra: गंडक कॉलोनी निवासी मनोरंजन कुमार और सुषमा कुमारी की पुत्री यशस्विनी ने सीबीएसई 10वीं में की परीक्षा में 95.06% अंक ला कर सारण जिले का नाम रौशन किया है।
यशस्विनी बताती हैं कि परीक्षा तो नहीं हुई फिर भी मुझे पूरा भरोसा था कि जिस मेहनत और लगन के साथ मैंने पढ़ाई की थी और प्री बोर्ड की परीक्षा दी थी, तो परिणाम तो बेहतर हीं आयेंगे । वह बहुत खुश हैं एवं सफलता का श्रेय अपने शिक्षक ज्ञानम एकेडमी के डायरेक्टर साकेत श्रीवास्तव को दिया है । उन्होंने बताया कि सर हमेशा से एक बेहतर गाइड लाइनर की भूमिका निभाते रहे और परीक्षा के लिए भी खूब प्रैक्टिस कराई थी जिसका परिणाम आज सामने है।


साथ हीं उन्होंने बताया की माता पिता के आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था जी कि उन्हें हर कदम पर मिलते रहा है । यशस्विनी आगे चलकर आई आइटियन बनकर देश की सेवा करनी चाहती है ।
वहीं कोचिंग के निदेशक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि यशस्विनी शुरू से हीं प्रतिभावान छात्रा रही है, तो उसे अच्छे अंक तो मिलने हीं थे । उन्होंने यह भी बताया कि कोचिंग से कनिष्का, जीया, जिकरा इकबाल, विश्वास, आशीष आदि छात्रों ने भी 90% से ऊपर एवं अंजली ने 81% वहीं कशिश ने 75% अंक लाकर शिक्षक के तौर पर उनका मान और सम्मान बढ़ाया है । उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में स्थित निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. जल्द ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा.

मंगलवार को छपरा नगर निगम की मेयर सुनीता देवी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर निगम की  सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.  मेयर ने बताया कि नगर निगम को अतिरिक्त आय की जरूरत है. ऐसे में सालों से नगर निगम ने दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया है. मेयर सुनीता देवी ने बताया कि लोकेशन व दुकान के साइज के आधार पर इस बार दुकानों का  किराया तय किया जाएगा. जैसे हथुआ मार्केट का किराया अब 2 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं गुदरी बाजार की दुकानों का किराया 500 से ₹700 तक बढ़ाए जाएंगे.

डेढ़ से दोगुना तक बढ़ जाएगा किराया 

मेयर ने जानकारी दिया कि नगर निगम के किसी भी दुकानदार को बिना नगर निगम के अनुमति के निर्माण व मरम्मती कार्य कराने की भी अनुमति नहीं होगी. ऐसा करने वाले दुकानदारों की बन्दोबस्ती रदद् कर दी जाएगी. नगर निगम के सशक्त स्थाई कमेटी के फैसले के साथ ही अब दुकानों का किराया बढ़ जाएगा. फिलहाल हथुआ मार्केट में दुकानों का किराया 1000 से 12 सौ रुपए है. किराया बढ़ने के बाद यह राशि 2000 से ₹2500 तक हो जाएगी. इसके अलावा सरकारी बाजार, साहिबगंज, गुदरी बाजार स्थित नगर निगम के दुकानों का भी किराया बढ़ जाएगा. मेयर ने बताया कि जल्द ही शहर के बाजारों में सर्वे कराकर विभाग को भेज दिया जाएगा. उसके बाद से बढ़ा हुआ किराया लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राइम लोकेशन पर दुकानों का किराया ज्यादा बढ़ेगा.

0Shares