Chhapra: सारण समाहरणालय से महिला संवाद जागरूकता रथ रवाना किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया। 

इस रथों के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर होती महिलाओं की योजनाओं से सभी को अवगत कराया जाएगा।

0Shares

वाराणसी, 17 अप्रैल, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।

04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

पटना-सारण के बीच बनेगा देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन: रुडी

• सारण की सड़कों के भविष्य को लेकर नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक
• बैठक में मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, NHAI सदस्य, RO, मुख्य अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
• सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर मंत्रालय ने लिया कई महत्त्वपूर्ण निर्णय
• जेपी सेतु के समानांतर केबल ब्रिज पर देश का सबसे बड़ा क्लोवर लीफ जंक्शन
• दिघवारा में ट्रम्पेट, स्पर एवं उत्तरी रिंग रोड पर विमर्श
• रेवा घाट पुल का डीपीआर समर्पित, कार्य शीघ्र शुरू
• एनएच-722 को फोर लेन से सिक्स लेन में विस्तारित करने का निर्णय
• छपरा बाईपास में सर्विस रूट्स का प्रावधान
• एनएच-19 से रिविलगंज मार्ग का स्वतंत्र कनेक्शन होगा
• विशनपुरा में नया जंक्शन, हाजीपुर की ओर आवागमन होगा सुगम
• छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच से अलग समर्पित मार्ग का प्रस्ताव

दिल्ली :  बुधवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सारण जिले की सड़क परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, संयुक्त सचिव विनय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य अनिल चौधरी, पटना के क्षेत्रीय अधिकारीएन. एल. येयोत्कर, मुख्य अभियंता  अजमेर सिंह सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सारण को सड़क नेटवर्क के लिहाज़ से उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार मानते हुए अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई बड़े निर्णय लिए गए। इनमें विशेष रूप से जेपी सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन केबल ब्रिज पर यूरोपीय तकनीक पर आधारित देश के सबसे बड़े क्लोवर लीफ जंक्शन का निर्माण प्रस्तावित है, जो क्षेत्र में यातायात प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार लाएगा।

सांसद श्री रूडी ने बताया कि चूंकि उत्तर बिहार में प्रवेश का मुख्य मार्ग सारण जिले से होकर गुजरता है और प्रस्तावित व निर्माणाधीन संरचनाएं भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति को सीधे प्रभावित करेंगी, इसलिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं में समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने मंत्रालय से यह आग्रह किया कि परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के प्रत्येक चरण में परामर्श एवं समन्वय बना रहे ताकि कोई भी आवश्यक पहलू छूटने न पाए।

0Shares

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 10 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।
0Shares

बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
Chhapra : बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें। सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये। बच्चों को अपना कैरियर चुनने में अभिभावक पूरी आजादी दें तथा उनके फैसले का सम्मान कर इसमें जरूरी सहयोग करें। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने कही। वह आज मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में अव्वल आने के बाद आगे की यात्रा में भी कई परीक्षाएं होंगी। इन सभी परीक्षा में इसी हौसले के साथ सामना करना है। उन्होंने एकेडमिक के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाली चुनौतियों एवं परीक्षाओं के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मेधावी बच्चियों के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कराया गया। सभी छात्रों एवं छात्राओं को एक प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया तथा उनके अभिभावकों/शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों एवं छत्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक में कुल 23 छात्र/छात्रा तथा इंटरमीडिएट की विभिन्न संकायों में कुल 41 छात्र/छात्राएं जिला में टॉप 10 रैंक में शामिल हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

वाराणसी 16 अप्रैल, 2025: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से वाराणसी से छपरा तक बिना टिकट अनधिकृत अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इस टिकट जांच अभियान टीम में वाराणसी मंडल की रेड टीम, आई.सी.पी. टीम के साथ टिकट ट्रेन मैनिंग दल में कार्यरत 10 टिकट जाँच कर्मचारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से अभियान चलाया।

136 बेटिकट यात्री पकड़े गए

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया और बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों को पकड़ा गया.

वसूले गए 63490 रुपए

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 136 यात्रियों रेल राजस्व के रूप में रु 63490 (तिरसठ हजार चार सौ नब्बे रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया।

ज्ञातव्य हो की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में माह मार्च 2025 में बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 26845 यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल रु 1.77 करोड़ की आय अर्जित की गयी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बिना टिकट/अनियमित रूप से यात्रा करने वाले कुल 338880 यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल 21.61 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी । इस उपलब्धि हेतु मण्डल रेल प्रबंधक महोदय एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।

उक्त विशेष टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी ।

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । इस तरह का आकस्मिक टिकट जाँच अभियान का आयोजन नियमित रूप से निरन्तर किया जाएगा।

0Shares

वाराणसी 16 अप्रैल, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01029/01030 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 अप्रैल से 25 मई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा 15 अप्रैल से 27 मई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 7 फेरों के लिये किया जायेगा।

01029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 25 मई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.55 बजे प्रस्थान कर थाणे से 23.20 बजे, कल्याण से 23.50 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.23 बजे, जलगांव से 05.52 बजे, भुसावल से 06.35 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, कटनी से 19.05 बजे, सतना से 21.05 बजे, मानिकपुर से 23.02 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 01.00 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, जौनपुर से 08.35 बजे, औंड़िहार से 09.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.15 बजे तथा बलिया से 11.25 बजे छूटकर छपरा 13.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा

01030 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 27 मई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 20.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.15 बजे, औंड़िहार से 22.00 बजे, जौनपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 01.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 05.55 बजे, मानिकपुर से 08.02 बजे, सतना से 08.42 बजे, कटनी से 10.10 बजे, जबलपुर से 12.20 बजे, इटारसी से 17.05 बजे, भुसावल से 23.20 बजे, जलगांव से 23.57 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 03.45 बजे, ईगतपुरी से 05 बजे, कल्याण से 06.43 बजे, तथा थाणे से 07.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 08.00 बजे पहुँचेगी।

20 कोच लगाए जाएंगे
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

सारण पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आवेदिक द्वारा दाउदपुर थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया गया था कि एक युवक द्वारा इनकी पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर अनैतिक कार्य से संबंधित रील व वीडियो बनाने तथा इंस्टाग्राम पर अपलोड करने सहित अन्य कतिपय कार्य कराये जाते हैं। इस संदर्भ में इनके द्वारा थानाध्यक्ष दाउदपुर को आवेदन पत्र समर्पित किया गया था। परन्तु दाउदपुर थानाध्यक्ष द्वारा उक्त आवेदन पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आवेदन को संज्ञान में लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से इसकी जाँच करायी गयी। जाँचोपरान्त प्रकरण सत्य पायी गयी। पूर्व1 में भी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना निरीक्षण के क्रम में कई आवेदन पत्र बिना पंजी, थाना दैनिकी में अंकित किये अपने पास रखे हुए पाये गये जिसके लिए इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।

तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त प्रकरण में लापरवाही पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पु०अ०नि० नवलेश पासवान, थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया गया है। विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

Chhapra: प्रधान डाकघर, छपरा के प्रांगण में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. प्रो.(डॉ) श्याम शरण ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार देश के उत्थान में, वंचितों एवं शोषितों के उत्थान में, देश के संविधान निर्माण आदि में बाबा साहब का योगदान रहा है उसी प्रकार हमें भी अवसर पड़ने पर किसी भी जरूरतमंद दलित, शोषित, वंचित वर्ग की यथोचित सहायता करनी चाहिए।

राजू राय ने अपने गीत के माध्यम से बाबा साहेब के कार्यों एवं सन्देशों को प्रस्तुत किया. सभा को डॉ.क़यामुदीन अंसारी, सुशील कुमार चौधरी , तारकेश्वर साह, राजदेव कुमार, राम सुरेश मांझी आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर धनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, तारकेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लड़की का अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक-04.01.25 को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की का इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किसी अज्ञात के द्वारा उनकी एवं उनकी बहन का अश्लील फोटो वायरल किया जा रहा है।

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-03/25, दिनांक-04.01.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/351 (4) बीएनएस एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त रूपेश कुमार, पिता-दसई साह, साकिन-गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलसी द्वारा बताया गया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब इंटरनेशनल कि युवा इकाई लियो क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 इ का दूसरा अधिवेशन आयोजित हुआ। जहाँ बिहार के विभिन्न जिलों के लियो क्लब के सदस्य शामिल हुए साथ ही लियो क्लब सिवान को बैनर प्रस्तुति में प्रथम अवॉर्ड वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय के द्वारा दिया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आशुतोष पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब जिला 322ई के जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायन प्रदीप खेतान, लायन अविनाश साह, लायन राजेश अग्रवाल, लायन ऋतु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित करते हुए कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के डीजी गणवंत मालिक ने कहा कि लियो क्लब लायंस क्लब की पूंजी है. एक बेहतर लायंस वही बन सकता है जिसने लियो सदस्य के रूप में कार्य किया हो. इस दौरान डीजी ने लियो क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रोग्राम करने और उसमे लायंस सदस्यों के सहयोग की भागीदारी का आश्वासन दिया.

मौके पर अगले सत्र के लिए लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के रूप में तेजस चौरसिया का चयन किया गया। नवचयनित अध्यक्ष को सभी ने बधाई देते हुए उनके सत्र में बेहतर सामाजिक कार्य योजना निर्माण और उसके पूर्ण होने की कामना की।

वही डिस्ट्रिक्ट लियो सचिव मनीष कुमार मनी ने कहा कि लियो क्लब एक सामाजिक शैक्षणिक संस्था है जो लायंस क्लब के मार्गदर्शित रूप को देखते हुए सीखते हुए संचालित होती हैं।

लियो अमित सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के वरिष्ठ अधिकारियों के ने लियो क्लब को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए संकल्पित किया था, छपरा शहर में पहली बार लियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन सफल रूप से हो पाया है जिसमें सभी लायंस लियो सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस विकास गुप्ता, लायंस गोविंद सोनी, लियो विकास, उज्ज्वल मिश्रा, सर्वेश रंजन, सलमान, अभिषेक, सुप्रीम, आयुष राज का मुख्य सहयोग रहा।

0Shares

Chhapra: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 में जयंती के अवसर पर अंबेडकर छात्रावास से एक शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक अजीत अमर हरिजन द्वारा किया गया.

इस शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग साथ में थे. सभी लोगों में जोश और जुनून था। इस शोभायात्रा में बाबा साहब के समान एक बालक को बनाया गया था. जो काफी आकर्षक था. छात्रों में बहुत ही उत्साह था.

कार्यक्रम में छात्रावास से पढ़ने वाले पूर्ववर्ती छात्र भी उपस्थित थे. शोभायात्रा के साथ-साथ चलने वाले में सारण जिला एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम, पूर्व अंचल पदाधिकारी धर्मनाथ बैठा ,कर्मवीर भारती, रश्मि कुमार ,विकास कुमार ,दिलीप प्रभाकर, रमेश कुमार ,सुरेश राम, अर्जुन राम संजय कुमार राम पंकज कुमार ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई.

इस शोभायात्रा में पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुधांशु पांडे, धर्मनाथ पिंटू में शामिल हुई।

0Shares