Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रेक्षक विनय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन- 2022 स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त मतदान दल के पदाधिकारी जोनल / सुपर जोनल दंडाधिकारी , माईको ऑबजर्बर पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त ब्रीफिंग / बैठक आयोजित किया गया.

उक्त संयुक्त ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी , सारण के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध सभी संबंधित यथा पी०-01 , पी०-02 . पी०-03 एवं पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य नियुक्त पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दायित्वों / कर्तव्यों एवं दिशा – निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।निर्वाचन के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस निमित्त सभी मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया । बताया गया मतदान का समय प्रातः 8:00 से लेकर 4:00 अपराह्न तक निर्धारित है। विशेष रुप से मतदान पदाधिकारी -03 को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता को बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान करने हेतु देंगे तथा मतदान करने के उपरांत उनसे स्केच पेन प्राप्त कर अन्य मतदाताओं को देंगे । इसके साथ ही बैगनी स्केच पेन लिखने योग्य है अथवा नहीं इसकी जाँच 10-20 मतदाता के मतदान के पश्चात बराबर करते रहेंगे । साथ ही यह भी सुनिश्चित हो लेंगे कि मतदान करने जा रहे मतदाता के पास कोई अन्य स्केच पेन , अन्य पेन, मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान न हो।मतदान के दिन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मैटेरियल बज्रगृह में पी०सी०सी०पी० दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में आयुक्त कार्यालय सारण स्थित बज्रगृह में जमा किया जायेगा ।इसके साथ ही संबंद्ध सभी पोलिंग पार्टी पूर्व निर्धारित रूटचार्ट के अनुरूप ही बज्रगृह  हेतु प्रस्थान सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी माईको अब्जर्वर को अपने वाहन से साथ में बज्रगृह तक ले जाना सुनिश्चित करेंगे।  मतदान के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु सभी जोनल सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने – अपने क्षेत्र में सघनता से लगतार गश्ती सुनिश्चित करायेंगे एवं मतदान प्रक्रिया के दरम्यान पूर्ण सतर्क , सजग , सक्रिय एवं सतत भ्रमण शील रहकर विधि – व्यवस्था एवं लोक – व्यवस्था संधारित करेगे । जिलापदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकासपदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में निर्मित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सारी व्यवस्था ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त सभी मतदान कर्मियों, नियुक्त पदाधिकारियों, एवम पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने को निर्देशित किया।
आज के आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त सारण ,अपर समाहर्ता सारण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी , सभी जोनल दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए ।

0Shares

-2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला अगले बेल्ट में प्रमोशन
-30 से ज्यादा बच्चों ने कराटे स्टील का किया प्रदर्शन
-तीन लड़कियां प्रिशा, सलोनी,मेघा को डबल प्रमोशन

Chhapra: इंटरनेशनल क्युकूशीनकाई कराटे डो युनियन बिहार व सारण इकाई तथा छपरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा रविवार की छठ कराटे बेल्ट ग्रेडिंग (टेस्ट) का आयोजन किया गया। शहर के एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी स्कूल  परिसर में आयोजित ग्रेडिंग में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 35 से ज्यादा बच्चों हिस्सा लिया। करीब 2  घंटे तक चले ग्रेडिंग में एशोसिएशन के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी सह चिफ इंस्ट्रक्टर सेंसई दीपक कुमार के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों ने अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रेडिंग के  दौरान बच्चों के किक,पंच, कुमिते (फाइट) काता (स्पेसफिक मुवमेंट) के साथ ही बैक व फ्रंट क्रॉलिंग, रॉलिंग, स्टेमिना, सहनशक्ति के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक मजबूती की विभिन्न स्तरों पर जाँच की गई। पूरे ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत तीन लड़कियों को डबल प्रमोशन दिया गया। जिसने तृषा सिंह राठौर, सलोनी रंजन को वाइट बेल्ट से सीधे रेड बेल्ट तथा मेघा शर्मा को ऑरेंज से सीधे ब्लू बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।

-पेट से गुजरा मोटरसाइकिल
ब्लैक बेल्ट धारक दिव्या सिंह तथा ब्राउन बेल्ट से ब्राउन क्यू की टेस्ट दे रहे रिशु राज ने अपने पेट के ऊपर से मोटरसाइकिल पास कराया। वहीं पटना से ग्रेडिंग में हिस्सा लेने आए शिवम के दोनों पैर में रस्सी बांध कर विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल से खिंचा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डा.वीवी त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की शुभकामना दी।

0Shares

बालक गृह, बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक केंद्र को एसबीआई ने दिया सामान
खेल कूद व वाद्ययंत्र पाकर बच्चे हुए खुश
एसबीआई के जीएम ने आगे भी सहयोग का दिलाया भरोसा
फोटो बालिका गृह में आयोजित कार्यक्रम में जीएम, डीजीएम,आरएम व सहायक निदेशक


Chhapra: भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी तत्परता के साथ कर रहा है। एसबीआइ के छपरा क्षेत्रीय कार्यालय ने सामाजिक हितों को ध्यान में रखकर शनिवार को बाल सरंक्षण ईकाई के तत्वावधान में संचालित बालक गृह,बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक केंद्र के बच्चों के खेलकूद, मनोरंजन ,पेयजल सहित अन्य जरूरी सामान भी मुहैया कराई। स्टेट बैंक  के महाप्रबंधक नेटवर्क  नॉर्थ बिहार पटना सर्किल  मृगांक जैन  के नेतृत्व में बालिका गृह में आयोजित कार्यक्रम में बाल सरंक्षण इकाई को सामान उपलब्ध कराया गया। बालिकाओं की प्रतिभा को निखार देने के लिये सिलाई मशीन, कढ़ाई मशीन भी एसबीआई की तरफ से दिया गया। खेल का समान व वाद्ययंत्र पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। वही विशिष्ट दत्तक केंद्र के बच्चों के लिए झूला व खिलौना भी दिया गया। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ भी दिया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि आगे भी स्टेट बैंक की तरफ से जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा। जीएम ने कहा कि सामाजिक कार्यों में स्टेट बैंक शुरू से ही अग्रणी भूमिका निभाते रहा है। मुजफ्फरपुर जोन के डीजीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि ग्राहक सेवा के साथ-साथ लोगों की सुख-सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए बैंक संकल्पित है ।इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक का प्रयास काफी सराहनीय है। वहीं बालिका गृह में जब बच्चों ने महाप्रबंधक के समक्ष भ्रूण हत्या रोकने से संबंधित गीत गाया तो वे भावुक हो गए।

व्यवसायियों के साथ जीएम ने किया संवाद
विभिन्न व्यवसाय के संबंधित व्यवसाय डीलरों एवं वितरकों के साथ पारस्परिक संवाद एवं सुझाव बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जाने-माने व्यवसायियों को स्टेट बैंक के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं से अवगत कराना था। महाप्रबंधक ने कहा कि व्यवसाई अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और हमारा बैंक व्यवसायियों का अग्रणी भागीदार रहा है। व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने डीजीएम व आरएम को जल्द निदान कराने को कहा। व्यवसायियों ने कहा कि स्टेट बैंक से उनका एक नहीं कई पीढ़ियों से नाता रहा है और बैंक उनके दुख-सुख मैं हमेशा साथ देते रहा है।

जीएम ने दो ब्रांचों का किया निरीक्षण
एसबीआई के जीएम ने दो ब्रांचों का भी विजिट किया और संबंधित बैंक पदाधिकारियों से जानकारी ली। जीएम सबसे पहले बाजार ब्रांच का निरीक्षण किए ।उसके बाद मुख्य शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डिपॉजिट बढ़ाने सहित ग्राहक सेवा पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।जीएम ने कहा कि छपरा रीजन का कार्य प्रशंसनीय है और इसे आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। इस मौके पर बैंक के डीजीएम प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार, चीफ मैनेजर रविंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार ,जेम्स विनोद दोदरई व अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: चांद का दीदार होते ही मुस्लिम समुदाय का एक महीना तक चलने वाला पवित्र रोजा का आगाज हो गया. चेतना और जागरूकता के महापर्व को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उल्लास और उमंग का वातावरण है. चांद दिखते ही तरावीह भी शुरू हो गई है. शहर के सभी मस्जिदों के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी तरावीह की नमाज हो रही है.

दो साल के बाद यह पहला मौका है, जब लोग मस्जिदों में बगैर किसी बंदिश का नमाज व तराहवी पढ़ रहे हैं. कोरोना की वजह से दो साल तक सीमित लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत थी. रोजा की अहमियत बहुत बड़ी है. रोजा सीधे तौर पर अल्लाह के साथ बंदों के रिश्तों को न सिर्फ जोड़ता है, बल्कि और मजबूत भी करता है. इसलिए रोजा की पाबंदी करनी चाहिए. हर बालिग मुस्लिम पुरुष और महिला को इसका एहतेराम करना चाहिए.

साल के सभी महीनों में सबसे अफजल रमजान का महीना है. रमजान के महीना में अल्ला ताआला रहमतों और बरकतों की बरसात करते हैं.

0Shares

छपरा: दो अलग अलग चाकूबाजी की घटना में दो घायल, एक पटना रेफर

Chhapra : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोहल्ले में दो अलग-अलग चाकू की घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बड़ा तेलपा मोहल्ले में मजदूरी का काम करने वाले दिलीप मांझी को अपराधियों ने चाकू मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

वहीं दूसरी घटना विशुनपुरा मोहल्ले में घटी जहां मामूली बात को लेकर चाकूबाजी में कन्हैया कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

हिंदू नववर्ष के आगमन पर सवा लाख दीपों से सजा शहर

Chhapra: हिंदू नववर्ष पर शहर को सवा लाख दीपों से सजा कर नव वर्ष का स्वागत किया गया. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा शहर की सभी मुख्य सड़क को चौक चौराहों के साथ शहर के सभी मंदिरों पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया.

संध्या समय से ही समिति के सदस्य सभी सड़कों पर दीप जलाते हुए दिखे. वही पूर्व निर्धारित योजना के तहत शहर के लगभग सभी घरों में रहने वाले लोगों से नववर्ष के अवसर पर अपने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाने का आह्वान किया गया था. जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया और लोगों ने भी अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया.

श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा थाना चौक से नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, साहेबगंज, शिव मंदिर सहित सड़कों के दोनों तरफ दीपों की लड़िया बनाई गई थी. जो दीपावली की अनुभूति दे रही थी.

वहीं शहर के सभी मंदिरों में नववर्ष को लेकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.उधर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संयुक्त रुप से शहर में सभी जगहों पर वर्ष प्रतिपदा ध्वज लगाकर नए वर्ष का स्वागत किया गया.

0Shares

सवा लाख दीप जलाकर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत

• कलश स्थापन, दुर्गासप्तसती एवम् श्री राम चरित मानस पाठ का नवाहपरायण हुआ प्रारंभ

Chhapra: : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शनिवार संध्या काल में शहर भर में लाखों दीप जलाकर अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने चरित्र में उतारने की प्रतिज्ञा ली गई.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि शनिवार को सुबह शहर के दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तसती पाठ तथा रामचरितमानस पाठ के साथ नौ दिवसीय पूजन की शुरुआत हुई. संध्या काल हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष प्रभु श्रीराम एवम् बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रों मिलन संपन्न हुआ एवम् प्रभु की आरती के उपरांत मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए खोल दिया गया. तत्पश्चात शहर भर में समिति के स्वयंसेवकों एवम् आम जनमानस के द्वारा लाखों दीप जलाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत किया गया.

0Shares

सोमवार 4 अप्रैल से मॉर्निंग सत्र में संचालित होंगे विद्यालय डीईओ ने जारी किया आदेश

Chhapra: भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 4 अप्रैल सोमवार से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में संचालित किए जाएंगे. विद्यालय के संचालन को लेकर पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा आदेश निर्गत किया गया है. जिसके अनुसार भीषण गर्मी एवं लू से बचने संबंधित कार्रवाई की जा रही है. उक्त आदेश के कंडिका 4 शिक्षा विभाग से संबंधित है. निर्गत आदेश में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय को सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश प्राप्त है. जिस पर जिला पदाधिकारी ने भी सहमति जताई है.

आदेश के अनुपालन में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन 4 अप्रैल से प्रातः कालीन सत्र 6:30 से 11:30 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. वैसे विद्यालय जिसमें प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान भोजन संचालित हैं 11:00 बजे से मध्यान भोजन कराया जाएगा.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं विद्यालय के साथ-साथ रसोईघर की भी साफ-सफाई प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिदिन प्रातः कालीन क्षेत्र में बच्चों को चमकी बुखार के लक्षण तथा इस मौसम में क्या करना है, क्या नहीं करना है एवं सावधानियों पर विशेष चर्चा की जाएगी.

साथ ही साथ चमकी बुखार पर आधारित वीडियो क्लिप भी ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त विद्यालय में छात्र अभिभावक गोष्ठी, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक करते हुए प्रभारी AES पर के रोकथाम के संबंध में आमजन को जागृत करने की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

0Shares

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकला पथ संचलन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ हुई.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुंची.

पथ संचलन में स्वयसेवक गणवेश में शामिल थे.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक 31.03.22 / 01.04.22 की रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान नगरा ओ0 पी0 अन्तर्गत छपरा – मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओ0 पी0 से करीब 02 कि0 मी0 दक्षिण नगरा ओ0 पी0 के रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित तथा पुलिस बल BHG – 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्तता पाते हुए पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा BHG 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद को 06-06 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। साथ ही इस संबंध में नगरा ओ0 पी0 प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से साठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक 31.03.22 / 01.04.22 की रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान नगरा ओ0 पी0 अन्तर्गत छपरा – मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओ0 पी0 से करीब 02 कि0 मी0 दक्षिण नगरा ओ0 पी0 के रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित तथा पुलिस बल BHG – 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्तता पाते हुए पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा BHG 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद को 06-06 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। साथ ही इस संबंध में नगरा ओ0 पी0 प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से साठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

चैत्र नवरात्रि कल यानी 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान हैं. चैत्र नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है. वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत को जलवायु और सूरज के प्रभावों के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है. और इसे मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है. त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं. नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से होती आ रही है.


नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. वहीं, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:10 से 8:29 मिनट और 11:48 से 12:18 तक रहेगा.

प्रथम दिन से लेकर अष्टमी तक पूरी लिस्ट देखें
नवरात्रि का दिन 1- 2 अप्रैल- घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा

नवरात्रि का दिन 2- 3 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी पूजा

नवरात्रि का दिन 3- 4 अप्रैल- चन्द्रघन्टा पूजा

नवरात्रि का दिन 4- 5 अप्रैल- कुष्माण्डा पूजा

नवरात्रि का दिन 5- 6 अप्रैल- स्कन्दमाता पूजा

नवरात्रि का दिन 6- 7 अप्रैल- कात्यायनी पूजा

नवरात्रि का दिन 7- 8 अप्रैल- कालरात्रि पूजा

नवरात्रि का दिन 8- 9 अप्रैल- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा

नवरात्रि का दिन 9- 10 अप्रैल- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजा

नवरात्रि का दिन 10- 11 अप्रैल- नवरात्रि व्रत पारण

0Shares