एसएसबी सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन अदालत 5 मई को

छपरा: सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कार्मिकों की पेंशन अदालत का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के सभी इकाइयों के द्वारा 5 मई को किया जा रहा है.

इस संबंध में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मी को पेंशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वह सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के किसी भी इकाई में सम्मिलित होकर आवेदन दे सकते हैं.

साथ ही साथ ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी जिन्हें पेंशन संबंधित किसी प्रकार की समस्या है वह आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की दो प्रति जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें पेमेंट का भुगतान होता है, सहित अन्य दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. यह आवेदन और दस्तावेज 40वी वाहिनी एसएसबी के ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी.

0Shares

बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों से वसूले गए 1लाख 56 हजार 470 रूपये

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व मे छपरा- सीवान -गोरखपुर स्टेशन खण्ड को आधार बनाकर कर टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्याएक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक 09 टिकट निरीक्षकों एवं एक दर्जन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 156470 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सत्तर रूपये) रेल राजस्व प्राप्त हुआ. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

0Shares

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

0Shares

प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से होगा भूमि विवाद शिविर का आयोजन

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता मे भूमि विवाद के निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक के साथ जिला खनन टाक्स फोर्स की बैठक कार्यालय कक्ष में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से आहूत की गयी.

जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए वीडियो काॅफ्रेसिंग केे माध्यम से उपस्थित जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद का निपटारा पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता साथ करें. शनिवार को हर हाल में भूमि विवाद शिविर का आयोजन संयुक्त रुप से करें. शिविर की कृत कार्यवाही को चिन्हित साइट पर निश्चित रुप से अपलोड करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन से संबंधित विवाद के निपटारा को सरकार के द्वारा अपने कार्यों की सूची में सर्वोच्चय प्राथमिकता दिया गया है. जमीन विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अंचलवार भूमि विवाद के मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन को प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता एवं त्रुटि को लेकर परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया.

इसके पूर्व विद्यार्थी परिषद द्वारा लिखित रूप से कुलपति से यह मांग की गई थी कि अगर अगले तीन दिनों के अन्दर परीक्षा परिणाम में सुधार नही किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण सारण में चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

परिषद के नेताओं ने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक के परीक्षा परिणाम को जारी किया गया था, जिसमें 90% छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में त्रुटि है. पास अभ्यर्थियों को फेल और फेल अभ्यर्थियों को पास दिखाया गया है. पीजी के परीक्षा परिणाम में भी कुछ इसी प्रकार का मामला आया था लगातार परीक्षा परिणामों में गड़बड़ियां हो रही है.

इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक रजनीकांत, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, विशाल कनोडिया, हिमांशु कुमार, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार, अमन कुमार, बंशीधर व पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद के निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक के साथ जिला खनन टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता मे कार्यालय कक्ष में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से हुई।

जिलाधिकारी ने वीडियो काॅफ्रेसिंग केे माध्यम से उपस्थित जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद का निपटारा पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता साथ करें। शनिवार को हर हाल में भूमि विवाद शिविर का आयोजन संयुक्त रुप से करें। शिविर की कृत कार्यवाही को चिन्हित साइट पर निश्चित रुप से अपलोड करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन से संबंधित विवाद के निपटारा को सरकार के द्वारा अपने कार्यों की सूची में सर्वोच्चय प्राथमिकता दिया गया है। जमीन विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अंचलवार भूमि विवाद के मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन को प्राथमिकता देने का निदेष दिया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है। बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी। बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह की सुपुत्री डॉ स्वेता सिंह को विगत 26 अप्रैल को बैंगलोर में दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की डिग्री और गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की डॉ स्वेता ने बारहवीं तक कि पढ़ाई शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल से किया और सीबीएसई में मेरिट अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया था। डॉ स्वेता बाल्य काल से ही मेधावी छत्रा रहीं और विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा के प्रति पहली रुची रखी। बारहवीं के बाद नीट प्रवेश परीक्षा में अव्वल अंक लाकर राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस से MBBS पढ़ाई पूरी की। दीक्षांत समारोह में पिता डॉ हरेन्द्र सिंह और माता सीमा सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। समारोह के उपरांत डॉ सिंह ने पुत्री की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और प्रेरणा लेने की बात कही। इस सूचना पर सीपीएस प्रागण में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों में हर्षोउल्लास का माहौल देखने को मिला

0Shares

मोतिहारी: छौड़ादानो थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बुधवार को दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. काजल देवी (25) चैनपुर के सुनील बैठा की पत्नी थी. उसके दो बच्चे हैं. ग्रामीण एवं मृतका के चाचा गौरीशंकर बैठा से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति सुनील बैठा सात भाई हैं.

छह भाई तमिलनाडु की राइस मिल में मजदूरी करते हैं. घटना के समय उनमें से कोई घर पर नहीं था. मृतका अपने हिस्से में नींबू का पौधा लगायी थी. उसकी गोतनी रोज चुराकर नींबू तोड़ लेती थी. इससे दो दिनों से परिवार में झगड़ा चल रहा था. बुधवार को भी नींबू को लेकर झगड़ा हो रहा था.

0Shares

आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.

0Shares

बेगूसराय में अपराधियों ने घर के बाहर टहल रहे मटिहानी प्रखंड की सफापुर पंचायत के मुखिया अमित पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम मुखिया अमित पासवान सफापुर वार्ड नंबर चार स्थित घर के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें मुखिया अमित पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

0Shares

पटना: अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में जबरदस्त लू चलने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 अप्रैल और एक मई को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. इधर बुधवार को भी प्रदेश गर्म हवा की गिरफ्त में रहा. 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. बुधवार को पटना का पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार की अपेक्षा पारा में 0.2 डिग्री कम रहा. लेकिन गर्म हवा में किसी तरह की कमी नहीं रही. अगले दो दिनों तक इससे राहत नहीं मिलनेवाली नहीं है. न्यूनतम तापमान भी 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक शहर का पारा इसके आसपास रहने की आशंका है.

0Shares

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के खिलाफ जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने उठायी आवाज़

Chhapra: सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय ने सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों का सही से ईलाज नही हो रहा है. बेबस, मजबूर मरीजों को यह कह कर भगा दिया जाता है कि ज्यादा बोलोगे तो पटना रेफर कर देंगे.

उन्होंने सिविल सर्जन से मिलकर सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोग उनके घर पहुंच अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत करते है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की.

0Shares