Chhapra: आगामी 3 दिसंबर को शहर के प्रेक्षा गृह सभागार में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती धूम-धाम से मनाई जाएगी। साथ ही,सैकड़ो चित्रांश व्यक्तियों को भी उनके प्रतिभा एवं उपलब्धियों के मद्दे नजर सम्मानित किया जाएगा।

इस आशय से सम्बंधित जानकारी शनिवार को शहर के भगवान बाजार स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स मार्केट के उत्सव भवन सभागार में कायस्थ परिवार द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि जयंती समारोह में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त लोग सम्मिलित होंगे। जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चित्रांश समाज के लोगों को चित्रांश सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश रत्न ड़ॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण आज सम्पूर्ण भारत कर रहा है। ऐसे में युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज का नाम विश्व पटल पर स्थापित करने की आवश्यकता है। आज सभी विधा में चित्रांश समाज का योगदान अतुलनीय है।

आयोजन समिति के सक्रिय व कर्मठ सदस्य प्रिंस राज ने बताया कि आज युवा पीढ़ी को अपने विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में जयंती -सह – चित्रांश सम्मान समारोह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक होगा।

इस मौके पर संयोजक राजेश कुमार सिन्हा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अजीत कुमार, अजय कुमार सहाय, मनीष कुमार, रूपेश नंदन, भूपेश नंदन, राकेश दत्त, मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

0Shares

मिशन इंद्रधनुष अभियान -जिले के प्रखंडों में 27 से संचालित होगा मिशन इंद्रधनुष का अंतिम चरण

अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सामूहिक रूप से प्रयास : सिविल सर्जन

जिले में 1562 सत्र स्थलों के माध्यम से 2090 गर्भवती महिलाओं व 11,112 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य: डीआईओ

छपरा: जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों में 27 नवंबर से मिशन इंद्रधनुष अभियान का अंतिम चरण संचालित किया जाएगा। जिसकी सफ़लता के लिए सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश, यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के वीसीसीएम अंशुमान पांडेय, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, निरंजन कुमार सिंह, रवि कुमार और शक्ति कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। विगत दिनों जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स (डीटीएफ) को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान अभियान की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। पहले और दूसरे चरण के अभियान की शत- प्रतिशत सफलता से उत्साहित स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम चरण की सफलता के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे सहित गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाना है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सामूहिक रूप से प्रयास: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, आईएमए और सहयोगी संस्थाओं में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी के साथ सामूहिक रूप से एक रणनीति के तहत मिशन इंद्रधनुष अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। विगत अभियान के दौरान शत प्रतिशत सफ़लता मिली है। शून्य से पांच आयु वर्ग के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। जिसको लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है। जिले के वैसे- इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित संसाधनों के साथ सीमित है, वैसे स्थलों को चिह्नित कर संबंधित इलाकों में मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष रूप से पहल की जाएगी। इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

आईएमआई 5.0 के तीसरे चरण की तैयारी पूरी: डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तीसरे चरण में जिले के सभी प्रखंडों में 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक सफ़ल संचालन किया जाना है। पहले और दूसरे चरण की शत प्रतिशत सफ़लता को देखते हुए अंतिम चरण में उससे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्षम और कृतसंकल्पित है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण का आच्छादन अधिक से अधिक और बेहतर तरीके से प्रभावी बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

जिले में 1562 सत्र स्थलों के माध्यम से 2090 गर्भवती महिलाओं सहित 5 वर्ष तक के 11112 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य: डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में 1562 सेशन साइट बनाया गया है। जिले के अमनौर में 143, बनियापुर में 90, छपरा सदर में 89, दरियापुर में 104, दिघवारा में 44, एकमा में 83, गरखा में 96, इसुआपुर में 42, जलालपुर में 66, लहलादपुर में 29, मकेर में 37, मांझी में 95, मढ़ौरा में 135, मशरख में 50, नगरा में 47, पानापुर में 50, परसा में 61, रिविलगंज शहरी क्षेत्र में 15 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 37, सोनपुर में 115, तरैया में 50 वहीं छपरा शहरी क्षेत्र के बड़ा तेलपा में 42 जबकि मसूमगंज में 42 सत्र स्थल के माध्यम से जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के 11,112 बच्चे जबकि 2090 गर्भवती महिलाओं को सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।

0Shares

कार्तिक पुर्णिमा पर रेलवे की ख़ास व्यवस्था, कई ट्रेनों का हुआ अस्थाई ठहराव, यहां देखें सूची 

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 26 व 27 नवम्बर, 2023 को निम्न लिखित गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर 01 मिनट के लिये निवम्वत प्रदान किया गया है।

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड-

– गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेषन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2022 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय, एवं घोसवर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड

– गाड़ी सं. 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी विषेष गाड़ी का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेषन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को घोसवर, सराय, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

सोनपुर-छपरा रेल खंड

– गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेषन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को सोनपुर, परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

छपरा-सोनपुर रेल खंड

– गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर, 2023 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

सोनपुर-बछवारा रेल खंड

– गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-वनमंखी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को चकमकरन्द, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

– गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को चक मकरन्द, अक्षयवट राय नगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया स्टेषन पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी सोनपुर से 27 नवम्बर, 2023 को तथा छपरा से 27 नवम्बर, 2023 को 01 फेरे के लिये चलायी जायेगी।

05023 सोनपुर-छपरा विषेष गाड़ी 27 नवम्बर, 2023 को सोनपुर से 00.15 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 00.27 बजे, नयागांव से 00.35 बजे, शीतलपुर से 00.44 बजे, दिघवारा से 01.10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 01.16 बजे, अवतारनगर से 01.22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01.28 बजे, बड़ा गोपाल से 01.35 बजे, डुमरी जुआरा से 01.41 बजे, गोल्डेनगंज से 02.00 बजे, छपरा ग्रामीण से 02.12 बजे, तथा छपरा कचहरी से 02.22 बजे छूटकर छपरा 02.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05202 छपरा-सोनपुर विशेष गाड़ी 27 नवम्बर, 2023 को छपरा से 03.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03.55 बजे, छपरा ग्रामीण से 04.22 बजे, गोल्डेनगंज से 05.00 बजे, डुमरी जुआरा से 05.06 बजे, बड़ा गोपाल से 05.37 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05.42 बजे, अवतारनगर से 05.47 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05.52 बजे, दिघवारा से 06.00 बजे, शीतलपुर से 06.07 बजे, नयागांव से 06.19 बजे तथा परमानन्दपुर से 06.28 बजे छूटकर कर सोनपुर से 06.38 बजे पहुॅचेगी।

0Shares

Chhapra: निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान 25 एवं 26 नवम्बर को हर बूथ पर जोड़ने का कार्य प्रत्येक बूथ पर शुरू किया गया । इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला अधिकारी एवं अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी के साथ भाजपा के जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश फैशन सहित कार्यकर्ताओं द्वारा छपरा नगर के 3 दर्जन से ज्यादा बूथ पर जाकर बीएलओ के साथ बैठकर सहयोग एवं निरीक्षण किया।

जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं नगर भाजपा अध्यक्ष ने नाम जुड़वाने के लिये ग्रामीण के सभी जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद एवं नगर में रहने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को लगातार संपर्क कर नये मतदाता बनाने के लिये जागरूक करने का कहा गया।

रविवार होने के कारण नये मतदाता बनाने का संख्या बढेगा। इस अभियान में कई बीएलओ निष्किय दिखाई दिया जिसको सदर अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दिया गया।

0Shares

युवा एवं भावी मतदाताओं को जागरूक बनाने का स्कूलों में चला अभियान, एसडीएम संजय कुमार राय दिखे शिक्षक की भूमिका में

Chhapra: युवा एवं भावी मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने और जेंडर रेशियो को संतुलित करने के अभियान में छपरा सदर के एसडीएम सह ईआरओ संजय कुमार राय पूरी गंभीरता से लगे हुए हैं. उन्होंने अभियान का कमान स्वयं सम्भाल रखा है. एसडीएम श्री राय शनिवार को युवाओं से इंटरैक्शन के लिए शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल और सीसीएस पहुंचे. एक दक्ष शिक्षक की भूमिका अपनाते हुए उन्होंने प्रश्नोत्तरी से अपनी बात प्रारम्भ की.

उन्होंने युवाओं की जनसंख्या और मतदाता सूची में उनकी कम प्रतिशत का आंकड़ा सामने रखते हुए छात्रों का ध्यानाकर्षण किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का प्रयास है कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भागीदारी बढ़े. ताकि एक बेहतर सरकार और प्रशासन का निर्माण हो.

उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा एवं भावी मतदाताओं को पंजीकरण कराने का आह्वान किया. उन्होंने युवा होने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में भागीदारी की थीम पर युवाओं को बताया कि वे मोबाइल ऐप के माध्यम से हाई टेक तरीका अपना कर स्वयं वोटर बन सकते हैं. इसपर युवाओं में उत्सुकता के साथ हर्ष, उत्साह व उमंग का संचार हो उठा. जब उन्होंने यह सुना कि यदि उनकी उम्र कम है तब भी वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 18 वर्ष की अहर्ता तिथि पूरा होते ही उनके नाम स्वतः वोटर लिस्ट में शामिल हो जायेंगे. तो उनकी खुशी दुगनी हो गई. एसडीएम श्री राय एक शिक्षक की तरह बड़े ही रोचक ढंग से युवा छात्र छात्राओं को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपने परिवार, पड़ोस में छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में बीएलओ या स्कुल के माध्यम जोड़वाने की अपील की. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने और स्कुल को सम्मानित करने की घोषणा की. किशोरों को वोटर हेल्पलाइन मोबाईल ऐप और पोर्टल की जानकारी पम्फलेट के माध्यम से दी गयी. इम्पीरियल के प्रिंसिपल नीरज कुमार और सीसीएस के प्रिंसिपल संतोष कुमार समेत शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया.

0Shares

बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत

इसुआपुर: बनियापुर थाना के बंगाली भीठी गांव में छत ढलाई करने गए इसुआपुर थाना के पुरसौली गांव के 25 वर्षीय युवक उत्तम कुमार साह की बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई.

बिजली की चपेट में आने के बाद घर के मालिक तथा साथ में काम करें मजदूर उसको लेकर डॉक्टर के यहां गए जहां से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. पटना के जेसीबी अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बाबत थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था जो सुबह 9 बजे घर से मजदूरी करने गया. लेकिन घर के छत से मात्र 3 फीट ऊंचाई पर प्रवाहित हो रहे 11 हजार की बिजली के चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई .

मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसके परवरिश की जिम्मेदारी मृतक के ऊपर ही थी. जैसे ही शव गांव में आया गांव में कोहराम मच गया . मृतक के परिवार के रुदन से सारा गांव गमगीन हो गया.

मृत्यु की खबर सुनते हैं जिला परिषद छविनाथ सिंह, स्थानीय मुखिया अजय राय, रणधीर सिंह, अरविंद सिंह, जवाहर सिंह टुन्नू, सिंह, अरविंद साह, हरिराम साह, सहित सैकड़ो लोगों ने मृतक के परिजन को सांत्वना दी.

0Shares

मेला अवधि में मेला नियंत्रण कक्ष रहेगा 24 घंटे कियाशील 06158-221039 पुलिस सहायता केंद्र का नंबर जारी

7250291099 पुलिस सहायता केंद्र हेतु व्हाट्सएप नंबर भी जारी

Chhapra/Sonpur: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रुप से सोनपुर मेला-2023 के पूर्व दिवस पर सोनपुर मेला क्षेत्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेला के सफल आयोजन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 26.11.2023 को अपराह्न 03.55 बजे से दिनांक 27.11.2023 को संध्या 02.47 बजे तक है। उदयातिथि के अनुसार श्री हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक 27.11.2023 के रात्रि 1:30 बजे से प्रारंभ होगा। मेला में नियंत्रण कक्ष 24X7 कियाशील रहेगा। इसमें पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अभियंता और स्वास्थ्य विभागीय चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस सहायता केंद्र के लिए 06158221039 नंबर जारी किया गया है।इस नंबर पर किसी भी तरह के पुलिस सहायता के लिए फोन किया जा सकता है।

पुलिस सहायता के लिए 7250 291 099 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। सोनपुर मेला में 24 घण्टा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके लिए सोनपुर को हाजीपुर और शीतलपुर पावर ग्रिड से जोडा गया है । मेला क्षेत्र में 26 ट्रांसफार्मर सहित एक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। मेला में सोनपुर थानान्तर्गत कुल 21 अस्थायी पुलिस थाने बनाये गए हैं ।जिसमें से 13 थाने पूरी मेला अवधि में और 21 थाने दिनांक 25.11. 2023 से 29.11. 2023 तक कार्यरत रहेंगे। स्नान के अवसर पर विभिन्न घाटों पर निगरानी रखने हेतु कुल 9 वाच टावर बनाये गये हैं जिन पर निगरानी हेतु
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैदल गश्ती हेतु 26 सेक्टर तथा वाहन गश्ती हेतु 09 सेक्टर बनाए गए है। साथ ही नदी गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। यातायात नियंत्रण हेतु कुल 33 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं। हरिहर नाथ मन्दिर और विभिन्न स्नान घाटों यथा काली घाट, पुल घाट, सवाइच घाट, पहलेजा घाट आदि पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। घाटों पर सुरक्षित सीमा तक बैरिकेडिंग की गई है। घाटों पर साफ सफाई और शौचालय इत्यादि की व्यापक व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 90 अदद शौचालयों एवं 75 अदद महिलाओं के लिये वेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। मेला में पूर्व से अवस्थित स्थायी चापाकल और स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति के अतिरिक्त अस्थायी रूप से 65 अस्थायी चापाकल और 240 स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभागीय स्टॉल का उद्घाटन यथासंभव मेला के उ‌द्घाटन के दिन ही करवाना सुनिश्चित करें।

सफाई हेतु मेला क्षेत्र को जोन में बांट कर सफाई करवाई जायेगी। सफाई हेतु संवेदक का चयन किया गया है। मेला क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत करवाई गई है। मेला क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर के अतिरिक्त ? अस्थायी औषधालय 24X7 कार्यरत रहेंगे जिन पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति दवाओं के साथ की गई है। दवाओं की आपूर्ति जिला दवा भंडार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर को किया जायेगा तथा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर अस्थायी औषधालयों को आवश्यकतानुसार दवाओं की आपूर्ति की जायेगी।

मेला में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं की चिकित्सा हेतु जिला से 9 राज्य सरकार द्वारा 4 कुल 13 एम्बुलेन्स और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराया जायेगा। मेला में आने वाले पशुओं की चिकित्सा हेतु विभिन्न वार्डों यथा घोडा वार्ड, गाय वार्ड, भैंस वार्ड आदि में 8 अस्थायी पशु चिकित्सालय और । एम्बुलेट्री पैन 24X7 कार्यरत रहेंगे। पशु दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मेला क्षेत्र में अग्निशमन के 08 (दो अतिरिक्त) वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनसे मॉक ड्रिल की करवाया जा रहा है। प्रत्येक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास Fire Extinguisher तथा फायर मैन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

0Shares

धर्म की आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए वनवास गए थे श्री राम: राघव किंकर महाराज 

Isuapur: भगवान श्री सत्संकल्प हैं. यदि वे चाहते तो स्वर्ग में बैठे-बैठे रावण को समाप्त कर सकते थे लेकिन भगवान धर्म के सिद्धांत का परिपालन करने हेतु भगवान ने वनवास स्वीकार किया.

वनवास में भगवान ने जहां अनेको अनेक कष्ट सहे वही मानव धर्म में समानता का धर्म साबित करने के लिए केवट और सबरी जैसे लोगों को गले लगाया. बाली को जीतने के बाद मैत्री धर्म का पालन करते हुए बाली को जीतकर राज सुग्रीव को एवं लंका को जीतने के बाद लंका का राज विभीषण को सौंप दिया. ये बातें इसुआपुर के धर्मशाला परिसर में चल रहे चार दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक यूपी के चित्रकूट से आये श्री राघव किंकर जी महाराज (आलोक मिश्रा)ने कही।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और मानव धर्म के आदर्शों को प्रतिस्थापित करने के लिए राम जी ने सीता जी की अग्नि परीक्षा ली।

आज के पर्यवेक्ष में सनातन धर्म तथा मानव धर्म का पालन करने वाला राम के अलावा दूसरा कोई नहीं हो सकता। श्रीराम आदर्श पुत्र आदर्श भ्राता आदर्श पति आदर्श मित्र एवं आदर्श राजा हैं। अस्तु श्री राम जी का वनवास सभी मानवीय धर्म का आदर्श है।

गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस ग्रंथ में भगवान श्री राम जी के पावन चरित्र का वर्णन करते हुए भगवान के हर उस आदर्श का दर्शन कराया जिसमें मानव जीवन आदर्शो को प्राप्त करता है। अस्तु हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही आदर्श मानव जीवन प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रतीक, विनोद चौबे, मिथलेश चौबे, बिनोद प्रसाद, राजेश चौबे एवं अन्य लोगों के सहयोग से किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: एन.सी.सी, राजेंद्र कॉलेज, छपरा के तत्वावधान में एन.सी.सी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शारीरिक बलवर्धन तथा मानसिक ज्ञानवर्धन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विदित है कि इस बार उस वर्ष एन.सी.सी अपना अमृत महोत्सव मना रहा है और नवम्बर के हर चौथे सप्ताह भी यानी इस वर्ष 26 नवंबर को एन.सी.सी दिवस मनाया जाएगा। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता आयोजित की गई है । अतिथियों के स्वागत के उपरांत बैलून उड़ाकर मार्च पास्ट को रवाना किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

उसके उपरांत कैप्टन संजय कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि एन.सी.सी का 75 वर्ष पूरा हो चुका है, वहीं यह कॉलेज 85 वर्ष पुराना है तथा राजेंद्र कॉलेज की 1/7 एन.सी.सी कंपनी 65 वर्ष पुरानी है । राजेंद्र कॉलेज के लिए यह गौरव की बात है अतः सभी कैडेटों से यह उम्मीद है कि वे बेहतर कार्य करेंगे । प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एन.सी.सी की पहचान है जो जीवन में कामयाबी के लिए बहूत आवश्यक है।

उन्होंने कैडेटों का आने वाले प्रतियोगिता हेतु शुभकामना दी। प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल नबी अहमद ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति ध्यान और एकाग्रता मंज़िल को क़रीब पहुँचाती है। समादेसी पदाधिकारी कर्नल एन एस नेगी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए एन.सी.सी के गौरवशाली इतिहास का ज़िक्र किया और कहा कि आप जैसे होनहार कैडेट ही इस इतिहास को और प्रखर बनाते हैं, अतः एन.सी.सी के दौरान जो आपने सीखा उसे जीवन में ढालना आवश्यक है।यह आपके लिए कामयाबी का रास्ता बनाएगी।

एन.सी.सी आधिकारिक कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन इन दो दिनों में किया जाएगा। कल दौड़ प्रतियोगिता का फ़ाइनल होगा और विजेता सभी प्रतिभागियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा । इस दौरान सुबेदार मेजर जुबराज गुरुंग, हवालदार लाल हुसैन आदि समेत सैकड़ों की संख्या में कैडेट उपस्थित थे । शिक्षकों में प्रो. पूनम, प्रो. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. शादाब हाशमी,

डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. विशाल कुमार, जा. सुनील कुमार पाण्डेय और हरिहर मोहन आदि ने प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में अपना सकारात्मक योगदान दिया।

0Shares

मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी: एसडीएम

एनसीसी कैडेट्स को सहयोग का किया गया आह्वान

Chhapra: जैसे मतदाता होंगे वैसा ही सरकार, शासन और प्रशासन होगा. स्वस्थ्य और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जागरूक वोटर की महत्तवपूर्ण भूमिका है. इसमे युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है. उक्त बातें सदर एसडीएम सह ईआरओ संजय कुमार राय ने शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा जागरूकता कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग युवाओं को मतदाता बनाने और चुनाव में सक्रिय भाग लेने के प्रति अति संवेदनशील है. इसके तहत 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित छात्रों से अपना, परिवार या पड़ोस के छूटे हुए लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को प्रेरित किया. उन्होंने घोषणा किया कि बेहतर कार्य करने वाले छात्रों के साथ विद्यालय को भी सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा.

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए मतदाता सूची में जेंडर रेशियो, युवाओं की कम प्रतिशत की जानकारी आकर्षक ढंग से दिया. उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. ऑफलाइन मोड में बीएलओ के माध्यम के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से चुनाव आयोग के पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से स्वयं नाम जोड़ने, सुधारने और विलोपन की पूरी प्रक्रिया को समझाया. पूर्व में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया.

अतिथियों का स्वागत सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए चुनाव संबंधी गतिविधियों में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक डॉ विकास कुमार सिंह ने करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता का आह्वान किया. मौके पर कोश्चन-ऐंसर सेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिया दीक्षित, रोहन सिंह, कल्पना, मोइन बाबु, अचिती त्रिवेदी आदि छात्रों ने प्रश्न पूछे जिसका डीईओ श्री एकबाल ने संतोषजनक जवाब दिया. मौके पर सदर बीडीओ विनोद आनंद, मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद, सुनील कुमार, बीएलओ प्रवीण कुमार और मो नसीम अख्तर समेत विद्यालय के शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे.

एनसीसी कैडेट्स नाम जोड़ने में करेंगे सहयोग

राजेंद्र कालेज में एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन के अमृत महोत्सव के अवसर पर चुनाव जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कैडेट्स को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग का आह्वान किया गया. मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव, कैप्टन संजय कुमार, कैप्टन विश्वमित्र पांडेय, प्रो प्रशांत कुमार सिंह, प्रो देवेश रंजन, हरिहर प्रसाद, प्रो एनपी वर्मा, प्रो संजय भट्ट, प्रो विशाल कुमार सिंह, एथलीट निर्मल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: माताओं बहनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास योजना में से एक उज्जवला योजना के तहत 60 परिवारों को छपरा नगर निगम की कार्यकारी सह उप महापौर रागिनी कुमारी ने निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया।

इस योजना के तहत गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप और भरा हुआ गैस सिलेंडर 60 परिवारों को उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर कार्यकारी सह उप महापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि महिलाओं को लकड़ी और कोयला के चूल्हा पर खाना बनाने से धुआं से बीमारियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना से सभी के जीवन में बदलाव लाया है। अब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से बेहद आराम हुआ है। उन्होंने कहा कि 60 परिवारों को फिलहाल निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। भविष्य में इस योजना के लिए पात्र और भी परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेगा।

इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू, भारत गैस एजेंसी ओम इंटरप्राइजेज के कर्मचारी आदि उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में उज्जवला योजना के तहत 20 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ एक भरा सिलेंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया।

वितरण समारोह का उद्घाटन राखी गुप्ता, श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, अरवेंधु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छपरा नगर निगम की जनता के लिए लगातार यह सेवा जारी है। लगातार पांचवी बार कैंप लगाकर वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेसे एक यह उज्जवला योजना माताओं एवं बहनो के लिए संजीवनी है। अब कोई भी माताओं बहनो को लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाना होगा। केंद्र सरकार की यह योजना जन जन तक पहुंज रही है। छपरा नगर निगम क्षेत्र के वंचित जनता को चिन्हित कर यह लाभ पहुँचाने की कोशिश की जारी है।

ॐ इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के मालिक अभिषेक सिंह ने कहा कि हर संभव हमारी कोशिश है की प्राप्त आवेदन पर काम करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसका ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कम समय में 20 से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन के साथ भरा सिलिंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर दिया गया है। अभी और 50 से अधिक आवेदन प्राप्त है उन सभी परिवार के बीच गैस का वितरण किया जायेगा।

वरुण प्रकाश ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम की जनता तक पहुँचाया जा रहा है।

0Shares