Chhapra: छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप आपसी रंजिश में चाकू मा’रकर एक युवक की ह’त्या कर दी गई। युवक की पहचान दीपक कुमार (26) के रूप में हुई है। जबकि मृतक के तीन भाई राकेश कुमार, विनय कुमार और अजय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

बताया जा रहा है कि पट्टीदारों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद ने बाद रूप ले लिया और बात चाकूबाजी तक पहुँच गई। जिसके बाद मारपीट और चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई।  पुलिस मामले कि जांच में जुटी है। 

 

      

0Shares

Chhapra: छपर नगर निगम के महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर सुनीता देवी के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी राजेश फैशन एवं रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने भी इस चुनावी मैदान में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मंगलवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्व मेयर सुनीता देवी तेलपा बस स्टैंड से होते हुए उप विकास आयुक्त कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों की बदौलत वह जनता के बीच पुनः एक बार आई है और उन्हें भरपूर विश्वास है कि उनके कार्यों को देखते हुए जनता उन पर इस बार भी भरोसा जताएगी.

वही भगवान बाजार से निकले राजेश फैशन के नामांकन जुलूस में भी सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे. नामांकन दाखिल करने के बाद श्री फैशन ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और शहर की तस्वीर बदलने के लिए वह चुनावी मैदान में है. जनता उन्हें इस बार मेयर के पद पर काबिज करने वाली है.

उधर पुनः एक बार मेयर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह छपरा नगर निगम में एक नई सोच और नए कार्य योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं. मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद है और वह 22 जनवरी को अपना मत देंगे.

बताते चले की छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर आगामी 22 जनवरी को मतदान होगा. वही मतों की गणना 24 जनवरी को होगी छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर अब तक कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें मुख्य रूप से छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह एवं पूर्व में सुनीता देवी शामिल है. नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर तक जारी रहेगी.

0Shares

दस हजार मीटर रेस के साथ शुरू हुई 40 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बुधवार को होगा विधिवत उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह

Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जगदम कालेज के खेल ग्राउंड में 40 वीं जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मंगलवार को पुरुष वर्ग के 10 हजार व महिला वर्ग के शॉटपुट के साथ शुरु हुई. शुभारंभ प्रायोजक अजित कुमार सिंह, आयोजक नीतीश कुमार पांडेय और ऑफिशियल संजय सिंह ने किया.वहीं विधिवत उद्घाटन और समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा.

उक्त जानकारी जिला संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन व समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

व्यवस्थापक चंदन कुमार शाही, राज सिंह, विनय कुमार ने बताया कि बताया कि अंडर 14, अंडर 16 के बालक व बालिका और पुरुष व महिला वर्गों में 100 से लेकर 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रो समेत कुल 34 इवेंट कराए जा रहे हैं. जिला भर के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफलता और खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन समिति पूरी तरह मुस्तैद है.

0Shares

Chhapra: शहर के बीचो-बीच बने शिल्पी पोखरा की तस्वीर अब बदलने वाली है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत पहले चरण के कार्य में शिल्पी पोखरा की उड़ाही, साफ-सफाई एवं लेबलिंग का कार्य संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में एक बार फिर इस पोखड़े के सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है.

शिल्पी पोखरा के सौंदरीकरण को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल 15 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि आवंटित की है. वहीं इस पोखर के सौंदरीकरण को लेकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कुल 30 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है.

शहर के बीचो-बीच एकमात्र इस पोखरे को विकसित करने के लिए नगर निगम की प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी और नगर आयुक्त द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे.

विगत वर्ष राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इस पोखरे के जीर्णोधार कार्य प्रारंभ हुआ.

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जलवायु परिवर्तन एवं वर्षाघात में कमी, भू गर्म जल की अत्यधिक दोहन, भू जल स्तर में गिरावट को लेकर जल जीवन हरियाली की परिकल्पना करते हुए इसकी शुरुआत की गई. इसके बाद सभी जल स्रोतों के जीर्णोधार का कार्य प्रारंभ हुआ.

इसी योजना के तहत नगर निगम के शिल्पी पोखड़े में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें पूरे पोखरे की साफ सफाई की गई यहां तक की पोखर के चारों तरफ फैले कचरे के अंबर को भी हटाया गया. जिसके लिए कुल 34 लाख 96 हजार 700 का कार्य कराया गया था. लेकिन यह राशि शिल्पी पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्याप्त नहीं थी.

इसके बाद पुनः प्राथमिकता के साथ छपरा नगर निगम के आयुक्त द्वारा राज्य सरकार को पोखर के सौंदरीकरण को लेकर योजना बनाते हुए सरकार से स्वीकृति को लेकर भेजा गया. जिस पर सरकार ने अपनी स्वीकृति देते हुए पुनः 30 लाख 35 हजार 877 की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें प्रथम राशि के तौर पर तत्काल 15 लख रुपए की निकासी की स्वीकृति दी गई है जो कोषागार से की जाएगी.

बताते चले की शहर वासियों के लिए यह शिल्पी पोखर मुख्य पार्क के रूप में शामिल होने वाला है.

शिल्पी पोखरा के चारों तरफ कुर्सियां लोगों के टहलने के लिए पथ सहित घाट के निर्माण करने की भी योजना है. इसके साथ-साथ पोखर के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट एवं बोटिंग सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य करने की योजना बनाई गई है. नगर निगम छपरा के द्वारा इस पोखर के निर्माण कार्य में तत्परता दिखाई जा रही है जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है.

0Shares

Chhapra: इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लाचार और जरूरतमंद के बीच सहायता कार्य करते है।


इसी दौरान क्षेत्र के लोगो ने कहा कि धर्मेन्द्र कुमार सिंह कई वर्षों से समाज सेवा का यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर हैं कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर जरूरत के समान या कही कोई प्राकृतिक विपदा वो मदद करते पाए जाते है।

गरीब, असहाय, लोगो ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए कंबल को लेकर आभार प्रकट किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजसेवी द्वारा 500 से अधिक लोगों को कंबल वितरण करने की सराहनीय कार्य को ग्रामीणों ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी सोनू मांझी,सूरज राय, विपिन राय, देवकुमार राय, कंचन राय, नाथू राय विकास मांझी,विनय दास,सुदामा महतो आदि लोग सहयोग एवम वितरण कार्य के लिए मौजूद रहे।

0Shares

छपरा शहर में फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, पटना रेफर

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में एक व्यक्ति के उपर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। उसे दो गोलियां लगी हैं। घटना सोमवार की शाम की है। उक्त व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी पशुपति सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह (40) के रूप में हुई है।

घटना के बाद उसे घायल को सादर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

पुलिस इस गोली कांड की जांच में जुटी है। फिलहाल कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है।

0Shares

धनौरा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई

गरखा:  प्रखंड के मौजमपुर पंचायत अंतर्गत धनौरा गांव में भाजपा के प्रखंड महामंत्री के निवास स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर उनके आदर्शों एवं मार्ग पर चलने की बात कही गई।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपनी सादगी एवं भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका अदा किया।

पूर्व प्रधानमंत्री जी ने लोगों के बेहतर जीवन के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए इसके साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अनेकों बदलाव किए जो हमेशा याद किया जाएगा।

वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला के भाजपा नेता में श्रीनिवास सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में महामंत्री राजेश कुमार सिंह, इंदल राय, सोनू सिंह, रंजीत सिंह, सुदामा सिंह, रामायण सिंह, देवेंद्र सिंह, छोटू सिंह के साथ दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के पास एक कार वासिंग सेंटर में कार धुलवाने पहुंचे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गाँव निवासी पूर्व बीडीसी स्वर्गीय ब्रजेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह के रूप में हुई।

बताया जाता है कि उक्त युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के समीप सैनिक कार केयर में गाड़ी धुलवाने आया था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियो ने वाशिंग पिट में घुसकर उत्सव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।  

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। 

0Shares

Chhapra: रोटी बैंक छपरा और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, राजस्थान के द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर दिनांक 10 और 11 जनवरी 2024 को छपरा के चंद्रावती पैलेस ,मोहन नगर में लगाया जा रहा है।

इस शिविर में कटे हुए हाथ, पैर,कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र जांच के उपरांत लगाया जाएगा। शिविर में ऐसे जरूरतमंद लोगों को सर्व प्रथम अपना नामांकन (Ragistration) कराना होगा। जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति 50/- रुपया है जिसका आखिरी तिथि 25 दिसंबर 2023 तक है।

नामांकन के लिए एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। शिविर के दिन भी मरीज को एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है

नामांकन स्थल 

1- पी आर ज्वैलर्स
शालीमार कॉम्प्लेक्स
प्रथम तल
साहेबगंज, सोनरपट्टी
पिंटू गुप्ता
9801803830

2- मां आर्थोपेडिक वर्क्स,नगरपालिका चौक,छपरा
जितेंद्र कुमार
9431251943

3- रोटी बैंक छपरा
मोहन नगर,छपरा
ब्राह्मण स्कूल से पूर्व
आइसक्रीम फैक्ट्री गली
9473222202

4 – शिवम मार्बल एवं सिनेट्री हाउस
श्याम चौक ,पेट्रोल पंप के सामने
छपरा – सिवान मेन रोड

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल सर्वानन एम की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में आयुक्त के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि मृत व्यक्ति एवं स्थानांतरित अथवा दूसरी जगह पर स्थाई रूप से रह रहे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से निश्चित रूप से हटाने की कार्रवाई करें।

इस संबंध में डोर टू डोर किए गए सर्वे की गंभीरता पूर्वक समीक्षा करने एवं युवा मतदाता जिनकी आयु 18 से 19 के बीच है उनके नाम शत् प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत किए गए जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर आओ के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा आयुक्त महोदय के द्वारा की गई समीक्षोपंरात महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए आयुक्त महोदय ने तीसरे एवं अंतिम समीक्षात्मक बैठक के पूर्व सभी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 20 दिसंबर 2023 तक जिला में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 9537 ,महिला मतदाताओं की संख्या 14,75,218 तथा थर्ड जेंडर की कुल संख्या 7 है ।

इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30,84,762 है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के ई आर ओ एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 26 से 30 दिसंबर तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ज़िले के सभी प्रखंडों के दो-दो गांवों एवं शहरी क्षेत्र के 03 चयनित स्थलों पर रात 8:30 से 12 बजे तक में व्यक्तियों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। बता दें कि रक्त जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि किन-किन व्यक्तियों में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कॉलेज के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुख्य प्रशिक्षक भूपति भूपेंद्र पटेल और शशि कुमार सहित कई अन्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीबीडी सलाहकार सुधीर कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी शिवराजू, पिरामल स्वास्थ्य के आशीष श्रीवास्तव, सीफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, डीसी (वी एल/एलएफ) बिनोद श्रीवास्तव, पीसीआई के सौरिश बनर्जी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लैब टेक्नीशियन, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वीबीडीएस सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानने के लिए एनबीएस जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले में नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर नाइट ब्लड सर्वे कार्य को संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। चूंकि खून में फाइलेरिया के परजीवी रात में ही सक्रिय होते हैं इसलिए नाइट ब्लड सर्वे से सही रिपोर्ट का पता चल पाता है। जिसे शत प्रतिशत पूरा करने के लिए नाइट ब्लड सर्वे को चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। नाइट ब्लड सर्वे की गतिविधियों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानना है।

सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी अपने रक्त के नमूने की कराएं जांच: डीवीबीडीसीओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया के प्रसार को रोकना है। नाइट ब्लड सर्वे के दौरान सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी जांच करा सकते हैं। क्योंकि फाइलेरिया या हाथीपांव के लक्षण सामान्य रूप से शुरू में दिखाई नहीं देते हैं। इसके परजीवी के शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण लगभग पांच से दस सालों बाद दिखाई दे सकता है। इसलिए सामान्य और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति भी नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के तहत अपने रक्त के नमूने की जांच अनिवार्य रूप से कराएं।

फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से देखभाल जरूरी: डीवीबीडी सलाहकार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को बताया कि फाइलेरिया एक परजीवी रोग है, जो एक कृमि जनित मच्छर से फैलने वाला रोग है। यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। आमतौर पर फाइलेरिया के लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते लेकिन बुखार, बदन में खुजली व सूजन की समस्या दिखाई देती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन, हाथी पांव और हाइड्रोसील की सूजन, फाइलेरिया के लक्षण हैं। फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे- धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है। इसका कोई ठोस इलाज नहीं है। लेकिन इसकी नियमित और उचित देखभाल कर जटिलताओं से बचा जा सकता है।

प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी शिवराजू ने कहा कि विभागीय स्तर पर चिह्नित किए गए जिले के गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के 03 स्थलों पर रात्रि के 8:30 से लेकर रात्रि के 12 बजे तक स्थानीय ग्रामीणों के रक्त के नमूने लिये जाएंगे। प्रत्येक प्रखंड में एक रैंडम और एक सेंटिनल साइट पर नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। वहां नाइट ब्लड सर्वे टीम के सदस्य 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सैंपल एकत्र करेंगे। एक साइट पर 300 और दूसरे साइट पर भी 300 यानि कुल 600 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

0Shares

पटना, 23 दिसम्बर (हि.स.)। यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब नौ महीने के बाद जेल से बाहर आ गए। इस दौरान पटना में उनके समर्थकों ने हीरो की तरह उनका स्वागत किया। मनीष कश्यप ने हुंंकार भरते हुए कहा कि वह जो काम करते थे आगे भी वही काम करेंगे। बिहार के आम लोगों की आवाज बनेंगे। साथ ही कहा कि उनके समर्थकों के दुआ और आशीर्वाद के कारण वह आज बाहर आए हैं। उनके समर्थकों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। इसके लिए कश्यप ने समर्थकों को धन्यवाद भी दिया।

मनीष कश्यप ने कहा कि वह नौ महीनों से कंस के कब्जे में थे। जैसे कृष्ण भगवान नौ महीने के बाद कंस के कारागार से बाहर आए थे वैसे ही वह भी कंस रूपी कुछ लोगों की चंगुल से बाहर आ गए हैं। मनीष कश्यप के समर्थकों ने हमारा शेर आ गया का नारा भी लगाया।

मनीष कश्यप को जेल से मुक्त करने के मिले आदेश के बाद पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर जेल के मुख्य द्वार पर मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ ने बेऊर जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी थी। मनीष कश्यप के बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उनका अभिवादन किया।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई की पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष न्यायालय ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के रिहाई के आदेश जारी किया था। आर्थिक अपराधी इकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका वहालिया ने मुक्ति के आदेश अभिरक्षा में पेशी के दौरान यूटूबर मनीष कश्यप द्वारा हथकड़ी पहने बयान देने मामले में हुई है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार के जारी पेशी वारंट को उसके अनुरोध पर वापस ले लिया गया। बाकी अन्य तीन मामलों में मनीष कश्यप की जमानत हो चुकी है।

0Shares