वेंडर्स, कुली व ऑटो चालकों के साथ आरपीएफ और जीआरपी ने की बैठक

Chhapra: छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा पुलिस के द्वारा ऑटो चालक, कुली एवं जंक्शन परिसर में सामान बेचने वाले वेंडर्स के साथ बैठक की गई.

आगामी 22 जनवरी एवं 26 जनवरी को लेकर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के साथ-साथ छपरा जंक्शन पर आने वाले यात्रियों एवं जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से जंक्शन परिसर एवं प्लेटफार्म पर किसी भी लावारिस लावारिस समान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर ध्यान रखने और अविलंब पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया.

आरपीएफ प्रभारी ने इस दौरान सभी उपस्थित लोगों से किसी भी तरह की अफ़वाह, संदिग्ध गतिविधि एवं अन्य सुरक्षा कारण को देखते ही पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया.

बैठक में निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, DCI गणेश कुमार यादव, थाना अध्यक्ष जीआरपी छपरा राकेश रौशन सहित दर्जनों स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स, कुली तथा ऑटो चालक मौजूद थे.

0Shares

नगर निगम मेयर पद को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

Chhapra: मुख्य पार्षद छपरा नगर निगम के पद पर होने वाले उपचुनाव के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य पार्षद, छपरा नगर निगम उप चुनाव के पूर्व छपरा नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवम् विधि व्यवस्था संधारण हेतु फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि विधि-व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। उन पर कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि: मंत्री

Chhapra: भारतीय संस्कृति में शिक्षाविद् रंजीत सिंह का स्थान आज सर्वोपरि है. वे आजीवन बच्चों को समुचित शिक्षा मिले इसके लिए संघर्षरत रहे.

उक्त बातें मुख्य अतिथि सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा में महान शिक्षाविद् रंजीत सिंह की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज देश की उन्नति के लिए बच्चियां नाम कर रही है.

उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना में एक लाख से बढाकर आज हमारी सरकार ने दो लाख कर दिया है. इतना ही आईटीआई के गुणवत्ता में भी काफी सुधार हो रहे हैं. बहरहाल, रंजीत बाबू के पदचिन्हो पर चलना ही उस महान आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि आज समाज के सभी लोगों को उनके विचारधारा को अपनाने की जरूरत है।जिला उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन बी पी सिंह ने कहा कि गुरू का स्थान आज सबसे ऊपर है।बच्चे गुरू का सम्मान करें तभी उन्हे विद्या मिलेगी.

सारण जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने अपने बाबा के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बाबा मेरे आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गी रणजीत सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह हमारा सौभाग्य है की के ऐसे महान विभूति हमारे पूर्वज रहे हैं.

समारोह में पूर्व प्राचार्य रामाकांत सिंह,अधिवक्ता डां अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र साह,कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी एजाज खान,जगदीश सिंह,सोनू कुमार मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि मदनआदि ने संबोधित किया.

अध्यक्षता राजेश उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मदन सिंह ने किया. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने रंजीत बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने श्रम संसाधन मंत्री व अन्य को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

0Shares

छपरा में पीआईबी द्वारा “वार्तालाप” – क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का किया उदघाटन

मोदी की गारंटी ने जनता का जीता है विश्वास :जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

हमारा संकल्प विकसित भारत हर देशवासी का है सपना : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Chhapra: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ का आयोजन रविवार (21 जनवरी,2024) को छपरा में किया गया। वार्तालाप का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथि तौर पर डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर, सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, ज़ाकिर अली, विद्याभूषण श्रीवास्तव सहित जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। वार्तालाप में खास तौर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के मद्देजनर “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर चर्चा की गयी।

वार्तालाप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी ने लोगों के बीच योजनाओं को पहुँचा कर भरोसा क़ायम किया है।लोग कहने लगे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की गारंटी को हर वर्ग के लोग उत्सुकता के साथ इंतज़ार करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है। घर-घर प्रधानमंत्री ने बिजली पहुँचाई है। बैंक से जन जन को जोड़ने का काम मोदी की गारंटी ने किया है। पीएम किसान निधि राशि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उज्ज्वला योजना को पीएम ने मिशन मोड में शुरू किया और करोड़ों महिलाओं तक लाभ पहुँचाया।

इस अवसर पर अतिथि डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर ने कहा कि जानता से जुड़ी खबरों को जनता तक पहुँचाना मीडिया का प्रयास होना चाहिये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करते हैं ताकि जनता तक सरकार की बात पहुँच सकें। श्री हैदर ने कहा कि विकसित भारत यात्रा अभूतपूर्व है। सरकार ग्रासरूट तक पहुँची है। ताकि जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

डॉ. एच.के.वर्मा, वरिष्ट पत्रकार, छपरा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर को अपना काम ईमानदारी से करना होगा, तभी देश का विकसित राष्ट्र का सपन पूरा हो सकें । आज पूरा विश्व भारत को पूछता है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भारत ने कई महत्वूर्ण काम किए है जो ईमानदार और बेहतर चरित्र का पोषक है।

सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं। उन्होंने कहा कि पीआईबी पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण योजना चलाती है । इसके माध्यम से पत्रकारों का विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

ज़ाकिर अली, वरीय पत्रकार ने कहा कि मीडिया को अच्छी बातें जनता तक पहुँचाने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि जब मीडिया सकारात्मक भूमिका के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचा दे तो जनता और देश का विकास होगा साथ ही देश मज़बूत हुआ है।

सारण ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव ने पत्रकार कल्याण योजना के कड़े नियमावली में सुधार की बात कही। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाये। जो भी योजना है उसका अध्ययन कर उसे सही ढंग से खबर बनाये।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज ने कहा कि योजनायें जानता तक पहुँचे तभी विकास शब्द साकार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत सारी योजनायें चला रही है। मीडिया को भी योजनों की जानकारी होनी चाहिए। और उसे जनता तक पहुँचाने का दायित लेना चाहिये, तभी विकसित भारत का हमारा लक्ष्य पूरा होगा है।

कार्यशाला को सुरभि दत,वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह सहित अन्य ने सम्बोधित किया ।

मीडिया कार्यशाला के दौरान इफ़्तेख़ार आलम सूचना अधिकारी और सर्वजीत सिंह, सहायक प्रचार अधिकारी ने पावर प्रजेंटेशन के जरिये हमारा संकल्प विकसित भारत की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी।

मौक पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत से जुडी बिहार की उपलब्धियों को स्टैण्डी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन पसूका पटना के इफ़्तेख़ार आलम, सूचना अधिकारी के द्वारा किया गया मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के संदीप कपूर, ज्ञान प्रकाश, शशिकांत, मनोज आदि मौजूद रहे।

0Shares

सनातन धर्मावलंबियों के लिए अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तथा भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक गौरवशाली क्षण है. वर्तमान पीढ़ी बेहद भाग्यशाली है जो, इन ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी बनने जा रही है । वर्षों से प्रभु श्रीराम जन्मभूमि का विवाद न्यायालय के समक्ष लंबित था जिसमें प्रभु श्रीराम एक वादी के रूप में थे। दीर्घकाल के वनवास के पश्चात प्रभु श्रीराम को अयोध्या में उनका अपना स्थान प्राप्त हुआ है।

अयोध्या श्रीराम की थी, श्रीराम की है और श्रीराम की ही रहेगी। श्रीराम कण-कण में हैं। हमारे भाव की हर हिलोर में श्रीराम हैं। राम यत्र-तत्र, सर्वत्र हैं। जिसमें रम गए, वहीं राम हैं। यहां सबके राम हैं।

हम सब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले हैं। सभी अपनी ओर से प्रभु श्रीराम का उनके मंदिर में स्वागत करने के लिए आह्लादित हैं। सम्पूर्ण सनातन समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के धुन में रमा हैं। इस बड़े संकल्प को पूरा होते देखने को लोग अपना सौभाग्य मान रहे हैं।

ऐसे में एक दौर ऐसा भी था, जब श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस आंदोलन में कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

संकल्प को सिद्ध होते हुए वे लोग तो नहीं देख सके, लेकिन आज जो लोग अपने आराध्य को उनके मंदिर में विराजित होते देख रहे हैं, वे उन सभी लोगों को याद कर रहे हैं।

सबके श्रीराम इस विशेष डॉक्युमेंटरी के माध्यम से हमने आप तक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े सारण के लोगों के संस्मरण पहुंचाने की कोशिश की है।

देखिए VIDEO

0Shares

Chhapra: अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलाला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो चला है। चारों ओर भगवान श्री राम का ध्वज लगना शुरू हो गया है और इसकी बिक्री भी जोरों पर है।

रामनवमी के समय राम ध्वज और पताका के समान बाजार सज गया है और ज्यों ज्यों रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है।इसकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है।

पूजा पाठ सामग्री वाले दुकानों के साथ साथ कपड़े बिक्री करने वाले दुकानदार भी भगवा ध्वज के साथ भगवा गमछा की बिक्री में जुट गए हैं। बाजार में छोटे बड़े सभी तरह के भगवा ध्वज प्रिंट किया हुआ, बिक्री हो रहा है।

सबसे अधिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे ध्वज की है। साथ ही हनुमान जी के चित्र वाले भगवा ध्वज की खरीददारी के लिए अधिकांश युवा वर्ग सामने आ रहे हैं, जिनका स्पष्ट कहना है कि वर्षो संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में अपने घर में विराजने वाले हैं। ऐसे में दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के साथ साथ घरों में भगवा ध्वज लगाने के लिए यह खरीददारी की जा रही है।

0Shares

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में सारण एकेडमी, छपरा में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन

Chhapra: आयुक्त सारण सर्वानन एम की अध्यक्षता में सारण एकेडमी,छपरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सारण अमन समीर भी उपस्थित थे। विदित है कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों की लोकोपयोगी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है। कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है। यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाय।

आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गणों ने भी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपना फीडबैक दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा व्यक्त किए गए योजनाओं के संबंध में फीडबैक को सही माध्यम के जरिए सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

0Shares

कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रहे हैं नरेंद्र मोदी: धनंजय गिरी

शिक्षा पंचायती राज के प्रति सजग थे कर्पूरी ठाकुर आज भी संसद में उनके द्वारा इन विषयों पर सबसे अधिक प्रश्न किया गया है।

राम का देश है राम सबके है। भाजपा के घोषणा पत्र में 370 राम मंदिर जैसे मुद्दे सदैव रहे हैं भाजपा राममंदिर के लिए सदैव संघर्ष की लड़ी है मरी है : धनंजय गिरी

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय पैनललिस्ट धनंजय गिरी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 जनवरी को मिलन हाई स्कूल पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती बहुत थी भव्य तरीके से मनाने जा रही है।

भाजपा सदैव कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलती है कर्पूरी ठाकुर ने सबसे ज्यादा सवाल शिक्षा, पंचायती राज पर किया वह समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते थे. उन्हीं के चलाए रास्ते एवं सिद्धांतों को भाजपा शुरू से ही चल रही है जो उनके चेले अपने आप को कहते हैं. वर्तमान में बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है वह कभी भी कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपने नीति सिद्धांत या सरकार के कार्यकलापों में लाने का काम नहीं करती है.

आज नीतीश कुमार हो या लालु यादव वह सिर्फ कर्पूरी ठाकुर के नाम एवं उनके नाम पर राजनीति करते हैं और लोगों को और बिहार की जनता को ठगने का काम करते हैं. राम मंदिर के बारे में धनंजय गिरी ने बताया है कि भाजपा सदैव अपने घोषणा पत्रों में राम मंदिर धारा 370 जैसे मुद्दों का रखती रही है हम शुरू से कहते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे और भाजपा ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया भाजपा के कार्यकर्ताओ ने अपना सर्वोच्च बलिदान किया भाजपा ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर कुछ सहा आज वह दिन आ गया है की आज राम लाल अपने घर में विराजमान हो रहे यह भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशी एवं गर्व की बात है .

हम लोग जिस मुद्दे को लेकर चले आज हमारे घोषणा पत्र के और सारे मुद्दे पूर्ण हो गए हैं. इकलौती बीजेपी ऐसी पार्टी है कि अपने सारे घोषणा पत्र के वादों को पूरा कर नई घोषणा पत्र का निर्माण के बारे में विचार करेंगी.

पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की एवं संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने की. इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र शाह, शत्रुघन भक्त मलाकार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, राजीव तिवारी, शांतनु कुमार, आईटी सेल निशांत राज, हरेश्वर सिंह, नगर संयोजक अनिल यादव, चरण दास, राकेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

आयुक्त सारण प्रमंडल, सारण श्री सर्वानन एम ने जिला स्कूल छपरा में डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन

Chhapra: सारण के प्रमंडल आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा उच्च स्तरीय डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन जिला स्कूल छपरा अवस्थित भवन में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त ने बताया कि यह सकारात्मक पहल जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा की गई है। इसका मकसद जिला के दूर दराज के विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है। विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित पठन-पाठन को विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा डिजिटल रिकॉर्डिंग वीडियो के जरिए तैयार किया जाएगा।

बताया गया कि डिजिटल स्टूडियो में सारण जिला के चुनिंदा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन को रिकॉर्डिंग किया जाएगा। रिकॉर्डिंग किए गए विषय वस्तु को सारण गुरु के नाम से यु टयूब, फेसबुक पर डाला जाएगा। ताकि यह सबों के लिए आसानी से सुलभ हो सके। रिकॉर्डिंग किए गए पठन-पाठन सामग्री को पेन ड्राइव के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा करने से जिला के वैसे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वैसे विषयों पर उच्च स्तरीय ज्ञान की प्राप्ति हो पाएगी।जिन विषयों के शिक्षक उनके विद्यालय में नहीं होंगे। आसन एवं सरल भाषा में विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से तैयार किए गए सामग्री को स्थानीय भाषा में पठन-पाठन करने से सारण जिले के विद्यार्थियों को विशेष कर काफी लाभ होगा। उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त के साथ-साथ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने भी छात्राओं के साथ बैठकर शैक्षणिक गतिविधि में हिस्सा लिया।

जिला पदाधिकारी ने संबंध में आगे बताया कि भविष्य में सभी विद्यालयों में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होने पर डिजिटल क्लास को लाइव भी चलाया जा सकेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला के वरीय पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।

0Shares

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 05 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शुक्रवार कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को लोक शिकायत के कुल 05 मामलों की सुनवाई की गई। 04 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 01मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

निगम सरकार: शनिवार को रोड शो से जनता को प्रत्याशी दिखाएंगे अपना दम

छपरा: नगर निगम के मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. शनिवार को चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है लिहाजा इस दिन प्रत्याशी रोड शो के माध्यम से अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए तैयार है.

शनिवार को नगर निगम चुनाव का अहम दिन माना जा रहा है. प्रत्याशी रोड से के माध्यम से ना सिर्फ अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे बल्कि इस दौरान होने वाली भीड़ से जनता को अपनी ओर आकर्षित भी करेगे.

शनिवार को कई प्रत्याशियों द्वारा रोड शो निकाला जाएगा. जिसके लिए पूर्व से ही प्रशासनिक अनुमति और रूट चार्ट तैयार है. नगर निगम में मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव अब रोचक मुकाबले की ओर आगे बढ़ रहा है.

इस चुनाव में एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे है. हालांकि कई ऐसे भी प्रत्याशी है जिनका नाम लोगों की जुबान पर बैठ गया है बावजूद इसके यह मत में कितना बदल पता है यह 24 जनवरी को मतगणना के दिन पता चल पाएगा.

मतदान की तारीख 22 जनवरी को है. शनिवार के दिन प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद प्रत्यासी घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए आखिरी बार प्रयास करेंगे.

0Shares

छुट्टी से वापस लौटे केके पाठक, फिर से संभाला ACS का चार्ज

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 11 दिन की छुट्टी के बाद वापस लौट गए हैं। छुट्टी से लौटते ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज संभाल लिया है। केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ मीडिया संस्थानों ने तो उनकी विभाग से छुट्टी और इस्तीफे तक की खबरे चला दी थीं लेकिन तमाम तरह की अटकलों के बीच केके पाठक छुट्टी से वापस लौट गए हैं और फिर से शिक्षा विभाग की कमान अपने हाथों में ले लिया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक बीते 8 जनवरी को अचानक छुट्टी पर चले गए थे। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को लिखे पत्र में केके पाठक ने लिखा था कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छुट्टी चाहिये। केके पाठक 8 जनवरी को स्वास्थ्य के आधार पर 14 जनवरी तक के छुट्टी पर गए थे। बाद में उन्होंने अपनी छुट्टी 16 जनवरी तक बढ़ा ली थी। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विभाग उनके काम-काज देख रहे थे।

केके पाठक ने लंबी छुट्टी पर जाने के लिए सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। जिसके बाद मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलाई जाने लगी। दावा किया जा रहा था कि केके पाठक ने एसीएस के पद से इस्तीफा दे दिया है। केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर फैला दी गयी। अफवाह फैलाने वालों ने सरकारी कामकाज का तरीका और नियम को जाने समझे बगैर केके पाठक के इस्तीफे की खबर चला दी।

के.के. पाठक ने सरकारी नियमों के मुताबिक पद परित्याग का फार्म भर कर छुट्टी पर गये थे।इसी बीच 17 जनवरी को खबर आई कि पाठक ने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ाने का आवेदन भेज दिया है।

दूसरी बार छुट्टी बढ़ाने की खबर आने के बाद फिर से अटकलें तेज हो गईं। कहा जा रहा था कि केके पाठक नाराज हैं और अब शिक्षा विभाग में उनकी जगह दूसरे अपर मुख्य सचिव की ने सरकार तलाश शुरू कर दी है, हालांकि केके पाठक शुक्रवार को पटना लौटने के बाद शिक्षा विभाग पहुंचे और विभाग के एसीएस का चार्ज फिर से ले लिया और काम पर लग गए हैं.

बता दें कि केके पाठक की छुट्टी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 13 जनवरी को दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा था। नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद शिक्षक पोस्टिंग का इतजार कर रहे थे। केके पाठक के छुट्टी पर होने के कारण पोस्टिंग का काम अटका हुआ था।

शुक्रवार को एसीएस का चार्ज संभालने के बाद केके पाठक ने सबसे पहले नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग वाली फाइलों का निपटारा किया है। केके पाठक के छुट्टी से लौटने के बाद अब दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जल्द ही निर्गत होगा।

0Shares