मैं जात का नही जमात का नेता हूं, जनता ने जाति, धन, बाहुबल और अहंकार को तोड़ दिया : मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है.

श्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिंटू सिंह को 5457 मतों से हराया है.

जीत दर्ज करने के बाद छपरा टुडे से बातचीत करते हुए छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि छपरा की जनता के विश्वास और भरोसे का सम्मान करते हुए वह उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि वह छपरा की सूरत बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, आने वाले समय में निश्चित तौर पर छपरा के लिए वह कुछ नया करेंगे जिससे छपरा की तस्वीर बदलेगी.

श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी की छपरा नगर निगम उन सभी मतदाताओं के द्वार पहुंचे जहां वह आज तक नहीं पहुंच सकी है. कई गालियां और दलित बस्ती ऐसे हैं जहां लोग छपरा नगर निगम का नाम भी नहीं जानते हैं. उन दलित बस्ती में विकास की नहीं इबारत लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जितना भी दिन मिला है वह छपरा की खुशहाली को लौटाने का प्रयास करेंगे.

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव में सभी तरह के ध्रुवीकरण को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा की जनता ने लोगों का भ्रम तोड़ दिया. छपरा की जनता ने जाति, अहंकार और दलबल को ध्वस्त करते हुए एक सामान्य नागरिक पर विश्वास किया है. वह उनके भरोसे पर कामयाब उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं जाति का नहीं जमात का नेता हूं, साथ ही साथ उन्होंने स्वच्छ चुनाव के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है.

0Shares

लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने छपरा नगर निगम के महापौर

Chhapra: छपरा नगर निगम छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जीत हासिल की है.

मेयर पद को लेकर हुए उपचुनाव में लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कुल 17456 मत प्राप्त किया. वही कि उपचुनाव में दूसरे नंबर पर प्रथम मेयर प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह 11999 मत पाकर रहे. वहीं तीसरे नंबर पर रफी इकबाल ने 10976 मत प्राप्त किया.

नगर निगम के मेयर पद को लेकर विगत 22 जनवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे, जिसके मतों की गणना 24 जनवरी को निर्धारित थी.

सुबह से ही मतगणना कक्ष जिला स्कूल के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. 22 जनवरी को हुए मतदान में कुल 39 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था. जिसको लेकर अलग-अलग प्रयास लगाए जा रहे थे.

अंततः दोपहर 12:00 के बाद मतगणना कक्ष से लक्ष्मी नारायण गुप्ता के अधिक मत प्राप्त होने की सूचना प्रसारित की गई. जिसके बाद उन्हें विजय घोषित कर दिया गया लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 5457 से अधिक मतों से हराया है.

0Shares

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई

Chhapra:  रियाजुल हक उर्फ राजू माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, सुश्री अफरोजा खातुन, सदस्य बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, अली मुर्तजा कैसर, सदस्य, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, महताब आलम उर्फ काबुल अहमद, सदस्य बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा मंगलवार 23 जनवरी 2024 को अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदार से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

जिसमे अध्यक्ष एवं सदस्य गणों के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

0Shares

प्रमेंद्र वाजपेयी बने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति

पटना: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम की घोषणा हो गई है।

गवर्नर सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय, विलासपुर छत्तीसगढ़ के फिजिक्स के प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है।

प्रो प्रमेंद्र कुमार वाजपायी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के फिजिकल साइंस के डीन हैं।

0Shares

सारण गुरु यूट्यूब चैनल पर पर 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से क्रैश कोर्स का प्रारंभ

Chhapra: जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सारण गुरु अभियान के तहत आगामी दसवीं एवं 12वीं परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स प्रारंभ करने के निमित्त बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

जिला स्कूल भवन में नवनिर्मित डिजिटल रूम में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों के क्रैश कोर्स हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा वीडियो बनाकर सारण गुरु युटुब पर 26 जनवरी 2024 से डाला जाएगा।

इसके लिए डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर भी लिंक शेयर किया जाएगा ।क्रैश कोर्स में महत्वपूर्ण टॉपिक पर विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न उत्तर तैयार करवाया जाएगा एवं विषय वार वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।

0Shares

एनएसएस ने हर्ष के साथ मनाया सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिव

Chhapra: सेहत केंद्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस हर्ष उल्लास से मनाई गई।

इस अवसर पर एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका विषय सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व एवम राष्ट्र भक्ति पर आधारित था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात उन्होंने सुभाषजी के अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल एवम उनके ओजस्वी वक्तृत्व कौशल से छात्रों को अवगत कराया। मंच संचालन करते हुए सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने छात्रों को नेताजी के नाम से लोकप्रिय सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के पीछे के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज के नव युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में निरंतर लगे रहना चाहिए। राष्ट्र के युवा वर्ग के अदम्य साहस एवम सहयोग से ही विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ कन्हैया प्रसाद ने छात्रों से कहा की वे नेताजी के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहें। प्रो पूनम, डॉ ऋचा मिश्रा एवम डॉ विशाल सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। अंशु कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान विकास कुमार शाह एवम उजाला कुमारी, तथा सुष्मिता कुमारी एवम आकांक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन,डॉ सुनील कुमार पांडेय, डॉ रश्मि सहित कई प्राध्यापक एवम रूपेश कुमार निषाद, अंशु, उजाला, अमीषा, अलका, विशाल, विकास सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0Shares

इसुआपुर में मना श्रीराम दीप उत्सव, निकला जुलूस भंडारा कर हुआ प्रसाद का वितरण

Isuapur: श्री राम मंदिर अयोध्या में रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव इसुआपुर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में रामायण पाठ, रामचरित्र मानस का पाठ सहित अन्य पूजा अर्चना की गई.

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इसुआपुर, बेला, लौवा, पिपराहियां सहित अन्य मंदिरों से श्री राम जुलूस निकाला गया जो मुख्य बाजार होते हुए अपने मंदिर तक पहुंचा.

ढोल नगाड़े के बीच हजारों राम भक्त महिला पुरुष जुलूस में शामिल होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.

 

इस अवसर पर सभी स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया. वहीं इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर में भंडारे का आयोजन कर लोगों को भोजन कराया गया. जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर भंडारे का आनंद लिया.

आदर्श बाल पूजा समिति के दर्जनों सदस्यों एवं श्री महावीर पूजा समिति इसुआपुर के सदस्यों द्वारा तन मन धन से इस उत्सव को मानते हुए संध्या समय में दीप उत्सव का भी आयोजन किया गया.

जिसमें मंदिर परिसर के साथ-साथ मुख्य बाजार परिसर के कई स्थान पर दीए से जगमग किया गया. इसके अलावा सभी घरों एवं दुकानों के बाहर दीया जलाकर लोगों ने इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में अपनी सहभागिता दिखाते हुए दीपावली पर्व के रूप में इसे मनाया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर प्रातः काल से ही भ्रमण करते देखे गए। अपने निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से रहा।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 38.62 ही रहा।

जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत-35.82 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-41.13 रहा।

मतदान का प्रतिशत कम रहने एक पीछे ठंड को बड़ा वजह बताया जा रहा है।

0Shares

छपरा नगर निगम मेयर उपचुनाव

11 बजे पूर्वाहन तक 10.96 प्रतिशत मतदान

महिला मतदाताओं का प्रतिशत-7.51

पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-14.04

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर प्रातः काल से ही भ्रमण करते देखे गए। अपने निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से रहा।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 38.62 ही रहा।

जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत-35.82 और पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-41.13 रहा।

मतदान का प्रतिशत कम रहने एक पीछे ठंड को बड़ा वजह बताया जा रहा है।

सुबह 9:00 बजे तक 5.1 प्रतिशत मतदान
महिला मतदाताओं का प्रतिशत-1.3
पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत-8.9

निगम क्षेत्र की सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गए हैं। साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही है।

नगर निगम के मेयर पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 66 पीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों के ईवीएम के साथ डिस्पैच कर दिया गया है. वहीं पूरे 196 मतदान केदो के लिए 21 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. इन सेक्टर पदाधिकारी को चार-चार सेट ईवीएम दिए गए हैं.

मतदान केंद्रों पर ईवीएम में अगर किसी तरह की खराबी हो जाती है. जिससे मतदान अवरोध होता है इसके लिए चार-चार सेट ईवीएम सेक्टर पदाधिकारी को दिए गए हैं. जिससे निर्बाध रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था है. 

0Shares

नगर निगम मेयर पद के लिए मतदान  22 जनवरी को, 196 मतदान केंद्रों पर ईवीएम से मतदान

Chhapra: छपरा नगर निगम में सोमवार को महापौर पद के लिए उपचुनाव होंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, वहीं मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्र पर उपस्थित हो गए है.

नगर निगम के महापौर पद को लेकर हो रहे इस उपचुनाव की जानकारी देते हुए डीआरडीए के निदेशक कयूम अंसारी ने बताया कि नगर निगम के महापौर पद को लेकर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. वहीं पीसीपी के माध्यम से ईवीएम भी डिस्पैच कर दिया गया है.

श्री अंसारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इसके लिए 196 पोलिंग पार्टी को शनिवार के दिन सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.

नगर निगम के मेयर पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 66 पीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों के ईवीएम के साथ डिस्पैच कर दिया गया है. वहीं पूरे 196 मतदान केदो के लिए 21 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. इन सेक्टर पदाधिकारी को चार-चार सेट ईवीएम दिए गए हैं.

श्री अंसारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर ईवीएम में अगर किसी तरह की खराबी हो जाती है. जिससे मतदान अवरोध होता है इसके लिए चार-चार सेट ईवीएम सेक्टर पदाधिकारी को दिए गए हैं. जिससे निर्बाध रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके.

श्री अंसारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था है. उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वह मतदान करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

0Shares

मुख्य पार्षद छपरा नगर निगम के उपचुनाव हेतु 22 जनवरी 2024 को सवैतनिक अवकाश हेतु आदेश जारी

Chhapra: सचिव,  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कल दिनांक 22 जनवरी 2024 को मुख्य पार्षद, छपरा नगर निगम के उपचुनाव के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

ताकि कल मुख्य पार्षद, नगर निगम छपरा पद के लिए होने वाले उपचुनाव में मत देने के लिए कर्मचारी गणों को समान अवसर प्राप्त हो सके।

0Shares