कबड्डी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर रामाकांत सोलंकी के अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: कबड्डी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी जी का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह, क्षत्रिय महासभा के द्वारा की गई। सारण जिला कबड्डी संघ एवं क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के स्थानीय क्षत्रिय छात्रावास में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रो एच के वर्मा ने इसे सारण जिले के सभी खेल प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल बताया। बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए शुभकामनाएं दी। सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि निश्चित ही आने वाले समय मे सारण कबड्डी के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलते हुए हम सभी देख पाएंगे।

समारोह को सारण कबड्डी संघ के राम दयाल शर्मा, डॉ देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, सारण वालीबॉल के अमित सौरभ, प्रमोद सिंह, रमेश सिंह, योग सचिव यशपाल सिंह, भारोत्तोलन सचिव सोनू कुमार, वुशु सचिव विनय पंडित, कुश्ती सचिव विकास कुमार ने भी संबोधित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए रमाकांत सोलंकी ने कहा कि सारण जिले के सभी खेल प्रेमियों की तरफ से मिल रहे इस अपार स्नेह के लिए मैं सभी को धन्यवाद देते हुए यह भरोसा दिलाता हूँ कि सारण को स्पोर्ट्स हब के रूप मे विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने रमाकांत सोलंकी को सारण गौरव के रूप मे सम्मानित किया। उक्त अवसर पर जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह, सुशील सिंह, कौशलेंद्र जी, हेमंत जी, सूरज जी, नीरज तिवारी, मृत्युंजय जी, पंकज चौहान, रनविजय जी, भँवर जी, मोहित जी, प्रमोद जी, अमित गिरी,रोहित सिंह सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच संचालन केशरी सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर सिंह के द्वारा किया गया।

0Shares

45 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता सारण में 27 से 31 जनवरी तक होगी आयोजित

Chhapra: सारण के बनियापुर बड़ा लौवा अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी 2024 तक होने वाले 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। बिहार हैंडबॉल संघ एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों की बैठक संत जलेश्वर एकेडमी में बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय के अध्यक्षता में हुई।

बैठक का संचालन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। वर्ष 2022 में सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के बाद हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार को आवंटित उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक करने को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया।

संत जलेश्वर एकेडमी में प्रतियोगिता स्थल , प्ले ग्राउंड एवम 28 राज्य से आने वाले लगभग 6 सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी का आवासन बेहतर बनाने की बात विधान पार्षद श्री राय ने कही। प्रतियोगिता के लिए बजट बनाकर प्रायोजक , सह प्रायोजक एवम सहयोग करने वालो से संपर्क करने , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से अनुदान सहित अन्य सहयोग के लिए पत्राचार करने का निर्णय हुआ।

बैठक में सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , सारण जिला हैंडबॉल के महासचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, आयोजन समिति के वित संयोजक ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी , रामबीरेश राय, मुन्ना कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार , मुकेश झा सहित अन्य शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी की ओर से रिविलगंज के बीन टोली वार्ड 6 में असहाय महिला,पुरुष और बच्चों के बीच कपड़ा वितरित किया गया। कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए।

प्रोजेक्ट चेयरमैन गुलाम जिलानी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने जैसा पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है। इस कड़ाके की ठंडी मे असहाय लोगों की सेवा बढ़ चढ़ करनी चाहिए।

स्थानीय कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि गरीबों की सेवा करने को हम अपना कर्तव्य मानते हैं। इसके पूर्व में कई वर्षों से लगातार रोट्रैक्ट सारण सिटी वस्त्रदान प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों में कपड़ा वितरित करते आ रहा है. वस्त्रदान प्रोजेक्ट के माध्यम से सबके चेहरे पर ख़ुशी लाना ही हमारा उद्देश्य है.

इस मौके पर अध्यक्ष महताब आलम ,संयुक्त सचिव धीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी, आलोक कुमार सिंह,  कोषाध्यक्ष गुलाम जिलानी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चीकू सिंह, सतेंदर शर्मा, संतोष सिंह, सुधीर सिंह उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अयोध्या धाम से आए हुए पूजित 51 अक्षत कलश धर्म प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित के नेतृत्व में बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा बाजार छपरा से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा वेंकटेश मंदिर, जैन मंदिर, रथ वाली दुर्गा जी, काठ की देवी जी, काली बाड़ी मंदिर, सत्यनारायण, मंदिर लक्ष्मी मंदिर होते हुए बाबा धर्मनाथ मंदिर पहुंची, जहां  पूजन किया गया।  इसके बाद बाबा बटेश्वर नाथ पंच मंदिर में पहुंचकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, अनुज बजरंगी, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, संजय पुरोहित पुजारी, महेश मिश्रा, गोपाल मिश्रा, प्रसून मेड़तिया, अभिमन्यु सिंह, विजय शुभम सागर, ऋषभ अग्रवाल, निरंजन सिंह, विनोद कुमार सिंह, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष गाजे बाजे के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते हुए घर-घर लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने बताया कि 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलाल का विराट मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी यह हम सभी लोगों का सौभाग्य है। 22 जनवरी छपरा को अयोध्या बनाना है सैकड़ो मंदिरों में प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। उन्होंने छपरा वासियो से आग्रह किया है कि आप अपने घर के पास के मंदिरों में जाकर सामूहिक पाठ में सम्मिलित हो और संध्या समय पांच दीप मंदिर में और पांच दीप अपने घरों पर जलाकर के दीपावली उत्सव मनावें । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तमाम समाजिक धार्मिक संगठन के स्वयं सेवक कार्यकर्ता गणआपके घर घर तक अक्षत निमंत्रण 15 जनवरी 2024 तक पहुंचाएगी। जिन लोगों को निमंत्रण पत्र अक्षत नहीं मिले वह अपने पास के मंदिरों से भी प्राप्त कर सकते हैं।

कलश यात्रा का जगह-जगह लोग फूल मालाओं से स्वागत किया बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज में पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा मुन्ना बाबा ने अक्षत कलश का पूजन किया यात्रा में शामिल लोगों की आरती के साथ स्वागत किया। भगवान भोलेनाथ का पूजन हुआ और अक्षत कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों ने मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया । पूरा इलाका भक्ति में जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा। 

0Shares

Chhapra: कुछ दिनों से मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। 25 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2°C तक पहुंच गया था लेकिन मात्र 3 दिनों में ही यह तापमान वापस 10.4°C तक पहुंच गया। ऐसे में दिसंबर के अंतिम बचे दिनों में लोग ठंड से कपकपा सकते है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है। तापमान में गिरावट हो सकती है, जिसके चलते कंपकंपाती ठंड के साथ कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार में अगले दो दिनों के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है। हालांकि अभी 5 दिनों तक तापमान में अधिक परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 31 दिसंबर तक तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में पारा गिर सकता है।

मौसम विभाग ने आगामी 2 जनवरी 2024 से बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बारिश के चलते फौरी तौर पर तो न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं, लेकिन बादल छंटते ही पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके कारण ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

आईएमडी ने पूर्वनुमान में ही शुक्रवार से कोहरा छाने की संभावना जताई थी, जिसके कारण सड़क और रेल के साथ हवाई यातायात के भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।

0Shares

जादूगर हेमराज के मायाजाल को देख चकित हुए लोग, विधायक ने किया शो का उद्घाटन

Chhapra: शहर के एकता भवन में डिमांड स्टार जादूगर हेमराज के शो का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद जादू देखने को मिला। जादूगर हेमराज के जादू ने चकित किया। उनका शो अपने आप में बहुत ही उत्कृष्ट है, सभी को इसे देखना चाहिए।

जादूगर हेमराज का शो रोजाना 1 बजे, 3:30 और 6 बजे से चलेगा।

0Shares

छपरा के दो भाई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

Chhapra: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवम और सुंदरम दोनों भाई अपने आक्रामक प्रहार से कई खिलाड़ियों को रिंग में शिकस्त दे चुके है.

बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही चयनकर्ता समिति के द्वारा दोनों भाइयों को नेशनल के लिए चयन किया गया है. शिवम और सुंदरम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार-चार खिलाड़ियों को अपने फैट और किक से शिकस्त देते हुए नेशनल में जगह बना ली है. दोनो खिलाड़ी मध्य प्रदेश के बैतूल में 30 से लेकर 5 जनवरी तक अपना प्रदर्शन करेंगे.

दोनों खिलाड़ियों को जिले के महम्मदपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार मुखिया एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

शिवम और सुंदरम सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर गांव निवासी विजय कुमार के दोनों पुत्र है. शिवम और सुंदरम दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाई राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर में पढ़ाई करते हैं.

स्वामी विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमारे क्लब के बच्चे काफी मेहनत करते हैं. जिसका परिणाम है कि जिले ही नहीं राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिवम और सुंदरम दोनों खिलाड़ी का जिला से चयन किया गया है.

इसके लिए उन्होंने चयन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले ही नहीं बिहार के लोग भी ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोग आशीर्वाद देकर खिलाड़ियों को रवाना किए हैं उम्मीद है कि सारण के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का वेतन प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने बिहार का नाम रोशन करेंगे.

बताते चले कि सारण से मात्र दो ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए गए हैं. शिवम और सुंदरम कई बार जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इस बार दोनों खिलाड़ियों पर पूरे बिहार के लोगों की नजर टिकी हुई है उम्मीद है दोनों खिलाड़ी अपने बिहार का नाम रोशन करते हुए परचम लहराएंगे.

0Shares

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी का विश्वविद्यालय में बुद्धि -शुद्धि यज्ञ सह प्रदर्शन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में विगत दिनों जारी हुए परीक्षा परिणाम मेंं गड़बड़ी को लेकर जोरदार आंदोलन किया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह से ही विश्वविद्यालय में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दिया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर बुद्धि -शुद्धि यज्ञ किया कुलपति को बुद्धि आए स्वाहा, विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार खत्म हो स्वाहा, विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो स्वाहा, जैसे मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ किया.

इस दौरान भारी नारेबाजी भी हुई बुद्धि शुध्दि यज्ञ के पश्चात कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार पर भारी प्रदर्शन किया विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद, भ्रष्ट प्रशासन गो बैक, परीक्षा परिणाम में अभिलंब सुधार करो, जैसे नारे के साथ पूरा विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा. आम छात्रों का भी आक्रोश इस दौरान देखने को मिला.

इस दौरान परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर शैक्षणिक, आरजकता कुव्यवस्था भ्रष्टाचार का अंबार है, कुलपति पिछले लगभग 1 महीने से लापता है, आम छात्र-छात्राओं को कोई सुधि लेने वाले तक नहीं है. परीक्षा परिणाम में जिस प्रकार से गड़बड़ियां हुई है. वह घोर निंदनीय है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह काम है. जिस प्रकार से विश्वविद्यालय में फेल- पास का खेल चल रहा है, वह जयप्रकाश नारायण की गरिमख को भी धूमिल करता दिख रहा है.

विभाग के विभाग विद्यार्थी फेल हैं और यह जानबूझकर शिक्षा माफियाओं के इसारे पर पेंडिग, प्रमोटेड का खेल किया गया है ताकि मोटी रकम वसूली जा सके. विद्यार्थियों को कॉल करके खेल से पास करने का नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा परिणाम में सुधार को अभिलंब करने को ज्ञापन भी दिया है. परीक्षा नियंत्रक से वार्ता के दौरान काफी नोक झोंक भी हुई.

इस मौके पर विश्वविद्यालय राज्य सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर मंत्री युवराज रंजन, छात्र नेता राहुल कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, सचिन चौरसिया जिला संयोजक रविशंकर चौबे, नगर सह मंत्री रोहित ठाकुर, राजा तिवारी, प्रांत एसएफएस, प्रमुख आशिष कुमार, गोविंद कुमार आदि शामिल थे।

0Shares

परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 26 पुरुषों और 1078 महिलाओं ने चुनी नियोजन के स्थाई साधन की राह

Chhapra: जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य के तहत परिवार नियोजन संबंधी उपायों को बढ़ावा देना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसे लेकर नियमित अंतराल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में बीते चार से 16 दिसंबर तक आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा बेहद सफल रहा। परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 26 पुरुषों और 1078 महिलाओं ने नियोजन के स्थाई साधन की राह को अपनाया। इस पखवाड़ा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पूर्व की अपेक्षा अब पुरुषों में जागरूकता बढ़ी है। साथ ही, शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। जिसके कारण लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा सका है।

निःशुल्क उपलब्ध है नियोजन से जुड़ी तमाम सुविधाएंसी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन स्वस्थ व समृद्ध परिवार का आधार है। क्योंकि परिवार का आकार छोटा रखने, दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर रखने का सुलभ व आसान जरिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित सभी जरूरी सुविधाएं लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं। हाल के दिनों में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। स्थाई साधनों के साथ गर्भ निरोध के अस्थाई साधन भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। धीरे धीरे ही सही पुरुषों में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण की तुलना में सबसे सहज: डीपीएम

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में दंपतियों को परिवार नियोजन की सभी प्रकार की विधि विशेषकर अस्थायी विधि की जानकारी दी जाती है। जिससे कि लोग इसका लाभ उठा सकें। अस्थायी विधि का उपयोग कर लोग पहले बच्चे तथा दूसरे बच्चे के बीच अंतर रख सकते हैं। इसके अलावा परिवार नियोजन परामर्श केंद्र द्वारा लोगों को स्थायी विधि के रूप में पुरुष नसबंदी की भी जानकारी दी जाती है। क्योंकि पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण की तुलना में सबसे सहज और आसान है। इससे पुरुषों की पौरुषता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। स्थानीय अस्पताल में स्थायी व अस्थायी साधन हर समय उपलब्ध रहता है। अस्थायी साधन के रूप में अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी, छाया, माला-एन, इजी पिल्स, कंडोम आदि परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में ही दंपतियों को उपलब्ध करा दी जाती है। उसके इस्तेमाल और सावधानियों की जानकारी समन्वयक, आशा एवं एएनएम के द्वारा दी जाती है।

पुरुष नसबंदी में एसडीएच सोनपुर और सीएचसी अमनौर अव्वल: डीसीएम

परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान अनुमंडल अस्पताल सोनपुर और अमनौर सीएचसी में पुरुष नसबंदी के सबसे अधिक मामले को निष्पादित किया गया है। जानकारी देते हुए डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों सरकारी संस्थानों में पुरुष नसबंदी के पांच- पांच मामले निष्पादित हुआ है। वहीं, गरखा पीएचसी में चार व मढ़ौरा में तीन पुरुष नसबंदी कराया गया है। साथ ही तरैया, एकमा, जलालपुर, मांझी, मसरख, परसा और मकेर में एक-एक मामले को निष्पादित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर महिला बंध्याकरण की बात करें तो जिले में 1078 महिलाओं ने स्थाई नियोजन की राह अपनाई है। उन्होंने यह भी बताया कि पखवाड़ा के दौरान 46 दंपतियों ने पीपीएस व 1004 दंपतियों ने पीपीआईयूसीडी को अपनाया। इस दौरान परिवार नियोजन संबंधी उपायों की मजबूती के लिये विभाग द्वारा गर्भनिरोधक गोली माला एन 37270 व छाया 27013 गोली वितरित की गयी। पखवाड़ा के दौरान करीब 107966 कंडोम वितरित किया गया है।

0Shares

Chhapra: 21 दिसंबर को छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे हुए अंकित हत्याकांड का रेल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर शाहकार खाॅं के नेतृृत्व में एस0आई0टी0 का गठन किया गया था। जांच के क्रम में यह जानकारी हुई है कि आपसी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर पूरी घटना हुई थी। इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 2 अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त दहियावाँ टोला मुहल्ला के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी चल रही है। इनके पास से दो चाकू और दो मोबाईल बरामद किया गया है। स्पीडी ट्राइल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।   

उन्होंने बताया कि इस मामले में नितेश कुमार उम्र करीब-19 वर्ष, पे0-कुन्दन राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण), धीरज कुमार उम्र करीब-20 वर्ष, पे0-स्व0 राजकुमार राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) और  राकेश कुमार उम्र करीब-21 वर्ष, पे0-स्व0 ओमनाथ प्रसाद, सा0-उत्तरी दहियाॅंवा टोला पानी टंकी वार्ड नं0- 25, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) को गिरफ्तार किया गया है।   

यह था मामला : छपरा शहर में युवक की निर्मम ह’त्या, मोबाईल लू’ट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने मारा चा’कू

दिनांक-21.12.2023 की संध्या में छपरा-कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रीज के नीचे तीन लड़कों के साथ आपसी रंजिश और पैसों के विवाद में हुई चाकू-बाजी की घटना में एक लड़का अंकित कुमार की मृृत्यु ईलाज के क्रम में हो जाने एवं उसके दोस्त आशीष कुमार तथा सचिन कुमार के गंभीर रूप से जख्मी हालत में ईलाजरत रहने के दौरान घटना के संबध्ंा में मृृतक अंकित कुमार के पिता मिथिलेश सिंह के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात पाॅंच-छः लड़का उम्र करीब 20-25 वर्ष के विरूद्ध छपरा(कचहरी) रेल थाना कंाड सं0-278/23, दि0-22.12.23, धारा-302/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था।

 

0Shares

लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने मेयर पद के लिए किया नामांकन

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर पद के हो रहे उपचुनाव को लेकर गुरुवार को लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अपना नामांकन पर्चा डीडीसी कार्यालय में दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से इस मैदान में खड़े हैं. छपरा की तस्वीर बदलने के लिए उन्हें आगामी 22 जनवरी को पुनः जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनके प्रति जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि छपरा का विकास है उनकी पहली प्राथमिकता है. छपरा शहर कैसे सुंदर बने, यहां रहने वाले लोगों को अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाए, बड़े शहरों की तर्ज पर साफ सफाई, सुंदर सड़क एवं जल निकासी के साथ-साथ आम जनमानस के लिए पार्क निर्माण और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए वह वचनबद्ध है. जनता का समर्थन उन्हें विजयी बनाएगा.

बताते चले कि मेयर पद के उपचुनाव में मतदान 22 जनवरी एवं मतों की गणना 24 जनवरी को की जाएगी. वहीं 29 दिसंबर शुक्रवार तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. अब तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने मेयर पद को लेकर अपना नामांकन दर्ज किया है, हालांकि प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या नामांकन पर्चा जांच एवं नाम वापसी की तिथि के बाद ही पता चलेगा.

0Shares

छपरा का विकास, जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान और भ्रष्टाचार की समाप्ति ही मेरा लक्ष्य: ई चांदनी प्रकाश

Chhapra: नगर निगम महापौर पद के लिए हो रहे उप चुनाव में गुरुवार को ई चांदनी प्रकाश ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने छपरा के विकास और जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता होगी.

चांदनी प्रकाश ने कहा कि वह बड़े बड़े वादे नहीं करना चाहती. शहर की जनता की बुनियादी जरूरत, उनकी बुनियादी समस्या समाधान और सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करके जनता को लाभान्वित करना ही उनका लक्ष्य है. वह योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी जिससे कि कोई भी कार्य बिना बिचौलिए के धरातल पर पूर्ण रूप से लागू हो सकें.

नामांकन रैली में काफी संख्या में महिला पुरुष और युवा वर्ग शामिल थे.

नगर निगम के मेयर पद को लेकर नामांकन पत्र 29 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकते है.

0Shares