Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर CAPF पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग की। साथ ही विभिन्न दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी CAPF पदाधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान तथा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली से जनता में सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता का संदेश दें, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्कंटक रूप से संपन्न हो सके।

चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखने, किसी भी अफवाह या अवांछित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने और मतदाताओं में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु सारण पुलिस प्रतिबद्ध है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को सारण के दसों विधानसभा में होने वाले चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान दल में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।

बुधवार को शहर के 10 केंद्रों पर मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। दो पालियों में आयोजित इस चुनावी प्रशिक्षण में पुरुष के साथ महिला कर्मी भी शामिल हुए। चुनावी प्रशिक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कमरों में जाकर चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही साथ चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं को भी बताया गया और उसकी बारीकियों को समझाते हुए सजग होकर प्रशिक्षण लेने की बात कही गई।

बुधवार की सुबह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण द्वारा जिला स्कूल, शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय पासवान, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया गया।

चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ होने के प्रथम दिन कई केंद्रों पर थोड़ी बहुत अव्यवस्था दिखी। कई प्रशिक्षण केंद्रों पर जल जमाव दिखा। वही कमरों में बिजली, लाइट सहित अन्य संसाधनों की कमी देखी गई। वहीं चुनाव प्रशिक्षण के कारण शहर में कई जगह यातायात व्यवस्था भी कर्मी दिखाई जिसके कारण प्रशिक्षण केदो पर पहुंचने में गर्मियों के पसीने छूट गए। लेकिन द्वितीय पाली में व्यवस्था समान हो गई।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आज ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस में रखे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी और निष्पक्ष पालन किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह विश्वसनीय रहे।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला से सटे जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिलाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से कारगर करने एवं अवैध राशि के लेनदेन को रोकने के परिप्रेक्ष्य में नियमित रूप से रेंडमली वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा पूर्व से संधारित पंजी में उसकी प्रविष्टि करते हुए पंजी को लगातार अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

साथ ही उक्त चेक पोस्ट पर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। 

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्काउट और गाइड के साथ मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोकतंत्र में एक एक मत का है महत्व

विकास भवन के सभागार में आयोजित मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निर्देशक पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है, चुनाव के दौरान एक-एक मत का अहम योगदान है। उन्होंने 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी का आह्वान किया।

मतदाता मित्र के रूप में कार्य करें कैडेट्स

इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में सहयोग के लिए स्काउट एवं गाइड कैडेट्स को जाना जाता है। इस चुनाव में कैडेट्स मतदाता मित्र के रूप में कार्य करेंगे, जो मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांगजन को मदद करेंगे।

वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण शर्मा ने निर्वाचन और उसकी वर्तमान प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन के रूप में उनकी अहम भूमिका है।

उन्होंने निर्वाचक बनने की प्रक्रियाओं को समझाते हुए निर्वाचक सूची में सभी को अपना नाम दर्ज करवाने का आह्वान किया। साथ ही साथ उन्होंने सभी कैडेट्स से अपने परिवार के सभी निर्वाचक से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में भाग लेने की अपील की।

स्काउट एंड गाइड कैडेट्स को दिलाई गई मतदाता शपथ

मतदाता संवाद में संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार ने भी मतदान की महत्ता पर अपने विचार रखें। इस दौरान सभी कैडेट्स को मतदाता शपथ दिलाई गई।

मतदाता संवाद में जिला संगठन आयुक्त अमन राज, प्रशिक्षक प्रणव, प्रमोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी सहित सीपीएस छपरा, नेटवर्क वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय पैगंबरपुर, उच्च विद्यालय रसूलपुर, उच्च विद्यालय जलालपुर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने भाग लिया।

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में चुनाव को लेकर बदलाव करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुमण्डल सभागार सोनपुर में बैठक आहुत की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के अनुरूप सारण जिला में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला के शुभारंभ में कठिनाई होगी। सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगा रहेगा, इस लिये मेला की तिथियों में बदलाव करने की आवश्यकता हो रही है।
सभी सदस्यों से एक एक कर उनकी राय ली गई। सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर को कराने तथा इसका समापन 10 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर सहमति ली जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0Shares

वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, घर-घर जाकर ELC क्लब के छात्रों ने चलाया डमी ईवीएम डेमोंसट्रेशन

छपरा: वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के नारे के साथ गरखा में छात्रों ने घर घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी उच्च उच्चतर विद्यालय में गठित ELC क्लब के छात्रों द्वारा गांव में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को गड़खा के सैदसराय स्थित मुन्नीलाल उच्च विद्यालय के ELC क्लब के छात्रों द्वारा कागज से डमी बैलेट मशीन का निर्माण किया गया। छात्रों ने डमी बैलेट मशीन से घर-घर जाकर मतदाताओं को EVM की जानकारी दी। साथ ही साथ EVM में मतदान करने की प्रक्रियाओं को बतलाया गया।

इस दौरान छात्रों ने डमी बैलेट मशीन के सहारे उन्हें मतदान भी कराया जिससे ग्रामीण काफी खुश हुए। इसके अलावा एकमा, लहलादपुर, बनियापुर, मढ़ौरा, तरैया के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण चौपाल लगाकर उन्हें लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

0Shares

शिलान्यास और उद्घाटन पर लगा पूर्ण विराम, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ-साथ सारण जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू है।

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रमों पर पूर्ण विराम लग गया है, हालांकि जो विकास योजनाएं पूर्व से चल रही है वह सक्रिय रहेंगे।

बताते चले की बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की आहट से ही विगत दिनों से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। सोमवार को अंत समय में भी जिले के कई माननीय द्वारा योजनाओं का शिलान्यास कर विकासात्मक कार्यों को दर्शाने का कार्य किया गया।

सोमवार की संध्या से जारी आदर्श आचार संहिता के बाद शहर से लेकर गांव तक जिले के परिक्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी योजनाओं से पटे बैनर पोस्टर को भी होर्डिंग से हटाया गया। हालांकि संध्या समय में जारी अधिसूचना सूचना के बाद मंगलवार को भी बैनर और पोस्टर हटाने का कार्य जारी रहेगा।

0Shares

सारण: 3510 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, करीब 29 लाख से अधिक निर्वाचक मतदान में होंगे शामिल

छपरा:  सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित है। विधानसभा निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में होने वाले 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस चुनाव में एक मतदान केंद्र पर 1200 निर्वाचकों की संख्या है। जिससे सारण जिले में कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस चुनाव में करीब 29 लाख 6730 मतदाता निर्वाचकों का नाम निर्वाचन सूची में दर्ज है, हालांकि निर्वाचन सूची के अद्धतन की प्रक्रिया जारी है इसके बाद यह संख्या थोड़ी और बढ़ेगी।

श्री समीर ने बताया कि कुल 14 ट्रांसजेंडर 13 लाख से अधिक महिला एवं करीब 15 लाख पुरुष निर्वाचक शामिल है, जो आगामी 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान में शामिल होंगे।

0Shares

Chhapra: छपरा समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने छपरा शहर की स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। तेज गर्जन के साथ कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति

बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य बाजारों से लेकर आवासीय क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार होने के कारण कार्यालय तो नहीं खुले हैं लेकिन बाजारों में दुकानदारों के सामान आदि पानी से खराब हो गए हैं।

सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, जबकि निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

शहर के प्रमुख इलाके थाना चौक से नगर पालिका चौक, भगवान बाजार थाना रोड, बस अड्डा नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय परिसर, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अब भी जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है

शहर की सफाई की जिम्मेवारी संभालने वाले नगर निगम परिसर तक में पानी भर गया है। निगम की गड़िया पानी में डूबी हुई हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी आवास, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की नालों की निकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही पानी सड़कों पर जमा हो गया और देखते-देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया। नगर निगम की ओर से पंपिंग सेट और सफाई कर्मियों की तैनाती के दावे तो जरूर किए जा रहे हैं पर कई इलाकों में 24 घंटों के बाद भी अबतक बिजली के तयारी टूटे पड़े है और टूटे पेड़ों को भी सड़क से नहीं हटाया गया है।

जिलाधिकारी ने आवश्यक सुविधाएं जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है

वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित मतदान पदाधिकारी, कर्मी के लिये दिनांक 5, 6 एवं 7 अक्टूबर 2025 को होने वाला प्रशिक्षण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. शेष प्रशिक्षण यथावत रहेगा। 

जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को जलनिकासी कार्य में तेजी लाने, राहत कार्यों की निगरानी करने और प्रभावित इलाकों में आवश्यक सुविधाएं और बिजली जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है।

मौइस बीच, बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

शहरवासियों का कहना है कि हर वर्ष थोड़ी-सी बारिश में ही छपरा डूब जाता है, और नगर निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर नगर निकाय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल, राहत कार्य जारी हैं लेकिन शहर की स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।

मौसम विभाग के चेतावनी जारी करने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

0Shares

पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अंतर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

जिसके कारण संरक्षा को ध्यान में रखकर निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन कर चलाया जा रहा है।

निरस्तीकरण

– 04 अक्टूबर,2025 को 03215/03216 थावे-पटना-थावे विशेष गाड़ी, 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू सवारी गाड़ी, 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी, 55112 थावे-मसरख सवारी गाड़ी, 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55038 थावे-सीवान सवारी गाड़ी, 55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55103 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी, 55114 थावे-सीवान कचहरी सवारी गाड़ी, 55111 मसरख-थावे कचहरी सवारी गाड़ी, 75103 छपरा-थावे डेमू गाड़ी, 75101 छपरा-थावे डेमू गाड़ी, 55139 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, 55055 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55116 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी, 55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी, 55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55110 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55104 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी, 55101 छपरा कचहरी-मऊ सवारी गाड़ी, 55104 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी, 75102 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी, 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू गाड़ी, 75203 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट डेमू गाड़ी, 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी, 55056 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी, 05163/05164 औंड़िहार-सारनाथ-औंड़िहार विशेष गाड़ी, 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर छावनी एक्सप्रेस, 15129 गोरखपुर छावनी-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तथा 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर छावनी सवारी गाड़ी निरस्त है।

– 05 अक्टूबर,2025 को 75204 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गाड़ियाँ 

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 12554 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-थावे-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को काठगोदाम से चलाई गयी 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई गयी 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलाई गयी 04096 आनन्द विहार टर्मिनल-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को दुर्ग से चलाई गयी 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से चलाई गयी 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को डिब्रुगढ़ से चलाई गयी 15903 डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को नई दिल्ली से चलाई गयी 04450 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-पनियहवा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जा रही है।

– 03 अक्टूबर,2025 को मथुरा जं. से चलाई गयी 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-थावे के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से चलाई गयी 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-थावे-सीवान के रास्ते चलायी गयी।

– 04 अक्टूबर,2025 को बरौनी से चलाई गयी 15231 बरौनी-गांेदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को बरौनी से चलाई गयी 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को दरभंगा से चलाई गयी 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को दरभंगा से चलाई गयी 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को जयनगर से चलाई गयी 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

– 04 अक्टूबर,2025 को ललितग्राम से चलाई गयी 12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलायी जा रही है।

 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन

 

– 04 अक्ब्टूबर,2025 को लखनऊ जं. से चलाई जाने वाली 15034 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-पाटलिपुत्र के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को पाटलिपुत्र से चलाई जाने वाली 15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ जं. के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी पाटलिपुत्र-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 03 अक्टूबर,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई गयी 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को आजमगढ़ से चलाई जाने वाली 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलाई जायेगी। यह गाड़ी आजमगढ़-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को वाराणसी सिटी से चलाई गयी 55140 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को नौतनवा से चलाई गयी 55044 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को वाराणसी सिटी से चलाई गयी 55140 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में टर्मिनेट करेगी। यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से चलाई जाने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

 

– 04 अक्टूबर,2025 को बनारस से चलाई गयी 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

– 04 अक्टूबर,2025 को बढ़नी से चलाई गयी 55074 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

– 04 अक्टूबर,2025 को नौतनवा से चलाई गयी 55070 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में अपनी यात्रा समाप्त की। यह गाड़ी नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।

इसके अतिरिक्त गोरखपुर छावनी-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर छावनी अप एवं डाउन रेल खण्ड, छपरा-औंड़िहार-छपरा अप एवं डाउन रेल खण्ड तथा औंड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर संरक्षा के दृष्टिगत गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों को जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से लगातार अवगत कराया जा रहा है, तथा रेल यात्रियों को खाने-पीने का समान वितरित किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है।

जिला प्रशासन ने लोग से अपील की है कि यथासंभव अपने घर में ही सुरक्षित रहें।

अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी माध्यमों से स्थिति की जानकारी प्राप्त करने को कहा है।

इस के साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों में जल निकासी के लिये आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट एवं जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

पेड़ गिरने से जहाँ भी यातायात बाधित हुआ हो, उसे तुरंत चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

तेलपा ग्रिड में जलजमाव के कारण छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसे पम्पिंग सेट के माध्यम से ग्रिड से जलनिकासी किया जा रहा है। सुरक्षित स्थिति आते ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी।

साथ ही जहाँ भी बिजली के पोल गिरने या बिजली के तार टूटने की घटना हुई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अविलंब ठीक कराने का स्पष्ट निदेश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निदेश, एन्टी स्नेक वेनम सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने का निदेश दिया है।

सभी महत्वपूर्ण संस्थानों- अस्पताल, जेल, पर्यवेक्षण गृह आदि का स्थल निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

आगामी 24 घंटे तक वर्षा का है पूर्वानुमान

आपदा प्रबंधन को लेकर किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी जिला आपदा संचालन केंद्र में दूरभाष संख्या 06152 245023 पर दे सकते हैं।

0Shares