सारण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान, शीर्ष अधिकारी रहे पूरी तरह सतर्क
Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सारण जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई। दिनभर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मतदान की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रहे।
सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन, डीआईजी निलेश कुमार, सामान्य प्रेक्षक (एकमा) सहित जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिला नियंत्रण कक्ष से पूरे दिन मतदान की पल-पल की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने लगातार विभिन्न प्रखंडों और मतदान केंद्रों से रिपोर्ट लेकर मतदान प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं डीआईजी निलेश कुमार ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही और मतदान केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं, सुरक्षा कर्मियों और सभी कार्मिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से सारण में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकी।













