बिहार विधानसभा चुनाव 2025: CAPF पदाधिकारियों की डीएम-एसएसपी ने की ब्रीफिंग
Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर CAPF पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग की। साथ ही विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी CAPF पदाधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान तथा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली से जनता में सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता का संदेश दें, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्कंटक रूप से संपन्न हो सके।
चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखने, किसी भी अफवाह या अवांछित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने और मतदाताओं में विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु सारण पुलिस प्रतिबद्ध है।