विवेक ठाकुर ने संसद में उठाया अपर सकरी परियोजना का मुद्दा

नवादा:  भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को लोक सभा में शून्य काल के दौरान अति महत्वाकांक्षी योजना “अपर सकरी जलाशय परियोजना” के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। विवेक ठाकुर ने कहा पूरे नवादा लोकसभा में सिंचाई और पेयजल की गंभीर समस्या है। इसके निदान को लेकर सदन में सरकार के समक्ष इस विषय को रखा है।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। यहां किसान प्रकृति प्रदत पानी के भरोसे हैं। यह परियोजना कागजी कोरम से शुरू हुई लेकिन आगे जमीन पर यह कभी नहीं आ सकी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बिहार और झारखंड सरकार में समन्वय नहीं हो पाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आड़े आ रही है, जिससे अब तक इस योजना की शुरूआत नहीं हो सकी और किसानों के खेत सुखे पड़े हैं।

सांसद विवेक ठाकुर ने सदन में बिहार राज्य के साथ न्याय का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय जल आयोग बिहार और झारखंड दोनों की मांग का निष्पक्षता से आकलन करे। क्योंकि सवाल समस्या का नहीं अप्रोच का है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है केंद्र सरकार के पहल से अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन होगा और नवादा लोकसभा सहित आसपास के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

0Shares

स्कार्पियो सवार अंतरजिला नोट डबलिंग गैग के दो सदस्य गिरफ्तार
-दो फेंक गड्डी,दो स्मार्ट फोन जब्त
-तीन अन्य सहयोगी हुए फरार

पूर्वी चंपारण:  जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गाव का कौशल मिश्रा बताया गया है।जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावें , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है , बरामद किया गया है। वही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहकर और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर चलते बनते हैं।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर से पुछताछ कर रही है और उनका फोन खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि नोट डबलिंग का यह अंतरजिला सिंडिकेट मोतिहारी के अलावें कई और जिलों में काम कर लोगो को चुना लगाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई हरेश शर्मा,अंकित कुमार,एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

0Shares

सिवान जिला के कांवरिया की  करंट से मौत

डेहरी आन सोन: रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम स्थित गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करने जा रहे सिवान जिला के एक कावंरिया की मौत आज थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई।

मृतक संजीत साह 35 वर्ष सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी जग नारायण साह के पुत्र थे।

साथ में आए कांवरियों ने बताया कि पिक अप से सिवान जिला से 22 कांवरियों की टीम भगवान शिव का दर्शन पूजन करने निकली थी ।देवघर बाबा धाम से दर्शन करने के बाद मां ताराचंडी का दर्शन कर सभी गुप्ता धाम जाने के लिए चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में पहुंचे।

गांव की गली में विद्युत तार गिरा हुआ था। टीम में शामिल संजीत का पैर विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चेनारी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद टीम में शामिल लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी लोग अब बिना दर्शन किए हुए गांव लौट रहे हैं।

थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

0Shares

पटना, 07 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग ने देशभर में राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इनमें दो सीटें बिहार की भी हैं।

बिहार से राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। बिहार की इन्हीं दोनों सीट पर उप चुनाव होना है। इनमें एक सीट से रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, मीसा भारती का कार्यकाल 7 जुलाई, 2028 तक था। विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल, 2026 तक था। उप चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल उतना ही रहेगा।

चुनाव आयोग ने दोनों सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 14 अगस्त से नामांकन शुरू होगा। 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 27 अगस्त को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। यदि मतदान की नौबत आती है तो 3 सितंबर को वोटिंग होगी औऱ उसी दिन रिजल्ट घोषित होगा।

बिहार में होने वाले दोनों सीट के उप चुनाव में वोटिंग की संभावना न के बराबर है। दरअसल, दोनों सीटों पर अलग-अलग वोटिंग होगी। लिहाजा संख्या बल के आधार पर राजग गठबंधन दोनों सीट पर कब्जा कर लेगा। वैसे भी बिहार में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की नौबत शायद ही कभी आती है।

0Shares

एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा ने डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ितों में बांटा पौष्टिक आहार

पश्चिम चंपारण:  21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी थारी के प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर,हवाईअड्डा और थारी के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 21वीं वाहिनीं स.सी.बल बगहा और कुमार फाउंडेशन संस्था के सौजन्य से प्राप्त पौष्टिक आहार के पैकेट का वितरण मंगलवार को किया गया।डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए वाहिनी ने मानव चिकित्सा शिविर(एमसीए) का भी आयोजन किया।

ई समवाय प्रभारी रामपुरवा के मोहित सिंह,सहायक कमांडेंट ने बताया की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत थारी,कैलाशपुर,हवाई अड्डा के ग्रामीणों के लिए मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे चिकित्सा से संबंधित सभी समस्याओं को वाहिनी के सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) डा नवनीत ने जांच और दवा का वितरण किया ।इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया,चूंकि इस इलाके में प्रत्येक वर्ष अनेक परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं जिससे गांवों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है,तत्पश्चात ग्रामवासियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के पहल से कुमार फाउंडेशन के सौजन्य से बाढ़ पीड़ित परिवारों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान मोहित सिंह सहायक कमांडेंट 21वीं स.सी .ब. वाहिनी बगहानवनीत सहायक कमांडेंट चिकित्सा 65वीं वाहिनी स. सी. ब. बगहा,उप निरीक्षक सामान्य मोती लाल उप निरीक्षक सामान्य ( महिला) निधि पाल एवम अन्य बलकर्मी मौंजूद रहें।

0Shares

आपत्तिजनक हालत में सड़क के किनारे धराया प्रेमी युगल,पॉस्को एक्ट लगा लड़का को भेजा जेल

नवादा: नवादा, में एक प्रेमी जोड़े को डायल 112 की पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मंगलवार को पकड़ा है। डायल 112 की पुलिस टीम जब बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर हाइवे के किनारे पहुंची तो वहां का नजारा देख शर्म से लाल हो गयी।

दरअसल, अंसार नगर हाइवे के किनारे एक नाबालिग लड़की एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, डायल 112 की पुलिस टीम ने लड़की को समझाया है कि ऐसे एकांत स्थान पर किसी लड़के के साथ जाने पर वह कभी बड़े खतरे में पड़ सकती है।

बताया जा रहा है कि डायल 112 की पुलिस को एक लड़का और लड़की हाइवे किनारे एक-दूसरे का हाथ थामकर आपत्तिजनक तरीके से कुछ बातें करते हुए दिखे। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाकर दोनों को हिरासत में ले लिया है और थाना लाकर पूछताछ की।

फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद बुंदेलखण्ड थाना की पुलिस ने लड़के पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुंदेलखंड थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि लड़की मंदिर में पूजा करने को कह कर घर से निकली थी ।लेकिन वहां न जाकर लड़के के साथ हाइवे के किनारे आफत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी।

0Shares

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 36 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पीएमसीएच में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप 4315 नए पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फैसला लिया है।

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि खान एवं भूतत्व विभाग में चार पदों का सृजन किया गया है। दो पद अपर निदेशक और दो पद उप निदेशक खनिज के लिए सृजन करने की मंजूरी मिली है।

अपर निदेशक खनिज विकास के लिए एक पद एवं उप निदेशक खनिज विभाग के लिए एक पद की प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया है। इसके साथ उद्योग विभाग की ओर से हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 610 पदों को समाप्त कर दिया गया है‌। इसके अलावा राजपत्रित 20 नए पद एवं अराजपत्रित 116 नए पद यानी कुल 136 नए पदों के सृजन की स्वीकृति आज कैबिनेट में मिली है।

दूसरी ओर बिहार सरकार ने उद्योग नीति में बदलाव किया है। बिहार की कंपनी को अब टेंडर मिलेगा। कंपनी को बिहार में जीएसटी रजिस्टर्ड होना चाहिए। एल वन अधिक दर रहने वाली कंपनी को टेंडर दिया जाएगा । एक साल पुरानी जो कंपनी होगी उसको भी लाभ मिलेगा। अभी बिहार के बाहर की जो कंपनियां उन्हें ज्यादा टेंडर मिल रहा है। स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नई नौकरियां देने की बात कही गई।

बिहार अवर सांख्यिकी संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को स्वीकृति मिल गई है। खनन विभाग में नियुक्तियां होंगी। मुख्यालय स्तर पर अपर निदेशक (खनिज विकास) और उप निदेशक (खनिज विकास) के एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। बालू की अवैध ढुलाई और खनन की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग के पास 1.6 एकड़ जमीन आवास बोर्ड ने खेल विभाग को दी है। इसके लिए 48 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती, प्रोन्नति और सेवा शर्त के लिए नया नियम बनेगा। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिल गई है।

सड़क हादसे कम करने के लिए गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय होगी। इसके लिए परिवहन विभाग को अधिकृत किया गया है। एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो स्पीड लिमिट तय करेगी। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में पहले की तरह टॉय ट्रेन चलेगी।

अवैध तरीके से बालू खनन पर सरकार ने इसे रोकने के लिए पहल की है। अवैध तरीके से बालू खनन करने वाले के बारे में सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिली है। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

ट्रक से अवैध खनन होने की सूचना पर दस हजार और ट्रैक्टर से अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले की सूचना देने वाले को पांच हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

0Shares

कोलकाता, 6 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने पटना पुलिस के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है।

इसकी पहचान मोहम्मद जाहिद (51) के रूप में हुई है। बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर ब्लॉक निवासी जाहिद को सोमवार रात कोलकाता के बाउबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट पर पान की दुकान चलाता था।

 

कोलकाता पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ हो चुकी है। जाहिद ने तीन व्यक्तियों को फंसाने के लिए ईमेल भेजने की बात कबूल की। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया जिससे ईमेल भेजा गया था।

दरअसल आरोपित ने 16 जुलाई को अल-कायदा के नाम से एक ईमेल भेजा था। बिहार सचिवालय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने 02 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

अधिकारी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जिसने बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा था। उसने ईमेल में तीन मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया था। जांच में पाया गया कि इन नंबरों से जुड़े व्यक्ति निर्दोष थे और उनका ईमेल से कोई संबंध नहीं था। मुख्य आरोपित ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची थी।

मोहम्मद जाहिद को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट डिमांड पर पटना ले जाया जाएगा। उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया।

0Shares

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने को कहा है।

सीमा वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को तैयार रहने को कहा गया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

कटिहार और किशनगंज से बांग्लादेश की सीमा सटी हुई है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही एसएसबी को सतर्क किया गया है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गए हैं। बांग्लादेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में गाड़ियों की और हर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भी भारत में आने की अनुमति दी जा रही है।

सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तू की जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। लोग किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाना, जिले के एसपी या टॉल फ्री नंबर 14432 या डायल 112 पर देने की अपील की है

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। अबतक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है जबकि बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि क्या आम और क्या खास कोई भी सुरक्षित नहीं है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई इमारतों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया है।

0Shares

पटना, 6 अगस्त (हि.स.)। बिहार में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 6 जिलों वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज और भोजपुर में भारी बारिश को लेकर य़ेलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि जरुरत पड़ने पर ही बारिश के दौरान घर से बाहर निकलें और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों को पालन करें। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, जिससे मौसम में बदलाव देखा जा रह है।

0Shares

बिहार के वैशाली और किशनगंज में हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही सीएम ने किशनगंज में तीन बच्चे की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने किशनगंज में तालाब में डूबकर तीन बच्चों की हुयी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

0Shares

अंर्तराज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप बरामद

पूर्वी चंपारण: जिले के बंजरिया थाना पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान खढवा पुल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर चोरी के 34 मोबाइल एवं एक लैपटाॅप के साथ एक अंर्तराज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से छह मोबाइल सिम भी बरामद किया है।पकड़ा गया चोर आदापुर थाना क्षेत्र का निजामुल हक बताया गया है।

सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दिल्ली से मोबाइल चोरी कर बिहार व नेपाल में बेचने का काम करता है। इसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने के बाद जानकारी मिला है कि इसके उपर दिल्ली में चोरी के कई मामले दर्ज है और दिल्ली पुलिस इसे पकड़ने के लिए दबिश भी दे चुकी है लेकिन असफल रही। फिलहाल इसके उपर बंजरिया थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

0Shares