पटना, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर जिले में सर्वाधिक तीन लोगों की जान गई है। जहानाबाद, बांका और रोहतास जिले में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

समस्तीपुर जिले के खानपुर स्थित हांसोपुर चौक पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीती देर रात हुआ। दूसरी घटना इसी जिले के दलसिंहसराय के मालपुर की है जहां स्टेट हाइवे-88 पर अज्ञात वाहन ने एक किसान और उसकी गाय को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

तीसरी घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके में सासाराम-चौसा रोड पर मंगलवार को कोनार गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पुत्र घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

चौथी घटना बांका जिले के अमरपुर में इंग्लिश मोड़ शंभूगंज रोड की है जहां पर बाइकसवार की घर की दीवार से टकराने की वजह से मौत हो गई। रात होने की वजह से किसी को हादसे का पता नहीं चला। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जहानाबाद में नेशनल हाइवे 83 पर मुस्सी गांव के पास देर रात एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। धीनधौर बिगहा निवासी 57 वर्षीय रविंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

0Shares

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना एवं मकेर थाना क्षेत्र से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच संचालकों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्यों के उपस्थिति में पुलिस ने छापेमारी की। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। 

जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल) से 3, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से 3, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल) से एक, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से एक, बारपेटा (असम) से एक, ग्वालपाड़ा (असम) से एक, कामरूप (असम) से तीन, झझर (हरियाणा) से दो, फतेहाबाद (हरियाणा) से एक, जलंधर (पंजाब) से एक, फिरोजपुर (पंजाब) से एक, निहाल बिहार (नई दिल्ली)से दो, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0) से एक, किशनगंज (बिहार) से एक, मधुबनी (बिहार) से दो एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक नाबालिग युवती को मुक्त कराया गया।

साथ ही आर्केष्ट्रा के संचालकों कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज की गई है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, म०सि०/1359 खुशबु कुमारी, म०सि०/1373 रिंकी कुमारी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी थे। साथ ही पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० विनय कुमार, प्र०पु०अ०नि० चंदा कुमारी, म०सि०/469 किरण कुमारी, म०सि०/1442 निशा कुमारी एवं मकेर थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य उपस्थित थें।

0Shares

बिहार के बोधगया को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ा जाएगा: सतपाल महाराज

-पटना में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ शुरू

पटना:  बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज यहां कहा कि बोधगया (जहां भगवान बुद्ध को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ था) को बुद्धिस्ट सर्किट से और पटना साहिब गुरुद्वारा को पोंटा साहिब से जोड़ने का प्रयास होगा।

बिहार सरकार की मेजबानी में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का अहम योगदान होता है। पर्यटन के माध्यम से ही हमें नई जगह की संस्कृति और वहां के इतिहास का पता चलता है। हमारे देश के ऋषि मुनियों ने भी पर्यटन को प्रथम महत्व दिया है। प्राचीन गुरुओं, ब्राह्मणों, ऋषियों और तपस्वियों ने कहा है कि बिना पर्यटन मानव अन्धकार प्रेमी होकर रह जायेगा। पाश्चात्य विद्वान आगस्टिन ने कहा है कि बिना विश्व दर्शन ज्ञान ही अधूरा है।

महाराज ने कहा कि बिहार स्थित गंगा की सहयक नदी पुनपुन और गया को, जहां पिंड दान करने का महत्व है उसे बद्रीनाथ धाम में स्थित ब्रह्मकपाल से जोड़ते हुए देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम को भी उत्तराखंड स्थित केदारनाथ से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को इनके पौराणिक और धार्मिक महत्व की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुव्यवस्थित मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के साथ ही जागेश्वर धाम, महासू, टिम्मरसैण आदि का विकास कर रही है। इस वर्ष अभी तक लगभग 42.00 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं।

महाराज ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीमांत गांवों, दूरस्थ गतंव्यों में केंद्र सरकार की वाईब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों के पलायन की समस्या को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए एक नई पहल शुरू की गयी है, जिसमें यात्रियों, श्रद्धालुओं को हैली के माध्यम से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश तथा ऊँ पर्वत के दर्शन कराये जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य में खगोलीय पर्यटन (एस्ट्रो टूरिज्म) को बढ़ावा दिये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्यों की बहुतायत है। उत्तराखंड अपने विशाल वन क्षेत्र, प्रकृति आधारित पर्यटन और होम-स्टे के साथ एस्ट्रो टूरिस्ट की पसंद बनने के लिए विशिष्ट स्थिति में है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन शुरू किया गया है, जो भारत का पहला वार्षिक अभियान है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा आयोजित प्रथम दो नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) की अपार सफलता को देखते हुए अब 08 से 10 नवम्बर तक बेनीताल, चमोली में तृतीय नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन होगा।

0Shares

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कालू चौक काली मंदिर में की पूजा अर्चना

किशनगंज:  हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किशनगंज शहर के खगड़ा कालू चौक स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की। केंद्रीय मंत्री सर्किट हाउस से निकलकर सबसे पहले खगड़ा में कालू चौक स्थित काली मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर को भी देखा। केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद वे सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए। कुछ देर बाद वे भूतनाथ गौशाला के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले के आगे कई लोग जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे निकल रहे थे। केंद्रीय मंत्री के आगमन पर कई लोग उत्साहित थे।

सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चौक चौराहों में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सर्किट हाउस से लेकर भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर, केलटेक्स चौक, धर्मगंज चौक, गांधी चौक आदि स्टेनर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।भूतनाथ गौशाला में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आधे दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था। दो दर्जन से ज्यादा महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।

0Shares

बिहार के लगभग 6 लाख शिक्षकों के खातों में दिवाली से पहले ही आ जाएगा वेतन, बिहार सरकार ने जारी किया पत्र

patna: दिपावली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है. धीरे-धीरे बाजारों में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली की तैयारियों के बीच, उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार में सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.

दोनों राज्यों की सरकारों ने घोषणा की है कि इस महीने की सैलरी दिवाली से पहले ही अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि छोटी दिवाली वाले दिन यानि 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट हो जाएगी. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार (21 अक्टूबर) को इस संबंध में आदेश जारी किया.

कर्मचारियों की सैलरी को लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा, कि 31 अक्टूबर को दीपावली, फिर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती की वजह से छुट्टी रहेगी. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों, अधिकारियों और शिक्षकों की अक्टूबर माह की सैलरी 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगी.

बिहार की नीतीश सरकार ने भी किया ये ऐलान

यूपी के अलावा, बिहार में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. सीएम नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आदेश जारी किया है, कि आगामी दीपावली और छठ पर्व से पहले कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दे दी जाए. जानकारी के अनुसार, आदेश में ये स्पष्ट कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन 25 तारीख तक दे दिया जाएगा.

0Shares

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

Patna: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार 22 अक्टूबर की शाम अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. एजेंडों में होमगार्ड के जवानों को बड़ी राहत दी गई है.

अवकाश के दिनों में काम कर पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है.

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर

वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है. साथ ही तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.

एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है. साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा .एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा. स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी. इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी. लीज 30 साल का होगा. इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी.

जल संसाधन विभाग में तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. गृह विभाग सैनिक कल्याण निर्देशालय एवं इसके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली.

बिहार भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर

बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन बिहार भवन निर्माण के लिए मुम्बई पत्तन प्राधिकरण के जरिए आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि 5,92,42,300 मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत 6.00 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से दिए जाने को मंजूरी मिली.

0Shares

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों का हुआ सम्मान

arariya:  फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सह द्वितीय शिक्षक समान समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े वक्ताओं ने संगठन को मजबूत और सरकार की ओर से जारी होने वाले गाइडलाइन को फॉलो करते रहने की वकालत की।

कार्यक्रम में संगठन से जुड़े प्रखंड के प्रतिनिधि समेत शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।छह सौ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 138 विद्यालय के प्रधानाचार्य को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

0Shares

पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर में लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधित उत्पाद और सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े हुये संगठन और कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार हुए बिहार के तीन मजदूरों का शव मंगलवार सुबह पटना पहुंचाया गया। मजदूरों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पिछले दिनों हमला कर बिहार के तीन मजदूरों सहित 7 लोगों की जान ले ली थी।

मृतकों में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद कलीम मधेपुरा के रहने वाले थे। जबकि फहीम नसीर वैशाली जिले के चेहराकलां अबाबकपुर के निवासी थे। फहीम नसीर सेफ्टी मैनेजर के रूप में वहां काम करते थे। उनका काम पेंटिंग का था, जो लगभग समाप्त हो गया था और जल्द घर आने वाले थे।

आतंकी हमले का निशाना बने बिहार के तीन मजदूरों के शवों को इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा गया। एयरपोर्ट से अलग-अलग एंबुलेंस के जरिए श्रमिकों के शवों को उनके घर पहुंचने की व्यवस्था बिहार सरकार की तरफ से की गई।

तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया गया। इसके बाद शवों को मंगलवार सुबह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया।

आतंकी हमले में मारे गए मधेपुरा के रहने वाले हनीफ के रिश्तेदार ने कहा कि वह भी घटनास्थल पर अपने जीजा के साथ मौजूद था। सुबह 7:15 बजे की घटना है, हमलोग खाना खाने जा रहे थे। पांच मिनट पहले हम आगे निकल गए थे और खाना खा ही रहे थे कि मेस के गेट पर फायरिंग होने लगी। हमलोगों को लगा दीपावली है, कोई पटाखा फोड़ रहा है लेकिन इतनी देर में ही हनीफ पर नजर पड़ी तो वे मेस के गेट के सामने थे और उन्हें 4 से 5 गोलियां लगी थी। फायरिंग हो रही थी। हम मौके से भागे गए।

0Shares

उप चुनाव की चार सीटो के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक की सूचि जारी

PATNA: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इस उप चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों तरारी और रामगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, इमामगंज में हम पार्टी की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी को समर्थन दिया है. उप चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. खास बात ये है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में अश्विनी चौबे को भी जगह मिली है. अश्विनी चौबे को पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. वहीं, वे पार्टी में भी अलग थलग पड़े थे. अब उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस सूची में केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी के सारे मंत्री समेत दूसरे नेता शामिल हैं. देखिये चुनाव आयोग को बीजेपी की ओर से सौंपी गयी सूची में किन नेताओं को जगह मिली है.

  1.    डॉ. दिलीप जायसवाल
  2.    सम्राट चौधरी
  3.    विजय कुमार सिन्हा
  4.     गिरिराज सिंह
  5.    नित्यानंद राय
  6.    सतीश चंद्र दुबे
  7.    डॉ. राज भूषण निषाद
  8.    विनोद तावड़े
  9.    नागेंद्र नाथ त्रिपाठी
  10.     भीखुभाई दलसानिया
  11.     दीपक प्रकाश
  12.     राधा मोहन सिंह
  13.     संजय जायसवाल
  14.     गोपाल नारायण सिंह
  15.     मंगल पांडे
  16.     ऋतुराज सिन्हा
  17.     राजीव प्रताप रूडी
  18.     रवि शंकर प्रसाद
  19.     अश्विनी कुमार चौबे
  20.    डॉ. प्रेम कुमार
  21.     राज कुमार सिंह
  22.    सैयद शाहनवाज़ हुसैन
  23.     अमरेंद्र प्रताप सिंह
  24.     नितिन नवीन
  25.     तारकिशोर प्रसाद
  26.     रेनू देवी
  27.     नीरज कुमार बब्लू
  28.     संतोष सिंह
  29.     हरि साहनी
  30.     जनक चमार
  31.     केदार प्रसाद गुप्ता
  32.     नीतीश मिश्रा
  33.     विवेक ठाकुर
  34.     सुशील सिंह
  35.    डॉ. धर्मशीला गुप्ता
  36.     भीम सिंह
  37.     अनिल शर्मा
  38.     मिथिलेश तिवारी
  39.     शिवेश राम
  40.    राजेश वर्मा
0Shares

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 19 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अररिया:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी की ओर से फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रमोद सिंह की अगुवाई में मार्च के बाद ब्लॉक परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन उपरांत 19 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ और सीओ को मांगपत्र सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता प्रदीप ऋषिदेव और चांदनी देवी ने संयुक्त रुप से किया। धरना प्रदर्शन सभा में पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामपरी देवी, पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामविनय राय, श्याम देव, मस्तान,नकुल पासवान, प्रकाश पासवान, लक्ष्मण पासवान हलीमा खातून ने सभा को संबोधित किया।

मांग पत्र में प्रमुख मांग मौजा औराही पूरब थाना नम्बर 23 में दर्जनों बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, पोठिया स्थित मांस फेक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध बदबू पर रोक लगाने, सभी भूमिहीन परिवार को बसने हेतु पांच डिसमिल जमीन देने, दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार, परिमार्जन आदि में हो रहे धांधली पर रोक लगाने, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना से बड़ी संख्या में लोगों का नाम काटा जा रहा है, पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावित लोगों को और कृषि फसल क्षति मुआवजा देने, मनरेगा योजना में हो रहे धांधली पर रोक लगाने आदि है।

0Shares

भारत-नेपाल के बॉर्डर क्षेत्र में लगेगा नेशनल फ्लैग

पश्चिम चंपारण:  वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद सुनील कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे, उनके साथ नेशनल फ्लैग फाउंडेशन के सेक्रेटरी जर्नल मेजर अमित कोहली अध्यक्ष नवीन जिंदल सहित जदयू के कई कार्यकर्ता पहुंचे।

सांसद सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वाल्मीकि नगर स्थित भारत-नेपाल को बॉर्डर क्षेत्र में नेशनल फ्लैग लगाने के लिए जगह का चयन करना तथा पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना है।इसी क्रम में इंडो-नेपाल सीमा के गंडक बराज स्थित पार्क,कन्वेशन सेंटर,इको पार्क सहित कई जगहों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर जदयू के नेता दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह,पप्पू गुप्ता,अशोक जयसवाल,लालन कुशवाहा,राजकुमार राम,सागर कुशवाहा,लाल बाबू कुमार,विनय ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।

0Shares