पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। पटना पुलिस और अपराधियों के बीच सोमवार रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया जबकि एक दारोगा गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में हुई थी। जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। बदमाशों के पिस्टल को सीज किया गया है।

पूरे मामले पर पटना पश्चिमी के टाउन एसपी शरत आरएस ने बताया कि पटना में पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं। डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल की मदद से टीम लगातार इसके पीछे लगी हुई थी। इसी बीच सोमवार को सूचना मिली कि फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम में कई थानेदार शामिल थे।

टाउन एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम डकैतों की गिरफ्तारी के लिए हिंदूनी गांव पहुंची थी। पुलिस को देखकर 10 की संख्या में रहे डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लग गई। घायल एसआई को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चेतावनी देने के बाद जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है, जिनको इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई है। दोनों बदमाश नालंदा जिले के रहने वाले थे। एक बदमाश की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार मंटू कुमार भी नालंदा का ही रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। हिंदूनी गांव में स्थित धान के गोदाम में डकैती करने के लिए डकैत पहुंचे थे। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

पटना, 07 जनवरी(हि.स.)। बिहार में सुबह 6.38 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई।

राजधानी पटना सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इसका केंद्र नेपाल में था। नेपाल के कई इलाकों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।बिहार में नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों में इसको महसूस किया गया।

हमारे अररिया संवाददता राहुल कुमार ने बताया कि करीब दस सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अररिया और आसपास के इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। सुबह 6 बजकर 37 मिनट के आसपास करीब 35 से 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।जिसके कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घरों के लोग सड़क पर निकल बाहर आ गए।

मंगलवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक या घरों में बिछावन पर थे तो धरती के डोलने का अहसास हुआ।जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से कन्फर्म किया और उसके बाद भूकंप के अहसास होने के बाद सुरक्षित बाहर निकले। नेपाल के कोसी प्रदेश के सिगात्से से 35 किलोमीटर दूर चीन में भूकंप का केंद्र बिंदु रहा। अररिया समेत नेपाल और उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया।

0Shares

पटना, 06 जनवरी (हि.स.)। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को आज दिनभर चले उठापटक के बाद शाम में सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गयी है। इसके पहले कोर्ट में प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल ले जाया गया था। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जेल में ही आमरण अनशन करने का ऐलान किया था।

इस मामले में प्रशांत किशोर के अधिवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर सिविल कोर्ट लाई। तब तक उन्होंने बेल पिटीशन तैयार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले में सुनवाई हुई। बहस के बाद कोर्ट ने पीके को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने पीके के सामने शर्त रखा कि वो एक पीआर बॉन्ड भर कर देंगे। इसमें लिखा है कि भविष्य में पीके ये ऑफेन्स दोबारा नहीं करेंगे। वकील ने कहा कि उन्होंने इस बात पर अपत्ति जताई। बॉन्ड को भरने मतलब ये मानना है कि उन्होंने ऑफेन्स किया है। ऐसे में पीके भविष्य में किसी भी तरह का आंदोलन नहीं कर पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे। इसके बाद 6 जनवरी को भोर चार बजे बिहार पुलिस प्रशांत किशोर को आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से गिरफ्तार कर 5 घंटे तक एंबुलेंस में घुमाती रही। फिर उन्हें फतुआ के सामुदायिक अस्पताल ले गई और उसके बाद पीरबहोर सिविल कोर्ट पटना लेकर आई। प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट से 25 हजार के मुचलके पर सशर्त जमानत मिल गई थी लेकिन उन्होंने बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

0Shares

पटना, 06 जनवरी (हि.स.)। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से 25 हजार के मुचलके पर जमनात मिल गई थी लेकिन उनके बेल बॉन्ड भरने से इनकार के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को आज भोर चार बजे पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जमानत बांड पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के बाद किशोर भूख हड़ताल पर थे। चुनाव रणनीतिकार प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। आज उनकी भूख हड़ताल का पांचवां दिन था।

पुलिस के अनुसार, विरोध प्रदर्शन को अवैध माना गया। क्योंकि, यह प्रतिबंधित क्षेत्र में हुआ था। पटना के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि बार-बार नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें किशोर और उनके समर्थकों से प्रदर्शन को गर्दनीबाग, निर्दिष्ट विरोध स्थल पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया था। किशोर और 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया और कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर सहित वाहनों को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने किशोर के साथ मारपीट के आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि केवल उनके समर्थकों, जिन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया था, को बलपूर्वक हटाया गया। समर्थकों का दावा है कि गिरफ्तारी के दौरान किशोर को थप्पड़ मारा गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स ले जाया गया लेकिन शुरू में उन्होंने जांच कराने से मना कर दिया।

यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है, जहां याचिकाकर्ता 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द करने और प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0Shares

Patna: पटना के गांधी मैदान में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार तड़के उन्हें एंबुलेंस से एम्स ले जाया गया।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को 451 करोड़ 40.12 लाख रुपये की 76 योजनाओं की सौगात दी है।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। हम दो बार गलती से उधर चले गए थे, अब एनडीए में ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। हिंदू-मुस्लिम सहित सभी वर्गों के हित के लिए हमने काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी सभी जानते हैं। शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। उनलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। जबसे हमलोगों की सरकार आयी महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए, जिसके फलस्वरुप आज काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया उसे नाम दिया ‘जीविका’। जीविका समूह से जुड़ने वाली महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है। आप देख रहे हैं जीविका दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जीविका अच्छा काम करने लगी तो उस समय की केंद्र सरकार ने इसकी सराहना की और उसी की तर्ज पर ‘आजीविका’ नाम देकर पूरे देश में इसे चलाया। जीविका दीदियों को जिन चीजों की जरुरत होती है हमलोग उसे पूरा करते है। जीविका दीदियों को हमलोग आगे बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल एवं गरहा (एनएच-57)- हथौड़ी-अतरार-बवनगामा- औराई पथ संबंधी कार्य का नक्शा पर अवलोकन किया। इसकी कुल लागत 814.22 करोड़ है।

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड के एनएच-122 का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के दिघरा रामपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया। प्रस्तावित मुजफ्फरपुर ईस्टर्न रिंग रोड, मधौल (नया एनएच-22) दिघरा पट्टी (नया एनएच-122) बखरी (नया एनएच-27) को जोड़ती है, जिसमें मधौल से दिघरा 4.45 किलोमीटर भाग तथा दिघरा से बखरी 12.55 किलोमीटर है। इस पथ के बन जाने से दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी आदि स्थानों से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र बिना प्रवेश किये हुए पटना, समस्तीपुर, बरौनी की ओर सुगमता से जा सकेंगे, जिससे जाम तथा यातायात घनत्व को कम करने में सहायता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित पथों एवं पुलों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराएं।

स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने 1559 सामुदायिक संगठनों को आरंभिक पूंजी निधि एवं परिक्रमी निधि से संबंधित 48 करोड़ 12 लाख 26 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 1595 सतत् जीवकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को 7 करोड़ 5 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिव्यांगजन लाभुकों को बैटरी चलित वाहन की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक एवं मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला प्रोत्साहन राशि से संबंधित सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह मुजफ्फपुर जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक रामसूरत राय, विधायक अशोक कुमार सिंह और विधान पार्षद दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0Shares

कुंभ को लेकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर का परिचालन, यहां देखें समय सारिणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु

06007/06008 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर

(कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तथा बनारस से 21 एवं 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया

जायेगा।

06007 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे प्रस्थान कर कोल्लम से 14.53 बजे,

कायमकुलम से 15.27 बजे, मावेलिक्करा से 15.37 बजे, चंगन्नूर से 15.51 बजे, तिरुवल्ला से 16.01 बजे, कोट्टयम से

16.36 बजे, एरणाकुलम टाउन से 18.20 बजे, आलुवा से 18.47 बजे, तृश्शूर से 20.20 बजे, पालक्काड से 23.10 बजे,

दूसरे दिन कोयम्बत्तूर से 01.20 बजे, तिरुप्पूर से 02.05 बजे, ईरोड से 03.00 बजे, सेलम से 03.55 बजे, जोलारपेट्टै से

07.00 बजे, काटपाडी से 08.15 बजे, अरक्कोणम से 09.15 बजे, पेरम्बूर से 10.00 बजे, तिरुवोट्रियूर से 10.35 बजे,

गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17.00 बजे,

खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, रामगंडम से 21.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन

बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50

बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे, मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से

17.00 बजे, मिर्ज़ापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 06008बनारस-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 फरवरी,

2025 दिन शुक्रवार को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्ज़ापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज

छिवकी से 21.30 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से

02.55 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे,

बल्हारशाह से 16.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, रामगुडंम से 18.10 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम

से 20.30 बजे, विजयवाड़ा से 23.40 बजे, तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15

बजे, गूडूर से 04.30 बजे, तिरुवोट्रियूर से 07.10 बजे, पेरम्बूर से 08.00 बजे, अरक्कोणम से 08.50 बजे, काटपाडी

10.00 बजे, जोलारपेट्टै से 11.30 बजे, सेलम से 12.50 बजे, ईरोड से 14.00 बजे, तिरुप्पूर 14.45 बजे, कोयम्बत्तूर से

15.45 बजे, पालक्काड से 17.05 बजे, तृश्शूर से 18.10 बजे, आलुवा से 19.05 बजे, एरणाकुलम टाउन से 19.43 बजे,

कोट्टयम से 20.48 बजे, तिरुवल्ला से 21.15 बजे, चेंगन्नूर से 21.28 बजे, मावेलिक्करा से 21.41 बजे, कायमकुलम से

21.51 बजे तथा कोल्लम से 22.28 बजे छूटकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी का

01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धड-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है रेलवे

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धड-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में 01 जनवरी, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप सेभिटारी बाजार बनारस स्थित एक कबाड़ की दुकान से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले व्यक्ति को रेल सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। 01 जनवरी, 2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रणकक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, औंड़िहार को औंड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 पर 19 वर्ष की एक लड़की लावारित हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 02 जनवरी, 2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त

सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया को गाड़ी संख्या-15098 के देवरिया रेलवे स्टेशन आगमन पर अनारक्षित कोच से

01 लड़की आयु 13 वर्ष एवं दो लड़के आयु 11 एवं 10 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लड़की व लड़के को चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया।

0Shares

बिहार में न्यूनतम तापमान 8 से 12 सेंटीग्रेड रहने का पूर्वानुमान 

पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मौसम में बदलाव आया है। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 04 जनवरी को पटना समेत राज्य में अधिकतम तापमान 18-20 सेंटीग्रेड के बीच और न्यूनतम तापमान 8- 12 सेंटीग्रेड के बीच रहने का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 सेंटीग्रेड की वृद्धि की संभावना है।

आज पटना समेत दक्षिण बिहार के नालंदा, बक्सर, भागलपुर, जहानाबाद, लखीसराय और अरवल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह उत्तर बिहार के समस्तीपुर, कटिहार, गोपालगंज, सुपौल, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है। इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

0Shares

-4 घंटे तक सिधवलिया, मीरगंज और गोपालगंज में 72 योजनाओं को करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

गोपालगंज, 03 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा को लेकर गोपालगंज आ रहे है। जिसमें उनके द्वारा परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उदघाटन एवं शिलान्यास से संबंधित योजनाकों काे जिला प्रशासन ने धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार 6733.670 राशि (लाख में) की 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे वहीं 13902.750 राशि (लाख में) की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कुल मिलाकर 7169.080 राशि (लाख में) की 72 योजनाओं को जिले के लोगों को सौगात देंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ योजनाओं को उनके उपस्थित में कार्यरूप देंगे। जबकि अधिकांश योजनाओं को रिमोट कन्ट्रोल से मुख्यमंत्री आईटीआई के परिसर से दबा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.45 में सिधवलिया प्रखंड के काशी टेगराही आईटीआई के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगें। जहां मुख्य सचिव, डीजीपी सहित आला अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन, मंत्री और जदयू भाजपा के नेता उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जिले में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम एक नजर में

-10:45 पूर्वा-ग्राम पंचायत – काशी टेंगराही, प्रखंड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज अंतर्गत आईटीआई सिधवलिया के पास अवस्थित हेलीपैड पर आगमन।

-10:50 पूर्वा.-हेलीपैड से आईटीआई, सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया के लिए प्रस्थान ।

-10:53 पूर्वा -आई टी आई सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज में आगमन एवं नवनिर्मित आई० टी० आई०, सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत- काशी टेंगराही, प्रखंड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज का उद्घाटन / निरीक्षण एवं जिला से संबंधित विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेना।

-11:10पूर्वा -आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज से ग्राम पकड़ी पोखरा टोला, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज के लिए प्रस्थान।

-11:20पूर्वा-पकड़ी पोखरा टोला, ग्राम- पकड़ी, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज आगमन एवं ओपेन जिम, वृक्षारोपण एवं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का अवलोकन एवं पकड़ी पोखरा टोला के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण तथा तालाब, सामुदायिक भवन, वर्कशेड आदि का अवलोकन एवं जीविका दीदियों से संवाद, महादलित टोले का भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण।

-12:00मध्या.-पकड़ी पोखरा टोला, ग्राम पकड़ी, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज से आई० टी० आई० सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड के लिए के प्रस्थान।

-12:10 अप.-आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखंड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड पर आगमन।

-12:15 अप-आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड से ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 10, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।

-12:35 अप-ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 10, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड पर आगमन।

-12:40 अप.-प्रस्तावित मीरगंज बाईपास एवं मीरगंज से विजयीपुर प्रखंड के पगरा (यू०पी० बोर्डर) तक संपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण हेतु भारत पेट्रोल पम्प के विपरित भाग, वार्ड नं0-09, नगर परिषद मीरगंज, जिला-गोपालगंज में प्रारंभिक बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क के लिए प्रस्थान।

12:43अप०-प्रस्तावित मीरगंज बाईपास एवं मीरगंज से विजयीपुर प्रखंड के पगरा (यू०पी० बोर्डर) तक संपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण हेतु भारत पेट्रोल पम्प के विपरित भाग, ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 09, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज में प्रारंभिक बिन्दु पर अवस्थित KIOSK पर आगमन एवं उसका अवलोकन।

-12:58अप०-ग्राम- सलेमपट्टी. वार्ड नं.-09, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज में अवस्थित कियोस्क से प्रस्तावित गोपालगंज बाईपास हेतु तुरु कहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम- तुरकहां, पंचायत- चौरांव, प्रखंड- गोपालगंज, जिला- गोपालगंज में अंतिम बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क के लिए प्रस्थान।

01:10अप-प्रस्तावित गोपालगंज बाईपास के लिए तुरकहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम तुरकहा, पंचायत चौरांव, प्रखण्ड गोपालगंज, में अंतिम बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क पर आगमन एवं उसका अवलोकन।

-01:25 अप-तुरकहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम- तुरकहा, पंचायत- चौरांव, प्रखंड- गोपालगंज में अवस्थित कियोस्क से जिला अतिथि गृह, गोपालगंज के लिए प्रस्थान।

-01:35 अप जिला अतिथि गृह गोपालगंज मे आगमन एवं अल्प विश्राम।

-02: 28 अप जिला अतिथि गृह, गोपालगंज से समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज के लिए प्रस्थान ।

-02:30अप.-समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज में आगमन एवं जिला स्तरीय भौतिक/ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक।

-03:30 अप-समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज से पुलिस लाईन, गोपालगंज, ग्राम बंजारी, पंचायत बसडीला, प्रखण्ड गोपालगंज, जिला- गोपालगंज, में निर्मित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।

03:45अप- निर्माणाधीन पुलिस लाईन, गोपालगंज, ग्राम बंजारी, पंचायत बसडीला, प्रखण्ड- गोपालगंज में स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान।

0Shares

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को 13 हजार 899 लाख रूपए के 72 योजनाओं का देंगे सौगात

गोपालगंज: गाेपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे की तैयारी अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई कोर कसर नहीं रह जाए। इसको लेकर वरीय अधिकारियों की एक एक बिन्दु पर काम कर है। खान पान से लेकर रहने तक की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को लगभग 13 हजार 899 लाख रूपए के योजनाओं का सौगात देंगे। चार जनवरी गोपालगंज जिले के लिए सर्वणीकाल साबित होगा, जिसमें 7 हजार 176 लाख की लागत से 61 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे, वहीं 6 हजार 723 लाख की लागत से बनने वाले 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अधिकारी की माने तो इसकी राशि बढ़ भी सकती है, जिसमें आईटीआई, बिहार से यूपी जोड़ने वाली 75 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीण कार्य विकास-1 और 2 के अंतर्गत 323 किलोमीटर पक्की व कालीकरण सड़कें, मत्स्य विभाग के ओर से सीएम तालाब का निर्माण योजना, सीएम मछुआरों को मोटरसाईकिल, साईकिल योजना, सीएम विशेष सहायक योजना, गोपालगंज से सीवान बाईपास रोड़।

पुलिस लाइन नव निर्मित भवन, जिला उत्पाद कार्यालय भवन,ओपन जिम, आंगनबाड़ी केंद्र,तालाब, बतख शेड,पुस्तकालय,सामुदायिक भवन सहित 72 योजनाओं का सीएम शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे,जिसको लेकर जिले को तीन जोन में बांटा गया है। पहले जोन में सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही और करस घाट का रखा गया है, जहां सबसे पहले सीएम का कार्यक्रम हैं। उसके लिए अधिकरी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। दूसरे जोन में मीरगंज से तुर कहां को रखा गया है। जहां तीन दर्जन से अधिक योजनाओं को सीएम के हाथों उद्घाटन करना है। इसी प्रकार तीसरे जोन में कलेक्ट्रेट को रखा गया है, जहां अधिकारियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे।जिले के सर्किट हाउस में सीएम के आलावे मुख्य सचिव, डीजीपी और उनके स्तर के अधिकारी को रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरे अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी गेट हाउस और शहर के नामचीन होटल को बुक किया गया है।

0Shares

किशनगंज में नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

किशनगंज:  किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के B-6 बोगी में आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। ब्रेक में तकनीकी खराबी के कारण धुआं निकलने लगा। विशेषज्ञों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि समस्या को शीघ्र ही हल कर लिया जाएगा। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के B-6 बोगी में आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की पुष्टि हुई है, जिसके कारण धुआं निकल रहा था। रेलवे के विशेषज्ञों ने तुरंत स्थिति का आकलन किया और मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से प्रारंभ कर देगी। कुछ ही समय में इसे ठीक कर लिया गया। गौर करे कि किशनगंज नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने पर हड़कंप मच गया। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया है। B-6 बोगी में तकनीकी खराबी के कारण धुआं उठा था।

0Shares