सलखुआ के गोसपुर गांव स्थित ठाकुड़बाड़ी से भगवान राधाकृष्ण मूर्ति की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

सहरसा: जिले के सलखुआ थाना के गोसपुर गांव स्थित कन्हैया जी ठाकुरबाड़ी से मंगलवार की रात्रि चोरों ने बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ली।घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बुधवार को गोसपुर ठाकुड़बाड़ी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

इस संबंध में ठाकुर बाड़ी मंदिर के पुजारी स्थानीय राम खेलावन दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।चोरी गई मूर्ति की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।बुधवार की सुबह पुजारी राम खेलावन दास ठाकुरबाड़ी पहुंचे तो देखा की मंदिर के ताले टूटे हुए थे।गर्भगृह से भगवान राधा कृष्ण के अष्ट धातु की मूर्तियां गायब थी। सिंहासन खाली पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राम कुमार यादव उर्फ कुंवर यादव, पेक्स अध्यक्ष रमन कुमार बब्बू, प्रतिमा दाता सुरेश यादव , राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव सहित अन्य ग्रामीण आदि ने बताया कि मंगलवार की आधी रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर वेशकीमती अष्टधातु की बनी राधाकृष्ण की मूर्तियां चोरी कर ली।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं होता है तो वे लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शीघ्र मामले का उद्भेदन कर मूर्ति बरामद कर लिया जाएगा।

0Shares

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर श्रम संगठनों ने बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाल प्रदर्शन किया

सहरसा: केद्रीय श्रम संगठन के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर जिला परिषद केंपस से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। थाना चौक वीर कुंवर सिंह चौक होते अम्बेडकर प्रतिमा होते सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगाते केंद्रीय बजट में किसान मजदूर के साथ पक्षपात एवं चार लेबर कोड वापस लेने श्रम कार्यालय में अफसर साही खत्म करने तथा अन्य मांगो को लेकर किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।

किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि कॉर्पोरेट सांप्रदायिक निज़ाम की एनडीए सरकार अत्याचारी नीतियों को निरंकुशता के साथ लागू।कर रही है। इसने एक तरफ दुखों, नौकरियों और बेरोजगारी के असहनीय बोझ को आम आवाम पर डाला है और गरीबी बेहिसाब बढ़ाया है, तो दूसरी तरफ आम जनता के विरोध और असहमति के संवैधानिक एवं लोकतान्त्रिक अधिकारों पर बर्बरतापूर्ण अंकुश लगाया है l इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। सभा को संबोधित कर एटक के जिला सचिव प्रभुलाल दास ने कहा कि पूरा संविधान और लोकतान्त्रिक संस्थायें, और उनके मूल्य को वर्तमान के इस फासीवादी निज़ाम ने लगातार हमला कर समाप्त कर रही है।

किसान सभा के नेता परमानंद ठाकुर ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी बजट के साथ-साथ चार लेबर कोड जो देश के श्रमिक वर्ग को दासता के हथकड़ियों से जकड़ने के लिए बनाया है देश के उपर थोप रही है। एक्टू नेता कुंदन यादव ने कहा सरकार मजदूर किसान विरोधी हैं ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।

0Shares

विधायक की पत्नी ने किया नव निर्मित 3 कलामंच का उद्घाटन

पूर्णिया: रुपौली विधायक शंकर सिंह के अनुशंसा पर विधायक निधि से 27 कलमंच का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उसी कलमंच के निर्माणोपरांत सरस्वती पूजा के अवसर पर सिंघियान, हरनाहा और डुमरा सरस्वती स्थान के निकट कलामंच का उदघाटन करते हुए विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि युवाओं की सबसे बडी उम्मीद को पूरा करने में उनके पति खड़ा उतरे हैं। उसमें भी विधायक बनने के महज छः माह के अंदर उनकी मांग को पूरा किया गया है। वह तथा उनके पति विधायक शंकर सिंह हमेशा ही युवाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं।

उनकी मांगों को ठुकराना जैसे लगता है कि अपने बच्चों की इच्छा की पूर्ति नहीं कर सकी। उनसे जो भी बन पडता है, वे उसे पूरा करने में लग जाते हैं। कलामंच आज युवाओं की पहली मांग तो है ही। लेकिन आज जो व्यक्ति बूढ़े हो चुके हैं उनकी भी ये पहली मांग थी उन्होंने भी सभी नेताओं से कलामंच बनाने की मांग की थी। लेकिन किसी ने पूरा नहीं किया। और जब मेरे पति शंकर सिंह जी विधायक चुने गए तो महज 6 माह में ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया।
विधायक जी पटना में हैं लेकिन पूर्व निर्धारित उदघाटन कार्यक्रम तय था, इसलिए विधायक  ने ये कार्य मुझे सौंपा।

समय समय पर इन गांवों में धार्मिक आयोजन होता रहता है, उसमें युवा वर्ग बढ-चढकर भाग लेते हैं तथा कलामंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते रहते हैं। युवा ही देश के भविष्य हैं, इसलिए वे हमेशा उनकी इच्छा पूर्ति के लिए लगे रहते हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27 कलामंत्र का निर्माण कराया जा रहा है।

0Shares

मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिले को दी 438 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

-160 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना, 05 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में 438.51 करोड़ रुपये की कुल 160 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 148.40 करोड़ रुपये की 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बच्चों से बात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने वहां जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाईपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान इसके निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस पथ की कुल लंबाई 07 किमी. होगी। यह प्रस्तावित पथ सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर (स्टेट हाईव- 22) के 18 किमी. पूरब एवं नहर के समानांतर नहर पथ्थ एवं निजी भूमि होते हुए मोहनगंज तक तथा पुनः मोहनगंज से ग्रामीण कार्य विभाग के पथ होते हुए तारापुर चौक से आगे सुल्तानगंज-तारापुर पथ के 22 किमी में बिहमा बाजार के पास मिलेगी। इस बाईपास के निर्माण से तारापुर चौक के पास लगनेवाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इसके पश्वात् मुख्यमंत्री हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल पहुंचे और वहां भ्रमण कर वहां के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ऋषिकुंड पर्यटक स्थल के विकास की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय परिसर, नौवागढ़ी का भ्रमण किया और उच्च विद्यालय परिसर स्थित 47.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का उ‌द्घाटन किया। इसके बाद सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 2,268 स्वयं सहायता समूह को 11 करोड़ 16 लाख रुपये का सांकेतिक चेक और 4,310 जीविका दीदी परिवार को 70 करोड़ 24 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बढ़िया बना है। इसके बन जाने से एक ही जगह पर लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में 32.17 करोड़ रुपये की लागत के 100 शैय्या वाले नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मॉडल अस्पताल के विभिन्न भागों का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा यह अस्पताल बहुत अच्छा बना है, यहां के लोगों को इलाज में और सहूलियत होगी। जिला मुख्यालय स्थित 6 करोड़ 52 लाख 17 हजार 200 रुपये की लागत के सौंदर्याकृत राजारानी तालाब का शिलापष्ट अनावरण कर लोकार्पण भी सीएम ने किया। मुख्यमंत्री ने तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा कि यह बहुत बढ़िया बना है। तालाब की सीढ़ी का नीचे तक विस्तार करें। साथ ही इसे साफ-सुथरा और मेनटेन रखें।

0Shares

बीएलओ का मानदेय 6 से बढ़कर 9 हजार मिलेगा प्रतिवर्ष, पुनरीक्षण कार्य के लिए वर्ष में 4 हजार अतिरिक्त

Chhapra: निर्वाचन के लिए मतदाता सूची निर्माण कार्य में लगे बीएलओ के मानदेय पारिश्रमिक की राशि में सरकार ने इजाफा किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट ने बीएलओ के पारिश्रमिक को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपया कर दिया है.

साथ ही साथ वर्ष में चार बार किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए 4 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय पारित किया है.

0Shares

रेलवे ने पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत किया बहाल, यहां देखें सूची

गोरखपुर:  रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

बहाल गाड़ियाँ

– छपरा से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– पटना से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– दानापुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– बलिया से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी जं.-प्रयाग-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना के रास्ते चलाई जायेगी।

 

 

0Shares

पटना, 01 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केन्द्रीय बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा वित्त मंत्री ने की है। इससे बिहार में किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है, वह सबके सामने है। देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया जा रहा है और आगे भी इस पर काम होगा।

झा ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा से मिथिला क्षेत्र की 50,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को लाभ होगा, जिससे सुधार सुनिश्चित होगा। केंद्रीय बजट 2025-26 राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना के साथ बिहार के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन लेकर आया है। यह पहल मूल्य संवर्धन और सृजन के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है उसके लिए मैं पूरे मिथिला और बिहार की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं भी उस समय वित्त मंत्री के साथ था, जब मधुबनी में पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी ने उन्हें (निर्मला सीतारमण) साड़ी गिफ्ट की थी। तब वहां पर मौजूद लोगों ने वित्त मंत्री से आग्रह किया था कि वे बजट पेश करने के दौरान इस साड़ी को पहने।

संजय झा ने कहा कि दुलारी देवी पिछड़ा समाज से आती हैं। वित्त मंत्री मधुबनी के सौराठ गांव में गई थीं। सौराठ गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी पेंटिंग इंस्टिट्यूट बनाया है। उसी इंस्टिट्यूट केंद्रीय वित्त मंत्री गई थीं, वहीं उनको वो साड़ी गिफ्ट की गई थी।

0Shares

पटना, 31 जनवरी (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) मामले में शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल की खंडपीठ में होने वाली थी, लेकिन पीठ के उपस्थित न होने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी है। मामले की सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है।

बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी। अब ऐसे में आज बीपीएससी अभ्यर्थियों को पटना हाई कोर्ट के अहम फैसले का इंतजार था। बेंच की उपलब्धता नहीं होने के कारण इस मामलों पर आज सुनवाई नहीं हो सकी है।

इससे पहले 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद अब पटना पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 305 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला सचिवालय थाना में केस दर्ज किया गया है। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। इसी बीच

बीपीएससी ने पीटी परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने 45 दिन में परिणाम भी जारी कर दिया था। उल्लेखनीय है कि बीते 16 जनवरी की सुनवाई में पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी को 30 जनवरी तक एफिडेविट देने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने फिलहाल परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिन्हें अब एक साथ जोड़ दिया गया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कोचिंग संचालक खान सर की ओर से भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें री-एग्जाम की मांग के साथ प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की अपील की गई है।

0Shares

पटना, 29 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तराई वाले इलाकों को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से बिहार में एक या दो फरवरी से फिर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

सर्द पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज 11 जिलों में पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज में घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना समेत अन्य भागों में हल्का कोहरा छाया रहेगा।

धूप निकलने के साथ सर्द पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा। मंगलवार को पटना समेत 18 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम 12.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी सबसे ठंडा रहा।

राजधानी पटना समेत दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह जारी रहा। बांका, जमुई, औरंगाबाद, डेहरी, पूसा, जीरादेई, मोतिहारी का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। पूर्णिया में अति घना कोहरा व तराई वाले इलाकों में घना कोहरा का प्रभाव बना रहा।

0Shares

पटना, 27 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मौसम लगातार करवट ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में धुंध और कोहरा बने रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बिहार के सात जिलों में 29 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, और किशनगंज में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में 29 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा।

डेहरी रहा सबसे ठंडा

बीते 24 घंटों में प्रदेश में रोहतास जिले के डेहरी सबसे ठंडा रहा। डेहरी का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को मधुबनी सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों के तापमान में हुआ इजाफा

बीते 24 घंटे में वाल्मीकि नगर के तापमान में 0.4 डिग्री, मोतिहारी के तापमान में 0.5 डिग्री, जीरादेई के तापमान में 2 डिग्री, पूसा के तापमान में 1.4 डिग्री, दरभंगा के तापमान में 2.1 डिग्री और बक्सर के तापमान में 1.6 डिगी इजाफा हुआ।आज पटना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है।

0Shares

धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस आयोजित

भागलपुर:  सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, डॉ मधुसूदन झा, राजकुमार ठाकुर, प्रोफेसर नंदकुमार इंदु, ममता जायसवाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता पूजन किया गया।

भारत माता पूजनोत्सव के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया गया।

डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि आज का दिवस संपूर्ण भारतवासियों के लिए प्रसन्नता का दिवस है। खुशियों का पल एवं भारत के भविष्य के लिए सुनहरे सपने को साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिवस है। गणतंत्र को स्थापित करने के लिए स्वबोध, अनुशासन, सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे सकारात्मक पक्ष को पहल करने का दिवस है। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि कल का भारत आज के युवाओं पर ही निर्भर है। युवाओं से ही भारत माता का मन बढ़ सकता है। छात्र राष्ट्र के धरोहर हैं। आपसे ही राष्ट्र की एकता अखंडता एवं भाईचारा सुरक्षित है। अतः राष्ट्र हित में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, सदाचार, भाईचारा आदि सद्गुणों का विकास आवश्यक है। सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट, अग्नि चक्र, झंडा गीत, त्रिभाषा में भाषण, नृत्य, चक्र एवं योग व्यायाम आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आज इस अवसर पर खेलकूद एवं गणित मॉडल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले शिशु मंदिर के 24 भैया बहनों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय की भैया बहन पलक प्रज्ञा, श्वेता, रागिनी, श्रेयसी, ओम राज एवं आचार्य अजय कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ममता जायसवाल द्वारा किया गया। वंदे मातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ मधुसूदन झा, अमरेश कुमार, अनुपलाल साह, प्रभाष मिश्र, प्रेम कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद साह, अनुराग महाराणा, अजय कुमार, डॉ संजीव झा, शेखर झा, राजीव लोचन झा, महेश कुंवर, दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य एवं विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी और कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

लोकगायिका स्व शारदा सिन्हा जी को कला के क्षेत्र में पद्मविभूषण सम्मान (मरणोपरांत)
भाजपा नेता स्व सुशील कुमार मोदी को सामाजिक सेवा के क्षत्र में पद्मभूषण सम्मान (मरणोपरांत)
बिहार के डॉ भीम सिंह भवेश को समाज सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान।
बिहार की निर्मला देवी को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान।
बिहार के विजय नित्यानंद सुरिश्वर जी महाराज को अध्यात्म के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान
बिहार के हेमंत कुमार को चिकित्सा के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान
स्व. किशोर कुणाल को लोक सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान (मरणोपरांत)

0Shares