जस्टिस पवन कुमार बाजंथरी बने पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
Patna: पटना हाईकोर्ट के स्थायी मुख्य न्यायाधीश के रूप में रविवार को जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी ने पदभार ग्रहण किया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद थे।
न्याय मंत्रालय ने शनिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी
बता दें कि केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने शनिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई कर रहे हैं, ने गुरुवार को बाजंथरी के नाम की सिफारिश की थी। वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका निभा रहे थे और अब स्थायी रूप से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी का जन्म 23 अक्टूबर 1963 को हुआ था। उन्होंने शुरुआती शिक्षा विद्या वर्धक संघ और के.एल.ई. सोसाइटी से प्राप्त की। इसके बाद बेंगलुरु के एस.जे.आर.सी. लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की।