पटना, 07 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं। इससे पूर्व वह जनवरी और फरवरी में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं।

राहुल गांधी सुबह पौने दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे। उनकी अगवानी एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया करेंगे।

राहुल गांधी का सुबह करीब 10ः10 बजे बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पहुचेंगे। वह सुभाष चौक से इस यात्रा में शामिल होंगे। राहुल करीब दो से चार किलोमीटर पैदल चलेंगे। इस दौरान युवाओं से संवाद का भी उनका कार्यक्रम है।

बेगूसराय से करीब एक बजे राहुल गांधी पटना लौटेंगे और कुछ देर विश्राम के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। वहां वह बापू के नमक सत्याग्रह से जाति जनगणना क्यों जरूरी जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे।इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। यह वह पार्टी नेताओं के साथ हर घर झंडा कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। इसके बाद उनका दिल्ली प्रस्थान का कार्यक्रम है।

बिहार की अपनी यात्रा के पूर्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर युवाओं को एक संदेश दिया है। उन्होंने अपील की है कि उनके व्हाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़ें। राहुल ने पोस्ट में युवा साथियों से कहा कि वह सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं। पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।

0Shares

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान बना वेंडिंग जोन ,अबतक 25 वेंडिंग जोन में 1685 वेंडर्स को किया गया पुनर्वासित

पटना: बिहार सरकार सभी नगर निकायों में वेंडिंग जोन निर्माण की मुहिम चला रही है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को स्थायी और सुरक्षित स्थान मिल रहा है, जिससे उनकी आजीविका सुचारू रूप से चल रही है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत राज्य के विभिन्न नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। अब तक 25 वेंडिंग जोन बन चुके हैं, जिनमें 1685 वेंडर्स को पुनर्वासित किया गया है।

आंकड़ों के मुताबिक पटना नगर निगम में 17, सीतामढ़ी में 3, बिहिया, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा और बक्सर में 1-1 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इनमें कुल 1685 वेंडर्स को बसाया गया है, जिसमें पटना में 1023, बिहिया में 65, सीतामढ़ी में 170, भागलपुर में 152, मोतिहारी में 104, दरभंगा में 67 और बक्सर में 104 वेंडर्स को बसाया गया है। नगर विकास एवं आवासन विभाग और नगर निकाय वेंडिंग जोन का निर्माण, सीमांकन और नियमितीकरण कर रहा है।

बिहार सरकार ने द स्ट्रीट वेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग) एक्ट, 2014 को लागू किया है। इसके तहत फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियमन) नियमावली, 2017 और स्कीम 2017 को भी लागू किया गया है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को कानूनी मान्यता, सुरक्षा और स्थायी व्यवसाय करने का अवसर मिल रहा है।

शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडिंग एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है, जो हजारों परिवारों की आजीविका का स्रोत है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर कपड़े, खाने-पीने की चीजें, घरेलू सामान और अन्य जरुरी चीजें मिल जाती हैं। सरकार के इस प्रयास से न केवल स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित व्यापार करने का अवसर मिल रहा है बल्कि शहरों की सुंदरता भी बढ़ रही है और अनियंत्रित अतिक्रमण पर भी रोक लग रही है।

0Shares

चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर:  जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पिस्टल, मैगजिन और लैपटॉप बरामद किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को एसएसपी हृदयकांत ने दी।

एसएसपी ने बताया कि बीते 2 मार्च को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत औद्योगिक थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सरकारी पिस्टल, 35 राउन्ड गोली, लैपटॉप, आभूषण, नगद आदि की चोरी हुई थी। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के आवेदन के आधार पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर मो अफजल एवं जाकिर हुसैन को राधानगर थाना क्षेत्र (झारखंड) की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल बरामद किया गया। इसी क्रम में 02 अप्रैल को पृथ्वी कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा पृथ्वी के निशानदेही पर क्रांति शर्मा के घर से पिस्टल एवं गोलू के घर से 02 लैपटॉप बरामद किया। गिरफ्तार दीपक पासवान द्वारा चोरी की गई कारतूस राजेश कुमार को बेच दिया था। जिसकी बरामदगी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। चोरी की गई आभूषण सहित दुकानदार कैलाश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मो० अफजल एवं जाकिर हुसैन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस तरह गिरफ्तार अपराधियों में पृथ्वी कुमार, क्रांति शर्मा, राजेश कुमार, दीपक पासवान और कैलाश कुमार सोनी शामिल है।

0Shares

हीट-वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

भागलपुर:  जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल महीने के शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं हिट वेव की संभावना क़ो देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन हाय एलर्ट मोड में है।

मुख्यालय के आदेश के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। वही इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर ओर भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पर 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिसको लेकर हीट वेव की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले में आदेश पारित किया गया है कि हर सदर अस्पताल में लू से बचने के लिए लूं वार्ड बनाया जाए। जिसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी आदेश पारित करते हुए सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाने का आदेश दिया है। हम लोगों ने 10 सीट का लूं वार्ड बनाया है। हर समय चिकित्सक के साथ-साथ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है।

0Shares

मोतिहारी में चलती लग्जरी बस में लगी आग,बाल-बाल बचे 150 यात्री

पूर्वी चंपारण: सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक एक लग्जरी बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बस जलकर राख हो गया।घटना पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 पर बंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के उपर हुई है। घटना के वक्त बस पर 150 यात्री सवार थे।

बस में आग लगने की खबर मिलते ही यात्रियाें काे बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।


यात्रियो के अनुसार बस में कुछ जलने की गंध तीन किलोमीटर पहले से ही महसूस हो रही थी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विकरालता को देख अग्निशमन टीम को सूचित किया,जिसने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

0Shares

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया बिहार में हाई अलर्ट जारी

पटना:  वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार लोकसभा से पारित कर दिया गया। गुरुवार को राज्यसभा में इसे पेश किए जाने के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को सचेत किया है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है।

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विवाद गहरा गया है। बिहार में भी इस बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया है और इस बिल को मुसलमान विरोधी बता रहे हैं। लोकसभा में बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बिल को पेश किया है, जिसपर सदन में चर्चा जारी है। इसी बीच बिहार में इस बिल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उन्होंने सभी जोन के आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी और एसपी के साथ रेल एसपी को अलर्ट भेजा है। किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। एडीज लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा है कि अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाए।

बिहार में मुस्लिम आबादी 17.70 प्रतिशत

बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकड़े अक्टूबर- 2023 में जारी किए थे। सर्वे के मुताबिक़ बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है। इसमें 81.99 प्रतिशत हिन्दू और 17.70 प्रतिशत मुसलमान हैं। कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और दरभंगा पांच ऐसे जिले हैं जो सर्वाधिक मुस्लिम बाहुल हैं। ऐसे में इन जिलों के साथ ही पूरे राज्य में कहीं भी कानून-व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी ना आए इसे लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

0Shares

अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके अपने पंचायत और जिला में हो रहे विकास कार्यों को जाना

पश्चिम चम्पारण : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों दिमाग पर छाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय से उनके कार्यलय कक्ष में गुरुवार को मुलाकात की।

मुलाकात के क्रम में बाजपेई ने अपने गांव, पंचायत एवं जिले के विकास कार्यों पर जिलाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों और उसके तीव्र कार्यान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि बाजपेई पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव के निवासी हैं।

जिलाधिकारी राय ने बाजपेई का स्वागत किया और उन्होंने पश्चिमी चंपारण जिला में विकास कार्य के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आवंटन की कोई कमी नहीं है और विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। बाजपेई ने जिलाधिकारी को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह विकास कार्यों को आम जनों तक पहुंचाते रहें और इसमें अगर मेरी भी कोई जरूरत हो तो उसमें हम आपके साथ हैं।

0Shares

भीषण आगलगी दौरान 9 लोग की जिंदगी बचाने वाले  नंदन राम को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए दिनेश अग्रवाल ने किया निवेदन

पश्चिम चम्पारण :  जिले में बीते 22 मार्च 2025 को परसा बनचहरी के वार्ड संख्या-10 निवासी रामायण शर्मा, प्रकाश शर्मा के घर हुई भीषण आगलगी में जहां लाखों की संपति जलकर राख हो गई। आग के लपटों में घिरे रामायण शर्मा के परिवार के 9 लोग को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाले नथुनी राम के पुत्र नंदन राम (उम्र 19 वर्ष ) के लिए स्थानीय समाजसेवी और भावी उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करने की बात कही।

नंदन राम इन 9 लोग को बचाने के क्रम में बुरी तरह से घायल हो गया ,जिसका इलाज बगहा निवासी दिनेश अग्रवाल ने अपनी जिम्मेदारी पर एम्स (गोरखपुर) में कराया । लगातार 10 दिन तक इलाजरत नंदन राम 2 अप्रैल को अपने गांव वापस आ गये हैं।

दिनेश अग्रवाल ने 3 अप्रैल को उस साहसी बालक के घर पहुंचकर साहसिक कार्य के लिए अंगवस्त्र,मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर उसे सम्मानित किया तथा समस्त ग्रामीणों के बीच दिनेश अग्रवाल ने उसके इस अदम्य साहस के लिए भूरी -भूरी प्रशंसा की ।

इस मौके पर दिनेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी नवयुवकों से कहा की प्रत्येक नवयुवकों को नंदन राम के इस साहसिक कार्य से सिख लेनी चाहिए तथा जरूरत पर अपने साहस का परिचय देना चाहिए। दिनेश अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों के बीच यह यह कहा कि नंदन राम के इस अदम्य साहस के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करूंगा।

इस मौके पर शैलेन्द्र द्विवेदी, कृष्णा राम,अमर शर्मा,रामायण शर्मा,प्रकाश शर्मा,राजकुमार राम,रमेश राम,निरंजन कुमार सहित समस्त ग्रामीण तथा संस्था के संयोजक जितेन्द्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,संदीप चौधरी,प्रेम कुमार,उमेश यादव,नसीम अशरफ,जयनारायण राम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

0Shares

पटना, 2 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है।

लालू यादव बीते दो दिनों से ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनकी निगरानी में लगी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।

पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। बहुत जल्द ही लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लालू यादव की हालत स्थिर बता रही है।

राजनीतिक रूप से देखें तो, हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव काफी एक्टिव नजर आ रहे थे। तेजस्वी के लिए माहौल बनाने के लिए वह जिलों का दौरा भी कर रहे थे। यही नहीं पटना में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना स्थल पर भी नजर आए थे। उन्होंने अल्पसंख्यकों के साथ बैठकर उनका हौसला भी बुलंद किया था। ऐसे में अचानक आज लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है, जो उनके समर्थकों के लिए चिंता का विषय है।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई है। बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दी है। सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी।

 

फाइल फोटो 

0Shares

Patna: बिहार में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई प्रदर्शन करने जा रही है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा राजकीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज पटना समाहरणालय में सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार एवं अन्य अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कर रही है, जो बाबू वीर कुँवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर होगा। 23 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा घोषित राजकीय अवकाश भी है। इस अवसर पर सूर्य किरण के नौ विमान बिहटा हवाई अड्डे से उड़ान भरकर पटना के जेपी गंगा पथ पर रोमांचक हवाई करतब प्रस्तुत करेंगे। वन विभाग को बिहटा हवाई अड्डे की जंगली जानवरों से सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

          बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस आयोजन के लिए स्कूली बच्चों, कॉलेज विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की समन्वय व्यवस्था शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को सौंपी गई है।

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बैठक के दौरान कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास प्रदेश के युवाओं को सेना और वायुसेना के प्रति आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री के इस आयोजन में विशेष रुचि लेने और इसे राजकीय स्तर पर स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह की वीरता को सम्मान देने के साथ-साथ बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

0Shares

मधुबनी ,31 मार्च (हि.स.)। बिहार के मधुबनी में आगामी 24 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित यात्रा के मद्देनजर सोमवार को प्रशासनिक इन्तजाम सहित अन्य तैयारी को लेकर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों के संग बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्य नीतीश कुमार मिश्रा (उद्योग मंत्री), बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार के डीजीपी विनय कुमार समेत राजग के नेता और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डीआईजी, डीएम, एसपी के साथ विधायक और सांसद भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा अन्य कोई और नहीं दिखा।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में अप्रैल महीने में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदानमंत्री फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी। अपने बिहार दौरे में प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी कर सकते हैं।

0Shares

Patna: बिहार में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का रोमांचक हवाई प्रदर्शन होने जा रहा है। यह आयोजन 23 अप्रैल 2025 को वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती के अवसर पर गंगा पथ पर किया जाएगा। इस अभूतपूर्व आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 1 अप्रैल को पटना जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक पटना समाहरणालय में आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में वायुसेना, नगर निगम, जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर विस्तृत चर्चा होगी।

सारण सांसद एवं पूर्व नागरिक विमानन मंत्री राजीव प्रताप रूडी, जो इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य संयोजक हैं, ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण होगा। उन्होंने कहा कि उनके विशेष आग्रह पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आयोजन को स्वीकृति प्रदान की है। यह पहली बार होगा जब बिहार में इस स्तर का हवाई प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

श्री रूडी ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शन में भारतीय वायुसेना के नौ विमान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरकर गंगा पथ के ऊपर हवाई करतब प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के एरोबेटिक मूवमेंट्स किए जाएंगे, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक होंगे और वीर कुंवर सिंह की वीरता को श्रद्धांजलि देंगे।

बैठक में आयोजन के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की विशेष तैयारियों पर चर्चा होगी। जिला प्रशासन ने यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

श्री रूडी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और  विजय कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया है। लाखों की संख्या में लोगों के गंगा पथ पर इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए जुटने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है।

        श्री रूडी ने कहा कि यह आयोजन न केवल वीर कुंवर सिंह के शौर्य को नमन करने का अवसर हैबल्कि बिहार के युवाओं को राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।

0Shares