पटना: नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास आये भूकंप के झटके उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भी महसूस किये गए. शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किया गया. झटकों से लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गये.

उत्तर बिहार के बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी, रक्सौल, दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का सिन्धुपाल चौक था. भूकंप से फिलहाल किसी क्षति की कोई खबर नहीं है.

0Shares

नई दिल्ली: सियाचिन में बुधवार को आए बर्फीले तूफान में लापता हुए सभी 10 भारतीय जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर सभी 10 जवानों के शहीद होने की जानकारी दी.
जवानों को बचाने के लिए पिछले 40 घंटे से सियाचिन में युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा था. समय बीतने के साथ-साथ जवानों के जिंदा होने की उम्मीद भी दम तोड़ती जा रही थी.  

गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए उनकी शहादत की खबर दी. पीएम ने जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सियाचिन में हुआ हादसा बहुत दुखद है.

गौरतलब है कि जेएंडके के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर पर बुधवार को भारी हिमस्खलन में 10 सैनिक लापता हो गए थे. इनमें एक जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) भी हैं. हादसा समुद्र तल से 19000 फुट की ऊंचाई पर हुआ है.

0Shares

नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र 23 फ़रवरी से शुरू होगा. इस दौरान आम बजट और रेल बजट पेश किया जायेगा. 25 फ़रवरी को रेल बजट और 29 फ़रवरी को आम बजट पेश किया जायेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में यह फैसला किया गया.

संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सीसीपीए की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश होगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

वेंकैया ने कहा कि ऐसे सुझाव सामने आए थे कि पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र के मध्य अवकाश की अवधि में कटौती की जाए लेकिन सरकार और अन्य राजनीतिक दल पूरा सत्र चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट सत्र सकारात्मक होगा और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहायक होगा और गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित होगा.

0Shares

युवाओं में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट Facebook आज 12 साल का हो गया. आज ही के दिन 2004 में इस लोकप्रिय साईट को शुरू किया गया था.

इस मौके को Facebook #FriendsDay के तौर पर मना रहा है. इस अवसर पर फेसबुक ने अपने यूजर्स को एक खास फीचर के माध्यम से वीडियो बनाने का मौका दिया है. fb

इस फीचर में आपके फ्रेंड्स की कुछ प्रोफाइल पिक्चर और अन्य तस्वीरों को दिखाया जा रहा है. विडियो के अंत में फेसबुक #FriendsDay Wish करता है. 

आप भी अगर यह विडियो बनाना चाहते है तो https://www.facebook.com/friendsday/ पर क्लिक कर इसे बना सकते है. यहाँ फेसबुक आपके दोस्तों की तस्वीरों का एक वीडियो बना देगा. जिसे आप अपने टाइम लाइन पर पोस्ट कर सकेंगे.

1.5 अरब यूजर्स वाली इस सोशल नेटवर्किंग साईट की स्थापना मार्क जकरबर्ग ने की थी.

0Shares

नयी दिल्ली: लोकसभा के पूर्व अध्‍यक्ष बलराम जाखड़ का बुधवार को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. बलराम जाखड़ 1980 से 1998 तक दो बार लोकसभा अध्‍यक्ष रहे.

जाखड़ ने 4 बार लोकसभा चुनाव जीता. वे देश के कृषि मंत्री भी रहे. जाखड़ पंजाब विधानसभा के लिए 2 बार निर्वाचित हुए. उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद पर भी कार्य किया था.

 

Photo Courtesy: AIR  

0Shares

कभी पानी के जहाज के सहारे बिहार की राजधानी पटना का सफ़र तय करने वाले छपरा जिला के लोगों का आज ट्रेन के माध्यम से राजधानी तक पंहुचने का वर्षों का सपना पूरा हो गया है.

भारतीय रेल ने आज उत्तर बिहार से पाटलिपुत्र तक रेल सफ़र को सुगम बनाने वाले बहुप्रतीक्षित सोनपुर-दीघा रेलपुल पर ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दे दी.बुधवार से सोनपुर-दीघा पुल पर नियमित ट्रेन चलेगी.पूर्व मध्य रेलवे ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़कर भारतीय रेल में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की.

छपरा से पटना जाना हुआ आसान-सोनपुर-दीघा पुल पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा/सीवान से पाटलिपुत्र(पटना) तक रेल सफ़र बहुत आसान हो गया है.रेलवे द्वारा प्रतिदिन गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन (55007/55008) को पटना तक चलाया जाएगा.गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर रात 1:20 बजे चलकर सुबह 8:40बजे छपरा पंहुचेगी और छपरा से 8:50 प्रातः से खुलकर 10:30 बजे पहलेजा घाट होते हुए 10:45 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी.

सोनपुर-दीघा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है.आने वाले दिनों में हर व्यक्ति पटना का सफ़र ट्रेन से करने को उत्सुक है.इस रेलपूल के शुरू हो जाने से गांधी सेतु पर अक्सर लगने वाली जाम की समस्या जरूर कुछ कम होगी साथ ही पुल पर वाहनों का बोझ भी कम होगा.

0Shares

पटना: माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) इस साल अप्रैल-मई में आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा इसके प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है.

सूबे में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमशः 11000 और 7000 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होनी है. जिसके लिए इस बार केवल बीएड डिग्रीधारियों को ही पात्रता परीक्षा (STET) में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.

0Shares

पटना: पटना से जुड़ा उत्तर बिहार, दीघा पुल से पहली ट्रेन सोनपुर के लिए चली, रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया.

उत्तर बिहार से राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार हो गया जब रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखाकर सोनपुर के लिए रवाना किया. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो गया. उद्घाटन के दिन ही ट्रेन में बैठे भाजपा नेता सुशिल मोदी, नंदकिशोर यादव, ई सच्चिदानंद राय, निरंजन राय, छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने दीघा से सोनपुर तक का सफ़र किया तय.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.3

 

0Shares

पटना: बिहार सरकार ने आगामी पंचायत स्तरीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के घर में शौचालय की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.

बिहार राज्य पंचायत राज अधिनियम 2006 में दिए गए प्रावधानों में संशोधन करते हुए यह फैसला लिया गया है.

कैबिनट सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने कैबिनेट के बैठक में निर्णय लेते हुए बताया कि पंचायत चुनाव हेतु मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को अपने घरों में शौचालय बनाना जरूरी नहीं होगा.

पूर्व के प्रावधान से गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिनिधि को पंचायत चुनाव लड़ने में समस्या होती,जिस कारण ही इस नियम की बदला गया है.उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में कमजोर वर्ग के लोगों के पास शौचालय बनाने की जमीन भी उपलब्ध नहीं है.

0Shares

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा

0Shares

हैदराबाद: कापू समुदाय के सदस्यों द्वारा पिछड़े वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन रविवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी गोदावरी जिले के तुनी रेलवे स्टेशन पर रत्नांचल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी जिससे विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम प्रखंड में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. विजयवाड़ा स्टेशन के प्रबंधक एन सुरेश बाबू ने कहा कि हालांकि रेलवे अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप से घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी.

उन्होंने कहा कि अपने नेता और पूर्व मंत्री मुद्रागडा पदमनाभ द्वारा संबोधित किये जाने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए तुनी में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पथराव किया और कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की.

0Shares

पटना: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का किया तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में संयुक्त सचिव, उपसचिव स्तर के 17 अधिकारीयों का तबादला रविवार को किया.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट  admin 1

 admin 2

0Shares