नई दिल्ली/पटना:  राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी है. मामला साल 2006 में रेलवे के होटल को निजी कंपनी को देने का है. लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा. पटना स्थित लालू के घर पर सीबीआई के अधिकारी मौजूद है और जांच जारी है.

सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीबीआई ने पटना, गुरुग्राम, भुवनेश्वर और रांची में लालू प्रसाद के 12 ठिकानों पर छापे मारे है. छापेमारी सुबह साढ़े साथ बजे शुरू हुई, जांच अब भी जारी है.

उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को एक FIR दर्ज की गयी है. FIR में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर, पीके गोयल और अन्य के ऊपर केस दर्ज किया गया है. मामला लालू यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान निजी कंपनी को लीज पर देने के बदले जमीन दिए जाने का है. सीबीआई ने 420, 120(B) के तहत मामला दर्ज किया है.

लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था.

0Shares

पटना: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को पटना पहुंची. मीरा कुमार ने कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ मुलाकात की. कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी सीपी जोशी, पार्टी नेता राजीव शुक्ला तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव उपस्थित थे.

मीरा कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संख्या बल से कही अधिक यह लड़ाई विचारधारा की है. मीरा कुमार शुक्रवार को अपने घर भोजपुर जिला के चंदवा गांव जाएंगी.

0Shares

छपरा: दिघा पटना पुल पर सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु जगह-जगह पर चेक-पोस्ट वन-वे मार्ग एवं विद्युत की अच्छी व्यवस्था कर पुल का संचालन होगा. 

उन्होंने कहा कि बजरंग चौक एवं गंगाजल बाईपास पुल के पास चेकपोस्ट बनाने का बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पूर्व में ही जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि सुगमता पूर्वक यातायात संचालन हेतु गोविन्द चौक मोड़ एवं 3 नम्बर ढ़ाला के पास चेकपोस्ट बनाने का निर्देश प्रोजेक्ट डाईरेक्टर एनएचएआई को दिया गया.

दूसरी तरफ पहलेजा में रोड़ ट्रांसपोर्ट कार्यालय भवन में चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है.  जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत की अच्छी व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दे दिया गया है, ताकि यातायात में किसी तरह की परेशानी न हो. सुगमता पूर्वक यातायात सुनिश्चित करने हेतु वन वे पथ की भी पहचान कर ली गयी है. 

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, डीसीएलआर सोनपुर जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डाईरेक्टर एनएचएआई स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

0Shares

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के छपरा में आगामी 10-11 जुलाई के आयोजन होखे जा रहल बा. आयोजन समिति तैयारी में जुटल बा. राउर छपरा टुडे डॉट कॉम एह आयोजन के मीडिया पार्टनर बा. 

देखि वीडियो   

 

0Shares

मधेपुरा: मधेपुरा के मुरलीगंज विद्युत सब स्टेशन के पीछे खेत में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार गिर गया. इसकी चपेट में आकर तीन बच्चियां समेत छह लोगों की मौत हो गयी. खेत में मूंग तोड़ने के दौरान बारिश से बचने के लिए सभी एक चदरे के घर में आश्रय लिये हुए थे.

इस दौरान तार टूट कर गिर गया और तेज चिनगारी व आवाज के बीच 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

0Shares

पटना: बहुचर्चित छपरा मिड डे मील मामले में 23 छात्रों की हुई मौत के मामले में उम्र कैद की सजा पाई तत्कालीन प्रिंसिपल मीना देवी को पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है.

सोमवार को मीना देवी की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल की खंडपीठ ने सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया.

गौरतलब है कि इस मामले में निचली अदालत ने मीना देवी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

इसके खिलाफ निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए पटना हाई कोर्ट में अपील दायर की गयी थी, जिसपर सोमवार को सुनवाई की गई.

इससे पहले निचली अदालत ने दोषी प्रधानाध्यापिका मीना देवी को एक धारा में 7 साल और दूसरी धारा में 10 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही अदालत ने मीना देवी पर 3 लाख 75 हजार का जुर्माना भी लगाया था.

File photo

0Shares

पटना: गंगा नदी पर बने नवनिर्मित जेपी पुल के चालू होने के 20 दिनों के भीतर सेल्फी लेने पर रोक लग गई है. दरअसल सेल्फी लेते वक्त 4 लोगों की मौत के बाद हादसों से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया. पटना पुलिस ने इस रेल सह सड़क पुल पर सेल्फी लेने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है.

पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) पीके दास ने शनिवार को बताया कि नये नियम लोगों को सूचित करने के लिए पुल पर डैश बोर्ड लगाए गए हैं. 4.56 किलोमीटर लंबे दीघा सोनपुर पुल पर अभी तक सेल्फी लेते हुए किसी से जुर्माना वसूला तो नहीं जा सका लकिन 71 लोगों को बिना हेल्मेट मोटर साइकिल चलाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया है.

हादसों पर नियंत्रण के लिए जेपी सेतु पर 60 कम्युनिटी पुलिस की तैनाती की गई है और सेतु को नो सेल्फी जोन घोषित किया गया है. यहां सेल्फी लेते पकड़े जाने पर 600 रुपये का जुर्माना लगेगा. गौरतलब है कि ईद के दिन इस पुल पर सेल्फी लेते वक्त वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई.

0Shares

पटना: राज्यपाल के आदेश से सरकार के उपसचिव महेंद्र भगत द्वारा राज्य के 137 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शुक्रवार को जारी अधिसूचना में जिले के चार प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है साथ ही उनके स्थान पर नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर के बीडीओं प्रशांत कुमार को रोहतास के काराकाट, गड़खा के प्रशांत कुमार प्रसून को कैमूर के दुर्गावती प्रखंड, मांझी के सूरज कुमार सिंह को पूर्णिया के जलालगढ़ और मशरख के हरिमोहन कुमार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में स्थानांतरण किया गया है.

वही इनके स्थान पर आफ़ताब आलम को सोनपुर, पुलक कुमार को गड़खा, मिथलेश बिहारी वर्मा को मांझी और रंजीत कुमार सिंह को मशरख का बीडीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

0Shares

पटना: अगर आप किसी वाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं और उसके एडमिन हैं तो ग्रुप के मैसेज को जरा संभल के पढ़ें या फॉरवर्ड करें वरना आपको एक छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है.

राजधानी पटना में भी बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ जहां धर्म से जुड़े एक मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखे जाने के आरोप में तीन लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी. मामला आलमगंज थाना का है जहां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में ग्रुप एडमिन भी शामिल है.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया बाद में उन्हें जेल भेज दिया. पूरे मामले में पूछे जाने पर पुलिस ने आलाधिकारियों का हवाला देते हुए इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया.

0Shares

सीवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महापुर में बेखौफ अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को घर में घुस कर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम राशीद बताया जा रहा है जो अपने घर की छत पर सोया हुआ था तभी अचानक अपराधी उसके घर में घुस गये और करीब से सिर में तीन गोलियां मार दीं. घटना को लेकर आक्रोशितों लोगों ने सीवान जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की.

आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस की जीप को भी आग के हवाले कर दिया. हत्या के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है. तनाव को देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है

0Shares

पटना: बिहार के राज्यपाल के तौर पर गुरुवार को केशरीनाथ त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण किया. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया था.

 

शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे.

आपको बता दें कि केशरीनाथ त्रिपाठी दूसरी बार बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल बनाए गए है. इससे पहसे वो 27 नवंबर 2014 से 15 अगस्त 2015 तक बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और प्रधान सचिव आर के महाजन ने संयुक्त रूप से बीएसईबी के वेबसाइट से रिजल्ट का प्रकाशन किया. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार शामिल 17 लाख 23 हजार 911 परीक्षार्थियों में से 50.12 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि  इस बार मैट्रिक परीक्षा में 8 लाख 63 हजार 950 छात्र उतीर्ण हुए है.

आनंद किशोर ने कहा कि प्रथम श्रेणी में कुल 13.91 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 26.88 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 9.32 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए है.

आनंद किशोर ने बताया कि पुरे सूबे प्रथम स्थान पर श्री गोविन्द हाई स्कूल लखीसराय के प्रेम कुमार ने 93 प्रतिशत के साथ 465 अंक हासिल किया ववही दुसरें स्थान पर जमुई की सिमुलतला आवासीय विद्यालय के भव्या कुमारी ने 92.8 प्रतिशत के साथ 464 अंक प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जमुई की ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय की हर्षिता कुमारी ने 92.4 प्रतिशत 462 अंकों के साथ प्राप्त किया. उन्होंने सूबे में टॉप 10 छात्रों के नाम को बताया साथी ही उतीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

0Shares