Ekma: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया, उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की. उक्त बातें सांसद ने सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान आये मुख्यमंत्री की सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

 

 

0Shares

Chhapra/Ekma: (सुरभित/कबीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के एकमा प्रखण्ड के हँसराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2010 में प्रवास के दौरान अपने द्वारा की गई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिसमे गंजपर पक्षी विहार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण भी किया और पीपल का पेड़ लगाया. वही मिट्टी को निरोग बनाने के लिए केचुआ खाद वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री एकमा गंजपर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय में बने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था को जाना.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारण की जनता के लिए करोड़ो  लागत से 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए मुख्य योजनाएं:

जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय.  

छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण.

जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.

पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में  150 बेड का बालक छात्रावास.

आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा.

सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर.

सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना.

मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन.

दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन.

रिविलगंज नगर पंचायत के निर्मित प्रशासनिक भवन.

सिद्धपीठ आमी मंदिर में  नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य.

दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास किया.

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को एकमा प्रखंड की हंसराजपुर पंचायत में आने वाले हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारण जिले की जनता को चार अरब 16 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्य योजनाओं में
जेपी के गांव सिताब दियारा में चार करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बना स्मृति भवन सह पुस्तकालय
तीन करोड़ 59 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित छपरा संग्रहालय भवन, 32 लाख 95 हजार रुपये की लागत से निर्मित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन, 19 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास, पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में 19 करोड़ 28 लाख की लागत से 150 बेड का बालक छात्रावास, सात करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

सात करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर, सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत तीन करोड़ सात लाख 80 हजार की लागत से निर्मित कार्य, मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का 50 लाख पांच हजार रुपये की लागत से बना भवन, नौ करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन, एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, रिविलगंज नगर पंचायत के एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन, सिद्धपीठ आमी मंदिर में 28 लाख की लागत से नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य, दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होना है.

0Shares

Chhapra: केंद्र की मौजूदा सरकार अपने वोट बैंक के लिए हिंदू हित में आवाज उठाने वाले लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है. उक्त बातें बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राहुल मेहता ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूद सरकार जीएसटी जैसे मुद्दे को लागू करने के लिए जिस तरह की तत्परता दिखाती है, वैसी तत्परता धारा 370 को हटाने, गौ हत्या रोकने और राम मंदिर के निर्माण में नहीं दिखाती है. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल लगातार प्रयासरत है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है. प्रवीण तोगड़िया की आवाज देश के करोड़ों हिंदुओं की आवाज है. अंतराष्ट्रीय स्तर का चिकित्सक होने के बावजूद सारी सुख सुविधाओं को त्याग कर उन्होंने हिन्दू हित मे अपना जीवन समर्पित कर रखा है. अगर उनके आवाज़ को दबाने की कोशिश या उन उनको कोई हानि पहुंचती है तो सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

सरकार यह सब कुछ एक खास वर्ग में अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए दिखावे के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सरकार के इस रवैए से काफी आहत है और जल्द ही रणनीति बनाकर इसका विरोध दर्ज कराया जाएगा.

आपको बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद में प्रवीण तोगड़िया अचेतावस्था में मिले जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मंगलवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने मीडिया को जानकारी दी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान तोगड़िया भावुक हो गए इसके बाद देश भर में कार्यकर्ताओं में केंद्र के मौजूदा केंद्र सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.

0Shares

Chhapra/Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं ग्रीष्म काल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली-दरभंगा के मध्य एक जोड़ी द्वि साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है. 

04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिल्ली से 22 एवं 26 फरवरी तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मई, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून, 2018 दिन प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 37 फेरों के लिये दरभंगा तक चलाई जायेगी. 
04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विषेष गाड़ी दिल्ली 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, बरेली से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.05 बजे, गोण्डा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.10 बजे, सीवान से 02.27 बजे, छपरा से 03.45 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 07.50 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुॅचेगी. 

वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा से 23 एवं 27 फरवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 मार्च, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 मई, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिये दिल्ली तक चलाई जायेगी. 

04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा 12.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर 13.20 बजे, मुजफ्फरपुर 14.15 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 17.50 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, बस्ती से 21.38 बजे, गोण्डा से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) .से 02.35 बजे, बरेली से 07.28 बजे तथा मुरादाबाद से 09.25 बजे छूटकर दिल्ली 12.40 बजे पहुॅचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Patna: राज्य कैबिनेट ने छपरा सहित सूबे के 13 शहरों के लिए केंद्र प्रायोजित अमृत योजना की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी गयी.

अमृत योजना के चरण दो के तहत ये कार्य होने हैं. 782 करोड़ के इस जलापूर्ति योजना में छपरा, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और बिहारशरीफ शामिल हैं.

इस बैठक में पटना से मीठापुर तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को को स्वीकृति मिली. जिसमें 48.49 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही कई और योजनाओं को भी हरी झंडी मिली.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की. बैठक में 10 एजेंडे पर मुहर लगी. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र शुरु करने की भी स्वीकृति दी गई. 26 फरवरी से शुरु होकर चार अप्रैल तक बजट सत्र चलेगा.

बिहार सरकार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना ‘सात निश्चय’ पर अधिक पैसे खर्च किए जाएंगे. बिहार में एनडीए सरकार गठन होने के बाद ये पहला बजट सत्र है. उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी विधानसभा में बजट पेश करेंगे.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया को राजस्थान व गुजरात सरकार द्वारा कथित रूप से गिरफ्तार कर नजरबंद करने का आरोप बजरंग दल के बिहार प्रान्त के संयोजन राहुल मेहता ने लगाया है.

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी के कहा कि डॉ प्रवीण तोगड़िया को साजिस के तहत नजरबंद किया गया है. यही 24 घंटे के अंदर उन्हें बिना शर्त के नही छोड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा. बजरंग दल कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे.

वही दूसरी ओर प्रवीण तोगड़िया को गुजरात पुलिस ने बेहोशी के हालात में बरामद किया है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. सांसद सिग्रीवाल ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को घोर निंदनीय बताया है.

ट्वीट में उन्होंने घटना की निंदा की.

इसे भी पढ़े मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर से हमला, कई सुरक्षाकर्मी घायल

बता दें कि बक्सर जिले के नंदर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई. मुख्यमंत्री को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

0Shares

सीवान: रफ्तार के कहर ने 3 लोगों की जान ले ली. घटना दरौली थाना क्षेत्र के टोका गांव की है. जहां मोटरसाइकल पर सवार तीन व्यक्ति और ट्रक आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बताया जाता है कि ट्रक अनियंत्रित ही गई और मोटरसाइकल में टक्कर मार दी. जिस कारण शर्मा राम उसकी पत्नी और भतीजे की मौत घटना स्थल ही मौत हो गई. मृतक सीवान के आसवां थाना के तियर गावँ के रहने वाले थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया और मुवाजे की मांग की. पुलिस अधिकारियों के द्वारा रोड को काफी देर के बाद जाम को हटाया गया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

0Shares

बक्सर: विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड और नंदन गांव के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थर फेंके गये, वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं और कई सुरक्षाकर्मी घायल हैं. मुख्यमंत्री अपने समीक्षा यात्रा के क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव गये हुए हैं. मुख्यमंत्री को लेकर फाइव लेयर सुरक्षा की गयी थी और स्पेशल ब्रांच कीटीम ने भी मोर्चा संभाला था. फिर भी इस घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है. 

डुमरांव से मिल रही जानकारी के मुताबिक उग्र लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर अचानक टूट पड़े. इस दौरान लोगों ने पत्थर मारकर दर्जनभर गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. इस अफरा-तफरी और पत्थरबाजी में दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी भी जख्मी हुए हैं.फिलहाल आस-पास में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

0Shares

Mokama: बीती रात मोकामा स्टेशन पर खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी की 5 बोगियां धू-धू कर जल उठी. घटना मध्यरात्रि की है जब मोकामा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी के एक डब्बे में अचानक आग लग गयी. देखते देखते आग ने ट्रेन  की चार और बोगियों को अपने लपेटे में ले लिया.

हालांकि यार्ड में खड़े होने के कारण ट्रेन मव कोई यात्री मौजूद नहीं था. आग का पता उस समय चला जब रात्रि 1:00 बजे किसी रेलवे स्टाफ ने ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें उठती देखी. जिसके तुरत बाद अन्य बोगियां भी आग के आगोश में आ गयीं.

आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारी व जीआरपी के कुछ जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे. पटना-मोकामा के बीच चलने वाली यह सवारी गाड़ी रात के करीब 11 बजे मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची. जिसके बाद ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया था. आग लगने कारणों  का पता नहीं चल सका है.

0Shares