बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसे, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इनपुट मिला है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश के ठिकानों को भले ही तबाह कर दिया गया था, लेकिन यह संगठन खत्म नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की ओर से ‘रेड लाइन’ खींचे जाने के बाद जैश ने पाकिस्तान की जमीन से हटकर नए रास्तों का इस्तेमाल करना शुरू किया। सिंह ने इशारों में कहा कि जैसे ओसामा प्रॉक्सी के सहारे सक्रिय रहता था, उसी तरह बिहार की राजनीति में भी कुछ “प्रॉक्सी” देखे जा सकते हैं।
आतंकियों की पहचान
जिन आतंकियों के बिहार में घुसने की जानकारी मिली है, उनमें शामिल हैं:
- हसनैन अली निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान
- आदिल हुसैन, निवासी उमरकोट, पाकिस्तान
- मो. उस्मान, निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान
कहा जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और वहीं से पिछले हफ्ते बिहार में दाखिल हुए।
चुनावी मौसम में बढ़ा खतरा
एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना की साजिश रच सकते हैं। विधानसभा चुनाव के माहौल को देखते हुए बिहार इस समय बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियां भी राज्य में हो रही हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारी और कड़ी कर दी है।
सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई चौकसी
पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी जानकारी सभी जिलों को भेज दी है। खासकर नेपाल से सटे सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।