Patna: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तिरहुत के आयुक्त एच आर श्रीनिवास का निर्वाचन विभाग सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सचिव पद पर पदस्थापन के बाद सारण के आयुक्त को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल तिरहुत प्रमंडल, मुज़फ्फरपुर के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

0Shares

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी आज है. इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा है. इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव पैरोल पर बाहर आए है.

राबड़ी आवास से लेकर ऐश्वर्या के घर तक शहनाई और रस्म-रिवाज चल रहे हैं. हर तरफ खुशियां है. बारातियों के लिए लजीज व्यंजन परोसने की भी तैयारी है. बारात में पचास हज़ार बारातियों की आने की संभावना है.

0Shares

Patna: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. लालू फिलहाल 3 दिन की पैरोल पर अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.

हाई कोर्ट ने लालू को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को है. जिसको लेकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर शादी का जश्न शुरू हो चूका है.

0Shares

Chhapra: राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को है. शादी को लेकर परिवार में रस्म शुरू हो गए है. साथ ही जश्न मनाया जा रहा है.

तेजप्रताप यादव के छोटे भाई व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया है. जिसमे वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ नाचते दिख रहे है. शादी को लेकर पूरा परिवार जश्न मना रहा है.

वही दूसरी ओर लालू प्रसाद के पैरोल पर पटना पहुँचने की खबर भी आ रही है. वे बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 3 दिनों की पैरोल पर आ रहे है.

0Shares

Chhapra/Patna: सोनपुर से अपहृत 14 वर्षीय स्कूली छात्र को पटना और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सीतामढ़ी से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

अपहरण कांड के उद्भेदन की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मंगलवार को सारण जिले के सोनपुर से एक स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना सारण पुलिस के द्वारा मिली. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी शुरू की.

छापेमारी के क्रम में पटना शहर के बहादुरपुर के एक लॉज से बच्चे का स्कूली बैग और अन्य सामान बरामद किये गए. लॉज में रह रहे लड़कों के निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के कारगिल चौक के एक लॉज के कमरे में बंद कर रखे गए अपहृत लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया.

पटना पुलिस ने सारण पुलिस से मिले इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये अपराधियों को पकड़ा. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की इस मामले में सोनपुर थाना में कांड संख्या 402/18 दर्ज की गयी है.

वही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद अपहृत छात्र सन्नी ने बताया कि स्कूल के बस से उतरने के बाद कुछ लोग उसे कट्टा का भय दिखा कर गाड़ी में बैठाकर सीतामढ़ी लेकर चले गए जहाँ उसे एक लॉज के कमरें में बंद कर रखा गया था.

आपको बता दें कि मंगलवार को सोनपुर के वृंदावन कॉलोनी निवासी ललन प्रसाद के पुत्र सन्नी का स्कूल से लौटने के दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने 60 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बच्चे के पिता के द्वारा सोनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

 

0Shares

Patna/Ranchi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए पैरोल मिल गयी है. उन्हें 3 दिनों की पैरोल दी गई है.

लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली है. तेजप्रताप की शादी 12 मई को होगी. पैरोल मिलने के साथ ही एक शर्त भी रखी गई है. लालू यादव पैरोल के दौरान मीडिया से बात नहीं कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी 12 मई को है. जिसमें शामिल होने के लिए लालू प्रसाद ने पैरोल मांगी थी. जेल में होने के कारण लालू अपने बड़े बेटे के सगाई में शामिल नहीं हो सके थे. अब जब उन्हें पैरोल मिल गया है वो शादी में शामिल होने पटना पहुंचेंगे.

वही दूसरी ओर पटना में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी की रस्म शुरू हो गई. बुधवार को संगीत और मेहंदी का रस्म हुआ. दोनों पक्ष की ओर से विशेष तैयारी की गई थी.

0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई है. ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के 5 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर शादी की तमाम रस्में होगी. चन्द्रिका राय के आवास पर पंडाल लग गया है. आवास को सजाने-संवारने का काम किया जा रहा है.

चंद्रिका राय खुद शादी की पूरी तैयारी का जायजा ले रहे हैं. चंद्रिका राय ने कहा कि हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि लालू प्रसाद शादी में शामिल होंगे.

मालूम हो कि अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पेरोल पर रिहा होने की कोशिश में हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार को आवेदन दिया है. 12 मई को पटना में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी होने वाली है.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे ने वैशाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक रेक को LHB कोच में परिवर्तित किया है. 12553 वैशाली एक्सप्रेस अपनी पहली LHB रेक के साथ शनिवार को बरौनी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. वैशाली एक्सप्रेस के LHB रेक में उसके शेष दो ICF रेक की अपेक्षा 3AC का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है. जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने ट्विटर के माध्यम से दी.

क्या है LHB कोच

भारत में चलने वाली कई ट्रेनों में पुरानी तकनीक वाले कन्‍वेशनल कोच लगे हैं. इन कोचों की वजह से दुर्घटना के दौरान ज्‍यादा मौतें होती हैं. भारतीय रेल ने इससे छुटकारा पाने के लिए लिंक हॉफमेन बुश कोच (LHB) का निर्माण किया है. इन कोचों में बेहतर एक्जावर का उपयोग किया गया है. जिससे आवाज कम होती है. कोच स्‍टेनलेस स्‍टील से बने होते हैं. कोच पहले की तुलना में थोड़े हल्‍के होते हैं. कोचों में डिस्क ब्रेक होते है जो कम समय व कम दूरी में अच्छे ढंग से ब्रेक लगा देते है.

सबसे ज्यादा फायदे वाली बात यह कि इन कोचों में सीबीसी कपलिंग लगाई जाती है. जिससे अगर ट्रेन डिरेल भी होती है तो कपलिंग के टूटने की आशंका नहीं होती है, जबकि स्क्रू कपलिंग वाले कोचों के डिरेल होने से उसके टूटने का डर बना रहता है. सीबीसी कपलिंग से डिब्‍बे एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते.

0Shares

Chhapra: कृषि विभाग के विभागीय संरचनाओं का उद्घाटन एवम शिलान्यास कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि देश में किसान और कृषि को प्राथमिकता देने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के आमदनी को बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है. इसके लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है.

किसानों के मिट्टी के नमूनों की जांच कराई जा रही है. उसके अनुसार खाद का इस्तेमाल कर किसान काम लागत में बढ़िया कृषि कर सकेगा. यूरिया का इस्तेमाल कम होगा जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी. जिससे आमदनी में वृद्धि हो सकेगी. 

आज कृषि में नई तकनीक के माध्यम से खेती हो रही है. सरकार इसके लिए उपकरण खरीदने के लिए किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है ताकि कृषि में लागत को कम किया जा सके.

जिले में कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना

कृषि मंत्री डॉ प्रेम ने कहा कि सारण जिला में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इससे कृषि के साथ रोजगार के साधन भी विकसित होंगे.

किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि जैसे अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे है. जिससे उन्हें सबल किया जा सके. मंत्री ने सरकार की अन्य योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के अनुसार सभी जिलों में कार्य कराए जा रहे है.

सिंचाई व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके तहत कुंआ, तालाब, नहर आदि को विकसित किया जाएगा ताकि सिंचाई के साथ साथ भू जलस्तर को सामान्य रखा जा सके. इसके लिए 50 हज़ार करोड़ खर्च किये जायेंगे.

बाजार समिति का होगा विकास
छपरा में कृषि बाजार समिति का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़, 13 लाख, 67 हज़ार खर्च किये जायेंगे.

कृषि के क्षेत्र में उन्नति से देश होगा विकसित: सिग्रीवाल
महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के आय वृद्धि पर केंद्र सरकार कार्य कर रही है. कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाया गया है ताकि किसानों का विकास हो सकें. बिहार को कृषि के क्षेत्र में उन्नत बनाने में प्रदेश के कृषि मंत्री जुटे है. बिहार उन्नत होगा तो देश भी उन्नत होगा. उन्होंने जिला में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित होने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा. कृषि रोजगार का बड़ा माध्यम है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के कारण लोग कृषि पर निर्भर है. कृषि में आय को कैसे विद्धि किया जाए इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में आमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कृषि पदाधिकारी जयराम पाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

मोतिहारी: कोटवा थाना के एनएच 28 पर बागरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस में अचानक से गड्ढे में गिर गयी जिसके बाद उसमें आग लग गयी. हादसे में अब तक कुल 27 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. जानकारी के मुताबिक बस में कुल 32 यात्री सवार थे. अब तक सिर्फ कुल पांच लोगों के जिंदा बचने की सूचना मिल रही है.

उधर, बिहार सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जायेगी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में कुल 32 यात्री सवार थे. जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि की गयी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. ग्रामीणों का कहना है कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी और अचानक सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में गिर गयी. बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी. फिलहाल बस के ऑनर व संबंधित ट्रांसपोर्टर कंपनी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं हादसे को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्रालय की ओर से पटना में आपात बैठक बुलायी गयी. हादसे के मद्देनजर अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया गया है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को जदयू का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. पिछले आठ महीने से पार्टी में रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज का विरोध कर रहे चौधरी ने कहा कि राजद से नाता तोड़ भाजपा से नयी दोस्ती जदयू के लिए आत्मघाती साबित होगा.

वही उन्होंने राजद की सराहना की और दावा किया कि अगली सरकार राजद की बनेगी जिसमे सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे.

चौधरी ने कहा पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा और दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी को लेकर वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

दलितों की छात्रवृति योजना समाप्त कर ऋण की योजना और प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने को लेकर नीतीश कुमार का विरोध किया है.

चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति अभी भी सम्मान है. कोई शिकायत और साथ रहने का अफसोस भी नहीं है. जब तक साथ रहे, उनको कामों का समर्थन किया. भाजपा से नयी दोस्ती का विरोध किया. आज से जदयू से नाता तोड़कर अलग हूं.

शरद यादव, लालू और तेजस्वी प्रसाद यादव की सराहना के साथ कहा अगला सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बनेंगे. भाजपा के साथ जाकर नीतीश कुमार ने न सिर्फ अपनी राजनीति चौपट कर ली बल्कि जदयू को भी समाप्त कर दिया है. लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स से रांची लाने पर एतराज जताते हुए कहा कि दुराग्रहों के कारण किसी की जिन्दगी से खिलवाड़ उचित नहीं है .

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भगवान बुद्ध की 2562 वीं जयंती के अवसर पर बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में भगवान बुद्ध, बोधि वृक्ष एवं आनंद बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना की. बौद्ध भिक्षु बुद्धानंद भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई.

मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि के सामने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए मंगल कामना की तथा राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं अमन-चैन की कामना की.

मुख्यमंत्री को बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क में प्रतिस्थापित बुद्ध की प्रतिमा तथा बोधगया का बोधि वृक्ष तथा श्रीलंका के अनुराधापूरम से लाये गए वृक्ष की पूजा-अर्चना करायी गई. इसके उपरांत उन्होंने बुद्ध शांति परिसर में ध्यान किया और परिक्रमा की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1, अण्णे मार्ग स्थित आवास पहुॅचकर बौद्ध शिला तथा बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना की.

इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, प्रधान सचिव नगर विकास चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, बौद्ध भिक्षुगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

0Shares