Patna/Hajipur: वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार रेलखंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं.

हादसा रविवार तड़के करीब चार बजे के करीब हुआ. ट्रेन के नौ डब्बे अचानक पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं. इस हादसे में कम से 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

Railway ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर: सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222

PM ने जताया दुःख

0Shares

Chhapra: मोदी सरकार ने 2019 के अंतरिम बजट में किसानों के लिए जो योजनाएं की है वह ना केवल क्रांतिकारी है वरन भविष्य में किसानों की दशा सुधारने के दृष्टि से एक क्रांतिकारी पहल है. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि किसानों को सालाना ₹6000 की वार्षिक अनुदान देना कुछ लोगों को कम लग सकता है लेकिन इसमें दो बातों का ध्यान देना जरूरी है. पहला की कृषि राज्य का विषय है और यह घोषणा राज्यों की नैतिक रूप से प्रेरित करेगा कि वे अपनी तरफ से भी इस तरह की योजनाओं को लागू करें. इसके साथ ही दूसरी बात यह है कि इस पर लंबे समय से बात हो रही थी पर यह कार्य हो नहीं रहा था.

यहां देखें VIDEO

https://youtu.be/mm2gm9yfXFQ/

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस पुनीत कार्य को प्रारंभ किया है. जहां सिर्फ तेलंगाना, उड़ीसा और झारखंड की सरकार ने इस तरह की योजना को चालू किया था. वही अब देश की अन्य सरकार सरकारों पर भी दबाव रहेगा कि वे किसानों को राहत दे.

पशुपालन और मछली पालन में भी मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि गरीब कामगारों के बारे में लाई गई पेंशन स्कीम से खेती और किसानी के कार्य में लगे कामगारों को भी फायदा होने वाला है. इसी से 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मजदूर को ₹3000 मासिक पेंशन मिलेगा, जो अन्य स्कीमों के अलावे है. वहीं सरकार ने पशु पालन, मछली पालन के प्रति लोगों को जोड़ने के लिए इसके लोन के ब्याज में 2% की छूट देने की घोषणा की है. जिससे किसानों को इन क्षेत्रों में भी लाभ मिल सके. क्षेत्रों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन भी मिल सकेगा.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट 2022 में मोदी के सपने को पूरा करेगा जिसमें उन्होंने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.

प्रेसवार्ता में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सुदीश कुमार सिंह, बंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, सत्यानंद सिंह संजय कुमार सिंह, मदन सिंह और जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60वीं से 62वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. सुशांत कुमार चंचल ने टॉप किया है.

सुशांत कुमार चंचल 727 अंक (1020 कुल अंक)
दूसरे स्थान पर आमिर अहमद 714 अंक
तीसरे स्थान पर टॉपर श्रेया कश्यप को 710 अंक मिले हैं.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

परीक्षा में शामिल हुए 642 परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट निकाला गया है. आयोग की वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर रिजल्ट को देखा जा सकता है.
यहाँ क्लिक कर देखें रिजल्ट

0Shares

Patna: आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.

शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 58 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में बिहार में सवर्ण आरक्षण के प्रस्ताव को स्‍वीकृति दी गई. इससे पहले गुजरात, झारखंड, यूपी और राजस्थान सरकार सवर्ण आरक्षण कानून को मंजूरी दे चुकी है.

0Shares

Patna: राज्य सरकार ने सूबे के 7 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

अधुसूचना के अनुसार बैद्यनाथ यादव को अररिया, महेंद्र कुमार को सुपौल, हिमांशु शर्मा को किशनगंज, त्याग राजन को दरभंगा, इनायत खान को शेखपुरा, राजेश मीणा को मुंगेर और योगेंद्र सिंह को नालंदा का जिलाधिकारी बनाया गया है.

0Shares

Patna: गुप्तेश्वर पांडेय ने सूबे के नए डीजीपी पदभार ग्रहण कर लिया है. डीजीपी बनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काम करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कार पाएंगे, जो काम नहीं करेंगे वो किसी भी हाल में नपेंगे.

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय पर सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में कानून के राज से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है और पुलिस जनता के लिए काम करेगी.

0Shares

Patna: देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने 2 दिनों की राजकीय शोक की घोषणा की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस के रूप में देश ने बड़े राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक विचारक और करिश्माई व्यक्ति को खो दिया है. जॉर्ज फर्नांडिस श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता तथा पत्रकार थे. मुख्यमंत्री नेकहा कि उनके नेतृत्व में समता पार्टी का गठन किया गया था.

वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री, संचार मंत्री, उद्योग मंत्री, रेल मंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे. वे उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्चस्थ शिखर को प्राप्त किया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनैतिक विचारधारा के राजनीतिक सीमाओं के पर सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया है.
उन्होंने अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा. उन्होंने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. मुख्यमंत्री ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है.
0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस का किसान प्रकोष्ठ आगामी 25-26 जनवरी को किसानों के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बिहार के चंपारण में पद यात्रा निकालेगा. किसान कांग्रेस 30 जनवरी को दिल्ली में राजघाट पर भी एक सभा का आयोजन करेगी. 
किसान खेत मजदूर कांग्रेस’ के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने कहा था कि जब तक किसान की ऋणमाफी नहीं होती, तब तक मोदी जी को सोने नहीं दूंगा. पांच राज्यों के चुनाव में हारने के बाद भी केंद्र सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया. इसीलिए हम किसान कांग्रेस के माध्यम से 25-26 जनवरी, 2019 को चंपारण में दो दिन की पद यात्रा (दांडी यात्रा) निकाल रहे हैं.”
उन्होंने कहा फसल का नुकसान होने पर हमने किसानों को कम से कम 15,000 रुपए प्रति एकड़ देने की मांग की थी, लेकिन आज तक किसानों को पैसा नहीं मिला. किसान आयोग के गठन करने की भी मांग उठायी थी, लेकिन आज तक आयोग का गठन नहीं किया गया. पटोले ने कहा कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राजघाट पर भी कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों किसान भाग लेंगे.
0Shares

Chhapra/Madhaura: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से दागे गये स्नाइपर शॉट में मढौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ निवासी पुनीत प्रसाद के सबसे छोटे पुत्र 25 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए.

घटना की सूचना गाँव मे मिलते ही परिजनों सहित गांव व आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. विनय का पूरा परिवार कलकत्ता के हावड़ा में रहता है. वही उनके अन्य परिजन गाँव में रहते है.

मंगलवार की शाम कलकत्ता से विनय की मौत की सूचना मिली तभी से यहाँ के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

विनय की माता शकुंतला देवी एव पिता पुनीत प्रसाद के अलावा विनय के दो भाई है. विनय वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी. उनको एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है.

 

गाँव के लोगों के अनुसार विनय काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे. पढ़ाई के समय में गर्मियों की छुट्टी में अपने माता पिता के साथ घर आते थे. उनके शहीद होने की खबर से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है.

0Shares

 

Patna: पटना नगर निगम क्षेत्र में अगर कोई मछलियो की बिक्री या भंडारण करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सात साल की जेल और दस लाख का जुर्माना देना होगा.

बिहार में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों की बिक्री पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. यह रोक फिलहाल पटना नगर निगम क्षेत्र में रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ आंध्र प्रदेश और बंगाल सहित बिहार की मछली के नमूनों की जांच की गई. जांच में जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आनेवाली मछलियां खाने योग्य नहीं हैं.

बता दें कि बिहार सरकार के पशुपालन विभाग ने आंध प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मछलियों का कोलकाता की लैब में जांच कराया था. जांच में मछलियों में हानिकारक फॉर्मेलिन पाया गया था. इन मछलियों के खाने से कैंसर की बीमारी होने का खतरा है. जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को इन मछलियों की बिक्री पर रोक लगाने की अनुशंसा की थी.

इस अनुशंसा के बाद आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आंध्र और बंगाल से आने वाली मछलियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों से आनेवाली मछलियां खाने योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट इस बारे में अध्ययन कर रहे हैं.

0Shares

Patna: पटना नगर निगम क्षेत्र में अगले 15 दिनों के लिए मछली के आयात निर्यात और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि यहां बिक रही मछलियों में काफी मात्रा में फॉर्मलीन और हेवी मेटल पाया गया है.


उन्होंने बताया कि पटना के विभिन्न मछलीहट्टों से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से लायी जाने वाली मछलियों के साथ सूबे में पायी जाने वाली मछलियों के 10 सैंपल सैंपल लिए गए थे. इन मछलियों के सैम्पल को पैक कर कोल्ड चेंन को मेंटेन करके भारत सरकार की सेंट्रल फूड लैबोरेट्री कोलकाता जांच के लिए भेजा गया था.

जिसके बाद इन 10 में से 7 सैम्पलों में फॉर्मलीन की मात्रा हुमन लेवल के मानक से काफी ज्यादा पायी गयी है. वहीं सभी 10 सैंपल में हेवी मेटल, लेड पाया गया है. पटना में 10 स्थानों से सैंपल लिए गए थे जिसमें 7 सैंपल में फॉर्मलीन की मात्रा काफी अधिक होने की पुष्टि हो गई है.

गौरतलब है कि आंध्र और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों में काफी ज्यादा मात्रा में हेवी मेटल और फॉर्मलीन की मात्रा पाई गई है. जो मानव के लिए काफी हानिकारक है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों में भी मछलियों के सैंपल मंगाए जाएंगे और उनके लैबोरेट्री जांच कराई जाएगी.

0Shares

Sasaram: ‘मंजिले उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता क्योंकि हौसलों से उड़ान होती है’. यह पंक्तियां सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पढ़ रहे सभी बच्चों पर चरितार्थ होती है. पढ़ने की ललक और सुविधाओं का आभाव इन बच्चों को रेलवे प्लेटफार्म तक ले आया. सासाराम रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक और दो हर सुबह और शाम को 2 घंटों के लिए कोचिंग हब में बदल जाता है. यहां हज़ारों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं.


यहां हर सुबह और शाम हजारों छात्र पढ़ने के लिए इकट्ठे होते हैं. इनके जज्बे को सलाम कर भारतीय रेलवे ने भी एक मिसाल पेश  की है. दो चार बच्चों से शुरू हुआ यह सिलसिला आज 1200 तक पहुंच गया है. रेलवे की ओर से यहां पर प्लेटफार्म पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए आईडेंटिटी कार्ड भी मुहैया कराया गया है. ताकि वह निशुल्क रेलवे परिसर में आ जा सके और पढ़ाई कर सकें.

ऐसे हुई थी शुरुआत

सासाराम जिले के रोहतास में बिजली की कमी छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी थी. साल 2002 में छात्रों के एक समूह ने रेलवे स्टेशन पर कुछ क्विज नाम से प्लेटफार्म पर कोचिंग कम सेल्फ स्टडी सेंटर की शुरुआत की. रेलवे स्टेशन पर बिजली हमेशा उपलब्ध रहती हज. साल 2017 में पटना के रेल पुलिस सुपरिटेंडेंट जितेंद्र मिश्रा ने इन छात्रों के प्रति सहानुभूति जताई और 500 से ज्यादा छात्रों को पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया. जिसके बाद हर दिन यहां हज़ारों छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है.

0Shares