Patna: इंटरमीडिएट 19- 20 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. विद्यार्थी 11 मई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.ofssbihar.in जारी किया है.

विद्यार्थी एक साथ 5 से 20 कॉलेज और स्कूलों में विकल्प दे सकते हैं. दाखिले के लिए 3319 स्कूल,  कॉलेज की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाल दिया हैं. इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगिभूत महाविद्यालयों में अप्लाई  किया जाएगा.

आवेदन के लिए छात्र को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए तीन सौ रुपए मात्र शुल्क देने होंगे.

एप से भी कर पायेंगे आवेदन

गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एक ऐप उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा छात्र मोबाइल से भी नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विद्यार्थी को फॉर्म भरने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बोर्ड  ने एक हेल्प सेंटर भी बनाया हैं. छात्र 612-2230009 नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं..

0Shares

Patna: आगामी 1 मई से 10 मई तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस साल लगभग 10 हजार छात्र कंपार्टमेंटल के परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी.
आपको बता दे की कंपार्टमेंटल की परीक्षा वो छात्र देंगे जो पिछले परीक्षा में दो विषयों में फ़ेल हो गए थे या फिर उनसे परीक्षा फार्म भरने में चूक हो गई थी. कंपार्टमेंटल का प्रयोगिक परीक्षा 27-30 अप्रैल तक आयोजित होगा.

0Shares

पटना: बिहार में तीसरे चरण में मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसमें कुल 82 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है. इस चरण में एनडीए की ओर से जेडीयू ने तीन, बीजेपी और एलजेपी ने एक-एक प्रत्याशी खड़े किए हैं. जबकि विपक्षी गठबंधन में आरजेडी तीन और कांग्रेस और वीआईपी एक-एक सीट की दावेदार है.

मधेपुरा में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है. आरजेडी के शरद यादव, जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच है. पप्पू यादव ने आरजेडी के टिकट पर जेडीयू के उम्मीदवार शरद यादव को पटखनी दी थी. हालांकि इसबार मुकाबला थोड़ा बदला हुआ है. दरअसल पप्पू यादव आरजेडी छोड़ चुके हैं और शरद यादव जेडीयू छोड़ आरजेडी से मैदान में हैं. जबकि जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

सुपौल लोकसभा सीट से कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन और जेडीयू के दिलेश्वर कामत के बीच है. रंजीत रंजन महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि कामत जेडीयू के टिकट पर एनडीए के उम्मीदवार हैं. दूसरी बार दोनों आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में रंजीत रंजन ने दिलेश्वर कामत को हराय दिया था.

झंझारपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू के रामप्रीत मंडल और आरजेडी के गुलाब यादव के बीच मुकाबला माना जा रहै है. लेकिन देवेंद्र प्रसाद यादव के मैदान में आ जाने से मुकाबला कड़ा हो गया है. देवेंद्र यादव यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं.

अररिया लोकसभा सीट पर कहने को तो 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन यहां एनडीए की ओर से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह और महागठबंधन की ओर से वर्तमान सांसद सरफराज आलम के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. बीते उपचुनाव में सरफराज मे 60 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

खगड़िया के चुनावी समर में सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहरू मुकेश सहनी मैदान में हैं. वे महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने एलजेपी के महबूब अली कैसर मैदान में हैं. एलजेपी एनडीए का हिस्सा है और वीआईपी महागठबंधन का. ऐसे में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.

0Shares

भागलपुर: भागलपुर के बाबरगंज स्थित अलीगंज में 19 अप्रैल की रात 4 लड़कों ने एक घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की. उस समय घर में केवल लड़की व उसकी मां थी. जब मां बेटी ने उनका विरोध किया तो वे लड़के उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे. रेप की
कोशिश में नाकामयाब होने पर उन लड़कों ने लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे लड़की बुरी तरह जख्मी हो गयी.

पीड़िता की माँ ने कहा की युवक साथ में तेजाब और हथियार लिए घर में घूस आए और मेरे बेटी के साथ छेड़ छाड़ करने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने हथियार के बल पर मुझे रोक कर उसपर तेजाब डाल दिया.  तेजाब से बुरी तरह झुलसी छात्रा ने ज़ोर ज़ोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए. लोगों की मदद से लड़की को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया है .

पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा  है. उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही हैं. उन्होने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही हैं. दोषियों को किसी भी हालत में नही बख्शा जाएगा.

0Shares

Patna: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सूबे के पांच सीटों पर मतदान सम्पन्न शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. दूसरे चरण में पूर्णिया, बांका, कटिहार, भागलपुर और किशनगंज सीटों पर मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. इस सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.22 फीसदी मतदान हुआ.

सीटों की बात करें तक पूर्णिया में 58 प्रतिशत, बांका में 55.20 प्रतिशत, कटिहार में 55.40 प्रतिशत, भागलपुर में 52.10 प्रतिशत और किशनगंज में 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों समेत 13 राज्यों के 95 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ.
इसमें असम-पांच, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-तीन, जम्मू कश्मीर-दो, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-एक, ओडिशा-पांच, तमिलनाडु-39, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-तीन और पुदुच्चेरी-एक सीट पर मतदान हुआ.

0Shares

Chhapra: छठे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होने हैं.

इस चरण के नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी और 23 अप्रैल तक चलेगी. जबकि 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में बिहार-8, हरियाणा-10, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-8, उत्तर प्रदेश-14, पश्चिम बंगाल-8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में बिहार के वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज शामिल है.A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: सूबे के 4 लोकसभा सीटों पर आज मतदान होंगे. पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किये गए है. कुल 44 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.

इस चरण के चुनाव में बिहार के जिन दिगज्जों की किस्मत दांव पर लगी है उनमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान और बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह प्रमुख है.

चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की है. चुनाव संबंधी शिकायत के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है.

70.37 लाख मतदाता करेंगे 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पहले चरण में सूबे के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग के द्वारा 7486 बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर 70.37 लाख मतदाता 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

0Shares

Patna: बिहार से पलायन रोकने के प्रावधान, खाली पड़े सरकारी पदों को भरने जैसे वादों के साथ सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते है तो दलित पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जायेगा. साथ ही निजी क्षेत्रो में भी आरक्षण दिया जायेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय को लेकर कार्य करे रहे है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में आबादी के अनुपात में आरक्षण का प्रतिशत बढाने, मंडल कमीशन की रिपोर्ट संबंधी सुझाव को लागू करने, सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण सिस्टम जारी रखने, रिजर्वेशन के 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के साथ ही बहुजन समाज का आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा किया गया है.

उन्होंने कहा कि हम 2021 में सभी जाति के लोगों की जनगणना करायी जाएगी. दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही सरकारी नौकरी में रिक्त पदों को भरा जाएगा.

0Shares

Patna: Bihar Board ने शनिवार को 10th परीक्षा का Result जारी कर दिया. परीक्षा में इस बार 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

Bihar Board 10th Exam में सावन राज भारती 486 अंक लाकर शीर्ष पर रहे है. उन्होंने 500 में 486 अंक पाया जो की कुल अंकों का 97.2 प्रतिशत हैं. वही दूसरे स्थान पर रौनित राज रहे. जिन्हें 483 अंक मिले, जो कुल अंकों का 96.6 प्रतिशत हैं. जबकि तीसरे स्थान पर प्रियान्शु राज को 481 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 96.2 प्रतिशत हैं.

इसे भी देखें: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

परीक्षा में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 छात्र हैं. तीसरे स्थान पर आदर्श रंजन, आदित्या राय तथा प्रवीण कुमार रहे है. इन तीनों ने 480 अंक पाया है, जो कुल अंकों का 96 प्रतिशत हैं. ये सभी छात्र सिमुत्ल्ला विद्यालय जमुई के छात्र हैं. 

पांचवे स्थान पर हर्ष कुमार और रौशन कुमार हैं. जिन्हें 479 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 95.8 प्रतिशत है.

0Shares

Patna: बिहार बोर्ड ने 10वीं  के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है. 13 लाख से अधिक परीक्षार्थीयों  ने सफलता हासिल की है. 

बिहार बोर्ड 10th Result में सावर लाल भारती ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. उन्हें 486 अंक मिले है.  

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 9 दिनों के अंदर पहली बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषणा किया जा रहा है. 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच परीक्षा ली गयी थी. 8 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया और रिकॉर्ड समय मे परिणाम घोषित किया गया. 

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए राज्यभर में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 

 

0Shares

Patna: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी किया जायेगा.  इंटर रिजल्ट अच्छा आने के बाद मैट्रिक रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी. आपको बता दें कि Bihar Board (BSEB) के 16 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स 10 वीं के रिजल्ट (Bihar Board Result 2019) का इंतजार कर रहे हैं.

बिहार बोर्ड के एक अधिकारी  के अनुसाए 10वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल को 12:30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.

 

0Shares

Patna: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के बैनर तले वेब पत्रकारों की एक आम सभा पटना में संपन्न हुई. इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार, औपचारिक मुलाकात, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार और अन्य मुद्दों को लेकर डब्ल्यूजेआई राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक सह वेब पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

दो सत्रों में आयोजित सम्मेलन के दौरान वेब पत्रकारों से परिचय, निबंधन के कागजातों की तैयारी, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार, विभिन्न कमिटियों का मनोनयन, आगामी कार्य योजनाओं आदि के अलावा द्वितीय सत्र में वेब जर्नलिज्म के तकनीकी व स्वरोजगार से संबंधित मुख्य जानकारी विशेषज्ञ व एसोसिएशन के तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की ओर से दी गई.

वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को पहचान दिलाने औऱ उनकी विश्वसनियता को बढ़ाने के लिए वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया है. वेब पोर्टल एक नया कांसेप्ट है. नई सोच और नया कांसेप्ट के साथ वेब पोर्टल बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है. बावजूद इसके बिहार सहित कई प्रदेशो में इसको मान्यता नहीं दी जा रही है. साथ ही इससे जुड़े पत्रकारों को भी पहचान के संकट से जूझना पड़ता है. यह बात पटना में आयोजित राष्ट्रीय कमेटी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कही.

पटना इकाई का हुआ गठन
WJAI के पटना इकाई का गठन हुआ. अध्यक्ष बालकृष्ण और सचिव अक्षय आनंद को बनाया गया. अनूप नारायण सिंह और चंदन राज को बिहार प्रदेश इकाई के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई.

सदस्यता अभियान शुरू
संगठन के अध्यक्ष आनंद कौशल व महासचिव अमित रंजन ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्य रूप से वेब पोर्टल के लिए आवाज़ उठाने वाले इस संगठन की सदस्यता अभियान की शुरआत भी आज से शुरू कर दी गई.

अगस्त में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
उन्होंने बताया कि अगस्त के माह में डब्ल्यूजेएआई की ओर से वेब पोर्टल पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर का एक सम्मेलन पटना में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पोर्टलों के स्वामी, संपादक वेब पत्रकार शामिल हुए.

वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आनंद ने कहा कि इस संगठन के बन जाने के बाद पत्रकारों को मिलनेवाली सारी सुविधा और पहचान मिलेगी. हर समस्या का समाधन निकाला जाएगा.

बैठक का संचालन महासचिव अमित रंजन और अध्यक्षता अध्यक्ष आनन्द कौशल ने की. बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, संयुक्त सचिव डॉ लीना, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू, निखिल के.डी. वर्मा, रजनीकांत पाठक, संरक्षक ई. संजय राय, मनोकामना सिंह, चंदन कुमार, चंदन कुमार चंचल, चंदन राज, संजय पांडेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, नलिनी भारद्धाज, रामबालक राय, प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे.

0Shares