बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन के लिए मोबाइल ऐप से कर सकेंगे अप्लाई
Patna: इंटरमीडिएट 19- 20 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. विद्यार्थी 11 मई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.ofssbihar.in जारी किया है.
विद्यार्थी एक साथ 5 से 20 कॉलेज और स्कूलों में विकल्प दे सकते हैं. दाखिले के लिए 3319 स्कूल, कॉलेज की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाल दिया हैं. इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगिभूत महाविद्यालयों में अप्लाई किया जाएगा.
आवेदन के लिए छात्र को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए तीन सौ रुपए मात्र शुल्क देने होंगे.
एप से भी कर पायेंगे आवेदन
गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एक ऐप उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा छात्र मोबाइल से भी नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विद्यार्थी को फॉर्म भरने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बोर्ड ने एक हेल्प सेंटर भी बनाया हैं. छात्र 612-2230009 नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं..