Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल के उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

डॉ मिश्रा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में होगा. मिश्रा का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से पटना लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ जगन्नाथ मिश्रा एक प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद थे. बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र पर अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शांति तथा उनके परिवार एवं प्रशंसकों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

राज्य में 3 दिनों का राजकीय शोक
डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

0Shares

Patna: सावन के अंतिम सोमवार पर सूबे के लखीसराय में स्थित अशोक धाम मन्दिर में अत्यधिक भीड़ होने की वजह भगदड़ मच गई. जिससे एक श्रद्धालु की मौत ही गई. वहीं एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

मन्दिर में लाखों लोगों की भीड़ ने प्रशासन के सभी इंतजामों की बखिया उधेड़ कर रख दी. आपको बता दें कि उमस भरी गर्मी के चलते बेतहासा भीड़ बेकाबू हो गई. गर्मी से परेशान लोगों में चल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई.

घटना के बाद दर्जनभर लोग अब भी बेहोश पड़े हैं.सुबह से अब तक लगभग सवा लाख लोग जलाभिषेक कर चुके हैं. श्रद्धालुओं का अशोक धाम पहुंचना जारी है.

0Shares

Chhapra:  बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के सोलहवें राज्य सम्मेलन का दूसरा सत्र नामवर सिंह नगर के महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन सभागार में आयोजित किया गया.

दूसरे दिन के पहले सत्र को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजकुमार पांडे ने हटिंगटन को उद्घृत करते हुए कहा “हटिंगटन ने क्लैश ऑफ़ सिविलाइजेशन लिखकर बड़े व्यवस्थित ढंग से क्लास के सवाल को पीछे धकेलने का प्रयास किया. पूंजीवाद आज पूरी दुनिया में जंगल व प्राकृतिक संसाधनों को नए ढंग से कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. 1930 के दशक में जो आर्थिक मंदी आया उसके परिणाम स्वरूप फासीवाद का संकट आया जिसके खिलाफ लेखकों ने दुनिया भर में इसका प्रतिरोध किया. आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से आने वाले खतरों को समझना होगा.”

बिहार प्रदेश के महासचिव रवींद्र नाथ राय ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा “आज बर्बरता को ही सभ्यता के रूप में सामने रखा जा रहा है. गाय को इस तरह भारत माता बना दिया गया है कि उसे माता न मानने वाले देशद्रोही माना जाता है. गाय, कश्मीर, लवजिहाद तक हिंसा का दुष्चक्र बना हुआ है. हिन्दू समाज इतना जड़, ठस व कूपमण्डूक कभी नहीं था.” अपने वक्तव्य के पश्चात रवींद्रनाथ राय ने सांगठनिक रिपोर्ट रखा, जिसमें 2015 के लखीसराय राज्य सम्मेलन के बाद के चार वर्षों के दौरान हुई प्रदेश की गतिविधियों की चर्चा की गई. रिपोर्ट के बाद प्रतिनिधि सत्र आरंभ हुआ.

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के सोलहवें राज्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

मधेपुरा के मणिभूषण वर्मा, सीवान के अनिल कुमार श्रीवास्तव, गया के परमाणु कुमार, मधुबनी के श्रीराम प्रिय पांडे, अरविंद प्रसाद , रामविलास साहू, बेगूसराय के ललन लालित्य, अनिल पतंग, खगड़िया से राजेन्द्र राजेश, पूर्वी चंपारण से हरिश्चंद्र चौधरी, मुजफ्फरपुर आए रमेश ऋतम्भर, सीतामढ़ी के रामबाबू नीरव, लखीसराय के रामबहादुर सिंह, अशोक समदर्शी, पूर्णियां से नूतन आनन्द.

इस सत्र ने राष्ट्रवाद के नाम पर धार्मिक उन्माद, विकास के प्रश्नों, संकटों से घिरी दुनिया, विवेक पर हमला, नेहरू के संबंध में दुष्प्रचार, सूचना पर सरकार का नियंत्रण, नई इकाइयों के गठन, आर्थिक संसाधन का इंतज़ाम, कन्हैया पुरस्कार का पुनः प्रारंभ, पुरानी पत्रिकाओं का फिर से प्रकाशन, सोशल मीडिया का इस्तेमाल संबंधी विचार व सुझाव प्रकट किए गए.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र राजन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान पूरे हिंदी क्षेत्र में हस्तक्षेप किया गया.सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि जिला, अनुमंडल स्तर तक ले जाकर कार्यक्रम हमने कोशिश जी है. आयोजनधर्मिता ही महज नहीं हो, इसके साथ साथ रचनाधर्मिता को भी ध्यान देने की जरूरत थे. राजेन्द्र राजन ने आगे कहा कि हमें अतीत की उपलब्धियों ओर बातें करके ही वर्तमान की चुनौतियों का मुकाबला नहीं कर सकता. सिर्फ क्रांतिकारी बातें करके राज्याश्रय पाने की इच्छा रखने वालों की कोई जरूरत नहीं है. हमें भाजपा या सांप्रदायिक ताकतों द्वारा आयोजित आयोजनों से दूरी बनाने होगी. हम राज्यसत्ता को हमे विचारधारा और वर्गीय आधार पर करना चाहिए. हमें दृष्टिसंपन्न होकर आगे बढ़ने की जरूरत होगा.

स्वागत समिति के उपाध्यक्ष लाल बाबू यादव ने छपरा के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि छपरा में जनार्दन प्रसाद झा ‘द्विज’ हुए जिन्होंने प्रेमचंद की पहली आलोचना लिखी. यहीं राहुल सांकृत्यायन रहा करते थे. जब छपरा में जयप्रकाश विश्विद्यालय बना तो उसके परिसर का नाम राहुल सांकृत्यायन के नाम पर रखा गया. यहां भोजपुरी साहित्य का आंदोलन भी सशक्त धारा रही है. प्रगतिशील आंदोलन की बहुत मजबूत धारा रही है. भले ही उसपर कोई सांगठनिक मुहर नहीं हो. छपरा में 1947 से आजतक कोई साम्प्रदायिक दंगा का इतिहास नहीं रहा है. लेकिन इधर हाल के दिनों में धार्मिक उन्माद बढाया जा रहा है.

0Shares

Patna: सूबे के 8 IAS अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी है.

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को स्थानांतरित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वही उनको बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

अपर सदस्य राजस्व परिषद उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. पटना प्रमंडल के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. जबकि आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ पटना के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में एन सरवन कुमार को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि गोपाल मीणा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में से अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश आदेश तक अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
जबकि सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में श्याम बिहारी मीना को अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

0Shares

सूबे के मधुबनी में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच छपरा के युवाओं ने पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की. छपरा से रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर व अन्य सदस्य बाढ़ प्रभावित गांवों में देर रात जाकर वहां के लोगों की मदद की.

सदस्यों ने झंझारपुर, नरूआर गांव में लोगों के बीच भोजन व अन्य सामग्री का वितरण किया. आपको बता दें कि यह गाँव पूरी तरह से डूब गया है. सड़क रेल सारे मार्ग बंद हो गए हैं.

रोटी बैंक के सदस्यों ने बताया कि हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. वहाँ के स्थानीय जैसे तैसे जान बचाकर बांध के दुसरे हिस्से पर किसी तरह दिन और रात गुजार रहे हैं. बाढ ने लोगों का सबकुछ छीनकर बेघर और निर्धन बना दिया है.

छपरा रोटी बैंक के साथ दरभंगा व बनारस से रोटी बैंक के सदस्य भी लोगों की मदद को पहुंचे. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया साथ भोजन बनाकर पड़ोसा भी गया.

रोटी बैंक

आपको बता दें कि छपरा में रोटी बैंक ने पिछले 1 साल से एक बड़ी मुहिम शुरू की है. रोटी बैंक द्वारा हर रात जरूरतमंद और भूखे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाता है. इसके सदस्य पूरे शहर में भूखे लोगों को रात का खाना उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भूखा न सो सके.

0Shares

Patna: फागू चौहान ने बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में सोमवार को शपथ ली.

नए राज्यपाल को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रसाद शाही ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले राज्यपाल के पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया था.

नए राज्यपाल फागू चौहान लालजी टंडन की जगह लेंगे. लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.

0Shares

Chhapra:सारण में एक बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है. सारण के इसुआपुर ब्लॉक के डोइला गांव में खेलते खेलते गड्ढे में जमा पानी में नहाने गए 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में डूबे बच्चों में से चार को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पर और तीन को स्थानीय इसुआपुर पीएचसी ले गये. जहां पर सात बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि इसुआपुर में अत्यंत दुखद घटना हुई है. जिसमे 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. खेलने के दौरान नहाने के लिए गड्ढे मे उतरे बच्चों को पानी का अंदाज़ा नही लग पाया और बच्चे पानी मे डूब गये. बचाने गए दो बच्चों को डूबता देख लोगों ने उन्हे सकुशल बचा लिया.

उन्होने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे खेलते खेलते पास के गढ़ढे में नहाने चले गए. नहाने के क्रम में डूबने से मृत्यु हो गयी है. सभी बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच में है. बच्चों को परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग और परिजन काफी दुखी हैं. बताते चले कि यह इस वर्ष सारण मे हुई पहली घटना नही है जिसमे गड्ढे मे जमे बरसात के पानी मे डूबने से बच्चों कि मौत हुई है. विगत दिनों पहले अलग अलग घटनाओं मे आधा दर्जन बच्चे की मौत गड्ढे मे जमे पानी में डूबने से हुई है.

मृतक बच्चों में किशन नट का दो पुत्र राजू नट और सूरज नट, मुन्ना नट का दो पुत्र राजा नट और टिमन नट, जितेंद्र नट का पुत्र मींटू नट, वीरेंद्र नट का पुत्र अर्जुन नट और शिव पूजन नट का पुत्र सत्यम नट बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस कार से विधानसभा आए वो पूरी तरह इको फ्रेंडली और साउंडलेस है. 4 घंटे चार्ज करने पर यह कार 150 किलोमीटर तक चलती है. टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11 लाख रुपए हैं. इससे 80 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आता है.

कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण को लेकर सभी दलों की राय मांगी थी. पर्यावरण संरक्षण को लेकर CM नीतीश के उठाये जा रहे कदमों की सभी दलों ने एक स्वर में तारीफ भी की थी. ऐसे में ये इलेक्ट्रिक कार उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस गाड़ी पर चढ़ने का अनुभव अच्छा है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये कार प्रदूषण रहित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्राइवर गणेश प्रसाद ने बताया कि गाड़ी चलाने में काफी बढ़िया है और इसमें मात्र दो गीयर है एक टॉप गीयर और एक रिवर्स.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग में मधुबनी के लौकही अंचल के ग्राम महादेवा में 22 जुलाई 2019 को मिले संभावित उल्का पिण्ड का अवलोकन किया.

अवलोकन के क्रम में देखा गया कि संभावित उल्का पिण्ड में चुम्बकीय शक्ति है. इसका वजन लगभग 13 किलोग्राम है.

मुख्यमंत्री ने संभावित उल्का पिण्ड का अध्ययन कराने का निर्देष दिया. लोगों के अवलोकन के लिए संभावित उल्का पिंड को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा जायेगा तथा बाद में इसे सांइस म्यूजियम में हस्तांतरित कर दिया जायेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्षी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चंद्रशेखर सिंह भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विधानसभा में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एकता भवन पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि शहर के एकता भवन के जीर्णोद्धार में व्याप्त गड़बड़ी के कारण सुविधाओं का आभाव है. 

विधानसभा में विधायक ने सरकार को बताया कि गंगा जमुनी तहजीब के महानायक मजहरुल हक़ साहब के नाम पर चर्चित एकता भवन का विगत दिनों जीर्णोद्धार कराया गया था. जिसमे काफी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें ना तो कुर्सिया, साउंड सिस्टम, न कलाकारों के लिए उचित स्टेज पर व्यवस्था, न साउंड प्रूफिंग सिस्टम, न फायर सिस्टम लगाया गया है. लेकिन इसकी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: MHA ने की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, लालू यादव, रूडी समेत कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती

विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार के बाद इसमें एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई. यहाँ तक की अब इसका सीलिंग जगह जगह से टूटने भी लग गया है. शुरुआत में कई पंखे भी लगे लेकिन एक या दो दिन बाद सभी पंखे भी उसमे से गायब हो गए.

उन्होंने बताया कि इस भवन मे प्राशसनिक कार्यक्रम से लेकर स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम होते है. लेकिन ये सब पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार यहाँ आते हैं तो उनको उचित सुविधा नहीं मिलती है. जिससे हमारे शहर का नाम खराब होता है. हमारे शहर की सांस्कृतिक चेतना में कमी की बात सामने आती है. विधायक ने एकता भवन में कार्य बिना ही राशि भुगतान करने वाले पदाधिकारी और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक ने बताया की जिले मे कला प्रेमियों में यह आस जगी थी कि एकता भवन के जीर्णोद्धार से काफी सहूलियत होगी. लेकिन इसके उलट ही इसका खामियाजा कमियों के रूप में उन्हें झेलना पर रहा है.

0Shares

जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यलय के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डीलक्स बस में आग लगा दी और देखते ही देखते बस धू-धू कर जल गई. मौके पर दमकल की टीम ने आकर जलती बस को बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक बस जल कर राख हो चुकी थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में बाइक पर सवार हो कर तीन युवक स्कूल जा रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही महारानी बस ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 15 वर्षीय सन्नी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

New Delhi: बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान को बनाया गया है. वही निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके साथ ही आनंदी बेन को उत्तर प्रदेश, जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल, रमेश बैस को त्रिपुरा और आर एन रवि को नागालैंड का राज्यपाल बनाया गया है.

0Shares