Patna, 12 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीयमंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने एक्स पोस्ट में इसके लिए राजद पर आरोप लगाया है।

मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है

पटना के साइबर थाने में लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चिराग को धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। भट्ट ने बताया कि यू-ट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स सेक्शन में टाइगर मेराज इदिसी ने चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से संदिग्ध को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।

राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है: अरुण भारती 

जमुई सांसद अरुण भारती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अप्रत्याशित हार के डर से बौखलाई राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है। इसलिए राजद के आपराधिक तत्व चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है। जमुई सांसद ने कहा है चिराग पासवान शेर का बेटा है। न किसी से डरा है, न डरेगा। बिहार के लिए जिएगा। बिहार के लिए मरेगा

 

0Shares

Patna: बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 12 पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

यहां देखें पूरी सूची

इसे भी पढ़ें:  Transfer Posting: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) का तबादला, संजय कुमार होंगे नए ग्रामीण एसपी

0Shares

पटना, 11 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक लगकर विपक्ष को चित कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये महीना से पेंशन बढ़ाते हुए 1100 रुपये कर उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से इस राशि को हस्तांतरित किया। इस तरह से एक करोड़ 11 लाख पेंशनधारियों के बैंक खाते में 1,227 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश ने ऐलान किया कि यह राशि हर माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

उन्होंने राज्यभर से जुड़े 50 लाख लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवम्बर 2005 को हमारी सरकार बिहार में बनी थी। पिछले 20 वर्ष में हमारी सरकार ने सभी के कल्याण के लिए कई काम किये। सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिए हम निरंतर काम किया है। इसी क्रम में पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये महीना करने का निर्णय लिया गया। इससे 1.11 करोड़ पेंशनधारी लाभान्वित होंगे।

लालू-राबड़ी राज पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले राज्य में कहीं कुछ नहीं था। हमारी सरकार आई तो हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर जगह के लिए काम किया गया। राजद से दो बार हाथ मिलाने पर सफाई देते हुए कहा कि हम गलती से दो बार उन लोगों को साथ लिए थे। अब फिर से वे कहीं नहीं जाने वाले हैं। अब आगे कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब बिहार में राजनीति का नया दौर शुरू होगा, बल्कि सब साथ (एनडीए) मिलकर विकास के रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति बेहद कमजोर थी, लेकिन उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले और योजनाएं शुरू की हैं। “हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, हर संभव सुविधा मुहैया कराई। पहले महिलाएं पूछती थीं, पर अब वे सम्मान के साथ बेहतर जीवन जी रही हैं। उनका पहनावा भी पहले से काफी बेहतर हो गया है”।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं को सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं का जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए हर स्तर पर काम किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार काम जारी रहेगा। हम हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और सभी वर्गों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत, वार्ड स्तर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी।
 
सामाजिक सुरक्षा पेंशन जून माह से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 प्रतिमाह कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार के दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
11 जुलाई को  मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड, नगर निकाय , ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, समाज कल्याण विभाग इत्यादि के जिला स्तर, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि पूरे जिले में कल लगभग 4600 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला, प्रखंड, नगर निकाय, पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के संबोधन का सीधा प्रसारण लाभुकगण देखेंगे और सुनेंगे तथा इससे लाभान्वित होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह , छपरा में आयोजित होगा और कार्यक्रम के पूर्व जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं, विकास मित्र एवं प्रखंड स्तर के कर्मियों के द्वारा  मुख्यमंत्री का संदेश एवं योजना के संबंध में पैंपलेट का वितरण लाभुकों के बीच करवाया जा रहा है।
0Shares

Bihar, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने नव निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया।

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली साथ हीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों तथा दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं, मीडिया गैलरी के साथ ही हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने के पश्चात् राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राजगीर में चल रहे विकास कार्यों, राजगीर को सम्पर्कता प्रदान करने वाले वैकल्पिक पथों के निर्माण तथा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां चल रहे विकास कार्यों एवं राजगीर को वैकल्पिक सम्पर्कता प्रदान करने वाले पथों के निर्माण कार्य में तेजी लायें ताकि यथाशीघ्र कार्य पूर्ण हो सके।इससे पूर्व पटना से राजगीर जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ने नालंदा जिला अन्तर्गत प्रस्तावित सालेपुर से राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ निर्माण के एलायनमेंट का सालेपुर मोड़ एवं बेलऊआ में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रस्तावित पथ के एलायनमेंट में पड़ने वाले रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पथ बनाया जायेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस पथ का कार्यारंभ जल्द शुरू करायें। इसके बन जाने से पटना से राजगीर जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने हसनपुर में निर्माणाधीन डाइवर्सन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश भी दिया है।

0Shares

-सीमांचल जिलों में आधार सेचुरेशन का आंकड़ा 126 प्रतिशत पहुंचा

पटना, 10 जुलाई (हि.स.)। बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के बाद इसके साथ जरुरी कागजात लगाने और इसे जमा करने की होड़ सी मची हुई है। चुनाव आयोग ने इसके लिए 25 जुलाई की समय सीमा भी तय कर दी है। इस एसआईआर कार्य के दौरान बिहार के मुस्लिम बाहुल सीमांचल के जिलों में चौकाने वाले आधार संतृप्ति (आधार सेचुरेशन) के आंकड़े सामने आये हैं। यहां पर सेचुरेशन का यह आंकड़ा 120 से 126 फीसदी तक पहुंच गया है।इस बाबत चुनाव आयोग ने कहा है कि आधार कार्ड को नागरिकता का सबूत नहीं माना जाएगा। यही नही बीते सप्ताह मुख्य चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों को इस संबंध में निर्देश भी दिया था।

बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में आधार सेचुरेशन के ताजा आंकड़ों ने राजनीतिक गलियारों और सुरक्षा एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां राज्य में इन चार जिलों को छोड़कर औसत सेचुरेशन लगभग 94 प्रतिशत है, वहीं मुस्लिम बहुल सीमांचल जिलों में यह आंकड़ा 126 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह स्थिति न केवल विसंगति की ओर इशारा करती है, बल्कि संभावित डुप्लिकेट या फर्जी पहचान पत्रों की आशंका भी खड़ी करती है।

किशनगंज में मुस्लिम आबादी 68 प्रतिशत है, जबकि आधार सेचुरेशन 126 प्रतिशत, कटिहार में मुस्लिम आबादी 44 प्रतिशत आधार सेचुरेशन 123 प्रतिशत, अररिया मुस्लिम आबादी 43 प्रतिशत आधार सेचुरेशन 123 प्रतिशत और पूर्णिया में मुस्लिम आबादी 38 प्रतिशत तथा आधार सेचुरेशन 121 प्रतिशत है।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इन आंकड़ों के अनुसार हर 100 व्यक्तियों पर 120 से अधिक आधार कार्ड दर्ज हैं। यह स्थिति आधार की मूलभूत नीति-एक व्यक्ति, एक पहचान-पर सवाल खड़े करती है।

इसका सीधा मतलब यह है कि इन जिलों में वास्तविक जनसंख्या से कहीं अधिक आधार कार्ड बनाए गए हैं। आधार सेचुरेशन का तात्पर्य यह है कि किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या की तुलना में कितने प्रतिशत लोगों ने आधार बनवा लिया है। सामान्यतः यह आंकड़ा 100 प्रतिशत के आसपास होना चाहिए, लेकिन जब यह 100 फीसदी से अधिक हो जाता है, तो सवाल उठना स्वाभाविक है।

बिहार के सीमांचल जिलों का यह यह डेटा गंभीर सवालों को खड़ा कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि क्या यह अवैध घुसपैठ का संकेत है? पूर्वोत्तर सीमाओं से सटे इन जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की आशंकाएं पहले से ही जताई जाती रही हैं। इतनी अधिक संख्या में अतिरिक्त आधार कार्डों का जारी होना इन संदेहों को मजबूत करता है। बिना दस्तावेजों के विदेशी नागरिकों को यदि अवैध रूप से आधार कार्ड दिए गए हैं, तो यह न सिर्फ चुनावी प्रक्रिया बल्कि सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का भी बड़ा खतरा है। सरकार और एजेंसियां इस विसंगति के पीछे संभावित कारणों की जांच कर रही हैं। हालांकि अभी तक इन आरोपों के लिए कोई ठोस सरकारी प्रमाण नहीं आया है, लेकिन संदेह की सुई सीमांचल की भौगोलिक स्थिति की ओर भी इशारा करती है।

बिहार में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक उबाल चरम पर है। राजद और कांग्रेस ने आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने की प्रक्रिया का विरोध किया है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ बिहार बंद भी बीते बुधवार को बुलाया था। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी है। विपक्ष का तर्क है कि आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है, इसलिए इसके आधार पर किसी को मतदाता सूची से बाहर करना संवैधानिक उल्लंघन है।

भाजपा का आरोप-

भाजपा कोटे से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बाबत बातचीत में कहा कि विपक्ष अवैध घुसपैठियों को मतदाता बनाने की योजना पर काम कर रहा है। सीमांचल में बढ़ा हुआ आधार सेचुरेशन चुनावी हेरफेर का संकेत है। उन्होंने कहा कि यह बिहार सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की साजिश है।

आधार कार्ड नागरिकता का सबूत नहीं : चुनाव आयोग

दूसरी ओर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि आधार कार्ड को नागरिकता का सबूत नहीं माना जाएगा। बिहार में चल रहे एसआईआर अभियान के तहत आधार, जन्म प्रमाणपत्र या डोमिसाइल सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं। यह मुद्दा केवल डेटा का नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा, चुनाव की पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों से जुड़ा है। एक ओर, सरकार को फर्जी पहचान को रोकना जरूरी है। दूसरी ओर, असली नागरिकों को अधिकार से वंचित न किया जाए, इसकी भी गारंटी जरूरी है।

0Shares

Patna, 10 जुलाई (हि.स.)। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना एयरपोर्ट) की पुरानी बिल्डिंग में गुरुवार काे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के शाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है। आग सिर्फ एक सीमित हिस्से में फैली थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

आग लगने के दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था

पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है। इसी दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण वहां मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली। आग लगते ही निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।

आग नया टर्मिनल भवन निर्माण कार्य से जुड़ी पुरानी बिल्डिंग में लगी थी

एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आग नया टर्मिनल भवन निर्माण कार्य से जुड़ी पुरानी बिल्डिंग में लगी थी, न कि वर्तमान में चालू टर्मिनल या रनवे क्षेत्र में। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

0Shares

Patna, 10 जुलाई (हि.स.)। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज सुबह राजधानी पटना, सहरसा और सीतामढ़ी में छापा मारा है। यह कार्रवाई बिहार सरकार के एक अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर की गई है।

9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

अधिकारियों के अनुसार, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईओयू की एक टीम सीतामढ़ी, तीन टीमें सहरसा और दो टीमें पटना में कार्रवाई कर रही हैं। टीमों में आर्थिक अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। तीनों जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। ईओयू की प्रारंभिक जांच में पता चला प्रमोद कुमार के पास ज्ञात आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना में 9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आज अभी तक की कार्रवाई में जमीन-जायदाद के कागजात, बैंक खाते, निवेश से जुड़ी फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान में कहा कि यह छापेमारी राज्य सरकार की ‘भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन’ नीति के तहत की गई है।

0Shares

Patna: बिहार के मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में सक्रिय भागीदारी तथा निर्वाचन अधिकारियों, स्वयंसेवकों और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख सक्रिय बूथ स्तर एजेंट्स (BLA) के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, इस अभियान के पहले 15 दिनों में कुल 57.48% गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया के लिए अभी भी 16 दिन शेष हैं।

आज शाम 6 बजे तक, 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं में से 4,53,89,881 गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं, जो कुल संख्या का 57.48% है। पिछले 24 घंटे में, अर्थात् कल शाम 6 बजे से अब तक, 83,12,804 प्रपत्र एकत्र किए गए हैं, जो अकेले एक दिन में 10.52% की वृद्धि को दर्शाता है।

यदि क्षेत्रीय स्तर पर यह गति बनी रहती है, तो शेष लगभग 42.5% प्रपत्रों को निर्धारित समयसीमा 25 जुलाई 2025 से पहले ही एकत्र कर लिया जाएगा।

एसआईआर दिशा-निर्देशों के पैरा 3(घ) के अनुसार, अस्थायी रूप से स्थानांतरित (माइग्रेटेड) मौजूदा मतदाता, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20(1क) के तहत, वेबसाइट https://voters.eci.gov.in से पूर्व-भरा हुआ गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे मतदाता प्रपत्र को प्रिंट कर हस्ताक्षरित कर सकते हैं और 25 जुलाई 2025 से पहले अपने बीएलओ तक, अपने पारिवारिक सदस्यों के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन माध्यम (जैसे व्हाट्सऐप आदि) द्वारा भेज सकते हैं ताकि उनका नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके।

पिछले 15 दिनों की इस अवधि में, 7.90 करोड़ गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया गया और उनमें से लगभग 98% (यानी 7.71 करोड़ प्रपत्र) मतदाताओं तक वितरित किए जा चुके हैं।

0Shares

नवादा, 9 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के गद्दावर नेता बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के नवनिर्माण के लिए एनडीए सरकार खत्म कर महागठबंधन की सरकार बनाएं। ताकि बिहार में शिक्षा ,स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर बनाकर अपराध मुक्त बिहार का निर्माण किया जा सके। वे बुधवार को नवादा के आईटीआई मैदान में जदयू के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक कौशल यादव ,पूर्णिमा यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान के सौजन्य से आयोजित मिलन आम सभा को संबोधित कर रहे थे।

हजारों कार्यकर्ताओं के गगन भेदी नारों के बीच सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 वर्षों के शासन में नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया ।अफसर शाही बेलगाम हो चुकी है ।भ्रष्टाचार चरम पर है ।आए दिन हत्याएं हो रही है। इस कारण बिहार में अब लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि कौशल यादव मेरे बड़े भाई हैं ।उनके लाखों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने से हमारी मजबूती काफी बढ़ी है। जिस कारण निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी ।

उन्होंने कहा कि मोदी तथा नीतीश की जोड़ी ने बिहार को विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिया । कुछ दिन जब हम सरकार में शामिल थे तो लाखों नौकरियां दी है ।मेरे कार्यों को ही नीतीश कुमार अपना क्रेडिट मानकर जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं ।बिहार में नीतीश कुमार की स्थिति क्या है किसी से छुपी नहीं है ।इस तरह की सरकार से बिहार रसातल में समा रहा है। जिससे बिहार को आप सब एकजुट होकर ही निकाल सकते हैं ।उन्होंने कहा कि नवादा की पांचो विधानसभा की सीट महागठबंधन की झोली में जानी चाहिए ।जिस पर उपस्थित हजारों लोगों ने दोनों हाथ उठाकर तेजस्वी को पांचो सीट देने का वचन दिया ।

पूर्व विधायक कौशल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार में गरीबों को जगा कर डॉ राम मनोहर लोहिया ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि अब युवा नेता तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री बनकर बिहार का कायाकल्प करेंगे ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता लालू यादव से लेकर लोहिया के विचारों की उम्मीद तेजस्वी यादव है। उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ मतदाता तेजस्वी यादव के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं ।जिस कारण उनका मुख्यमंत्री बनना तय है ।

0Shares

पटना, 9 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आईएनडीआई महागठबंधन की ओर से बुधवार को किए गए बिहार बंद काे लेकर विपक्ष पर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आराेप लगाया। उन्होंने कहा कि झूठ, भ्रम और भय आज विपक्ष की राजनीति का मुख्य आधार बन चुका है। कांग्रेस, आरजेडी और आईएनडीआई महागठबंधन हर चुनाव से पहले जनता को डराने का काम करता है।

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में कहा गया था कि यह देश का आख़िरी चुनाव होगा, संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण छीन लिया जाएगा। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लिए एक साल से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन आज भी संविधान वही है, संसद वही है और भारत का लोकतंत्र मजबूती से कायम है। इतना ही नहीं पहली बार 1930 के बाद जातीय जनगणना 2026 में मोदी सरकार ही करवाने जा रही है। देश जानता है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं, कोई गरीब और वंचित का अधिकार नहीं छीन सकता।

ऋतुराज ने घुसपैठियों को वोटर बनाने की साजिश का आराेप लगाते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र में सर्वाधिक नए वोटर बन रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन से सीधा सवाल है कि क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं? अगर हां, तो यह न केवल लोकतंत्र के साथ धोखा है, बल्कि बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।

उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है और जब तक बिहार की जनता में राष्ट्रवादी चेतना है, तब तक बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे। बिहार अराजकता, तुष्टिकरण और घुसपैठ नहीं, बल्कि विकास, कानून और संविधान की राह पर चलेगा।

0Shares

कटिहार, 08 जुलाई (हि.स.)। कटिहार में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस की रहने वाली अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। दोनों ने दुर्गा मंदिर में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए और विदेशी बहू ने अपनी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव से सभी का दिल जीत लिया।

अनुभव शाश्वत ने बताया कि साल 2017 में वे मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं 2020 में कोरोना काल के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब पांच साल तक चले प्रेम संबंध के बाद अनुभव ने अनस्तासिया को जीवनसंगिनी बनाने का फैसला किया।

अनुभव ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को मनाया और अनस्तासिया को भारत की संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के लिए दो-तीन बार भारत बुलाया। दिल्ली में रहकर अनस्तासिया ने भारतीय रहन-सहन और संस्कार सीखे। अंततः परिवार की रजामंदी मिलने के बाद कटिहार के दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी हुई।

बेटे की विदेशी दुल्हन को देखकर दूल्हे के माता-पिता बेहद खुश हैं। अनस्तासिया की सादगी, भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और घरेलू संस्कारों ने ससुराल वालों ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों का दिल जीत लिया है। अनस्तासिया अब कटिहार में अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

0Shares