Samastipur: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास रेल पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से रेल परिचालन मंगलवार से बन्द कर दिया गया है.

समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के अनुसार मंगलवार को इस पुल पर बागमती नदी का पानी का दबाव बढ़ गया है. इसकी वजह से समस्तीपुर दरभंगा रेल खण्ड पर सभी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है.

रेल यातायात बाधित होने के कारण इस रेलखण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का रद्दीकरण/आंशिक समापन/मार्ग परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर – भागलपुर विशेष गाड़ी

2. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.21 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर – जयनगर विशेष गाड़ी

3. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.21 को समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर – जयनगर सवारी गाड़ी

4. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05594 जयनगर – समस्तीपुर सवारी गाड़ी

5. दिनांक 01.09.21 को समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर – दरभंगा सवारी गाड़ी

6. दिनांक 01.09.21 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा – समस्तीपुर सवारी गाड़ी

7. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05549 जयनगर – पटना विशेष गाड़ी

8. दिनांक 01.09.21 को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05550 पटना – जयनगर विशेष गाड़ी

9. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 जयनगर – मनिहारी विशेष गाड़ी

10. दिनांक 01.09.21 को मनिहारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 मनिहारी – जयनगर विशेष गाड़ी

11. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी

12. दिनांक 01.09.21 को राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03226 राजेन्द्र नगर  – जयनगर विशेष गाड़ी

13. दिनांक 01.09.21 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03227 सहरसा – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी

14. दिनांक 01.09.21 को राजेन्द्र नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03228 राजेन्द्रनगर – सहरसा विशेष गाड़ी

इनको किया गया है शार्ट टर्मिनेट

1. दिनांक 30.08.21 एवं 31.08.21 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में.

2. दिनांक 31.08.21 को मनिहारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

3. दिनांक 30.08.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

4. दिनांक 31.08.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

5. दिनांक 31.08.21 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03185 सियालदह – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में.

6. दिनांक 31.08.21 को राउलकेला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08605 राउलकेला – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में.

आंशिक प्रस्थान

1. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी.

2. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर – अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

3. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर – सियालदह विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी.

4. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08606 जयनगर – राउलकेला विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर बरौनी से राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी.

मार्ग परिवर्तन

1. दिनांक 31.08.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02577 दरभंगा – मैसुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

2. दिनांक 31.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

3. दिनांक 31.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर  – सियालदह विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

4. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09166 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

5. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

6. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05234 दरभंगा – कोलकाता विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलायी जायेगी.

7. दिनांक 31.08.2021 एवं 01.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02561 जयनगर – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

8. दिनांक 30.08.21 एवं 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02562 नई दिल्ली – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

9. दिनांक 29.08.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09165 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

10. दिनांक 31.08.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05550 पटना – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

11. दिनांक 31.08.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

12. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर -छपरा – गोरखपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – सिकटा- नरकटियागंज – गोरखपुर होकर चलायी जायेगी.

13. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02565 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर -छपरा – गोरखपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – सिकटा- नरकटियागंज – गोरखपुर होकर चलायी जायेगी.

14. दिनांक 30.08.2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज – मुजफ्फरपुर – समसतीपुर – दरभंगा के स्थान पर नरकटियागंज – सिकटा -सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

15. दिनांक 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर गोरखपुर- नरकटियागंज – सिकटा – सीतामढ़ी – दरभंगा  होकर चलायी जायेगी.

16. दिनांक 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर गोरखपुर- नरकटियागंज – सिकटा – सीतामढ़ी – दरभंगा  होकर चलायी जायेगी.

0Shares

पटनासिटी: राजधानी से सटे पटनासिटी में प्रेमिका के व्यवहार से दुखी प्रेमी ने पंखे से लटककर जान दे दी. मृतक युवक यूपी का रहनेवाला है. सोशल मीडिया के माध्यम से उसे पटना की एक लड़की से प्रेम हो गया था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पटना सिटी आया हुआ था. वह चौक थानाक्षेत्र के बाललीला गुरुद्वारा के अधीन बने NRI गेस्ट हाउस के बिल्डिंग में कमरा संख्या- 107 में ठहरा हुआ था. इस बीच प्रेमिका ने युवक से मिलने से इकार कर दिया. जिसके बाद उसने गेस्ट हाउस में पंखे में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर अपना वीडियों वायरल कर दिया.

आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की छान बीन में जुट गई. वही पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाला सरदार परमजीत सिंह के रूप में किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया. बताया जाता है कि सरदार परमजीत सिंह पर्यटक के रूप में गेस्टहाउस में कई दिनों से ठहरा हुआ था और बाल लीला गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहेब के दरवार में प्रवचन कर रहा था. इस बीच वह अपनी प्रेमिका से मिलने की लगातार कोशिश कर रहा था पर इस कोशिश में नाकाम होने पर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस परिजनों से सपर्क की है और पुछताछ के आधार पर पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

0Shares

-मुजफ्फरपुर पुलिस ने आयकर और ईडी समेत बिहार सरकार की एजेंसियों को दी कार्रवाई की जानकारी

-इतनी बड़ी रकम का स्रोत और भुगतान पाने वाले की तलाश में पुलिस

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर फकुली ओपी चेक प्वाइंट के समीप शनिवार को पकड़े गए ग्रामीण कार्य विभाग के धनकुबेर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस इंजीनियर के पास से 18 लाख नहीं बल्कि 70 लाख रुपये बरामद किये गए हैं।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इससे जुड़े गाड़ी, जमीन और फ्लैट के कई कागजात भी बरामद किये गए हैं। जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए इंजीनियर के पास से 70 लाख रुपये बरामद किये गए हैं। इनके पास से जमीन और फ्लैट के कागजात भी मिले हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास दो लग्जरी गाड़ी होने की भी जानकारी मिली है।

फिलहाल पकड़े गए इंजीनियर अनिल कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है। इंजीनियर से आगे की पूछताछ की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद अब यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिरकार इसका गॉड फादर कौन है? क्या सरकार में बैठा कोई मंत्री या विधायक इसकी मदद कर रहा है? क्योंकि, जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित इंजीनियर पटना में किसी गॉड फादर को ये रुपये पहुंचाने जा रहा था लेकिन बीच में ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने इंजीनियर को दबोच लिया।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि इंजीनियर से बरामद नकदी और जमीन-जायदाद सम्बन्धित सारी जानकारियां आयकर विभाग के साथ प्रवर्तन निदेशालय और बिहार सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी इकाइयों को दे दी गई हैं। अब आगे की कार्रवाई इन एजेंसियों के सहयोग से की जाएगी।

तेजस्वी ने साधा बेलगाम नौकरशाही पर निशाना

इंजीनियर की गिरफ्तारी के ठीक बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और इनके मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने सीधे-सीधे कहा है कि बिहार में अधिकारी सीना तानकर माल बटोर रहे हैं और मंत्रियों तक उसका हिस्सा भी पहुंचा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता है और पैसों का का बंदरबांट कर दिया जाता है।

0Shares

पटना: बिहार सरकार ने अवैध बालू खनन के मिलीभगत में फंसे चार डीएसपी पर निलंबन की कार्रवाई करने के बाद चारों को शो कॉज नोटिस दिया है और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। बिहार सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने इन चारों पुलिस पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

यह नोटिस पदाधिकारियों को बिहार गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने जारी किया है जिसमें बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के आरोप में निलंबित किये गये चारों डीएसपी को शो कॉज किया गया है। बिहार सरकार ने जिन डीएसपी को शो कॉज दिया है उनमें पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार शामिल हैं। इन सभी से उनके ऊपर लगे गंभीर आरोपों को लेकर 15 दिनों के अंदर लिखित जवाब मांगा गया है। इन्हें 15 दिनों में लिखित जवाब देना होगा और वैसे सबूत की सूची भी देनी होगी जो ये अपने बचाव में प्रस्तुत करना चाहते हैं। शो कॉज नोटिस थमाने के साथ इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का भी आर्डर दिया गया है।

सरकार के उप सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने जो पत्र जारी किया है उसमें लिखा गया है कि इन अफसरों के ऊपर कर्तव्य के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता, सरकारी आदेश की अवहेलना और सरकारी सेवक के रूप में राज्य के सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, इसलिए इनके खिलाफ बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियमावली 2005 के नियम 16;1द्ध ;कद्ध के तहत विभागीय कार्रवाई संस्थित किया गया है।

0Shares

ग्रामीणों ने तिरंगे लहराकर और भारत माता की जयकार कर दी हेलिकॉप्टर को विदाई
भारतीय वायुसेना के साथ अमेरिकी इंजीनियरों ने दुरुस्त किया हेलिकॉप्टर

पटना/बक्सर: बिहार में बक्सर के राजपुर प्रखंड स्थित मानिकपुर गांव के हाई स्कूल के समीप मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग के चौथे दिन शनिवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर ने वापसी की उड़ान भर ली।

इस दौरान मैदान के चारों ओर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और चिनूक के उड़ते ही लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। लोगों ने तिरंगा दिखा हेलिकॉप्टर को विदा किया। इधर, मैदान के पास लोगों की जुटी भीड़ को देखते हुए चाट-पकौड़े, समोसे और जलेबी की दुकानें भी खुल गई थी।

गत बुधवार की शाम करीब पांच बजे वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। चिनूक में तकनीकी खराबी को लगातार तीन दिनों से ठीक किया जा रहा था। वायुसेना के इस हेलिकॉप्टर को दुरुस्त करने के लिए कुछ अमेरिकी इंजीनियर भी लगातार दो दिनों से यहां काम कर रहे थे। इसके अलावा पिछले तीन दिनों से 50 से ज्यादा वायु सैनिक मानिकपुर में जमे हुए थे। उन्हें मानिकपुर हाई स्कूल में ही ठहराया गया था, जहां उनके खाने-पीने से लेकर तमाम इंतजाम स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जिला प्रशासन ने की थी।

ग्रामीणों के स्नेह और सम्मान से वायु सैनिक भी अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह का स्नेह हमें यहां के ग्रामीणों से मिला है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन की उड़ान पर था लेकिन उसके इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

इधर, चिनूक हेलिकॉप्टर को देखने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार लोगों के मैदान की ओर आने का सिलसिला जारी था। यही नहीं, उत्तर प्रदेश से भी लोग मानिकपुर गांव पहुंचकर भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर के दर्शन कर रहे थे। लोगों की भीड़ के कारण मानिकपुर गांव में मेले जैसा नजारा दिख रहा था। धनोसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ पिछले तीन दिनों से मौके पर मौजूद थे।

0Shares

पटना: राजधानी पटना में यातायात को और ज्यादा सुगम बनाने के उद्देश्य से 31 अगस्त को बिहार के दूसरे डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। करगिल चौक पर इसका शिलान्यास कार्यक्रम होगा।

करगिल चौक से पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) होते हुए साइंस कॉलेज तक बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर में दो फ्लोर होंगे । एक फ्लोर पर आने तो दूसरे फ्लोर से जाने की व्यवस्था रहेगी। फ्लाईओवर में तीन जंक्शन बनाए जाएंगे जो करगिल चौक, कृष्णा घाट व एनआईटी मोड़ के नजदीक होंगे।रोड की कनेक्टिवटी करगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णाघाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज और महेंद्रू से होगी। कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड से आयेंगे। एलिवेटेड रोड को गंगा मरीन पथ से भी जोड़ा जाएगा ।

तीन लाख की आबादी होगी लाभान्वित
एलिवेटेड रोड के निर्माण से अशोक राजपथ से लेकर पटना सिटी तक के लोगों को जाम से राहत मिलेगी । विभाग के आकलन के मुताबिक इससे करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को सीधे तौर पर फायदा होगा। पीएमसीएच में इलाज के लिए जाने वाले लोगों को घंटों की जाम से राहत मिलेगी । साथ ही पार्किंग की समस्या के कारण बिजनेस का नुकसान उठा रहे पटना मार्केट जैसे दशकों पुराने मार्केट को फिर से नया जीवन मिल सकेगा ।

एलिवेटेड रोड के निर्माण से पीएमसीएच में भी बड़ा बदलाव दिखेगा । रोड निर्माण के लिए पीएमसीएच की प्रसूति और हड्डी विभाग की चार मीटर जमीन ली जायेगी । इसके लिए दोनों विभागों की बने बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा। अस्पताल में कार पार्किंग बनेगा जो रोड के दोनो तल्लों से कनेक्ट होगा । कारगिल चौक की तरफ से जाने वाले दूसरे तल्ले से पीएमसीएच जाएंगे वही लौटने वाले पहले तल्ले से लौटेंगे ।

उल्लेखनीय है कि पटना में बनने  वाला यह दूसरा एलिवेटेड रोड है। इससे पहले छपरा में पहला एलिवेटे रोड बन रहा है.

पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इसे तैयार करने का लक्ष्य तीन साल का रखा गया है। एलिवेटेड रोड की लंबाई 2. 2 किलोमीटर की होगी । इसकी लागत 422 करोड़ है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में उप मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा उपरांत राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सारण जिले के विकास हेतु विभिन्न तरह की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास हेतु पैसों की कोई कमी नहीं है. सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें. छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री महोदय ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी.

बैठक के पूर्व वे स्वयं खंनवा नाले के निर्माण कार्य का मुआयना करने गए थे. शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना भी की नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई. इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कहा वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण हेतु भेजेंगे.

जिला पदाधिकारी से छपरा में बस पड़ाव के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को भी कहा. उपस्थित विधायक गणों ने भी अपनी अपनी समस्या को उप मुख्यमंत्री के सामने रखा जिससे उप मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से सुन उसका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया.

नगर आयुक्त को शहर में चल रहे हैं विकास हेतु चल रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विधायक गणों के साथ महापौर नगर निगम छपरा, नगर आयुक्त छपरा, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी गण एवं अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

बगहा: चंपारण से नाव डूबने की खबर आ रही है. यह हादसा गंडक नदी में हुई है. इसमें करीब 20 लोगों के लापता होने की सूचना है. नाव पर करीब 25 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार बगहा के दीनदयाल नगर में यात्रियों से भरी एक नाव गंडक नदी में डूब गयी. इसपर करीब 25 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव बीच नदी में जाने के दौरान ही डूब गयी.

लोगों का कहना है कि दियारा से शहर की ओर पैसेंजर से भरी नाव आ रही थी. नाव पर अधिक लोग सवार थे. इस कारण नदी की धारा में ही नाव असंतुलित होकर डूब गयी.नाव हादसा का कारण प्राम्भिक तौर पर नाव पर भैंस समेत अन्य मवेशियों का लादना भी बताया जा रहा है, जिसने नाव को असंतुलितकर दिया. नाव डूबने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम गंडक नदी के आसपास के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक लापता लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है.

0Shares

-सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग ने दिया निर्देश

-शिकायत और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

पटना:  पंचायत चुनाव की अधिसूचना के बाद जोरशोर से चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग जुटा हुआ है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए कृतसंकल्प आयोग ने चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का फैसला किया है ताकि वे भी आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संबंध में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है।

पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए एप्प के माध्यम से भी दिव्यांग मतदाता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर व्हीलचेयर की मांग कर सकेंगे। आयोग द्वारा जिलों में उपलब्ध कराए गए व्हीलचेयर की निगरानी भी की जाएगी। किसी जरूरतमंद को व्हीलचेयर नहीं उपलब्ध होने को आयोग गंभीरता से लेगा। आयोग सूत्रों ने बताया कि मतदान के दिन एप्प के माध्यम से मतदाता शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।

आयोग ने शिकायतों, सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003457243 जारी किया है। साथ ही मोबाइल एप्प के माध्यम से भी शिकायत व सुझाव प्राप्त करने की सुविधा दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद के अनुसार बिहार की ग्रामीण आबादी ऑनलाइन सेवा के इस्तेमाल को लेकर फ्रेंडली हो चुकी है। खासकर कोरोना काल में ऑनलाइन सरकारी योजनाओं से बेहतर तरीके से लोग जुड़ रहे हैं। ऐसे में आयोग की ओर से ऑनलाइन निगरानी की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।

0Shares

सीवान: जॉर्डन में 15 से 25 सितम्बर-2021 तक आयोजित होने वाले 18 वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए 20 अगस्त से 14 सितम्बर तक फैजाबाद उतरप्रदेश में आयोजित भारतीय हैन्डबाल टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में सीवान की रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी सुमन कुमारी का चयन किया गया है ।

रानी लक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं जिला हैंडबॉल संघ सिवान के सचिव संजय पाठक ने बताया की सुमन मैरवा प्रखंड स्थित बभनौली गांव निवासी ललन राम की पुत्री है जो रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करती है ।इसके पूर्व सुमन बिहार टीम में शामिल होकर दर्जनों बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पाठक ने बताया की सुमन बिहार राज्य हैंडबॉल की सर्वश्रेष्ठ गोलकिपरों में से एक है तथा कई बार वह बिहार राज्य हैन्डबाल संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब भी प्राप्त कर चुकी है । पूरे देशभर में 30 खिलाडियों को इस चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है।उन्होंने बताया कि सुमन के चयन की सूचना बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा द्वारा भारतीय हैंडबॉल संघ के पत्र के आलोक में दी गई है ।

0Shares

Rajgir: राजगीर में पुलिस अवर निरीक्षक 2018 बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ. परेड समारोह में कुल 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने भाग लिया इनमें 615 महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहीं.
“न्याय के साथ विकास और सशक्त महिला, सक्षम महिला ” के सूत्र वाक्य के साथ समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी प्रशिक्षु अवर निरीक्षकोंं को बधाई दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखण्ड अलग होने के बाद बिहार में ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं थी. राजगीर में पुलिस अकादमी के निर्माण किया गया. यहां पुलिस बल के प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं प्राप्त हैं. उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी है और राज्य में कानून का राज्य कायम रखना मेरी प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में 2 हजार पुरुष और 2 हजार महिला कर्मियों की भी ट्रेनिंग होगी. आज 1582 पुरुष और 596 महिला अवर निरीक्षक आज बिहार को मिल रहा है. महिलाओं को सबसे पहले पंचायत में 50 प्रतिशत की घोषणा हमने की. पुलिस बल में आज बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल है. इसे देखकर आज बहुत खुशी होती है, देश मे किसी भी राज्य से ज्यादा महिला पुलिस बल है. दूसरे किसी भी राज्य में पुलिस बल में इतनी महिलाएं नहीं हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सबसे प्राथमिकता पर है. सभी थानों में महिला का होना अनिवार्य कर दिया गया है, पहले किसी भी थाने में कोई काम नहीं हुआ था. आज बिहार के थाने देखने लायक है. थानों के भवनो में सभी सुविधाएं प्राप्त हैं. पटना का पुलिस मुख्यालाय देखने लायक है. हथियार को लेकर भी सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. बिहार में थाने को लेकर नए फैसले लिए गए हैं. समाज में कानून का राज कायम करना ही उद्देश्य.
बिहार में महिलाओं की मांग पर ही शराबबन्दी हुई. आज महिला पुलिस बल पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. आज महिलाओं की पुलिस बल में संख्या बेहतर हो गई है. अब ये महिला पुलिस बल शराबबन्दी पर सख्ती बरतें. शराबबन्दी की सफलता में महिला पुलिस बल की बड़ी भागीदारी होगी.
सभी प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री ने अपील की कि यहां से निकलकर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से संभालें.
0Shares

Patna: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बुधवार को वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे बक्सर के मानिकपुर गांव के स्कूल में इमरजेंसी लैंड कराया.

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा जा रहा था. हेलिकॉप्टर में चालक दल समेत वायुसेना के 20 जवान सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.

हेलिकॉप्टर के स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद आसपास से ग्रामीण वहां जुट गए. वही स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस बात की सूचना दी गयी.

वायु सेना के इंजीनियर हेलिकॉप्टर में आई खराबी को दुरुस्त करने में जुटे है.

0Shares