Patna, 06 अगस्त (हि.स.)। बिहार में इन दिनों गंगा समेत सभी नदियां उफान पर हैं। बक्सर से लेकर पटना, भागलपुर और समस्तीपुर तक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार जा चुका है। इससे कई इलाकों में पानी अब घरों में घुसने लगा है। मौसम विभाग ने पटना में आगामी 24 घंटों के लिए मानसून सक्रिय रहने का अनुमान जताया है। साथ ही राज्य के 19 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गंगा नदी खतरे के स्तर 60.32 मीटर से 0.53 मीटर ऊपर

लगातार हो रही बारिश से बक्सर में गंगा नदी बुधवार सुबह 6:00 बजे खतरे के स्तर 60.32 मीटर से 0.53 मीटर ऊपर और अपने पिछले उच्च जल स्तर स्तर 62.09 मीटर (01-08-1948) से 1.24 मीटर नीचे है। इसी तरह पटना जिले के दानापुर में गंगा नदी सुबह 6:00 बजे 51.92 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 51.2 मीटर से 0.72 मीटर ऊपर और अपने पिछले उच्च जल स्तर 52.61 मीटर (15-08-2021) से 0.69 मीटर नीचे है।

पटना जिले के ही दीघाघाट में गंगा नदी आज सुबह 6 बजे 51.1 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो अपने खतरे के स्तर 50.45 मीटर से 0.65 मीटर ऊपर और अपने पिछले उच्च जल स्तर 52.52 मीटर (23-08-1975) से 1.42 मीटर नीचे है। पटना जिले के गांधीघाट में गंगा नदी आज सुबह 6:00 बजे 49.87 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसमें वृद्धि 10.0 मिमी/घंटा की प्रवृत्ति है, जो इसके खतरे के स्तर 48.6 मीटर से 1.27 मीटर ऊपर और इसके पिछले उच्च जल स्तर 50.52 मीटर (21-08-2016) से 0.65 मीटर नीचे है।

कई इलाकों में हालत गंभीर

पटना जिले के हाथीदह में गंगा नदी आज सुबह 6:00 बजे 42.74 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 41.76 मीटर से 0.98 मीटर ऊपर और अपने पिछले उच्च जल स्तर (एचएफएल) 43.52 मीटर (16-08-2021) से 0.78 मीटर नीचे है। भोजपुर जिले के मौजमपुर में गंगा नदी आज सुबह 06:00 बजे 54.67 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 54.496 मीटर से 0.17 मीटर ऊपर और इसके पिछले जल स्तर स्तर 55.5 मीटर (23-09-2019) से 0.83 मीटर नीचे है।

भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी सुबह 6:00 बजे 31.78 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 31.09 मीटर से 0.69 मीटर ऊपर और इसके पिछले जल स्तर स्तर 32.87 मीटर (17-09-2003) से 1.09 मीटर नीचे है। जिले के एकचारी में गंगा नदी आज सुबह 6:00 बजे 32.59 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 32.23 मीटर से 0.36 मीटर ऊपर और इसके पिछले उच्च जल स्तर 33.36 मीटर (01-10-2019) से 0.77 मीटर नीचे है।

बिहार सरकार बाढ़ नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और सतर्क है: विजय चौधरी

समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीन नगर में गंगा बेसिन में बाया नदी आज सुबह 06:00 बजे 43.54 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 43.47 मीटर से 0.07 मीटर ऊपर और इसके पिछले उच्च जल स्तर 44.97 मीटर (24-04-2021) से 1.43 मीटर नीचे है। खगड़िया जिले के खगड़िया में गंगा बेसिन में बूढ़ी गंडक नदी आज सुबह 6:00 बजे 37.54 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 36.58 मीटर से 0.96 मीटर ऊपर और इसके पिछले उच्च जल स्तर (एचएफएल) 39.22 मीटर (16-08-1976) से 1.68 मीटर नीचे है। वैशाली जिले के लालगंज में गंगा बेसिन में गंडक नदी आज सुबह 06:00 बजे 51.2 मीटर के स्तर पर बह रही थी, जो इसके खतरे के स्तर 50.5 मीटर से 0.70 मीटर ऊपर और इसके पिछले उच्च जल स्तर 52.12 मीटर (02-10-2024) से 0.92 मीटर नीचे है।

बिहार में गंगा और अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर लेकर विभागिय मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जल संसाधन विभाग और बिहार सरकार बाढ़ नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सजग और सतर्क है। यदि कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न भी होती है, तो आपदा राहत कार्यों के लिए अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित की जा चुकी हैं। तटबंधों की सतत् निगरानी, आवश्यक मरम्मति कार्य, पेट्रोलिंग और राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

0Shares

Patna, 05 अगस्त (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय ने पंचमहला फायरिंग मामले में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मंगलवार जमानत दे दी है। अनंत सिंह की जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था। अब अनंत सिंह कभी भी जेल से बाहर आ सकते हैं।

यह मामला 22 जनवरी 2025 का है

यह मामला 22 जनवरी 2025 का है, जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था। मुकेश उनके ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करता था। दोनों ने उस पर 68 लाख रुपये की गबन का आरोप लगाया था। मुकेश ने इस बारे में अनंत सिंह से मदद मांगी और थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे थे, मुकेश सिंह के घर का ताला तोड़ा और सोनू-मोनू से बातचीत के लिए नौरंगा गांव पहुंचे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी। करीब 70 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि पुलिस ने मौके से केवल 14 खोखे बरामद किए थे। 23 जनवरी को मुकेश के घर दोबारा गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस को 4 खोखे मिले।

अनंत सिंह ने बाढ़ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था

पंचमहला थाना पुलिस ने 24 जनवरी को सोनू को गिरफ्तार किया और पहले पटना, फिर भागलपुर जेल भेजा गया। उसी दिन अनंत सिंह ने बाढ़ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इस गोलीबारी का एक 53 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जमानत आदेश की कॉपी संबंधित जेल प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद आवश्यक ज़मानती प्रक्रियाएं पूरी होते ही अनंत सिंह की रिहाई हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Patna, 5 अगस्त (हि.स.)। बिहार में 10 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरू हाेने वाली मतदाता अधिकार यात्रा स्थगित कर दी गयी है। इस यात्रा को दो चरण में सासाराम से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होकर पटना पहुंचना था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली थीं लेकिन किसी कारणवश मतदाता अधिकार यात्रा टल गई है। अब 15 अगस्त के बाद इस यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा के स्थगित होने की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से दी गई है।

अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पत्रांक 168 दिनांक 04 अगस्त 2025 द्वारा पत्र में नेता राहुल गांधी और बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए। आगामी कार्यक्रम की सूचना दी जायेगी।

0Shares

Patna, 05 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद् की बैठक में शारीरिक शिक्षकों के मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने सहित कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा

मंत्री परिषद् की बैठक में स्कूलों के मिड डे मील के रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को भी मंजूर कर लिया गया है। बिहार के सरकारी और गैर सरकारी सहायता अनुदित अल्पसंख्यक सहित उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा।

कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई

इसे अतिरिक्त मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों का सृजन की मंजूरी दी गई है। बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गई। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त की दंड को बरकरार रखा गया है। औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। इसके साथ ही कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है जबकि. संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी।

0Shares

पटना: बिहार प्रशासन में सोमवार देर शाम बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य के वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत अगले मुख्य सचिव होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितम्बर 2025 से राज्य के नए मुख्य सचिव का दायित्व सभांलेंगे।

मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव एवं 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में 1 सितम्बर 2025 के प्रभाव से विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को स्थानांतरित कर बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से अगले मुख्य सचिव को लेकर जारी सारी अटकलें समाप्त हो गई है।

0Shares

पटना, 3 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुपरी नगर स्थित नागेश्वर स्थान मंदिर परिसर में आयाेजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बिहारवासियों से माता सीता के बनने वाले मंदिर के शिलान्यास समारोह में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना भी साधा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी आठ अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस भूमि ने माता सीता को जन्म दिया, वहां अब अयाेध्या की तरह भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आठ अगस्त को मंदिर की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बिहार के लोगों से शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि मैं इस मंच से सभी बिहारवासियाें काे कार्यक्रम में शामिल हाेने का आमंत्रण देता हूं।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है, फिर भी कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। कल उनकी (तेजस्वी) की झूठ की बुनियाद सबके सामने बेनक़ाब हो गई। उन्हें अपनी पत्नी के नाम और पहचान को छिपाने की क्या जरूरत थी? अगर वो ईसाई थीं, तो इसमें क्या बुराई थी? भारत तो सबको स्वीकार करता है। जब देश ने सोनिया जी को स्वीकार किया,तो तेजस्वी की पत्नी भी इस देश की बेटी हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

गिरिराज ने कहा कि आज राजनीति विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के नाम पर चल रही है, जिसमें एस से सोनिया, आई से इमरान (या इशारा), और आर से राहुल है। उन्होंने विपक्ष पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी वोट के मुद्दे पर हंगामा करने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूती दी है, जिसे पहले की कांग्रेस सरकारों ने कमज़ोर किया था।

उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा जिन्होंने रामसेतु तक को नकारा, वे भला माँ जानकी के मंदिर को क्या महत्व देंगे? आज मोदी सरकार माता सीता की महिमा को विश्वपटल पर स्थापित करने में लगी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज पर बनने वाले माता सीता के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

0Shares

पटना, 2 अगस्त (हि.स.)। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने को आरोप को मनगढ़ंत और झूठा बताया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर झूठ बोलने और राज्य की जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।

उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के बाद जारी मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर तेजस्वी यादव झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने पर उतर आए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत 01 अगस्त 2025 को जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट में तेजस्वी प्रसाद यादव की फोटो के साथ क्रमांक संख्या – 416 पर उनका नाम दर्ज है, जबकि वे दावा कर रहे हैं कि उनका नाम काट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम काटने संबंधी दावा पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने वाला अनर्गल बयान है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक ड्राफ्ट सूची में तेजस्वी यादव का नाम इस प्रकार स्पष्ट रूप से दर्ज है: – विधानसभा क्षेत्र: 181 – दीघा (सामान्य) – मतदान केंद्र: 204 – बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन – क्रम संख्या: 416

उप-मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची में यथावत है फिर भी झूठे बयान जारी करना निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर पूर्ण विश्वास रखती है। हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वे जनता के बीच तथ्य आधारित संवाद करें और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी जी मतदाता सूची में अपना नाम पढ़कर नहीं खोज सकते , तब उनकी योग्यता पर मुझे ही नहीं,उनके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह होना स्वाभाविक है। एसआईआर प्रारूप में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।

0Shares

पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना:  पटना जिला अन्तर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को दो बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाने के मामले को पटना पुलिस ने उद्धभेदन कर लिया है। सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया था।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार शाम पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया गया है। एसआईटी टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई इस जघन्य हत्याकाण्ड में संलिप्त दो (02) अभियुक्तों शुभम कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि फॉरेंसिक जांच और शवों के पोस्टमार्टम के साथ ही गहन पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। घटनास्थल से किरासन तेल की खाली बोतल और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जलन व प्रतिशोध की भावना से आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि शुभम ने एक दुकान से बोतल में केरोसिन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी और घर का दरवाजा बंद कर दोनो आरोपित वहां से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी। जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि घटना 31 जुलाई की है। भाई-बहन की हत्या के बाद शव को बेड पर रखकर जला दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतकों की पहचान 14 वर्षीया अंजलि और 12 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। दोनों भाई बहन स्कूल से आने के बाद घर में थे।

मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया था कि दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच की यह घटना है। किसी ने दोनों को जलाकर मार डाला है। बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी की थी और जमकर हंगामा मचाया था। इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घटना चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है।

—————

0Shares

Patna, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार में बीते कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिया है लेकिन प्रदेश में जुलाई माह में 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले राज्य के अधिकांश स्थानों पर जुलाई में सामान्य से कम बारिश की भविष्यवाणी की थी। प्रदेशभर में बीते चार वर्षों से जुलाई में लगातार सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में 29 की कमी, 2023 में 48 प्रतिशत, 2022 में 60 प्रतिशत और 2021 में 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। 2020 में जुलाई माह में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई थी।

इस साल जुलाई में शहर में रिकॉर्ड 383.5 मिमी बारिश हुई

राजधानी पटना में भी पिछले कुछ वर्षों में बारिश में उतार-चढ़ाव देखा गया है। इस साल जुलाई में शहर में रिकॉर्ड 383.5 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले वर्षों में यह आंकड़ा काफी कम था – 2021 में 222.6 मिमी, 2022 में 159.4 मिमी, 2023 में 200.5 मिमी और 2024 में 167 मिमी।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि बिहार में अगस्त में 271.9 मिमी बारिश होगी।

इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिलों के लिए गरज और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक राज्य भर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

0Shares

Patna, 1 अगस्त (हि.स.)। जनसुराज पार्टी बिहार में अपने आप काे मजबूत कर रही है। इस दाैरान अलग अलग दलाें के नेता जनसुराज में शामिल हाे रहे है। इस क्रम में जनसुराज ने इस बार भाजपा झटका दिया है। भाजपा से पिछले ढाई दशकों से ज्यादा समय से जुड़े प्रमुख नेताओं ने अब जनसुराज का दामन थाम लिया है।

भाजपा के सुधीर शर्मा, विनीता मिश्रा और भोजपुरी कलाकार चेतना झाम हुईं शामिल

बिहार भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व भाजपा नेत्री विनीता मिश्रा और व्यवसायी एवं भोजपुरी कलाकार चेतना झाम समेत कई नेताओं ने शुक्रवार को जन सुराज का दामन थामा लिया। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में भाजपा के नेताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की। पीके ने पूर्व भाजपा नेताओं और चेतना झाम के जनसुराज में आने पर इसे पार्टी की मजबूती और जन सरोकारों को समर्पित नेताओं में बढ़ती स्वीकृति करार दिया है।उन्होंने कहा कि जनसुराज के संकल्पों को साकार करने के लिए सुधीर शर्मा, विनीता मिश्रा, चेतना झाम प्रमुख आयाम बनेंगे।

सुधीर शर्मा का बड़े मतदाता वर्ग पर पड़ सकता है प्रभाव

सुधीर शर्मा का भाजपा के साथ पुराना जुड़ाव रहा है। हालांकि जनहित से जुड़े मुद्दों और पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दिए जाने से जुड़े सवाल उठाने पर सुधीर शर्मा को छह वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित किया गया था। पार्टी की अनुशासन समिति ने छह वर्षों के लिए उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था। अब विधानसभा चुनाव के पहले सुधीर शर्मा ने जनसुराज का दामन थाम कर पीके की पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया है.। भूमिहार जाति से आने वाले सुधीर शर्मा का एक बड़े मतदाता वर्ग पर प्रभाव पड़ सकता है।

जनसुराज की हुई चेतना झामा, अब राजनीति में आजमायेंगी किस्मत

कॉल सेंटर से अपने करियर की शुरुआत कर फिर सॉफ्टवेयर कंपनी, मीडिया कंपनी और फिल्म निर्माण में सफलता हासिल करने वाली चेतना झाम एक सफल महिला उद्यमी के तौर पर भी पहचान रखती हैं। चेतना अब बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा दे रही हैं। अब सियासत के मैदान में उसी अनुरूप सफलता का परचम लहराने के लिए चेतना ने जनसुराज का बस्ता टंगा है।

27 वर्षों तक भाजपा के साथ रही विनीता मिश्रा

भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता और पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रही विनीता मिश्रा आज जनसुराज में शामिल हाे गयी। उन्हाेंने पिछले महीने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। करीब 27 वर्षों तक भाजपा के साथ रही विनीता मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि, पिछले डेढ़ साल से वह अंदरूनी उथल-पुथल से जूझ रही थीं। पार्टी में बाहर से आए नेताओं की बढ़ती भीड़ के बीच उन्हें ऐसा महसूस होने लगा कि उनकी खुद की पहचान दबती जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वह उस उद्देश्य और ऊर्जा के साथ पार्टी में काम नहीं कर पा रही थीं, जिससे उन्होंने शुरुआत की थी। अब जनसुराज के साथ जुड़कर वह अपने संगठनात्मक कौशल से पीके के अभियान को सफल बनाती नजर आएंगी।

0Shares

Patna, 01 अगस्त (हि.स.)। पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को शिवहर विधायक चेतन आनंद के ‘दुर्व्यवहार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण पटना एम्स में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गईं।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है

घटना का विरोध करते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने इसे डॉक्टरों की सुरक्षा पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने भी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में लगाया आरोप 

आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि शिवहर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके सशस्त्र गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की। रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहराई। इतना ही नहीं, एक अस्पताल गार्ड को बेरहमी से घायल कर दिया गया और रेजिडेंट डॉक्टरों को उनके अपने कार्यस्थल के अंदर ही धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।

डॉक्टरों ने आज सुबह 9:00 बजे से वैकल्पिक सेवाएं और आपातकालीन सेवाएं भी सशर्त बंद करने की घोषणा की। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक विधायक चेतन आनंद अपने आचरण के लिए माफ़ी नहीं मांगते, तब तक सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी। डॉक्टरों ने कहा कि वे अपने जीवन और सम्मान को ख़तरे में डालकर काम नहीं कर सकते और न ही करेंगे।

क्या है मामला ?

दरअसल, बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी डॉ. आयुषी के साथ ट्रॉमा सेंटर में एक परिचित मरीज को देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी (बॉडीगार्ड) को हथियार के साथ अंदर जाने से रोका गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

अस्पताल के सुरक्षा गार्डों का आरोप है कि विधायक और उनके सुरक्षा कर्मी ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, विधायक के समर्थकों का दावा है कि गार्डों ने विधायक के साथ बदसलूकी की और उन्हें करीब 30 मिनट तक बंधक बनाए रखा।

घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। सिटी पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी ), वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विधायक चेतन आनंद की पत्नी ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

इन सबके बीच आरोपी गार्ड सोनू ने मीडिया के सामने कहा कि, मेरी कोई गलती नहीं है। विधायक जी और उनके साथ मौजूद महिला (डॉ. आयुषी) ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज की।

0Shares

पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मानसून की सक्रियता बीते सप्ताह से बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ इन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज आंधी चलने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में एक दो स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम में मानसून को सक्रिय बना रहा है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 07 अगस्त तक बिहार में मौसम सक्रिय रहेगा। इसके लेकर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस वजह से 07 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 1 और 2 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में बहुत अधिक बारिश हो सकती है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा समेत अन्य जिलों में अगले दो दिन बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में राज्य में अच्छी बरसात होने की पूरी संभावना है।

0Shares