पटना: बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कुल चौदह एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में 89 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन के लिए 389 करोड़ 66 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से वहन किए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

कैबिनेट ने मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी नहीं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामना दी है। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं । इससे पहले भी उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है। कैबिनेट ने निलंबित औषधि निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मुख्य अभियंता संजय कुमार जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें संविदा पर नियोजित कर बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का एक वर्ष के लिए मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है।

ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ईको-पर्यटन संभाग की स्थापना और 22 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। बिहार लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, विश्वविद्यालय सेवा आयोग समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए स्कूटनी कार्य करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों की पारिश्रमिक दर 300 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के स्थान पर तीन प्रति उत्तर पुस्तिका एवं बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं तकनीकी सेवा आयोग में स्क्रुटनी कार्य करने वाले कर्मचारियों के पारिश्रमिक की दर 270 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के स्थान पर 2 रुपये 70 पैसे प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से पुनः निर्धारित किए जाने की स्वीकृति दी गई है ।

राजगीर नेचर सफारी के संचालन के लिए 38 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। साथ ही 35 वाहनों को खरीदने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता पद पर संजय कुमार को एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर 3 नये नगर निकायों के गठन को मंजूरी मिली है। सात नगर निकायों का उत्क्रमण और दो नगर निकायों के विस्तार सहित सात नगर निकायों के नाम में संशोधन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है।

सरकार की ओर से संचालित महाविद्यालय की स्थापना एवं शैक्षणिक व्यवस्था संबंधित विश्वविद्यालय को हस्तांतरित करते हुए इन महाविद्यालयों को संबंधित विश्वविद्यालयों की अंगीभूत इकाई के रूप में मान्यता प्रदान करने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। 1 जुलाई 2017 से राष्ट्रीय स्तर पर माल और सेवा कर लागू होने के बाद बिहार माल और सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रभावी कार्यान्वयन, विश्लेषण एवं राजस्व संग्रहण के अनुश्रवण के लिए वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियोजन के लिए अधिक से अधिक योग्य एवं अनुभवी पदाधिकारी प्राप्त होंगे।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र बेला में रविवार सुबह 10 से 11 के बीच में मोदी नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य के गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है।

मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया कि मोदी नूडल्स बनाने वाली एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि छह से सात अन्य घायल हो गए। ज्यादातर लोग विस्फोट और भाप के कारण मारे गए और कुछ इमारत के मलबे के नीचे दब गए। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि, शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। घटना के सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

डीएम ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत की मशीनें और एस्बेस्टस शीट की छत उड़ गई और आसपास की फैक्टरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग फौरन मौके पर जमा हो गए।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ व अन्य स्थानीय टीमें पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। विस्फोट की सूचना के बाद दमकल की पांच टीम और आपातकालीन सेवाओं को भी मौके पर भेजा गया। कई मजदूरों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने मीडिया को बताया कि टीम ने अब तक मलबे से सात शव बरामद किए हैं, जबकि अन्य सात घायलों को इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) ले जाया गया है। मृतकों के शरीर इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि अभी तक केवल दो व्यक्तियों की पहचान हो सकी है। एफएसएल टीम और अन्य स्थानीय स्रोतों की मदद से हम अन्य मृतकों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कारखाने में अधिकतम लोग स्थानीय लोग हैं, जो कारखाने में दैनिक वेतन भोगी का काम करते हैं। हमने अधिकारियों से सभी मृतकों और घायलों की सूची तैयार करने को कहा है. मौके पर दमकल की एक टीम भी तैनात है।

उन्होंने बताया कि बॉयलर विस्फोट का असर पास की दो अन्य फैक्टरियों तक भी पहुंच गया है और उन सभी की जांच की जा रही है। पास की फैक्टरियों में घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार नियंत्रण कक्ष और बॉयलर नियंत्रकों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर में विस्फोट हो गया। अनुमान है कि इसमें अनियंत्रित ईंधन डाला गया था, जिससे दबाव बढ़ गया। नियंत्रण कक्ष ने दबाव की जांच नहीं की, जिससे भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर इकाई में विस्फोट हो गया। विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों और फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि स्नैक्स और नूडल्स बनाने वाली फैक्टरी विकास मोदी और श्वेता मोदी की है। यह 2006 से मुजफ्फरपुर में संचालित किया जा रहा था। यह बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्नैक्स की आपूर्ति करता है। मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि सात घायलों की पहचान नरकटियागंज निवासी विशाल व उसके साले ओम प्रकाश (30), मधुबनी के हरलाखी निवासी विवेक कुमार सदा, शिवहर नगर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा मधुबनी के नवतुर घुरवंती के महादेव और मधुबनी के कुंदन के रूप में हुई है।

0Shares

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी. लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है. वहीं नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग टीम गठित कर दी है.

बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से फिलहाल लॉकडाउन तो नहीं लगाया जाएगा और ना ही कोई कर्फ्यू लगाई जाएगी. बल्कि कोरोना गाइडलाइन को और सख्त किया जाएगा. बिहार सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए आम लोगों के लिए और खास लोगों के लिए गाइडलाइन तैयार करने वाली है. फिलहाल ओमिक्रॉन की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद ही गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा.

0Shares

46 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को इसको हरी झंडी दी. अधियाचना का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग के जरिये बिहार लोक सेवा आयोग जायेगा. ये पूरी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जायेगी.

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के दोनों निदेशालयों प्राथमिक और माध्यमिक निदेशालयों की तरफ से अलग-अलग अधियाचना तैयार की गयी है. दरअसल प्राथमिक निदेशालय ने 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक और माध्यमिक निदेशालय ने छह हजार से अधिक प्रधानाध्यापक को प्रस्ताव तैयार किया है.

उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक बिहार लोक सेवा आयोग इन दोनों नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा. ये दोनों नियुक्तियां परीक्षा के जरिये ली जायेगी. हालांकि साक्षात्कार नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों के पद वर्षों से खाली है. पद भर जाने से पढ़ाई की गुणवतत्ता और स्कूल प्रशासन दुरुस्त हो सकेगा.

0Shares

जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई। हादसे में विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। देर रात भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ने शुक्रवार देर शाम उड़ान भरी थी। यह विमान जैसलमेर के सम थाना क्षेत्र में गागा गांव के डीएनपी एरिया सरहद तक आया और करीब 8:30 बजे क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होकर एक खेत में गिरने के साथ उसमें आग लग गई। हादसे में विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। विमान हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने हादसे पर दुख जताते हुए विंग कमाण्डर हर्षित सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है।राज्यपाल ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।

0Shares

पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। हाजीपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में कार्यरत रीडर अनिल प्रसाद के हाजीपुर- पटना सहित कई ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी की गई। इस छापेमारी में करोड़ो के मकान-दुकान सहित 17 बैंकों के पास बुक बरामद हुए हैं।

निगरानी विभाग की एक टीम पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची। निगरानी की टीम सुबह 7:00 बजे से ही वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के आवास पर छापेमारी कर रही है। रीडर अनिल प्रसाद के खिलाफ 1,55,39,801 (एक करोड़ पचपन लाख उनतालीस हजार आठ सौ एक रुपये) गलत तरीके से धनार्जन करने का मामला दर्ज किया गया था। छापेमारी दल को इनके पटना स्थित तेज प्रताप नगर बेउर स्थित पांच हजार वर्गफीट जमीन पर निर्मित एक पांच मंजिला एवं एक तीन मंजिला भवन की तलाशी ली जा रही है।

तलाशी के क्रम में सोना-चांदी का जेवरात पाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 5,50,000 (पांच लाख पचास हजार) रुपये आंकी गयी है। जमीन के 06 डीड बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा दो डीड, जिसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक की है, उसे बैंक में बंधक रखकर ऋण लिया गया है। 17 बैंकों के पासबुक, पांच डेबिट कार्ड मिले हैं। बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई में निवेश संबंधित कागजात बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त एक हुडई क्रेटा तथा एक मारुति सुजुकी स्वीफ्ट के कागजात बरामद हुए है।

अनिल प्रसाद के उक्त भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर महाराजा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टायर गोदाम, द्वितीय मंजिला पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कार्यालय, तृतीय मंजिल पर कम्प्यूटर हब, चतुर्थ मंजिल पर आईसीआईसीआई बैंक के फाईनेन्सर का कार्यालय पाया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के आगमन पर स्वागत में सारण से जदयू के सैकड़ो समर्पित कार्यकर्ता शामिल हुए. मुरारी सिंह ऩे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का गोपालगंज दौरा समाज सुधार अभियान के माध्यम से समाज में और जागरूकता आएगी. पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज, पूर्व विधायक धूमल सिंह, राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ पार्षद विक्कल, जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, आनन्द किशोर सिंह, अरशद परवेज, सुरेश सिंह, महेश्वर चौधरी, डाO अशोक कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित ,डाO इन्द्रकांत शर्मा, प्रियदर्शी चौरसया, विजेंद्र सिंह, राजेश त्यागी, शोभा देवी, कुसुम देवी एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता सम्मलित हुए.

0Shares

गोरखपुर:  उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर हो रहे किसान आन्दोलन के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– जयनगर से 26 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विषेष गाड़ी निरस्त रही।
– न्यू जलपाईगुड़ी से 24 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी निरस्त रही।
– अमृतसर से 23 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 24 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

0Shares

गोरखपुर 22 दिसम्बर, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों की रेक संरचना में बदलाव किया जायेगा, जिनकी परिवर्तित संरचना निम्न अनुसार होगी।
– 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01-01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02 कोच गोरखपुर से 27 अप्रैल, 2022 से एवं हिसार से 28 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15003/15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01-01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02 कोच गोरखपुर से 25 अप्रैल, 2022 से एवं कानपुर अनवरगंज से 26 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच गोरखपुर से 25 अप्रैल, 2022 से एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, पेन्ट्रीकार का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच गोरखपुर से 25 अप्रैल, 2022 से एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, पेन्ट्रीकार का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच गोरखपुर से 25 अप्रैल, 2022 से एवं पनवेल से 26 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
– 15067/15068 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच गोरखपुर से 27 अप्रैल, 2022 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 29 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
– 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लखनऊ जं. से 25 अप्रैल, 2022 से एवं वाराणसी सिटी से 26 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
– 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच गोरखपुर से 29 अप्रैल, 2022 से एवं कोलकाता से 28 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
– 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच गोरखपुर से 27 अप्रैल, 2022 से एवं कोलकाता से 01 मई, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
– 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच गोरखपुर से 28 अप्रैल, 2022 से एवं कोलकाता से 29 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
– 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच गोरखपुर से 25 अप्रैल, 2022 से एवं मैलानी से 26 अप्रैल, 2022 से लगाया जायेगा। परिवर्तित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

गोरखपुर 22 दिसम्बर, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर में इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण निम्न गाड़ी का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
– बलिया से 23 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हाजीपुर-षाहपुर पटोरी-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares

गोरखपुर:  रेल प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाये जाने का निर्णय लिया है।
– 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में गोरखपुर से 24 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे जबकि 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में देहरादून से 28 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।
– 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से 27 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे जबकि 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में देहरादून से 25 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।
परिवर्तित संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, एसएलआरडी का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगेगे।

0Shares

Gopalganj: जिले में बढ़ते ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन के समय मे बदलाव किया है.

जिला पदाधिकारी सह दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पत्र निर्गत करते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से नीचे की कक्षाएं 10: 30 बजे से 2:30 बजे तक एवं वर्ग 1 से 8 तक 10: 30 बजे से 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे.

जिला पदाधिकारी ने कहा है कि ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. विद्यालय एवं आंगनबाड़ी निर्धारित अवधि में ही संचालित किए जाएंगे.

File photo

0Shares