बख्तियारपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले का मामला सामने आया है. पटना के बख्तियारपुर में रविवार को एक युवक ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ लिया है.

सीएम नीतीश पर हमला करने वाले युवक की पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर निवासी शंकर कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शंकर कुमार बख्तियारपुर में ही सोने-चांदी की दुकान चलाता है. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर किसी गुप्त जगह ले गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे. इस कार्यक्रम के मंच पर ही एक युवक अचानक आया और सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाकर मुक्का मारने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ लिया. पटना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस टीम युवक से पूछताछ कर रही है. उसे कहां ले जाया गया है, इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

0Shares

Patna: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 79 पैसे और डीजल के भाव में 77 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 109.16 रुपये और डीजल की कीमत 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं राज्य के 25 जिलों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है. सबसे | अधिक कीमत पश्चिम चंपारण की रही है. यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 111.75 रुपये प्रति लीटर रही.

अररिया

₹111.19

औरंगाबाद

110.71

बांका

110.80

भागलपुर

110.64

बक्सर

110.53

पूर्वी चंपारण

110.60

गया

110.62

गोपालगंज

110.97

जमुई

110.92

कैमूर

111.04

कटिहार

110.16

किशनगंज

111.31

लखीसराय

€110.20

मधुबनी

110.59

मुंगेर

111.11

पश्चिम चंपारण

111.57

0Shares

Patna: एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकर के तत्वाधान में कल 27 मार्च 2022 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 04.30 बजे से ‘पटना हाफ मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन में बिहार की अर्जुन पुरस्कार प्राप्त निशानेबाज श्रेयसी सिंह और लोकप्रिय मैराथन धावक तथा फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन विशेष तौर से उपस्थित होंगे।

‘पटना हाफ मैराथन22’ देश की आजादी के 75 साल और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की शानदार जीत के 50 साल पूरे होने के जश्न को समर्पित है।

पटना हाफ मैराथन 2022 का विषय “नशा मुक्त बिहार” रखा गया है। इस अभियान के साथ ही ऐतिहासिक शहर पाटलिपुत्र को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना और बिहार को आगे बढ़ावा देना मकसद है। इस मैराथन को मध निषेध और पर्यटन विभाग, बिहार सरकार विशेष सहयोग दे रहे है।

‘पटना हाफ मैराथन 22′ में 10 विभिन्न श्रेणियों में 8000 से अधिक धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। अकेले 21 किलोमीटर की श्रेणी में देश भर से 700 से अधिक पेशेवर और शौकिया धावक भाग लेंगे। जबकि 10 किलोमीटर की श्रेणी में 1700 से अधिक धावक पंजीकृत हुए हैं। बिहार के युवाओं, सिविल सेवाओं, भारतीय सेना, एनसीसी/एनएसएस/एनवाईकेएस, वेटरन्स, कॉलेज के छात्र आदि के लिए उप श्रेणियां हैं। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त,’पटना हाफ मैराथन 2022’ में विजेताओं को सम्मानजनक पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो देश भर में मैराथन में दी जाने वाली अधिकतम राशि में से एक है। यह हॉफ मैराथन निश्चित ही गुणवत्ता, रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी, सोशलमीडिया अभियान और विविध भागीदारी में नए मानक स्थापित करेंगा। इस मैराथन में एनसीसी उड़ान और एनसीसी के पूर्व छात्रों का एक संघ पूरे आयोजन में हिस्सेदार के तौर पर है।।

इस मैराथन में 21 किमी के लिए पुरस्कार राशि पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः 2, 1.5 और 1 लाख रुपये है। और शीर्ष 10 आकर्षक सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है। इसी तरह 10 किमी श्रेणी में पेशेवर धावकों के लिए भी समानजनक पुरस्कार राशि है।

पटना हाफ मैराथन 22 के लिए प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को बॉन्ड अम्बेसडर बनाया गया है। 21 किलोमीटर का नाम बिहार के प्रसिद्ध लंबी दूरी के धावक स्वर्गीय शिवनाथ सिंह के नाम पर रखा गया है। जबकि 10 किमी वर्ग के विजेताओं के लिए एक एनसीसी ट्रॉफी रखी गयी है। बिहार की अर्जुन अवार्डी निशानेबाज श्रेयसी सिंह तीन किलोमीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी और पुरस्कार प्रदान करेंगी। लोकप्रिय मैराथन धावक और फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन 21 किलोमीटर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिससे पीएचएम 2022 देश में सीजन का सबसे आकर्षक मैराथन बन जाएगा।
पटना हाफ मैराथन 2022 की सफलता समान प्रारूप और युवा, कला और संस्कृति विभाग और एनसीसी डीटीई बी एंड जे के बीच सहयोगात्मक मोड पर पीएचएम के वार्षिक संस्करणों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी, और संभवत: भविष्य में पूर्ण मैराथन में विस्तारित दायरे के साथ इसे एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बना देगी।

0Shares

Patna:  बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी वाली खबर है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने नए वित्तीय वर्ष 2022–2023 के लिए बिजली की दर में किसी तरह के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने आज पटना में जन सुनवाई के दौरान विद्युत शुल्क को लेकर बड़ी घोषणा की है.

विधुत विनियामक आयोग के चेयरमैन शिशिर कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि नए वित्तीय वर्ष में उन्हें किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यानी पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 का विधुत शुल्क ही 2022- 23 यानी नये वित्तीय वर्ष में भी जारी रखने का फैसला किया गया है.

बिजली कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग के सामने स्लैब परिवर्तन का प्रस्ताव दिया था. लेकिन विद्युत विनियामक आयोग ने विद्युत कंपनियों की मांग को खारिज कर दिया है. विद्युत विनियामक आयोग ने अपने फैसले में ऑक्सीजन यूनिट से जुड़े संस्थानों को विद्युत शुल्क में राहत देने का फैसला किया है. यह लगातार दूसरा साल है जब बिहार में विद्युत शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

विद्युत विनियामक आयोग के फैसले का आम लोगों के अलावा विभिन्न व्यवस्था विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने स्वागत किया है. यह लगातार दूसरा साल है जब बिहार में विद्युत शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

0Shares

Patna: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में कहा है कि नर्स के 8900 पदों पर बहाली पूरी हो चली है. दस हजार पदों को भरने की तैयारी है. इस साल (2022) राज्यभर में नर्स केे 20 हजार पदों पर बहाली होगी. तीन साल में विभिन्न कोटि के करीब 30 हजार पद भरे जायेंगे. स्टेट कैंस इंस्टीट्यूट के लिये 272 पदों का सृजन किया गया है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना एक चुनौती है. 1952 से 2005 तक की सरकारों ने नीतीश सरकार के 17 साल जितना काम किया होता तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती. स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को सदन में विभागीय बजट 2022-23 पर वाद- विवाद के बाद सरकार की ओर से उत्तर दे रहे थे. इसके साथ ही परिषद में ध्वनिमत से स्वास्थ्य विभाग का 16101 करोड़ का बजट पारित हो गया.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जनरल मेडिकल आफिसर के मात्र 220 पद ही रिक्त हैं. स्पेशलिस्ट के रिक्त तीन हजार पदों में निश्चेतना विशेषज्ञ (एनेस्थेटिस्ट) के एक हजार पद खाली हैं. इनको भी जल्दी भर लिया जायेगा. स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिये बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि. के क्षेत्रीय कार्यालयों का विस्तार जिला स्तर पर किया जा रहा है. सरकार आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी- पीएमजेएवाई) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी राशन कार्डधारी परिवारों के लोगों का उपचार करायेगी. इस योजना के लाभ अगले महीने से 85 लाख परिवारों के 4.25 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पांच साल के स्वास्थ्य रोड मैप पर काम कर रही है. सरकार एक साल में एक व्यक्ति की दवा पर 35 रुपये खर्च कर रही है. इसका सालाना बजट 400 करोड़ रुपये है. दवा आपूर्ति प्रबंधन में नये प्रयोग किये गये हैं. डाक विभाग के सहयोग से डाक के जरिए दवाओं की आपूर्ति होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 और शहरी क्षेत्र में 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस सेवा देने के लिये एक हजार एंबुलेंस की खरीद होगी. वर्तमान में संचालित 1150 एबंलेस की तरह ही इनका संचालन करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. 534 प्रखंडों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ- साथ एक – एक एबंलेस दी जायेगी.

0Shares

SSB ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन

Chhapra: सशस्त्र सीमा बल की 40वीं वाहिनी पटना द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग का शुभारंभ महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद के मार्गदर्शन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डुमरी बुजुर्ग में किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान अर्जित करेंगे.

महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है. वर्तमान समय में मनुष्य जीवन में कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया गया एवं बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह पहल छात्र छात्राओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग देकर डुमरी बुजुर्ग गांव में नई पहल की जा रही है.

महानिरीक्षक द्वारा स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई.

इसके पश्चात 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डुमरी बुजुर्ग में वृक्षारोपण, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, गोला फेंक व अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया.

ग्रामीण व एसएसबी जवानों द्वारा महानिरीक्षक का स्वागत किया गया एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों और ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल मैच, रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न हुई.

महानिरीक्षक ने ग्रामीणों को समझाया कि किस प्रकार से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नेपाल-भूटान बॉर्डर व अन्य जगह पर कार्यरत रहते हुए इस प्रकार का चेतना अभियान चलाते आ रही है. इसके साथ ही बेरोजगार युवकों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण 40वीं वाहिनी के द्वारा भी कराया जाएगा. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीणों व एसएसबी के बीच में तालमेल बिठाकर देश को प्रगति व उन्नति की ओर अग्रसर करना है.

महानिरीक्षक ने वृक्षारोपण का भी मानव जीवन में महत्व समझाया एवं ग्रामीणों से गांव की स्थिति का जायजा लिया एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर एसएसबी 40वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार समेत उपमहानिरीक्षक के. सी. विक्रमन, उप कमांडेंट अजीत सिंह, सहायक कमान्डेंट (संचार )जयप्रकाश रंजन, उपमहानिरीक्षक के. सी. विक्रमन, सहायक उपनिरीक्षक हरिकृष्णा, मुख्य आरक्षक विपलव कुमार, उपनिरीक्षक (संचार) धीरज कुमार, उपकमांडेंट (चिकित्सा विभाग) सुधांशु श्री कृष्णा, उपनिरीक गोपाल सिंह, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक सगमिंगथांग हमर, मुख्य आरक्षक रवि कुमार, मुख्य आरक्षक दीपक कुमार, निरीक्षक (संचार) प्रमोद विश्वकर्मा सहित अन्य जवान उपस्थित थें.

0Shares

प्रारंभिक विद्यालयों में बने हेडमास्टर, BPSC ने जारी किया फॉर्म 22 अप्रैल है आखिरी तिथि

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 पदों पर प्रधान शिक्षक(Headmaster) की वैकेंसी को लेकर बुधवार को पत्र जारी किया. इसके लिए ऑन लाइन आवेदन 28 मार्च 2022 से भरे जाएंगे. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है.

इससे पहले आयोग ने राज्य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. प्रारंभिक विद्यालयों में हेडमास्टर बनने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इतनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, महिला और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आलिम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा. मान्यता प्राप्त संस्थान से डिएलएड/ बीटी/ बी.एड./ बीएससी एड/ बीएल एड उत्तीर्ण हों. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हों और 2012 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. दो घंटे की

देनी होगी लिखित परीक्षा होगी

चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी. यह वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होगी. इसमें सामन्य अध्ययन 75 अंक और डीएलएड विषय 75 अंक के होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कटेगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. आठ वर्ष का अनुभव चाहिए पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक / नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा की योग्यता चाहिए. पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था अंतर्गत स्नातक शिक्षक जिनकी सेवा संपुष्ट हो, योग्य होंगे. उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार सरकार पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी, परंतु अधिकतम आयु सीमा 1-08-2021 तक सेवा निवृति की उम्र जो 60 वर्ष निर्धारित है उससे अधिक नहीं होनी चाहिए.

इतना मिलेगा वेतनमान

इसके लिए वेतनमान प्रारंभिक वेतन 30,500 और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे.A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है.

उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीनों विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इन विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र विधानसभा स्पीकर को सौंपा है. बाद में भाजपा प्रदेश कार्यालय में तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.  

0Shares

पटना: 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक संगठनों के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआइबीइए, एआइबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावे सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल की अन्य प्रमुख मांगे
एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह

पेंशन अपडेशन

बैंक और एलआइसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता

ग्रामीण बैंक का प्रयोजक व्यावसायिक बैंक में विलय

श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी

26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 के हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

0Shares

पटना: राज्य में अप्रैल महीने में सभी जिलों में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा. इसके लिए सरकार सभी जिलों को 10-10 लाख रुपये उपलब्ध करायेगी. वहीं, अब राज्य के बाहर रहने वाले कोई भी व्यक्ति जमीन के सर्वे से सीधे ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. वे ऑनलाइन माध्यम से वंशावली समेत जमीन से जुड़े अन्य सभी कागजात जमा कर सकेंगे. शुक्रवार को विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने 1332.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट के बाद ध्वनिमत से यह पारित हो गया.

इस मौके पर विभागीय मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सभी तरह की सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अप्रैल में व्यापक अभियान चलाया जायेगा. सभी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को पूरी तरह से खाली कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत सारण, समस्तीपुर, सीवान, सहरसा समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है.

मंत्री ने कहा कि जमीन के नक्शे की सीधे घर पर डिलिवरी करने के लिए डाक विभाग समेत अन्य के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं. अब घर तक नक्शा पहुंचाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा. यह व्यवस्था लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा. मंत्री ने कहा कि सीओ समेत अंचल का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन दाखिल-खारिज के आवेदन को एक बार में रद्द या रिजेक्ट नहीं कर सकता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को एक बार पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा. बिना पक्ष जाने किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकते हैं.

0Shares

पटना: ट्रेनों में एसी कोच में अब चादर व कंबल मिलेगा. खिड़कियों में पर्दे लगेंगे. रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को आदेश जारी किया. सभी जोनल मुख्यालय को इस बाबत पत्र भेजा गया है. हालांकि, रेलवे के सूत्रों के अनुसार यात्रियों को चादर व कंबल उपलब्ध कराने की तैयारी में समय लगेगा. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया होगी. फिर कांट्रैक्टर के चयन के बाद सुविधा मुहैया करायी जायेगी. जानकारों की मानें तो अप्रैल के पहले सप्ताह से चादर व कंबल उपलब्ध कराये जाने की संभावना है.

रेलवे ने कोरोना महामारी को लेकर चादर, कंबल मुहैया कराने पर रोक लगा दी थी. कोच में पर्दे भी हटा दिये गये थे. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने 11 मई, 2020 और पांच मई, 2021 को इन सुविधाओं पर रोक लगा दी थी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेनों में चादर, कंबल, तकिया की सुविधा पर रोक लगाने के बाद स्टेशनों पर बेडिंग किट की व्यवस्था की. अभी यात्रियों को खुद से खरीदना पड़ता है. चादर, कंबल, तकिया व तौलिया का पूरा सेट खरीदने पर 250 रुपये, सिर्फ चादर लेने पर 50 रुपये , सिर्फ कंबल लेने पर 100 रुपये और चादर के साथ तकिया लेने पर 100 रुपये देने होते हैं, जबकि कंबल के साथ सिर्फ चादर लेने पर 200 रुपये देने होते हैं.

0Shares

पटना: पटना हाइकोर्ट में नौकरी का अवसर आया है. अगर आप 12वीं पास हैं तो पटना हाइकोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी पा सकते हैं. बिहार में सरकारी नौकरी का यह अच्छा मौका है. सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह बेहतर विकल्प है.

12वीं पास योग्यताधारी के लिए पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 129 रिक्त पदों को भरा जाना है. जो पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं.

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 मार्च 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 मार्च 2022

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2022

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: घोषित की जानी है

नौकरी के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास होना चाहिए. इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.

शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. वहीं, 1 जनवरी, 2022 के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि रिजर्व कटेगरी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आवेदन देने की प्रक्रिया
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट, patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर दिये गये संबंधित रिक्ति के लिए आवेदन लिंक पर क्लीक करें. अब आप पंजीयन और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. हालांकि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को आवेदन से संबंधित दिशानिर्देश चेक कर लेना चाहिए. वेबसाइट पर विस्तार से निर्देश उपलब्ध कराया गया है.

0Shares